एक फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे इनस्टॉल करें? - ek phon mein 2 vhaatsep kaise inastol karen?

अपने एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाएं आज कल के स्मार्टफोन dual सिम के होते है इसलिए कई user चाहते है कि 1 मोबाइल में 2 WhatsApp भी use होना चाहिए. आज के समय यह App बहुत पोपुलर हो चूका है इसलिए इससे जुड़े ट्रिक आते रहते है इस आर्टिकल में हम आपको एक स्मार्टफोन में दो WhatsApp चलाना बतायेंगे. दो app का उपयोग आप एक तो अपने काम के लिए कर सकते है तो दूसरा अपने परिवार के लिए कर सकते है. हम आपको कुछ ट्रिक और तरीका बता रहे जिनसे आप अपने android मोबाइल में एक साथ दो WhatsApp चला सकते है. तो चलिए जानते है वो तरीके कौन से है.

एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाएं

इसके लिए आपको दूसरा व्हाट्सएप डाउनलोड करना है यानी इस एप का mod वर्शन इनस्टॉल करना है इसका नाम GB WhatsApp है इसको आप नेट से download कर लेना है चूकी ये mod version है इसलिए आपको ये playstore में नहीं मिलेगा. सबसे पहले अपने google search में latest GB WhatsApp download लिखकर search करना है.

रिजल्ट में आय किसी भी link से download कर लेना है. वैसे तो internet में व्हाट्सएप के कई mod version है लेकिन उनमे से GB WhatsApp बेस्ट है क्योंकि इसके feature बेहतरीन है. इस app को चलाने के लिए मोबाइल को root करने कि जरुरत नहीं होती है. इस तरह आप इसको बिना किसी रुकावट के आसानी से चला सकते है.

एक फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे इनस्टॉल करें? - ek phon mein 2 vhaatsep kaise inastol karen?

GB WhatsApp के Feature 

इस app में आपको बेस्ट feature मिलते है जैसे hide last seen, hide blue tick, hide second आदि इस app में आप कस्टम थीम भी यूज़ कर सकते है. इसके आलावा और भी feature है जैसे

  • Video calling
  • voice calling
  • इसमें 100 से भी ज्यादा भाषा सपोर्ट करती है.
  • Broadcast massege को एक बार में 600 लोगो तक भेज सकते है.
  • अपने group का नाम 35 अक्षर तक लिख सकते है.
  • आप अपने GB व्हाट्सएप को लॉक लगा सकते है.
  • और भी feature जिन्हें आप इस app को इनस्टॉल करने के बाद जान सकते है.

GB WhatsApp को कैसे Install करे

GB WhatsApp को आप ऑफिसियल व्हाट्सएप कि तरह इनस्टॉल कर सकते है लेकिन इसे आप playstore से इनस्टॉल नहीं कर सकते है. क्योंकि ये mod version है  इसलिए इसको इनस्टॉल करने से पहले अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग करना पड़ेगा.

  • अपने मोबाइल कि सेटिंग में security >>Unknown sources पर राईट क्लिक कर दे.
  • इसके बाद GB WhatsApp को आप आसानी से इनस्टॉल कर सकते है.
  • अब इसको open करे इसमें अपना new mobile number (जिसे पहले व्हाट्सएप में यूज़ न किया हो) register करे.
  • इसके बाद OTP आएगा. OTP Confirm करने के बाद आपका second WhatsApp तैयार हो जायेगा.
  • इस तरह आपके मोबाइल में व्हाट्सएप और GB व्हाट्सएप दोनों को चला सकते है.

एप के जरिये एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाएं

ये तरीका सबसे आसन है इसमें आपको playstore से एक app इनस्टाल करना है इस app का नाम Parrallel space – multi account है इसे आप इस playstore link से इंस्टाल कर सकते है. इसमें आप WhatsApp के आलावा फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्क के अलग अलग account creat कर सकते है.

एक फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे इनस्टॉल करें? - ek phon mein 2 vhaatsep kaise inastol karen?

