गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करने की प्रक्रिया अथवा गूगल हिस्ट्री डिलीट करने की प्रक्रिया ज्यादा मुश्किल नहीं है। बस 1 से 2 मिनट के अंदर ही हम आसानी से गूगल हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आप किस ब्राउजर से गूगल हिस्ट्री मिटाना चाहते हैं।

क्योंकि अलग अलग व्यक्ति के द्वारा अपने स्मार्टफोन में अलग-अलग प्रकार के ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाता है और हर ब्राउज़र में से गूगल हिस्ट्री को डिलीट करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। हम इस आर्टिकल में अलग-अलग ब्राउजर में गूगल हिस्ट्री डिलीट करने की प्रक्रिया के बारे में भी आपको बताएंगे।

Chrome Browser Se Google History Kaise Delete Kare?

क्रोम ब्राउजर का अधिकतम इस्तेमाल कंप्यूटर यूजर तो करते ही हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में भी क्रोम ब्राउजर पहले से ही इनबिल्ट हो करके आता है। किसी हैवी वेबसाइट को ओपन करना हो या फिर कोई भी काम बिना अटके हुए करना हो, तो ऐसी अवस्था में क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करना सही माना जाता है। नीचे हम आपको यह बता रहे हैं कि क्रोम ब्राउज़र में से गूगल हिस्ट्री डिलीट कैसे करते हैं।


1: क्रोम ब्राउजर में गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है।

2: गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन होने के बाद आपको ऊपर की साइड दिखाई दे रहे 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

3: अब आपकी स्क्रीन पर आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे। उन सभी ऑप्शन में से आपको जो हिस्ट्री वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

4: हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात गूगल क्रोम ब्राउजर में आपने जितनी भी वेबसाइट पर विजिट किया होगा, उन सभी की हिस्ट्री आपको दिखाई देगी और सामने आपको × वाला ऑप्शन भी दिखाई देगा, जिसके द्वारा आप हिस्ट्री क्लियर कर सकते हैं।

अब आप जिस वेबसाइट की हिस्ट्री को मिटाना चाहते हैं आपको उस वेबसाइट के सामने बने हुए क्रॉस वाले निशान पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से उस वेबसाइट की हिस्ट्री गूगल क्रोम ब्राउजर से डिलीट हो जाएगी। हालांकि ऐसा करने पर आपको काफी लंबा समय लग जाएगा। इसलिए आपको हम एक ही बार में सभी गूगल सर्च हिस्ट्री मिटाने का तरीका आगे बता रहे हैं।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

5: गूगल क्रोम ब्राउज़र में एक ही बार में सभी गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आपको ऊपर देखना है। ऊपर आपको नीले रंग के कलर में क्लियर ब्राउजिंग डाटा वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

6: अब आपको बेसिक सेक्शन के नीचे टाइम रेंज वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उसी के सामने जो लास्ट हवर वाला ऑप्शन है, उस पर आपको क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आपको नीचे दिए गए ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • Last Hour

आपने गूगल क्रोम ब्राउजर में पिछले 1 घंटे में जो कुछ भी सर्च किया हुआ है, उसे अगर आप डिलीट करना चाहते हैं तो आपको इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करना चाहिए।

  • Last 24 Hours

गूगल क्रोम ब्राउजर में अपने आखिरी 24 घंटे में जो कुछ भी सर्च किया होगा, उसे डिलीट करने के लिए आप इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हो।

  • Last 7 Days

आखिरी 7 दिनों के दरमियान आपने गूगल क्रोम ब्राउजर पर जो कुछ भी सर्च किया होगा, उस हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आप इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हैं। ऐसा करने पर आखिरी 7 दिनों का सभी डाटा क्लियर हो जाएगा।

  • Last 4 Weeks

पिछले 4 हफ्ते अर्थात 28 दिनों के दरमियान आपने जो कुछ भी क्रोम ब्राउजर में सर्च किया होगा उस हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए इस ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हैं।

  • All Time

गूगल क्रोम ब्राउजर के सभी डाटा को मिटाने के लिए आप इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हैं।

7: अब आपको ब्राउजर हिस्ट्री, कुकीज एंड डाटा, कैच इमेजेस एंड फाइल के ऑप्शन में से जिसका भी डाटा मिटाना है आप उसका सिलेक्शन कर सकते हैं।

8: अगर आप सेव किए गए पासवर्ड और ओटो फिल फॉर्म और साइड सेटिंग्स इत्यादि डाटा को भी मिटाना चाहते हैं तो आपको एडवांस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इनका सिलेक्शन कर लेना है।

9: अब आपको नीचे जो नीले रंग के बॉक्स में क्लियर डाटा वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

