चेहरे के छोटे छोटे दाने कैसे खत्म करें? - chehare ke chhote chhote daane kaise khatm karen?

भारती तनेजा
ब्यूटी एक्सपर्ट

मैं 24 साल की कामकाजी महिला हूं। मेरे चेहरे पर छोटे-छोटे दाने हैं। वैसे तो पूरे साल ही रहते हैं, पर गर्मियों में कुछ ज्यादा ही निकलते हैं। घरेलू इलाज बताएं।
सानिया

ऐसा प्रतीत होता है कि आपकी त्वचा तैलीय है और आप चेहरे की साफ-सफाई की तरफ विशेष ध्यान नहीं देती। दिन में 4-5 बार चेहरे को ठंडे पानी से धोएं। दिन में एक बार अपने चेहरे पर नीम पैक लगाएं। सूख जाने पर ठंडे पानी से धो दें। जब भी घर से बाहर जाएं, वॉटर बेस्ड सनस्क्रीन क्रीम लगाएं। फिलहाल तो कोई भी ऑयली क्रीम लगाना अवॉइड करें। आपको अवश्य लाभ होगा।

Show

मेरी तीन साल की एक बेटी है। जब वह पैदा हुई, तो उसकी पीठ पर कुछ बाल थे, जो बढ़ते ही जा रहे हैं। इन्हें हटाने का कोई घरेलू उपाय बताएं।
मिनी

बच्चों की त्वचा बहुत कोमल होती है। इसलिए उनके लिए घरेलू उपाय अपनाना ही ठीक रहेगा। कच्चे दूध में बेसन, हल्दी और चंदन पाउडर मिलाकर लेप बना लें। इस लेप को बच्चे की पीठ पर लगा लें। थोड़ा सूख जाने पर उसे कोमलता से रगड़कर छुटा दें। ऐसा नियमित रूप से करें। ऐसा करने से आपकी बच्ची के बाल काफी हल्के हो जाएंगे।

मेरी उम्र 14 वर्ष है। पेट मोटा होने से फूला-फूला बाहर निकला रहता है। पेट को कम करने के लिए क्या करूं?
अनीता

इस उम्र में मोटापा होने की कई वजह हो सकती हैं। जैसे थॉयराइड का असंतुलन, शुगर ज्यादा लेना, जंक फूड खाना आदि। अगर आपने अभी तक अपनी अंदरूनी जांच नहीं करवाई, तो अवश्य करवाएं। रोज सुबह एक घंटा वॉक करें। तैराकी या साइकिलिंग भी पेट घटाने का अच्छा तरीका है। तला, भुना, मीठा, चाय, आलू व चावल न लें। पानी कम से कम 15 गिलास रोज पानी पिएं। खाने से एक घंटा पहले एक प्लेट सलाद खाएं। फलों में केला व आम अवॉइड करें।

मैं 24 साल की हूं। मेरी समस्या यह है कि मेरे हाथों व पैरों के नाखूनों में दरार सी पड़ गई है। इस वजह से मेरे हाथ बहुत बुरे लगते हैं। कोई घरेलू उपाय बताएं।
संगीता

नाखूनों में किसी तरह के फंगल इंफेक्शन से या शरीर में किसी अंदरूनी कमी की वजह से यह हो सकता है। अत: बेहतर होगा कि किसी कुशल चिकित्सक से पहले आप अपनी जांच करवाएं। घर पर जैतून का तेल हल्का गरम करें व दिन में 2-3 बार उससे मालिश करें। चाहें तो बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आहार की तरफ अवश्य ध्यान दें। प्रोटीन से भरपूर आहार का सेवन करें। जैसे सोयाबीन, पनीर, दूध, दालें। अगर किसी स्ट्रॉन्ग डिटर्जेंट का इस्तेमाल करती हैं, तो उसे तुरंत बंद कर दें। अपने नाखूनों को ठीक से ट्रिम करें व नेल हार्डलर का इस्तेमाल करें। इससे भी नेल मजबूत होंगे।

मैं 12वीं कक्षा की छात्रा हूं। मेरा रंग गोरा है व त्वचा बिल्कुल साफ है। किंतु मेरे नाक पर ब्लैक हैड्स हो जाते हैं। जिससे नाक बहुत बुरी व काली लगती है। कृपया कुछ उपाय बताएं।
रेनू
रेनू जी, आप बिल्कुल भी निराश न हों। मालूम होता है कि आपकी त्वचा तैलीय है। वैसे भी नाक व उसके आसपास तैल ग्रंथियां अधिक होती हैं। यदि इस जगह की ठीक से देखभाल व सफाई न की जाए तो ये ब्लैक हैड्स हो जाते हैं। अत: आप किसी अच्छे स्किन टोनर से चेहरे व खासकर नाक को दिन में 4-5 बार साफ करें। ब्लैक हैड्स को समय-समय पर किसी अच्छे ब्यूटी पॉर्लर में जाकर निकलवाते रहें व हो सके तो किसी कॉस्मेटिक क्लीनिक में जाकर ओजोन की कुछ सिटिंग्स भी लें।