Parallel space को कैसे चलाएं

  • सबसे पहले उपर दिए link से इनस्टॉल करले.
  • इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे.
  • जब आप start पर click करेंगे तो कुछ सोशल नेटवर्क app जैसे WhatsApp , facebook, instagram नजर आयेंगे.
  • व्हाट्सएप पर क्लिक करे.
  • व्हाट्सएप पर क्लिक करने से नया और उसी कि तरह app ओपन होगा.
  • इस app में अपना new number (जो पहले व्हाट्सएप में यूज़ न किया हो) रजिस्टर कर ले.
  • अब आप दूसरा WhatsApp भी यूज़ कर सकते है.

ये भी पड़े –

  • WhatsApp fake chat app से दोस्तों के मजे ले l
  • जानिए google कि हैरान कर देने बाली बाते l

अब आप जान गए होंगे कि अपने एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाएं उपर दिए गए दोनों तरीके पूरी तरह काम कर रहे है. आप दोनों में से किसी भी तरीको को यूज़ कर सकते है. दोनों तरीके सरल और आसान है. वैसे दूसरा तरीका सबसे आसान है इससे आप मोबाइल के बाकि एप भी एक साथ दो के रूप में चला सकते हैं.

iPhone, Google Pixel जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन को छोड़ दिया जाए तो भारत में बिकने वाला हर स्मार्टफोन डुअल सिम फीचर वाला होता है। अब आप जब दो सिम वाला फोन इस्तेमाल में लाते हैं तो संभवतः आप अपने दोनों नंबर से फोन कॉल करते होंगे। दोनों नंबर से मैसेज भी भेज पाते होंगे। वैसे, आम तौर पर आप दो व्हाट्सऐप अकाउंट नहीं सेटअप करते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि आप दो व्हाट्सऐप अकाउंट भी सेटअप कर सकते हैं और दोनों ही अकाउंट का इस्तेमाल एक ही फोन से कर सकते हैं? अगर आपके मन में एक ही फोन पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट सेटअप करने को लेकर सवाल है तो इस लेख से आपकी यह दुविधा दूर हो जाएगी। ऐसा करने के लिए अलग-अलग तरीके हैं। कुछ स्मार्टफोन में दो अकाउंट वाला फीचर इनबिल्ट होता है। संभव है कि आपको थर्ड-पार्टी ऐप इंस्टॉल करना पड़े। लेकिन एक एंड्रॉयड फोन से दो व्हाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। अगर आपके पास आईफोन है तो आपके पास सिर्फ एक अकाउंट रखने का विकल्प है।

इतना साफ है कि एक ही फोन पर दो व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको दो सिम वाले फोन की ज़रूरत होगी। क्योंकि व्हाट्सऐप आपकी पहचान फोन नंबर से करता है। पहचान एसएमएस या कॉल के ज़रिए ही स्थापित होती है, यानी दो सिम कार्ड वाला फोन हर हाल में ही चाहिए। अगर आपके पास डुअल सिम फोन है तो सबसे पहले सेटिंग्स को जांचें। संभव है कि स्मार्टफोन कंपनी ने ही पहले से ही डुअल व्हाट्सऐप या सेटिंग्स में कोई विकल्प दिया हो।

Dual WhatsApp सेटअप करने का तरीका

कई चीनी कंपनी आपको ऐप्स की क्लोनिंग करने की सुविधा देती हैं जिनका इस्तेमाल डुअल सिम सेटअप में किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर हॉनर के ईएमयूआई स्किन में ऐप ट्विन का फीचर है। शाओमी फोन में इसे डुअल ऐप्स के नाम से जाना जाता है। वीवो इसे ऐप क्लोन बुलाती है और ओप्पो ने क्लोन ऐप का नाम दिया है। हर कंपनी के फोन में इस फीचर का सेटअप थोड़ा अलग है। ऐसे में आप अपने हैंडसेट के बारी जानकारी चाहेंगे। लेकिन हमने सबसे पहले लोकप्रिय ब्रांड के हैंडसेट में दी गई व्यवस्था का ज़िक्र किया है। अगर आपके फोन में यह फीचर नहीं है तो आपके पास एक और उपाय है जिसका ज़िक्र हमने आखिर में किया है।

अगर आपके पास Oppo, Xiaomi, Honor के फोन हैं...
आपके पास इनमें से किसी ब्रांड का हैंडसेट है तो आपको बेहद ही आसान प्रक्रिया को अमल में लाना होगा। सबसे पहले आप अपने फोन में गूगल प्ले के ज़रिए व्हाट्सऐप इंस्टॉल कर लें। इसके बाद आप इस ऐप की क्लोनिंग फोन की सेटिंग्स से कर सकते हैं।

एक फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे इनस्टॉल करें? - ek phon mein 2 vhaatsep kaise inastol karen?