10: क्लियर डाटा वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात एक पॉपअप आपकी स्क्रीन पर आएगा, जिसमें क्लियर वाली बटन आपको दिखाई देगी। आपको फिर से क्लियर वाली बटन पर क्लिक करना है।

ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से गूगल क्रोम ब्राउजर में गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं। हालांकि याद रखें कि अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर में किसी वेबसाइट में लॉगिन होने के लिए पासवर्ड सेव करके रखते हैं तो आपको उस पासवर्ड को पहले किसी अन्य जगह पर नोट कर लेना है, वरना आपका पासवर्ड भी डिलीट हो जाएगा और अगर आपको अपना पासवर्ड याद नहीं होगा तो आपको उस वेबसाइट में लॉग इन करने में समस्या हो सकती है।

Google Account Se Search History Kaise Delete Kare? 

इस प्रक्रिया के द्वारा आप अपने स्मार्टफोन में होने वाली सभी सेव एक्टिविटी को डिलीट कर सकते हैं। हमारे द्वारा अपने स्मार्टफोन में मौजूद एप्लीकेशन में या फिर ब्राउज़र में जो कुछ भी सर्च किया जाता है या फिर जो भी एक्टिविटी की जाती है उसे हम यहां से चेक कर सकते हैं साथ ही हम एक्टिविटी को डिलीट भी कर सकते हैं।

1: गूगल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके एक वेबसाइट ओपन कर लेनी है।

विजिट वेबसाइट: myactivity.google.com

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

2: अब आपको अपनी स्क्रीन पर अकाउंट में सेव हिस्ट्री दिखाई देगी। जैसे कि वेब और एप्लीकेशन एक्टिविटी, लोकेशन हिस्ट्री, यूट्यूब हिस्ट्री इत्यादि।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

3: अब आपको नीचे जो डिलीट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है अथवा आपको जो 3 डॉट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके आप डिलीट एक्टिविटी बाय वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

4: अब आपको टाइम रेंज के अंतर्गत (Last hour, Last day, Always और Custome Range) चीजों का सिलेक्शन करना है और उसके पश्चात आपको डाटा को डिलीट कर देना है।

इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रोसेस को करके आप सरलता से गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

Computer/Laptop Se Google Search History Kaise Delete Kare?

जिस प्रकार से आज अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन मौजूद है उसी प्रकार से अधिकतर लोगों के द्वारा आज लैपटॉप का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। लैपटॉप में भी पहले से ही गूगल क्रोम ब्राउजर इनबिल्ट हो करके आता है।

ऐसे में अधिकतर लोग गूगल क्रोम ब्राउजर पर ही इंटरनेट से संबंधित कामों को अंजाम देते हैं। इस प्रकार अगर आप लैपटॉप में गूगल हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको लैपटॉप में गूगल हिस्ट्री डिलीट कैसे करते हैं, की जानकारी होनी चाहिए। इसकी प्रक्रिया नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।

1: लैपटॉप में गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने लैपटॉप को पावर ऑन करना है।

2: लैपटॉप पावर ऑन होने के पश्चात आपको लैपटॉप के अंदर इंस्टॉल गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है।

3: क्रोम ब्राउजर ओपन होने के बाद आपको ऊपर की साइड दिखाई दे रहे 3 डॉट वाली बटन पर क्लिक करना है।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

4: अब आपको स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

5: अब आप को इस बात का सिलेक्शन करना है कि आप कितने दिनों की या फिर कितने समय की हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं साथ ही आपको इसका भी सिलेक्शन करना है कि आप क्या क्या डिलीट करना चाहते हैं।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

6: सभी बातों का सिलेक्शन करने के बाद आपको नीचे जो नीले कलर के बॉक्स में क्लियर डाटा वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर देना है।

इतनी प्रक्रिया करने पर आप लैपटॉप से गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करने में सफल हो जाएंगे।

Android Mobile Me Google History Kaise Delete Kare?

एंड्राइड मोबाइल में गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है। क्रोम ब्राउजर ओपन होने के बाद आपको ऊपर की साइड दिखाई दे रहे तीन वर्टिकल लाइन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको ओपन हुई नई विंडो में ऊपर की तरफ जो क्लियर ब्राउजिंग डाटा वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अब आपको बेसिक और एडवांस इस प्रकार के दो ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपने हिसाब से सभी चीजों को सेट कर सकते हैं। सभी चीजों को सेट करने के बाद आप नीचे जो क्लियर डाटा वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर सकते हैं। ऐसा करने पर गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

iPhone Me Google History Kaise Delete Kare?

आईफोन मोबाइल में गूगल सर्च हिस्ट्री को मिटाने के लिए आपको आईफोन में नीचे की तरफ दिखाई दे रहे तीन होरिजेंटल डॉट वाली बटन पर क्लिक करना है। इसके पश्चात आपको हिस्ट्री वाला ऑप्शन दिखाई देगा। आपको हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

अब आपको क्लियर ब्राउजिंग डाटा वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आई फोन में गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

Google History Pause Kaise Kare?

