फॉर्च्यूनर गाड़ी की कीमत कितनी है - phorchyoonar gaadee kee keemat kitanee hai

टोयोटा ने अपनी फॉर्चूनर कार का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Fortuner GR-S है. यह सिंगल वेरियंट में उपलब्ध है और फुली लोडेट वर्जन है. यह डीजल 4X4 AT ट्रिम्स हैं.

फॉर्च्यूनर गाड़ी की कीमत कितनी है - phorchyoonar gaadee kee keemat kitanee hai

Toyota Fortuner Gr Sport 2022

टोयोटा फॉर्चूनर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नए अवातर में लॉन्च हो गई है. इस कार का नाम टोयोटा फॉर्चूनर जीआर-एस एडिशन है. कंपनी ने इसकी कीमत 48.43 लाख रुपये (एक्स शो रूम) रखी है. यह एक टॉप वेरियंट कार होगी, जबकि इससे पहले टोयोटा फॉर्चूनर के टॉप वेरियंट का नाम टोयोटा फॉर्चूनर लेजेंडर ट्रिम (Toyota Fortuner Legender) है. टोयोटा फॉर्चूनर जीआर एस को सिंगल वेरियंट में पेश किया गया है, जो एक फुली लोडेड वेरियंट है और यह डीजल 4X4 AT ट्रिम्स हैं. इसमें स्टार्ट और स्टॉप बटन दिए गए हैं. इसमें न्यू इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और स्पोर्टियर लुकिंग वाले पैडल्स दिए गए हैं.

न्यू फॉर्चूनर जीआर-एस में कुछ बदलाव भी नजर आएंगे, जो उसे रेगुलर मॉडल से उसे अलग बनाते हैं. इस कार में ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें डुअल टोन रेडिएटर ग्रिल दिए गए हैं, जिससे इसमें स्पोर्टी अपील मिलती हैं. सामने की तरफ दी गई ग्रिल में जीआर बैज दिया गया है. इसमें फेंडर और बूट लिड भी है. जीआर बैज को स्टीयरिंग व्हील्स पर भी इस्तेमाल किया गया है.

इसमें हैं कई प्रीमियम फीचर्स

चालक को प्रीमियम फीचर और कंफर्ट देने के लिए क्रूज कंट्रोल दिया गया है, जो लॉन्ग रेंज की ड्राइविंग में काफी मददगार साबित होती है. इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट दिया गया है. इसमें तीन ड्राइव मोड हैं, जैसे ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड हैं.

टोयोटा फॉर्चूनर जीआर-एस एडिशन का इंजन

इस न्यू एसयूवी कार में 2.8 लीटर, फॉर सिलेंडर, डीजल इंजन और 201 बीएचपी की अधिकतम पावर मिलती है. यह 500 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. साथ ही इसमें 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इस एसयूवी कार के कलर ऑप्शन बीता करें तो यह दो न्यू कलर में आती है, जो एटीट्यूट ब्लैक और व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन कलर हैं.

टोयोटा फॉर्चूनर कार को सबसे पहले साल 2004 में लॉन्च हुई थी और अब तक लेकर अब तक कंपनी कई अपडेट वर्जन लॉन्च कर चुकी है. टोयोटा की यह एक फुल साइज की एसयूवी कार है, जो अधिकतर लोगों में काफी पसंद की जाती है, लेकिन ज्यादा कीमत होने के चलते, इसे सीमित लोग ही खरीद पाते हैं.

हिंदी न्यूज़ ऑटो2022 Toyota Fortuner, Legender की कीमत में 1.10 लाख रुपए तक का इजाफा

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) की कीमतों में 33,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा 2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर (2022...

