डेंगू फीवर कितने दिन रहता है - dengoo pheevar kitane din rahata hai

Dengue Fever: मच्छर के काटने से डेंगू फीवर होता है. डेंगू फीवर होने पर मरीज के शरीर में प्लेटलेट काउंट कम होने लगता है. इसका साथ ही शरीर में तेज दर्द, जोड़ों में दर्द, शारीरिक कमजोरी, उल्टी होना जैसे लक्षण दिखते हैं. डेंगू होने पर अक्सर लोग डर जाते हैं कि आखिर इसका बुखार कब तक रहेगा. अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आइए जानते हैं इसका सही और सटीक जबाव क्या है?

डेंगू बुखार कितने दिन तक रहता है?

CDC (central for disease control and prevention) के मुताबिक, डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं. अधिकतर लोग 1 सप्ताह के अंदर ठीक हो जाते हैं. हालांकि, गंभीर स्थितियों में मरीज को ठीक होने में अधिक समय लग सकता है. 

डेंगू बुखार होने पर क्या दिखते हैं लक्षण

डेंगू के शुरुआती लक्षण अक्सर अन्य बीमारियों का संकेत करते हैं. ऐसे में कई लोग डेंगू और वायरल फीवर में कंफ्यूज रहते हैं. डेंगू में बुखार के साथ दर्द या त्वचा पर दाने नजर आते हैं. इसके अलावा आंखों में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, हड्डियों में दर्द, मतली/उल्टी, जोड़ों का दर्द इत्यादि. डेंगू में बुखार के साथ-साथ आपको कुछ अन्य लक्षण एक साथ नजर आ सकते हैं, जैसे-

  • मतली उल्टी
  • खरोंच
  • आंखों में दर्द, आमतौर पर आंखों के पीछे
  • मांसपेशियों, जोड़ों या हड्डियों में दर्द, इत्यादि. 

अगर बुखार के साथ ये लक्षण नजर आए तो तुरंत अपना ब्लड टेस्ट कराएं. ताकि डेंगू का समय पर इलाज किया जा सके. 

डेंगू होने पर क्या करें?

  • यदि आपको बुखार हो या डेंगू के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. इसके साथ ही डॉक्टर को अपनी शारीरिक स्थिति के बारे में अच्छे से बताएं. 
  • बुखार को नियंत्रित करने और दर्द से राहत पाने के लिए डॉक्टर की सलाह पर एंटी-बायोटिक्स लें. ध्यान रखें कि बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी दवा का सेवन न करें. 
  • हाइड्रेटेड रहने के लिए खूब सारे तरल पदार्थ पिएं. अतिरिक्त इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ पानी या पेय पिएं.
  • शिशु, बच्चे या बुजुर्ग में अगर डेंगू के लक्षण दिखे तो उनकी सही से  देखभाल करें. 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

डेंगू फीवर को ब्रेकबोन फीवर के नाम से भी जाना जाता है. ये एक मच्छर जनित इंफेक्शन है जो कि गंभीर फ्लू का कारण बन सकता है. ये एडीस मच्छरों द्वारा फैलता है. डेंगू के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक होते हैं. गंभीर लक्षणों में डेंगू शॉक सिंड्रोम (Dengue shock syndrome) और डेंगू हेमरेजिक फीवर (dengue hemorrhagic fever) शामिल है.

गंभीर लक्षणों की स्थिति में कुछ ही घंटों में अस्पताल में भर्ती होने की नौबत भी आ सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि डेंगू की रिकवरी कितने दिन में होती है? आज इस लेख में जानेंगे कि डेंगू फीवर कितने दिन तक रह सकता है?

(और पढ़ें - डेंगू होने पर क्या करना चाहिए)

Dengue Fever Prevention Diet: सर्दी का मौसम आ गया है. इस मौसम में डेंगू (Dengue fever) का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. ये बीमारी एडीज मच्छर के काटने से फैलती है. संक्रमित होने के बाद से इसके लक्षण 3 दिनों से लेकर 14 दिनों तक बने रहते हैं. डेंगू की शुरुआत तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द, थकान, मितली, उल्टी, त्वचा पर लाल चकत्ते और भूख ना लगने जैसे लक्षणों (Dengue symptoms) से होती है. डेंगू के इलाज की कोई सटीक दवा नहीं है लेकिन सही खानपान से इस बीमार से जल्दी ठीक हुआ जा सकता है. आइए जानते हैं कि डेंगू बुखार से उबरने के लिए क्या खाना (Best Foods to Recover From Dengue Fever) चाहिए और किन चीजों से परहेज करना चाहिए.

