एशिया कप 2022 में कौन जीता? - eshiya kap 2022 mein kaun jeeta?

Asia Cup Trophy: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने हैं। अभी तक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है और 15वां संस्करण इस बार खेला गया। इस सत्र से पहले श्रीलंका की टीम 5 बार चैंपियन बन चुकी है तो पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक 7 बार अपने नाम किया है। श्रीलंका की नजरें इस बार छठे खिताब पर हैं तो पाकिस्तान अपना तीसरा टाइटल जीतने उतरेगा।

श्रीलंका की बात करें तो टीम ने आखिरी बार 2014 में एशिया कप का खिताब जीता था। यानी 8 साल बाद इस टीम को अब एक बार फिर खिताबी जीत की उम्मीद होगी। 2014 के अलावा श्रीलंका 1986, 1997, 2004 और 2008 में भी एशियाई चैंपियन बन चुका है। अगर पाकिस्तान की बात करें तो उसने आखिरी बार 2012 में यह खिताब जीता था। यानी 10 साल बाद अब टीम की नजरें अपने तीसरे खिताब पर होंगी। 2012 से पहले साल 2000 में भी पाकिस्तान की टीम एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी थी।

जानिए कब-कब किस टीम ने जीता एशिया कप

एशिया कप 2022 में कौन जीता? - eshiya kap 2022 mein kaun jeeta?

Image Source : INDIA TV

Asia Cup का खिताब कब, किस टीम ने किया अपने नाम

एशिया कप में सबसे ज्यादा बार श्रीलंका की टीम हुई शामिल

टूर्नामेंट का यह 15वां संस्करण है और श्रीलंका ही इकलौती ऐसी टीम है जिसने सभी 15 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें 14-14 बार इस टूर्नामेंट में शामिल हुई हैं। भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें इस टूर्नामेंट को कम से कम एक बार जीत चुकी हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम 2012, 2016 और 2018 में तीन बार रनर अप रह चुकी है लेकिन एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई।

एशिया कप 2022 में क्या-क्या हुआ?

एशिया कप 2022 के मेन राउंड में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा हांगकांग ने क्वालीफायर राउंड से मेन स्टेज में जगह बनाई थी। सभी 6 टीमों को 3-3 के ग्रुप में बांटा गया। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान, ग्रुप बी से श्रीलंका और अफगानिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद सुपर-4 में भारतीय टीम श्रीलंका से हारकर उलटफेर का शिकार हुई तो अफगानिस्तान को भी बाहर जाना पड़ा। श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट में 5 में से 4 जीत और पाकिस्तान 5 में से 3 जीत के साथ फाइनल में पहुंची।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

श्रीलंका ने पाकिस्तान को एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में 23 रनों से हराकर एशिया कप-2022 का खिताब जीत लिया है. यह श्रीलंका का छठा एशिया कप खिताब है. रविवार को दुबई में हुए इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 170 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 पर ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की बल्लेबाजी यहां पूरी तरह फ्लॉप नज़र आई और उसका हर बल्लेबाज पत्तों की तरह ढह गया.

फाइनल स्कोर: श्रीलंका- 170/6, पाकिस्तान- 147/10

पाकिस्तान बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में खराब शुरुआत मिली, कप्तान बाबर आजम की बुरी फॉर्म जारी रही. बाबर आजम सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए, इसकी अगली ही बॉल पर फखर जमान भी आउट हो गए. दो झटके लगने के बाद पाकिस्तान को मोहम्मद रिज़वान और इफ्तिकार अहमद ने संभाला, दोनों ने 71 रनों की साझेदारी की. 

लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया, यहां पाकिस्तान के बल्लेबाज पत्तों की तरह ढह गए. 102 पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा और देखते ही देखते 147 पर पूरी टीम ही ऑलआउट हो गई. यहां श्रीलंका के प्रमोद मधुसन ने चार विकेट लिए, साथ ही वानिंदु हसारंगा ने भी तीन विकेट लिए और अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. 