फॉर्च्यूनर गाड़ी की कीमत कितनी है - phorchyoonar gaadee kee keemat kitanee hai

Tejeshwarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 05 Jan 2022 08:46 PM

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) की कीमतों में 33,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा 2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर (2022 Toyota Fortuner) और लीजेंडर (Legender) की कीमतों में 1.10 लाख रुपये तक का इजाफा किया गया है।

2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर 2 पेट्रोल और 4 डीजल वेरिएंट में आती है। पेट्रोल MT और AT वेरिएंट की कीमत अब 31.39 लाख रुपये और 32.98 लाख रुपये है। वहीं, डीजल MT 2WD और डीजल AT 2WD की कीमत अब 33.89 लाख रुपये और 36.17 लाख रुपये है। इन वेरिएंट्स की कीमत में 66,000 रुपये का इजाफा किया गया है। टॉप डीजल MT 4×4 और AT 4×4 की कीमत अब 36.99 लाख रुपये और 39.28 लाख रुपये है। फॉर्च्यूनर लीजेंडर 4×2 AT डीजल और 4×4 AT डीजल की कीमत अब 39.71 लाख रुपये और 43.43 लाख रुपये है। ये हाई-स्पेक वेरिएंट अब 1.10 लाख रुपये महंगे हो गए हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2 इंजन ऑप्शन 2.7-लीटर पेट्रोल और एक 2.8-लीटर टर्बो-डीजल के साथ आती है। पेट्रोल इंजन 166bhp और 245Nm का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन ऑपशन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं। टर्बो डीजल इंजन 201bhp की पावर और 420Nm का टार्क पैदा करता है।

कंपनी ने हाल ही में नई कैमरी हाइब्रिड का टीजर जारी किया है जिसके अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है। इसके अलावा, टोयोटा हिल्क्स पिक-अप ट्रक को भी लॉन्च करेगी जिसे टीवीसी शूट के दौरान देखा गया है। डीलर्स ने हिल्क्स पिक-अप ट्रक के लिए प्री-ऑर्डर लेना भी शुरू कर दिया है। कंपनी  Rumion MPV भी लॉन्च करेगी, जो एक री-बैज वाली Ertiga होगी। Toyota और Suzuki JV भी Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देने के लिए एक मिड-साइज SUV लाने की तैयारी कर रही है।

फॉर्च्यूनर गाड़ी की कीमत कितनी है - phorchyoonar gaadee kee keemat kitanee hai

2022 में फॉर्च्यूनर की कीमत कितनी है?

2022 टोयोटा फॉर्च्यूनर 2 पेट्रोल और 4 डीजल वेरिएंट में आती है। पेट्रोल MT और AT वेरिएंट की कीमत अब 31.39 लाख रुपये और 32.98 लाख रुपये है। वहीं, डीजल MT 2WD और डीजल AT 2WD की कीमत अब 33.89 लाख रुपये और 36.17 लाख रुपये है। इन वेरिएंट्स की कीमत में 66,000 रुपये का इजाफा किया गया है।

सबसे सस्ती फॉर्च्यूनर कितने की है?

नई दिल्ली में टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑन रोड प्राइस नई दिल्ली में टोयोटा फॉर्च्यूनर की प्राइस ₹ 32.59 लाख से शुरू होती है। सबसे सस्ता मॉडल टोयोटा फॉर्च्यूनर 4x2 है और टॉप मॉडल टोयोटा फॉर्च्यूनर gr एस 4x4 डीजल एटी है। इसकी कीमत ₹ 50.34 लाख है। नई दिल्ली में ₹ 9.50 लाख से

न्यू मॉडल फॉर्च्यूनर का रेट क्या है?

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7 सीटर एसयूवी है जो Rs. 32.59 - 50.34 Lakh* रुपये* की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। यह 9 वेरिएंट्स, 2 इंजन और 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन: ऑटोमेटिक & मैनुअल में उपलब्ध है।

फॉर्च्यूनर का माइलेज कितना होता है?

मैनुअल डीजल वेरिएंट का माइलेज 8.0 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 10.0 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 10.0 किमी/लीटर है।