शाओमी फोन पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने का विस्तृत तरीका यह है... (ओप्पो और हॉनर के फोन में भी यही तरीका है)

1. WhatsApp इंस्टॉल करने के बाद सेटिंग्स में जाएं।
 2. डुअल ऐप्स पर टैप करें। हॉनर के फोन में इसे ऐप ट्विन का नाम मिला है और ओप्पो में क्लोन ऐप।
3. इसके बाद आप उन ऐप्स की सूची देख पाएंगे जो इस फीचर के साथ काम करते हैं। किनारे पर टॉगल दिया गया है। जिस ऐप की क्लोनिंग करनी है, उसके सामने के टॉगल को ऑन कर दें।

बस इतना ही। आप दो व्हाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल करने को तैयार हैं। यह वीवो के फोन में थोड़ा अलग है। सबसे पहले हम उसका ज़िक्र करेंगे। इसके बाद दूसरा व्हाट्सऐप अकाउंट सेटअप करने के बारे में बताएंगे।

वीवो फोन में इस्तेमाल करें यह तरीका...

1. सेटिंग्स में जाएं।
 2. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें ऐप क्लोन को टैप करें।
3. इसके बाद डिस्प्ले द क्लोन बटन का टॉगल इनेबल कर दें।
4. अब अपने फोन में गूगल के ज़रिए व्हाट्सऐप को इंस्टॉल करें।
5. किसी भी ऐप आइकन को आप जब लंबे वक्त तक दबाए रखते हैं तो आपको छोटा 'x' चिन्ह नज़र आएगा ऐप्स हटाने के लिए। लेकिन व्हाट्सऐप जैसे चुनिंदा ऐप में आपको छोटा सा '+' चिन्ह भी दिखेगा।
6. इसके बाद + चिन्ह पर टैप करके व्हाट्सऐप को क्लोन कर दें।

अब आपके फोन में व्हाट्सऐप अकाउंट के दो कॉपी हैं। इसके बाद आपको यह करना होगा...

एक फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे इनस्टॉल करें? - ek phon mein 2 vhaatsep kaise inastol karen?

Dual WhatsApp सेटअप करना
दूसरा व्हाट्सऐप अकाउंट सेटअप करना बेहद ही आसान है, बिल्कुल ही पहले वाले की तरह। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उसका जवाब नीचे दिए निर्देशों में मिल जाएगा।

1. दूसरे व्हाट्सऐप को चलाएं।
2. अगले पेज पर Agree and Continue पर टैप करें।
3. इसके बाद आप चाहें तो व्हाट्सऐप को कॉन्टेक्ट और फाइल्स को एक्सेस करने की मंजूरी दे सकते हैं। इसके लिए Continue पर टैप करना होगा। आप चाहें तो Not now पर भी टैप कर सकते हैं।
4. अब आपको अपने फोन नंबर को वैरिफाई करना होगा। यह सबसे अहम काम है। सबसे पहले वो नंबर डालें जो दूसरे सिम कार्ड का है। अगर आप प्राइमरी नंबर डालेंगे तो व्हाट्सऐप का एक्सेस एक ऐप से दूसरे में शिफ्ट मात्र होगा।
5. नंबर लिखने के बाद Next पर टैप करें। फिर नंबर की पुष्टि करके OK पर टैप करें।
6. व्हाट्सऐप अब आपके नंबर की जांच करने के लिए वैरिफिकेशन कोड भेजेगा। अगर आपने ऐप को पर्मिशन दिए थे तो मैसेज को अपने आप पढ़ लिया जाएगा। अगर नहीं तो वैरिफिकेशन कोड को टाइप करें। अगर आपको एसएमएस नहीं मिला है तो आप स्क्रीन पर नज़र आ रहे कॉल बटन पर भी टैप कर सकते हैं।

