एमएस वर्ड में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं? - emes vard mein skreenashot kaise lete hain?

कंप्यूटर और लैपटॉप आजकल रोजमर्रा की जिंदगी में बहोत ही जरुरी हो गया है मानो जैसे इसके बिना इसके कोई काम ही नही होता है अब ऐसे में कई बारे हम कुछ प्रोजेक्ट बनाते है या फिर कुछ ऐसा काम करते है जिससे हमें कंप्यूटर में काम कर रहे चीजों का स्क्रीन शॉट (Screenshot) चाहिए होता है यानि की जो भी हम काम कर रहे है वो एक फोटो  के रूप में हमें चाहिए होता है अब ऐसे में कई लोगो को ये नहीं पता होता ही कैसे कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीन शॉट लेते है हाउ टू टेक स्क्रीन शॉट इन कंप्यूटर एंड लैपटॉप (How to take screenshot in windows computer tutorial in hindi) हाउ टू टेक स्क्रीनशॉट इन विंडोज कंप्यूटर टुटोरिअल इन हिंदी कंप्यूटर और लैपटॉप में किस तरह स्क्रीन का फोटो लिया जाता है, तो आज के इस आर्टिकल में   हम आपको ऐसे 3 तरीके बताएँगे जिससे आप किसी भी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में स्क्रीन शॉट ले सकते है और इससे अपने कामो के लिए यूज़ कर सकते है.

 1. स्क्रीन शॉट (Screenshot) ले शॉर्टकट की दुवारा

किसी भी पीसी (PC) या फिर कंप्यूटर सिस्टम में स्क्रीन शॉट लेते का सबसे पहला तरीका है शोर्टकट कीज (Shortcut key)  जी हा आप कंप्यूटर में शॉर्टकट की (Window +  Prt sc) प्रेस करके स्क्रीन शॉट ले सकते है जैसे ही आप window के बाद prt sc बटन दबायेंगे तो आपके पीसी में स्क्रीन शॉट सेव हो जायेगा   इसके   बाद स्क्रीन शॉट को कहा पर सेव है ये चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे

शोर्टकट की से स्क्रीन शॉट (Screenshot) के लिए स्टेप्स
  1. स्क्रीन शॉट के लिए window + prt sc बटन दबांए
  2. My Computer को ओपन करे
  3. अब pictures पे क्लिक करे
  4. अब स्क्रीन शॉट फोल्डर को ओपन करे

एमएस वर्ड में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं? - emes vard mein skreenashot kaise lete hain?


 2. स्क्रीनशॉट (Screenshot) ले स्निप्पिंग टूल दुवारा

कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट लेने का दूसरा आसानी और बेस्ट तरीका है स्निप्पिंग टूल जी हा अगर आप अपने कंप्यूटर में विंडो 7 , विंडो 8 या फिर विंडो 10 इनस्टॉल हैतो आपको इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में Snipping tool पहले से इनस्टॉल मिलेगा ये विंडोज ओएस का इनबिल्ट सॉफ्टवेर है इस सॉफ्टवेर की खासियत ये है की इससे आप सिलेक्टेड चीजों का स्क्रीन शॉट ले सकते है

स्निप्पिंग टूल से स्क्रीन शॉट लेने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे
  1. window का बटन दबाके Snipping tool सर्च करे
  2. सॉफ्टवेर ओपन करे और new पे क्लिक करे
  3. राईट क्लिक दबाये रखे और स्क्रीन सेलेक्ट करे
  4. अब राईट क्लिक छोड़ दे
  5. अब स्क्रीन शॉट को Save पे क्लिक करके सेव करे

एमएस वर्ड में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं? - emes vard mein skreenashot kaise lete hain?


 3. स्क्रीन शॉट ले Prt sc और पेंट की मदद से

कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीन शॉट लेने का तीसरा तरीका है prt sc की और एम्एस पेंट की मदद तो इसके लिए आपको prt sc का बटन दबाके के स्क्रीन को कॉपी करलेना है इसके बाद आपको इससे पेंट में जाके पेस्ट करदेना है और इमेज को सेव करदेना है इस तरह आप स्क्रीन शॉट (Screen shot) ले सकते है

Prt sc से स्क्रीन शॉट लेने के ये स्टेप्स फॉलो करे
  1. स्क्रीन में जाके prt sc का बटन दबांए कीबोर्ड में
  2. अब पेंट ओपन करे और Ctrl+v करके इसे पेस्ट करदे
  3. अब इमेज को file पे क्लिक करके सेव करे

एमएस वर्ड में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं? - emes vard mein skreenashot kaise lete hain?


तो ये तीन तरीके है जिससे आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम में स्क्रीनशॉट (Screenshot) ले सकते है ये तरीके बेस्ट और सिंपल तरीका है सभी लोग इसी मेथड का इस्तेमाल करते है

एमएस वर्ड में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं?

Microsoft Windows में Screenshot लेने का तरीका सबसे पहले कीबोर्ड पर बने Print Screen या PrntScr बटन को दबाएं। 2. फिर एमएस पेंट (MS Paint) ऐप खोलें और ctrl+V दबाएं। अगर आप अपने स्क्रीनशॉट पर ज्यादा कमांड चाहते हैं, तो हमारा सुझाव होगा कि आप इरफानव्यू (IrfanView) डाउनलोड करें।

स्क्रीनशॉट कैसे किया जाता है?

वह स्क्रीन खोलें जिसे कैप्चर करना है. पावर और आवाज़ कम करें बटन को एक साथ दबाएं. सबसे नीचे, ज़्यादा कॉन्टेंट कैप्चर करें पर टैप करें. जिस कॉन्टेंट को कैप्चर करना है उसे चुनने के लिए, कॉन्टेंट को काटने से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करें.

कंप्यूटर पर कीबोर्ड से स्क्रीनशॉट कैसे लें?

प्रिंट स्क्रीन की मदद से लें स्क्रीनशॉट विंडोज 10 या विंडोज 11 पर स्क्रीनशॉट लेने का सबसे आसान तरीका प्रिंट स्क्रीन (PrtScn) key है। अपनी पूरी स्क्रीन कैप्चर करने के लिए, बस अपने कीबोर्ड के ऊपरी-दाहिने ओर PrtScn दबाएं। विंडोज 10 में, स्क्रीनशॉट आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जाएगा।

विंडोज 10 में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?

एक ओपन विंडो का स्क्रीनशॉट लेना उस विंडो में क्लिक करें जिसका स्क्रीनशॉट आप लेना चाहते हैं: विंडो को सेलेक्ट करने के लिए टाइटल-बार पर क्लिक करें। इन्हें साथ-साथ Alt + ⎙ PrtScr दबाएँ: स्क्रीनशॉट आपके क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाएगा।