किस करने से क्या होता है लड़कों को? - kis karane se kya hota hai ladakon ko?

Kiss Benefits: आंखों में प्यार... दिल में मदहोशी...और जिसे सोचकर पेट तितलियां उड़ने लगे वो प्यार है. प्यार चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला देता है, लेकिन ये प्यार किस (Kiss) के बिना अधूरा है. अगर आपके रिलेशनशिप में प्यार है तो किस भी जरूर होगा. पूरी दुनिया में प्यार को जाहिर करने के लिए किस किया जाता है. किस सिर्फ पार्टनर्स के बीच ही नहीं होता, एक मां अपने बच्चे को न जाने कितनी बार किस करती है. परिवार में बड़े लोग दादी नानी भी गालों पर बड़ी सी किस कर देती हैं.

प्यार जताने का इससे अच्छा तरीका शायद ही कोई होगा. जब कपल एक दूसरे को किस करता है तो इससे प्यार के साथ-साथ कई तरह के शारीरिक फायदे भी मिलते हैं. किस करने में हैप्पी हार्मोंस रिलीज होते हैं. जो तनाव और चिंता को दूर भगाते हैं. किस करने से आपकी फेस मसल्स मजबूत बनती हैं. किस करने से चेहरे पर झुर्रियों की समस्या भी कम होती है. आइये जानते हैं किस करने से क्या फायदे मिलते हैं. 

Kiss करने के फायदे

1- इम्यूनिटी बढ़ाए- आपको जानकर हैरानी होगी कि किस करने से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इससे हाइपरसेंसिटिविटी कम होती है. एक स्टडी के मुताबिक किस करने से पार्टनर का स्वाइवा एक दूसरे के मुंह में जाता है, जिससे कुछ नए कीटाणु आपके मुंह में जाते हैं. इससे शरीर में उन कीटाणुओं के खिलाफ एंटीबॉडीज बनते हैं और भविष्य में आप उनसे बीमार नहीं पड़ते हैं.

News Reels

2- हैप्पी हार्मोंस रिलीज- किस करने से शरीर में हैप्पी फीलिंग्स आती हैं.  किसिंग से ऑक्सीटोसिन, डोपामिन और सेरोटोनिन जैसे कैमिकल्स रिलीज होते हैं, जो आपकी फीलिंग्स और बॉंडिंग को मजबूत बनाती है. 

3- स्ट्रेस दूर करे- किस करने से कोर्टिसोल लेवल कम होता है तो आपको तनाव मुक्त बनाता है. किसिंग करने से चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसे में आप तनाव, थकान और दूसरी समस्याओं से दूर हो जाते हैं.

4- किस करने के अन्य फायदे- किस करने से आप लंबे समय तक जवां बने रहते हैं. इससे आपके होंठ, गाल, चेहरा, जीभ, जबड़ा और गर्दन की मसल्स की एक्सरसाइज होती है. किस करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिस चेहरे पर झुर्रियां और एजिंग कम दिखती है. किस करने से आप स्वस्थ, सुंदर और मजबूत बनते हैं. 

5- चेहरे की मांसपेशियां मजबूत बनाए- किस करने से चेहरे की मांसपेशियां मजबूत बनती हैं. लगातार किस करने में 34 फेसिला मसल्स और 112 पोस्टुरल मसल्स शामिल होती हैं, जिससे झुर्रियों की समस्या नहीं होती और फेस लंबे समय तक जवां बना रहता है.

ये भी पढ़ें: Kiss Day 2022: पार्टनर को विश करने का अंदाज क्यों न हो सबसे जुदा? भेजें वर्चुअल किस

किस करने से क्या होता है लड़कों को? - kis karane se kya hota hai ladakon ko?

  • 1/9

किस न सिर्फ एक हेल्दी रिलेशनशिप, बल्कि इसके सेहत से जुड़े भी कई फायदे बताए जाते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, एक रोमांटिक किस शरीर से 2 से 26 कैलोरी तक घटा सकता है. पार्टनर के अलावा परिवार के सदस्यों या दोस्तों को दिए जाने वाले किस के भी कई मानसिक और शारीरिक फायदे होते हैं. किस-डे के मौके पर जानते हैं कि साइंस इस विषय पर क्या कहता है.

किस करने से क्या होता है लड़कों को? - kis karane se kya hota hai ladakon ko?

  • 2/9

हैप्पी हार्मोन्स- किसिंग आपके ब्रेन को कैमिकल्स का एक कोकटेल रिलीज करने के लिए ट्रिगर करता है, जिससे आपको अच्छी फीलिंग्स आती है. इसमें ऑक्सीटोसिन, डोपामिन और सेरोटोनिन जैसे कैमिकल्स होते हैं, जो आपकी भावनाओं और जुड़ाव को मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

Photo: Getty Images

किस करने से क्या होता है लड़कों को? - kis karane se kya hota hai ladakon ko?

  • 3/9

ऑक्सीटोसिन- ऑक्सीटोसिन एक कैमिकल है, जिसका संबंध कप्लस की बॉन्डिंग से है. ये कैमिकल उस वक्त रिलीज होता है, जब आप किसी से खास जुड़ाव महसूस करते हैं. आपके लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के साथ-साथ कई तरह के सेहत संबंधी मामलों में भी इसकी खास भूमिका होती है.