इन चीजों को खाने से करें परहेज (Foods to Avoid in Dengue)- डेंगू के मरीजों को अपने लक्षणों पर विशेष ध्यान देना चाहिए और डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. इस समय खानपान पर खास ध्यान देने की जरूरत है वरना लापरवाही की वजह से बीमारी गंभीर हो सकती है. डेंगू बुखार में कुछ चीजें बिल्कुल नहीं खानी चाहिए-

ऑयली या फ्राइड फूड (Oily/Fried food)- डेंगू के मरीजों को ऑयली या फ्राइड फूड बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए. इस समय हल्का खाना सबसे अच्छा रहता है.ऑयली फूड में फैट बहुत ज्यादा होता है जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रोल बढ़ जाता है. इससे इम्यून सिस्टम कमजोर होता है और रिकवरी में दिक्कत आती है.

मसालेदार खाना (Spicy Food)- डेंगू के मरीजों को मसालेदार खाने से बिल्कुल दूर रहना चाहिए. यह पेट में एसिड जमा कर सकता है और अल्सर की दिक्कत बढ़ा सकता है. इसकी वजह से ठीक होने में लंबा समय लग जाता है क्योंकि शरीर को दोगुनी बीमारी से लड़ना पड़ता है.

कैफीन वाले ड्रिंक्स (Caffeinated beverages)- डेंगू में शरीर को तरल पदार्थों की बहुत जरूरत होती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप खूब चाय या कॉफी पिएं. इस समय हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स पिएं और  कैफीनयुक्त ड्रिंक्स से दूर रहें क्योंकि ये दिल की धड़कन बढ़ाने, थकान और मांसपेशियों की दिक्कत बढ़ाती हैं.

नॉनवेज खाने से रहें दूर (Avoid Non-vegetarian food)- डेंगू के मरीजों को नॉनवेज भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसमें खूब सारा मसाला होता है और ये आसानी से पचता भी नहीं है. नॉनवेज मरीज की दिक्कत को और बढ़ा सकता है. इसलिए इस समय गुनगुना पानी पिएं और खूब सारा हेल्दी लिक्विड डाइट लें.

डेंगू के बुखार में खाएं ये चीजें  (Best Foods to Recover From Dengue Fever)- डेंगू के बुखार में हल्की और आसनी से पचने वाली चीजें खानी चाहिए. डाइट में ऐसी चीजें शामिल करने चाहिए जिससे प्लेटलेट काउंट बढ़े. इससे रिकवरी तेजी से होती है.

पपीते का पत्ता (Papaya leaf)- पपीते के पत्ते में पपैन और काइमोपैपेन जैसे एंजाइमों पाए जाते है. ये पाचन में मदद करता है और सूजन और पेट फूलने की समस्या को रोकता है. इसके अलावा ये प्लेटलेट काउंट भी तेजी से बढ़ाता है. 30ml ताजा पपीते के पत्ते का रस प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने में मदद करता है और इससे डेंगू के इलाज (Treatment of dengue) में मदद मिलती है.

अनार (Pomegranate)- अनार सभी जरूरी पोषक तत्वों और मिनरल्स से भरपूर होता है जो शरीर को अंदर से एनर्जी देता है. अनार खाने से थकान का एहसास कम होता है. आयरन से भरपूर होने के कारण अनार खून बनाने में काफी फायदेमंद होता है. यह ब्लड प्लेटलेट काउंट को भी बनाए रखता है जिससे डेंगू से उबरने में आसानी होती है. सदियों से अनार का इस्तेमाल औषधीय गुणों के लिए किया जाता रहा है.

नारियल पानी (Coconut Water)- डेंगू बुखार में डिहाइड्रेशन होना आम बात है. इस बीमारी में नारियल पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है. नारिलय पानी इलेक्ट्रोलाइट्स और जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ये शरीर में पानी की कमी पूरी कर तरोताजा महसूस कराता है.