ऐसे पत्तों की तरह ढह गया पाकिस्तान

1-22 बाबर आजम (3.2 ओवर)
2-22 फखर जमान (3.3 ओवर)
3-93 इफ्तिकार अहमद (13.2 ओवर)
4-102 मोहम्मद नवाज़ (15.2 ओवर)
5-110 मोहम्मद रिजवान (16.1 ओवर)
6-111 आसिफ अली (16.3 ओवर)
7-112 खुशदिल शाह (16.5 ओवर)
8-120 शादाब खान (17.6 ओवर)
9-125 नसीम शाह (18.2 ओवर)
10-147 हारिस रऊफ (19.6 ओवर)

श्रीलंका की पारी को राजपक्षे ने संभाला
पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका को फाइनल में खराब शुरुआत मिली. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, श्रीलंका जब बैटिंग करने आई तब 58 के स्कोर पर ही उसकी आधी टीम आउट हो गई थी. पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम किया.


हालांकि, अंत में भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसारंगा के बीच 36 में 58 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसके बाद राजपक्षे ने करुणारत्ने के साथ भी 31 बॉल में 54 रनों की साझेदारी की. भानुका ने अपनी पारी में 45 बॉल में 71 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

श्रीलंका का शुरुआती 10 ओवर में स्कोर 67 रन पर 5 विकेट था, लेकिन आखिरी के 10 ओवर में उसने सिर्फ 1 विकेट खोकर 103 रन बना डाले. एक वक्त पर श्रीलंका के लिए 140 रनों का स्कोर मुश्किल लग रहा था, लेकिन अंत में उसने 170 का स्कोर बनाया.

India vs Sri lanka Women's Asia Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर एशिया में अपनी दबंगई साबित कर दी है. शनिवार (15 अक्टूबर) को महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. इसमें टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से बुरी तरह हराया है.

श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के इतिहास में 7वीं बार खिताब जीता है. जबकि बड़ी बात ये है कि अब तक एशिया कप के 8 ही सीजन हुए हैं. यानी एक सीजन छोड़कर हर बार भारतीय टीम ही चैम्पियन रही है. एक सीजन बांग्लादेश ने पिछली बार ही जीता था.

भारत की कहर बरपाती गेंदबाजी में श्रीलंका ढेर

बता दें कि इस बार महिला एशिया कप बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया. फाइनल समेत सभी मुकाबले सिलहट में खेले गए. शनिवार को हुए फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो एकदम गलत साबित हुआ. भारत की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम की एक नहीं चली. श्रीलंका ने 9 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे और यह दोनों ही रनआउट हुए.

यानी भारतीय टीम ने फील्डिंग में भी श्रीलंकाई टीम को एकदम बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 3 खिलाड़ियों को शिकार बनाकर श्रीलंकाई टीम पूरी तरह घुटनों पर ला दिया. बाकी काम स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने कर दिया. इन दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

श्रीलंकाई टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

इस तरह श्रीलंका टीम 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी. इसमें राणावीरा ने 18 और ओशादी राणासिंघे ने 13 रन बनाए. इनके अलावा श्रीलंकाई टीम के बाकी 9 बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. 66 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया.

मंधाना ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद अच्छी रही थी, लेकिन 35 रन पर आकर दो विकेट गंवा दिए थे. शेफाली वर्मा 5 और जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हुईं. मगर स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को संभाला और मैच जिताकर ही लौटीं.

मंधाना ने 25 बॉल पर ताबड़तोड़ 51 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि हरमन ने 14 बॉल पर 11 रन बनाए. इनकी पारी के बदौलत भारतीय ने 8.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर 71 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.

2022 एशिया कप कौन जीता है?

महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेला गया. भारतीय टीम ने यह फाइनल मैच 8.3 ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ भारतीय महिला टीम एशिया कप के इतिहास में 7वीं बार चैम्पियन बनी है.

एशिया कप कौन सी टीम जीती है?

एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। श्रीलंका की टीम ने छठी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया तो वहीं पाकिस्तान का तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

भारत में कितने एशिया कप जीते हैं?

भारत के सामने नहीं टिकी कोई टीम साल 2004 से लेकर 2022 तक खेले गए टूर्नामेंट की बात करें तो 7 बार भारत ने खिताब जीता है. इसमें से पहली 6 ट्रॉफी तो लगातार अपने नाम की है. पहले चार लगातार फाइनल में 2004 से लेकर 2008 तक श्रीलंका को दी मात.

एशिया कप 2022 भारत का मैच कब है?

भारत वुमेंस एशिया कप 2022 में अपने अभियान का आगाज 1 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेलकर करेगी। टीम इंडिया का महामुकाबला 7 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। लीग स्टेज में भारत 6 मैच खेलेगी। वुमेंस एशिया कप 2022 का आगाज 1 अक्टूबर से होने जा रहा है।