फाइनल में कौन कौन सी टीम पहुंची आईपीएल 2022? - phainal mein kaun kaun see teem pahunchee aaeepeeel 2022?

IPL 2022 फाइनल मैच किसके बीच होगा:- आईपीएल का फाइनल मैच 29 मई 2022 को शाम 7:30 बजे अहमदाबाद में खेला जाएगा। 24 मई को खेले गए सेमीफाइनल मैच में गुजरात टाइटन (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। आईपीएल में रुचि रखने वाले फाइनल मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बार आईपीएल में दोनों टीमों के जुड़ने से मैचों की संख्या बढ़ गई और 74 वां मैच फाइनल खेला जाएगा। IPL 2022 Final Match Kiske Sath Hai.

IPL 2022 फाइनल मैच किसके बीच होगा (IPL 2022 Final Match Kiske Bich Hoga)

फाइनल में कौन कौन सी टीम पहुंची आईपीएल 2022? - phainal mein kaun kaun see teem pahunchee aaeepeeel 2022?

2022 IPL Final Match

29 मई 2022 के के दिन आईपीएल का पहला फाइनल मैच खेला जाएगा यह मैच गुजरात टाइटन (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जाएगा। इसमें गुजरात टाइटन (GT) की टीम ने इस आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन करके नंबर 1 की पोजीशन बना रखी है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में अपना दमखम दिखा रही हैं और इसने आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

S.Noटीममैच तारीखसमयस्थान
1. गुजरात टाइटंस (GT) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR) 29 मई 2022 7:30 Pm अहमदाबाद

यह भी पढ़े – अहमदाबाद टीम में कौन कौन खिलाड़ी है, यहाँ देखें अहमदाबाद टीम खिलाड़ियों के नाम

2021आईपीएल किसने जीता

आईपीएल का फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को खेला गया था इसके फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर को 193 रनों का लक्ष्य दिया थ जिसमें कोलकाता नाइट राइडर टीम ने 165 रन ही बना पाई और चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 10 करोड़ रुपए की प्राइस मनी दी गई थी।

IPL 2021 के फाइनल में हारने वाली टीम कौन सी थी

पिछला आईपीएल तय समय पर आयोजित किया गया था परंतु मैच में कुछ खिलाड़ी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए जिसकी वजह से आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा और फिर इस आईपीएल को अक्टूबर में दुबई में आयोजित किया गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में अपनी जगह बना कर आईपीएल की प्रबल दावेदारी साबित की परंतु चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उसको फाइनल मैच हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़े – IPL 2022 सभी टीम के कप्तान का नाम क्या है यहाँ देखे

Arjun

मेरा नाम अर्जुन है और मैं CanDefine.com में एडिटर के रूप में कार्य करता हूँ। मैं CanDefine वेबसाइट का SEO एक्सपर्ट हूँ। मुझे इस क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव है और मुझे हिंदी भाषा में काफी रुचि है। मेरे द्वारा स्वास्थ्य, कंप्यूटर, मनोरंजन, सरकारी योजना, निबंध, जीवनी, क्रिकेट आदि जैसी विभिन्न श्रेणियों पर आर्टिकल लिखता हूँ और आपको आर्टिकल में सारी जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य है।

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2022 के फाइनल मैच खेला जा चुका हैं, तो चलिए जानते हैं आईपीएल फाइनल मैच कौन जीता है (IPL final match kab hai) – 

फाइनल में कौन कौन सी टीम पहुंची आईपीएल 2022? - phainal mein kaun kaun see teem pahunchee aaeepeeel 2022?

विजेता गुजरात, 7 विकेट से
राजस्थान   130/9
गुजरात 133/3

आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात टीम ने 7 विकेट से जीता हैं, इस तरह से गुजरात टीम ने आईपीएल 2022 को जीत लिया हैं. 

आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई को हुवा, जिसमें गुजरात और राजस्थान टीम के बीच मैच हुवा, यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात के मैदान में हुवा. 

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से हैं

आईपीएल में आज किसका मैच है

कल का आईपीएल मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों. 

गुजरात और राजस्थान टीम के बीच कुल मैच – 

कुल मैच  3
गुजरात की जीत  3
राजस्थान की जीत  0

गुजरात और राजस्थान टीम के बीच आईपीएल में अभी तक 2 मैच हुवा हैं, जिसमें दोनों मैच में गुजरात टीम को जीत हासिल हुई हैं. 

ऐसे में गुजरात टीम का आत्मविश्वास बहुत ज्यादा होगा, लेकिन राजस्थान टीम भी बेहतरीन फॉर्म में हैं, ऐसे में फाइनल मैच का रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा. 

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस टीम एक बहुत ही मजबूत टीम बनकर उभरी हैं, जिसने अपने पहले ही आईपीएल में फाइनल तक का सफ़र तय किया हैं, वहीँ आईपीएल 2022 में गुजरात टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. 

वहीँ राजस्थान टीम पुरे 13 साल आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर पाई हैं, राजस्थान टीम ने आईपीएल के पहले संस्करण आईपीएल 2008 को जीतकर इतिहास रच दिया था. 

फाइनल में कौन सी टीम पहुंची 2022 IPL?

IPL 2022 का फाइनल आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे से होगा...

प्लेऑफ में कौन कौन सी टीम पहुंची 2022?

ये चार टीमें पहुंची हैं प्लेऑफ में आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें पहुंच गई हैं। पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटन्स ने 14 में से 10 मैच में जीत हासिल की और पहले पायदान पर रही।

2022 का आईपीएल फाइनल मैच कब है?

आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई (रविवार) को होना है। मैच का समय: लीग और प्लेऑफ मैच शाम 7.30 बजे शुरू हुए, लेकिन फाइनल मैच के लिए समापन समारोह के कारण बदलाव हुआ है। फाइनल मैच का टॉस शाम 7.30 बजे शुरू होगा और मैच रात 8 बजे शुरू होगा।