हल्दी (Turmeric)- हल्दी में भी कई सारे औषधिय गुण पाए जाते हैं. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है. एंटीसेप्टिक और मेटाबॉलिज्म बूस्टर होने के कारण डेंगू में इसके इस्तेमाल की खास सलाह दी जाती है. हल्दी-दूध पीने से डेंगू बुखार तेजी से ठीक होता है.

मेथी (Fenugreek)- मेथी के सेवन से नींद बहुत अच्छी आती है. मेथी ट्रैंक्विलाइज़र की तरह काम करती है जो दर्द को कम करने में सहायक होती है. मेथी डेंगू के तेज बुखार को कंट्रोल करने में भी काफी कारगर होती है.

संतरा (Orange)- संतरा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और इसमें विटामिन C भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. संतरा और इसका जूस डेंगू के इलाज में काफी फायदेमंद होता है.

ब्रोकली (Broccoli)- ब्रोकली विटामिन K का अच्छा स्रोत है जो ब्लड प्लेटलेट्स तो फिर से बनाने का काम करती है. डेंगू के मरीजों को हर ब्रोकली खानी चाहिए क्योंकि ये प्लेटलेट्स को गिरने नहीं देती है. ब्रोकली एंटीऑक्सिडेंट और कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है.

पालक (Spinach)- पालक आयरन और ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर होता है.  इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ ही प्लेटलेट लेवल काउंट बढ़ाने में पालक काफी कारगर है. डेंगू के मरीजों को पालक की सब्जी या सूप जरूर पीना चाहिए. इसे रिकवरी तेजी से होती है.

कीवी (Kiwi)- कीवी में पोटेशियम के साथ-साथ विटामिन A और विटामिन E की अच्छी मात्रा होती है. ये बॉडी के इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित करने के साथ हाइपरटेंशन और हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है. कीवी में मौजूद कॉपर विशेष रूप से स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाओं को बनाती है जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है और डेंगू बुखार से लड़ने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें

  • डेंगू बुखार कब हो जाता है घातक? इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज
  • किस समय और किन जगहों पर ज्यादा काटते हैं डेंगू के मच्छर? जानें लक्षण और इलाज

डेंगू का बुखार कितने दिन में ठीक हो जाता है?

CDC (central for disease control and prevention) के मुताबिक, डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं. अधिकतर लोग 1 सप्ताह के अंदर ठीक हो जाते हैं. हालांकि, गंभीर स्थितियों में मरीज को ठीक होने में अधिक समय लग सकता है. मांसपेशियों, जोड़ों या हड्डियों में दर्द, इत्यादि.

क्या डेंगू 3 दिन में ठीक हो सकता है?

यह संक्रामक काल 3-10 दिनों तक भी हो सकता है। क्लासिकल (साधारण) डेंगू बुखार एक स्वयं ठीक होने वाली बीमारी है तथा इससे मृत्यु नही होती है लेकिन यदि (DHF) तथा (DSS) का तुरन्त उपचार शुरू नहीं किया जाता है तो वे जानलेवा सि हो सकते हैं। ठंड लगने के साथ अचानक तेज बुखार चढ़ना । सिर, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना ।

डेंगू में प्लेटलेट्स कितना होना चाहिए?

एक व्यक्ति में कितना होना चाहिए प्लेटलेट्स? (Normal platelet count in hindi) विशेषज्ञों के अनुसार, एक सामान्य व्यक्ति के प्रति माइक्रोलीटर रक्त में 150,000 और 250,000 के बीच प्लेटलेट काउंट होता है।

डेंगू बुखार में कौन सा फल खाया जाता है?

डेंगू में क्या खाएं- What To Eat In Dengue:.
पपीते के पत्तों का जूस- डेंगू बुखार में पपीते के पत्तों को बेहद फायदेमंद माना जाता है, पपीते के पत्ते में काइमोपपैन और पपेन जैसे एंजाइम्स होते हैं, जो ब्लड प्लेटलेट काउंट बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. ... .
नारियल पानी- ... .
हल्दी- ... .
खट्टे फल-.