गूगल के द्वारा आप किसी भी ब्राउज़र से जो कुछ भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं, उसे सुरक्षित करके रखा जाता है परंतु अगर आप चाहते हैं कि गूगल ऐसा ना करें तो आप सर्च हिस्ट्री को Pause कर सकते हैं। इसका तरीका नीचे आपके साथ हम शेयर कर रहे हैं।

1: गूगल हिस्ट्री स्टॉप करने के लिए सबसे पहले आपको myactivity.google.com वेबसाइट को ओपन करना है।

2: वेबसाइट ओपन हो जाने के पश्चात आपको वेब एंड एक्टिविटी, लोकेशन हिस्ट्री और यूट्यूब हिस्ट्री इस प्रकार के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।

3: आप तीनों ऑप्शन में से जिस हिस्ट्री को Pause करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। एग्जांपल के तौर पर हमें अगर यूट्यूब हिस्ट्री को Pause करना है तो हम यूट्यूब हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

4: अब आपको यूट्यूब हिस्ट्री के सामने जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसे डिसएबल कर देना है।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप मैसेज आएगा जिसमें Pause वाली बटन होगी। आपको इसी Pause वाली बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर गूगल सर्च हिस्ट्री Pause हो जाएगी।

गूगल हिस्ट्री डिलीट करने की आवश्यकता?

अगर आप यह चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति आप इंटरनेट पर क्या-क्या सर्च करते हैं, इसके बारे में जानकारी ना प्राप्त कर सके, तो आपको समय-समय पर अपनी गूगल हिस्ट्री डिलीट करनी चाहिए। गूगल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आप जिस ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं उसी ब्राउज़र में आपको ऑप्शन प्राप्त हो जाता है।

इसके अलावा अगर आप अपनी प्राइवेसी बचाना चाहते हैं तो ऐसी अवस्था में भी आपको गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर देना चाहिए।

इसके साथ ही साथ अगर आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल में स्टोरेज बचा रहे या फिर आप मोबाइल में स्टोरेज खाली करना चाहते हैं, तो आपको समय-समय पर मोबाइल से गूगल सर्च हिस्ट्री को हटा देना चाहिए।

अक्सर जिस ब्राउज़र के द्वारा हम इंटरनेट चलाते हैं उस ब्राउज़र में अधिक सर्च हिस्ट्री स्टोर हो जाती है। ऐसे में ब्राउज़र हैंग करने लगता है। ऐसी अवस्था में भी गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करना फायदेमंद साबित होता है।

गूगल हिस्ट्री डिलीट करने से पहले ध्यान रखें यह बातें!

गूगल सर्च हिस्ट्री मिटाने से पहले आपको आवश्यक वेबसाइट के पासवर्ड को किसी अन्य जगह पर नोट करके रखना चाहिए, क्योंकि कई बार हम जिस ब्राउज़र के द्वारा किसी महत्वपूर्ण वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो हम वेबसाइट का पासवर्ड भी अवश्य डालते हैं और वेबसाइट के पासवर्ड को हम ब्राउज़र को ही याद रखने के लिए परमिशन देते हैं।

ऐसे में अगर आप बिना जाने समझे गूगल हिस्ट्री डिलीट कर देते हैं तो आपका पासवर्ड भी डिलीट हो जाता है। ऐसे में आपको यह नहीं पता लगता कि आपने किस वेबसाइट पर कौन सा पासवर्ड डाला हुआ था। इस प्रकार से आपको उस वेबसाइट में लॉग इन करने में दिक्कत आ सकती है।

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इंटरनेट पर एजुकेशन से संबंधित या फिर अन्य किसी चीज से संबंधित पेज का फोल्डर क्रिएट करते हैं ताकि वह बाद में उस पेज तक पहुंच सके अथवा उस फोल्डर तक पहुंच सके। ऐसी अवस्था में आपको इन फोल्डर को डिलीट होने से बचाना चाहिए।

गूगल हिस्ट्री ऑटो डिलीट कैसे करें?

गूगल के द्वारा यूजर को यह ऑप्शन दिया जाता है कि वह अपने डेटा को ऑटोमेटिक ही खत्म कर सकें। अगर आप कुछ डाटा रखना चाहते हैं तो आपको इस ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अगर आप ऑटोमेटिक गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको इस सिस्टम का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।

1: गूगल हिस्ट्री ऑटोमेटिक डिलीट सिस्टम सेट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल माय एक्टिविटी पेज को विजिट करना है। हालांकि याद रखें कि आप अपनी सही ईमेल आईडी से अकाउंट में लॉगिन हो।

2: पेज में लॉगिन हो जाने के बाद आपको एक्टिविटी कंट्रोल वाले ऑप्शन को ढूंढना है और उस पर क्लिक कर देना है। यह ऑप्शन आपको लेफ्ट साइड में दिखाई देगा।

3: अब आपको स्क्रॉल डाउन करके थोड़ा से नीचे आना है।

4: नीचे आने पर आपको ऑटो डिलीट वाला जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?
गूगल में सर्च किया हुआ डिलीट कैसे करें? - googal mein sarch kiya hua dileet kaise karen?