हो गया। अब आपके फोन में व्हाट्सऐप के दो अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं। आप दोनों ही नंबर से मैसेज भेज और रिसीव कर पाएंगे। हो सकता है कि आप प्रोफेशनल और निजी व्हाट्सऐप अकाउंट अलग रखना चाहते हों।

ऊपर दिए निर्देशों का पालन करके आप अपने फोन दो ट्विटर या फेसबुक ऐप भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपके फोन में ऐप क्लोनिंग की सुविधा नहीं है?
आपका फोन ऐप क्लोनिंग को सपोर्ट नहीं करता है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। अब भी आप दो व्हाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए भी डुअल सिम फोन होना ज़रूरी है। हमने ऑनलाइन कुछ बेहद ही लोकप्रिय तरीके देखें। लेकिन हमारे हिसाब से Parallel Space बेहद ही कारगर ऐप है।

जैसा कि नाम से साफ है, यह ऐप एक समानांतर "space" बनाता है जहां ऐप इंस्टॉल किए जा सकते हैं। यहीं पर ऐप की क्लोनिंग होती है। इस ऐप को ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल...

एक फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे इनस्टॉल करें? - ek phon mein 2 vhaatsep kaise inastol karen?

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Parallel Space को इंस्टॉल कर लें।
2. आप जैसे ही ऐप को खोलेंगे, यह आपको क्लोन ऐप पेज पर ले जाएगा।
3. इसके बाद उन सभी ऐप्स को चुन लें जिसे क्लोन करना चाहते हैं। इसके बाद Add to Parallel Space बटन को टैप करें।
4. इसके बाद आपको parallel space में ले जाया जाएगा जहां ऐप आपके फोन पर वर्चुअल इंस्टॉल पर चलता है।
5. अब व्हाट्सऐप को ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करके इंस्टॉल कर लें।

हो गया। अब आप दूसरे व्हाट्सऐप अकाउंट को Parallel Space ऐप के ज़रिए एक्सेस कर पाएंगे। ऐप तो मुफ्त है लेकिन यह विज्ञापन के साथ आता है। आप सब्सक्रिप्शन लेकर विज्ञापन से छुटकारा पा सकते हैं।

उम्मीद है कि आप ऊपर दी गई जानकारियां आपके फोन पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने में काम आएंगीं।

एक ही मोबाइल में दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं?

ऐसे चलाएं एक फोन में दो Whatsapp स्टेप 1: इसके लिए आपको अपने फोन के Dual App या App Clone फीचर में जाना है। यहां आपको ढेर सारे ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। स्टेप 2: इस लिस्ट से Whastapp को सिलेक्ट करके उसका क्लोन तैयार कर लेना है। इसके बाद उसे Install कर लें।

दूसरा व्हाट्सएप कैसे इनस्टॉल करें?

WhatsApp डाउनलोड या अनइंस्टॉल कैसे करें.
ऐप मेनू में जाकर JioStore या स्टोर को दबाएँ..
दाईं ओर स्क्रॉल करके सोशल चुनें..
WhatsApp चुनें..
ठीक है को दबाएँ या चुनें > इंस्टॉल करें या पाएँ को दबाएँ..

दो व्हाट्सएप कैसे चालू करें?

संपर्क का नाम और फ़ोन नंबर दर्ज करें > सेव करें दबाएँ. संपर्क WhatsApp की संपर्क सूची में अपने आप जुड़ जाएगा. अगर संपर्क दिखाई नहीं देता है, तो WhatsApp खोलें, नई चैट > विकल्प > संपर्क फिर से लोड करें दबाएँ.

दूसरा व्हाट्सएप कैसे बनता है?

अपना फ़ोन नंबर कैसे बदलें.
WhatsApp खोलें..
अन्य ऑप्शन > सेटिंग्स > अकाउंट > फ़ोन नंबर बदलें > अगला पर टैप करें..
पहले बॉक्स में अपना पुराना फ़ोन नंबर लिखें और दूसरे बॉक्स में अपना नया फ़ोन नंबर लिखें, दोनों फ़ोन नंबर पूरे अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्मेट में होने चाहिए..
हो गया पर टैप करें..