एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

  • Hindi News
  • Tech
  • PhotoGallery
  • world costliest mobile phone

Show

vishnu soni |

Navbharat Times | Updated: Jan 11, 2019, 2:47 PM

  • एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

    दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन

    56 करोड़ रुपये का मोबाइल फोन। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन यह बिलकुल सच है। दुनिया के सबसे महंगे फोन की कीमत करीब 56 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, भी कई कंपनियों ने नायाब स्मार्टफोन तैयार किए हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। हम आपको बता रहे हैं दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन और उनकी कीमत के बारे में।

  • एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

    Diamond Rose iPhone 32GB कीमतः करीब 56 करोड़ रुपये

    यह सबसे महंगा मोबाइल है। इसे ऐपल ने बनाया है। मोबाइल में 500 हीरे लगे हैं। फोन में 32GB की मेमोरी है। फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा लगा है।

  • एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

    Gold sticker iPhone 3G 32GB (कीमत-21 करोड़ रुपये)

    इस मोबाइल की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है। इस फोन को स्टुअर्ट ह्यूज ने डिजाइन किया है। Gold Sticker iphone 3G 32GB साल 2009 में आया था।

  • एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

    The Diamond Crypto कीमत-8.97 करोड़ रुपये

    इस मोबाइल की कीमत 8.97 करोड़ रुपये है। इस फोन में Windows CE ऑपरेटिंग सिस्टम और मोटोरोला MX21 प्रोसेसर है। फोन में 2.2 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 64MB का इंटरनल स्टोरेज है।

  • एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

    VIPN Black Diamond कीमत-2.07 करोड़ रुपये

    इस फोन की कीमत करीब 2.07 करोड़ रुपये है। इसकी केवल 5 यूनिट ही बनी हैं।

  • एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

    Savelli Champagne Diamond कीमत-39.36 लाख रुपये

    यह फोन इसमें लगाए गए मैटीरियल और डिजाइन के कारण महंगा है। इसकी कीमत 39.36 लाख रुपये है।

  • एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

    Vertu Aster P Gold कीमत-10.4 लाख रुपये

    इस फोन की शुरुआती कीमत 3.79 लाख रुपये है, जबकि गोल्ड प्लेटेड मॉडल की कीमत 10.4 लाख रुपये है।

  • एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

    Sirin Solarin कीमत- 9 लाख रुपये

    इस फोन की कीमत करीब 9 लाख रुपये है। यह फोन ऐंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

  • एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

    Goldvish Eclipse कीमत-5.5 लाख रुपये

    गोल्डविश के इस फोन की कीमत 5.5 लाख रुपये है। यह फोन ऐंड्रॉयड पर चलता है और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से पावर्ड है।

  • एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

    Caviar iPhone XS Max कीमत-5.4 लाख रुपये

    इस शानदार फोन की कीमत 5.4 लाख रुपये है।

फैलकॉन सुपरनोवा iPhone 6 पिंक डायमंड

एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

कीमत- 360 करोड़ रुपए Falcon Supernova iPhone 6 स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग Apple कर रही है. हालांकि, इसकी डिजाइनिंग फैलकॉन ने की है. ये दुनिया का सबसे महंगा और लग्जरी फोन है. यह आईफोन 6 का कस्टमाइज मॉडल है. इसे 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है, जिसमें हीरे लगे है, इसका केस भी रोज गोल्ड और प्लेटिनम से बनाया गया है.

iPhone 4S Elite Gold

एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

कीमत- 64 करोड़ रुपए iPhone 4S Elite Gold को Stuart Hughes ने डिजाइन किया है. इसमें करीब 500 हीरे लगाए गए हैं. यह पूरी तरह से 24 कैरेट गोल्ड का बना है. वहीं, रियर में Apple के logo को भी 53 हीरों से कवर किया गया है. इसमें प्लेटिनम के साथ डायनासोर के हड्डी का असली टुकड़ा भी इस्तेमाल किया गया है. 

iPhone 4 Diamond rose

एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

कीमत- 35.2 करोड़ रुपए iPhone 4 Diamond rose को भी Stuart Hughes ने बनाया है. इसमें भी करीब 500 हीरे लगे हैं. फोन के स्टार्ट बटन के आसपास 7.4 कैरेट के सिंगल कट हीरों से कवर किया गया था.

Goldstriker iPhone 3GS Supreme

एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

कीमत - 23.8 करोड़ रुपए   Goldstriker iPhone 3GS Supreme स्मार्टफोन को ब्रिटिश डिजायनर Stuart Hughe और उनकी कंपनी Goldstriker ने बनाया है. इसे 271 ग्राम के 22 कैरेट के सॉलिड गोल्ड और 200 हीरों के साथ तैयार किया था. Apple के logo को भी 53 हीरों व स्टार्ट बटन में भी पूरा एक हीरा ही लगाया था. 

iPhone 3G Kings Button

एक करोड़ का फोन कौन सा है? - ek karod ka phon kaun sa hai?

कीमत- 17.8 करोड़ रुपए  आस्ट्रेलियन ज्वेलर Peter Alisson ने iPhone 3G Kings Button को बनाया है. इसके स्टार्ट बटन को एक बड़े हीरे के तौर पर लगाया गया है. साथ ही इसमें 18 कैरेट के पीले, सफेद और रोज गोल्ड हीरे लगाए गए. फोन की साइड स्ट्रिप में 138 हीरे लगाए गए हैं.

पूरी दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है?

दुनिया का सबसे महंगा फोन Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition है, जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर (करीब 395 करोड़ रुपये) है। Falcon Supernova ने iPhone 6 को कस्टमाइज किया है जो ऐप्पल ने साल 2004 में लॉन्च किया था। कंपनी ने आईफोन को 24 कैरेट गोल्ट से डेकोरेट किया है।

एप्पल का सबसे महंगा सेट कितने का है?

आपको बता दें कि जून 2007 में अमेरिका में इस आईफोन के 8जीबी वैरियंट मॉडल को 499 डॉलर यानी 39,852 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. बता दें कि आज यानी 07 सितंबर 2022 को एप्पल अपना Apple iPhone 14 लॉन्च करने वाला है. नीलामी में बेचा गया आईफोन मौजूदा आईफोन से 13 जेनरेशन पुराना है.

2022 का सबसे महंगा फोन कौन सा है?

दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है 2022 में? (duniya ka sabse mahanga phone kaun sa hai) हम आपको दुनिया का सबसे महंगा फोन कौन सा है इसकी लिस्ट बताने जा रहे है आप सभी लिस्ट नीचे देख सकते है। पहले नंबर पर दुनिया का सबसे मंहगा मोबाइल Falcon Supernova iPhone 6 है।

दुनिया का सबसे बड़ा फोन कौन सा है?

सैमसंग गैलेक्सी सीरिज में अब का सबसे बड़ा स्मार्ट फोन लांच किया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्ट फोन श्रृंखला में अब तक का सबसे मेगा फोन है।