5: अब आप कितने टाइम की एक्टिविटी को डिलीट करना चाहते हैं, इसका सिलेक्शन करना है। जैसे कि 3 महीने, 18 महीने, 36 महीने इत्यादि।

6: अब आपको नीचे जो नेक्स्ट बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।

7: अब आपको अपनी ऑटो डिलीट एक्टिविटी को कंफर्म करने के लिए कंफर्म वाली बटन पर क्लिक करना है।

इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा कर ली जाएगी तो गूगल आपकी सर्च हिस्ट्री को ऑटोमेटिक आपके द्वारा सेट की गई ड्यूरेशन पर डिलीट कर देगा।

 

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको गूगल हिस्ट्री डिलीट करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगा की Google Search History Kaise Delete Kare? (1 Minute Me)

FAQ:

मैं अपने पासवर्ड को छोड़कर बाकी सब डिलीट करना चाहता हूं मैं ऐसा कैसे कर सकता हूं?

अगर आप अपने पासवर्ड को छोड़कर बाकी सभी डाटा को डिलीट करना चाहते हैं तो आप क्लियर ब्राउजिंग डाटा वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। हालांकि अगर आप और अधिक सिक्योरिटी चाहते हैं तो आप ब्राउजर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या मैं परमानेंटली अपना गूगल अकाउंट बंद कर सकता हूं?

जी हां अगर आप अपने वर्तमान गूगल अकाउंट को इस्तेमाल करने में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं है तो आप परमानेंटली गूगल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

गूगल से सारी हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

गूगल से सारी हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका हमने आपको आर्टिकल में बताया हुआ है। आप आर्टिकल में दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके गूगल की सारी हिस्ट्री को मिटा सकते हैं। हालांकि हिस्ट्री मिटाने से पहले अपने आवश्यक पासवर्ड और यूजर आईडी को किसी अन्य जगह पर अवश्य नोट कर लें।

अपना सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

अपनी सर्च हिस्ट्री को मिटाने के लिए आपको गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करते हैं की जानकारी होनी चाहिए। इसकी जानकारी आर्टिकल में दी गई है।

क्रोम हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

क्रोम हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर क्लिक करके क्लियर ऑल ब्राउजिंग डाटा वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

इस लेख को पढ़ कर आप समझ गए होंगे की Google Search History Delete Kaise Kare और कैसे आप अपने गूगल मे सर्च की गई सभी चीजों को डिलीट कर सकते है।

  • Google se Photo Kaise Download Kare
  • Google Pay Ka PIN Kaise Change Kare

Hope अब आपको Google Search History Kaise Delete Kare? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की गूगल कैसे काम करता है या सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए क्या करना होता है।


अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

गूगल से सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

Google सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका –.
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर Google chrome को ओपन करना होगा..
उसके बाद आप राईट साइड में तीन डॉट पर क्लिक कर सकते है..
अब आपको निचे History के आप्शन में जाना होगा..
फिर आपको वहां पर बहुत सारा सर्च डाटा दिखेगा जिसमे आप ऊपर में Clear browsing data….

गूगल में देखे गए कैसे डिलीट करें?

इस तरह से डिलीट करें गूगल हिस्ट्री —यहां आपको History का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। — इसके बाद फिर से History पर क्लिक करें। —फिर लेफ्ट साइड में दिख रहे Clear browsing data पर क्लिक करें। —फिर एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू आएगा जिसमें आपको यह सेलेक्ट करना होगा कि आपको कब की हिस्ट्री डिलीट करनी है।

गूगल से वीडियो कैसे डिलीट करें?

अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन में जाकर, अपने-आप बैकअप और सिंक की सुविधा बंद करें. अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर Chrome ब्राउज़र में, photos.google.com पर जाएं. इसके बाद, बैक अप ली गई जिन फ़ोटो और वीडियो को हटाना है उन्हें चुनें और हटाएं.

गूगल मेरा हिस्ट्री क्या है?

हम आपको गूगल सर्च हिस्ट्री ऐक्सेस करने और इसे डिलीट करने के तरीके के बारे में बताते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन करना है. इसके बाद आप गूगल पर My Activity लिख कर एंटर करें. पहला सर्च रिजल्ट आएगा वो आपको myactivity.google.com/myactivity वेबसाइट पर ले जाएगा.