Photo: Getty Images

किस करने से क्या होता है लड़कों को? - kis karane se kya hota hai ladakon ko?

  • 4/9

स्ट्रेस-एन्जाइटी से राहत- किसिंग के दौरान जब कोर्टिसोल लेवल कम होता है तो इंसान तनाव मुक्त भी महसूस करता है. किसिंग के साथ-साथ एफेक्शन कम्यूनिटिकेट जैसे कि गले लगना या आई लव यू कहना भी हमारे साइकोलॉजिकल प्रोसेस के लिए बेहतर माना जाता है.

किस करने से क्या होता है लड़कों को? - kis karane se kya hota hai ladakon ko?

  • 5/9

ब्लड प्रेशर- एक प्रसिद्ध किताब की लेखिका एंड्रिया डिमिर्जियां कहती हैं, 'किस हमारे हार्ट रेट को बढ़ाकर रक्त वाहिकाओं को डाइलेट करती है. रक्त वाहिकाओं के डाइलेट होने से ब्लड फ्लो बढ़ जाता है और ब्लड प्रेशर तुरंत कम हो जाता है.'

Photo: Getty Images

किस करने से क्या होता है लड़कों को? - kis karane se kya hota hai ladakon ko?

  • 6/9

सिरदर्द ऐंठन से राहत- रक्त वाहिकाओं के डायलेट होने और रक्त प्रवाह के बढ़ने से ऐंठन की समस्या से भी राहत मिलती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि रक्त वाहिकाओं के डायलेशन से जब ब्लड प्रेशर नीचे आता है तो सिरदर्द जैसी समस्याओं से भी राहत मिल जाती है.

Photo: Getty Images

किस करने से क्या होता है लड़कों को? - kis karane se kya hota hai ladakon ko?

  • 7/9

कॉलेस्ट्रोल इम्प्रूवमेंट- 2009 में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक रोमाटिंग किसिंग का अनुभव शरीर में कॉलेस्ट्रोल लेवल से भी जुड़ा हुआ है. किस शरीर में कॉलेस्ट्रोल लेवल को मेंटेन रख सकती है. इससे हार्ट डिसीज और स्ट्रोक का जोखिम भी कम हो सकता है.

किस करने से क्या होता है लड़कों को? - kis karane se kya hota hai ladakon ko?

  • 8/9

कैलोरी बर्न- एक्सपर्ट कहते हैं कि किस हमारे शरीर की कैलोरी को तेजी से बर्न कर सकता है. एक मिनट का किस 2 से 26 कैलोरी तक घटा सकता है. इसे वजन घटाने का बेस्ट फॉर्मूला बेशक न समझा जाए, लेकिन ये सच है कि इससे एक्स्ट्रा कैलोरी घटती है.

Photo: Getty Images

किस करने से क्या होता है लड़कों को? - kis karane se kya hota hai ladakon ko?

  • 9/9

आत्मविश्वास पर प्रभाव- किसिंग से शरीर में हैप्पी हार्मोन बूस्ट होता है और कॉर्टिसोल लेवल घटता है. इससे हमारा आत्मविश्वास और अधिक प्रबल होता है. साल 2016 में हुई एक स्टडी में अनहैप्पी लोगों में कॉर्टिसोल का स्तर काफी ज्यादा पाया गया था.

Photo: Getty Images

लड़के को किस करने से क्या होता है?

किसिंग से ऑक्सीटोसिन, डोपामिन और सेरोटोनिन जैसे कैमिकल्स रिलीज होते हैं, जो आपकी फीलिंग्स और बॉंडिंग को मजबूत बनाती है. 3- स्ट्रेस दूर करे- किस करने से कोर्टिसोल लेवल कम होता है तो आपको तनाव मुक्त बनाता है. किसिंग करने से चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसे में आप तनाव, थकान और दूसरी समस्याओं से दूर हो जाते हैं.

ज्यादा देर किस करने से क्या होता है?

हैप्पी हार्मोन्स- किसिंग आपके ब्रेन को कैमिकल्स का एक कोकटेल रिलीज करने के लिए ट्रिगर करता है, जिससे आपको अच्छी फीलिंग्स आती है. इसमें ऑक्सीटोसिन, डोपामिन और सेरोटोनिन जैसे कैमिकल्स होते हैं, जो आपकी भावनाओं और जुड़ाव को मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

1 मिनट तक किस करने से क्या होता है?

एक मिनट किस करने से ही फायदे अगर आप अपने पार्टनर को 1 मिनट तक किस करते हैं तो 26 कैलोरी तक बर्न कर सकते हैं. ... .
किस करने से इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग होती है ... .
हेल्दी हार्ट के लिए जरूरी है किस ... .
रिलैक्स करने में मदद ... .
फेशियल मसल के लिए अच्छा ... .
स्टार्ट लाइट ... .
मूव ग्रेजुअली ... .
माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल.

किस करने से प्यार बढ़ता है क्या?

बता दें किस करने से दिमाग में एक केमिकल रिऐक्शन पैदा होता है. इससे प्यार और अटैचमेंट बढ़ता है. वहीं एक रिसर्च के अनुसार किस करने से पुरुषों को अपने पार्टनर से लगाव रहता है. और वे दूसरे पार्टनर की तरफ नहीं भटकते हैं.