मैं 18 वर्षीय छात्रा हूं। कुछ वर्षों पहले, मेरे चेहरे पर मुहांसे निकलते थे, जिन्हें मैं फोड़ देती थी, जिसके फलस्वरूप अब मुहांसे तो नहीं रहे, परंतु चेहरे पर दाग व छोटे-छोटे छिद छूट गए हैं जो एक वर्ष से वैसे के वैसे ही हैं। मैंने बहुत क्रीमें लगाईं पर कुछ लाभ नहीं मिला। कृपया मुझे इसका सही इलाज बताएं।
सुनीता

चेहरे पर मुहांसो के निशानों को हटाने के लिए आप पपीते के गूदे में चंदन पाउडर, हल्दी, पुदीने का रस व मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पैक की तरह चेहरे पर लगाएं। धीरे-धीरे निशान कम हो जाएंगे। ए.एच.ए. सिरप लगाने से भी बहुत लाभ मिलेगा। किसी अच्छे कॉस्मेटिक क्लीनिक में जाकर माइक्रो... लेजर्स, यंग स्किन मास्क की सिटिंग्स लें। आपको अवश्य लाभ प्राप्त होगा।

आपअपनीसमस्याएंइसपतेपरभेजें...

हैलोडेल्ही, नवभारतटाइम्स, सेकंडफ्लोर, 9-10 बहादुरशाहजफरमार्ग, नईदिल्ली-02. याफिरई-मेलकरें पर।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

चेहरे पर दाने फुंसी हटाने के उपाय और इलाज : सही तरीके से चेहरा साफ ना करने, धूल मिट्टी और केमिकल वाले ब्यूटी क्रीम के अधिक प्रयोग के कारण फेस पर माथे और नाक के ऊपर फोड़ा फुंसी, कील मुंहासे और सफेद दाने निकलने की समस्या आजकल आम हो गयी है। कई बार एलर्जी की वजह से भी चेहरे पर छोटे छोटे दाने होने लगते है। कुछ लोग चेहरे की फुंसी और दाने खत्म करने के लिए दवा और क्रीम का तरीका अपनाते है पर हम बिना दवा के घरेलू उपाय और नुस्खे से भी चेहरे से फुंसी व दाने का इलाज कर सकते है। चेहरे पर दाने निकलने का कारणचेहरे पर एलर्जी होना पेट के रोग होने के कारण हार्मोन्स का असंतुलित होना त्वचा को जरुरी पोषण ना मिलना ऑयली स्किन पर दाने फुंसी और कील मुंहासे जल्दी होते है केमिकल युक्त क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट का साइड इफ़ेक्ट करना चेहरे पर दाने हटाने के उपाय और इलाज 1. चेहरे पर दाने क्यों होते है, इसका एक मुख्य कारण है त्वचा पर धूल मिट्टी के कण जम जाना।

चेहरे के छोटे छोटे दाने कैसे खत्म करें? - chehare ke chhote chhote daane kaise khatm karen?
चेहरे पर पड़े सफेद दानों से निजात पाने के घरेलू नुस्खे

चेहरे पर निकलने वाले सफेद दानों को मिलिया कहते हैं।  यह दाने माथे, नाक, गाल, आंखों के आसपास पड़ जाते है। जिनमें कोई दर्द तो नहीं होता है लेकिन इनके कारण आपके पूरा लुक खराब हो जाता है।  सफेद दाने किसी भी उम्र में हो सकते हैं। आमतौर पर यह दाने बहुत ही छोटे होते हैं। 

जब स्किन की मृत कोशिकाएं त्वचा के ऊपर आती हैं तब यही मिलिया का रूप ले लेती हैं। अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहते है तो इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। इनसे आपको कुछ ही दिनों में लाभ मिलेगा। 

फटी एड़ियों के कारण हो रहे है शर्मिंदा तो लगाएं ये होममेड क्रीम, 3 दिनों में पा सकते है कोमल एड़िया

सफेद दानों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

अनार के छिलके

अनार सेहते के लिए काफी अच्छा माना जाता है लेकिन इसके छिलका इस्तेमाल करके आप मिलिया की समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके लिए अनार के छिलके को छाया में सुखाकर कर पाउडर बना लें। इसके बाद एक चम्मच पाउडर में थोड़ा सा नींबू और गुलाबजल डालकर इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। करीब 15-20 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। आपको बता दें कि अनार के छिलके में बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो मिलिया को हटाने में मदद करते हैं। 

शरीर पर है तिल की भरमार तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, महज 7 दिन में अपने आप हो जाएंगे गायब

चेहरे के छोटे छोटे दाने कैसे खत्म करें? - chehare ke chhote chhote daane kaise khatm karen?

Image Source : INSTAGRAM/YASHUNATURAL

चंदन

चंदन
चंदन और गुलाबजल का बना पेस्ट आपके चेहरे को ठंडक पहुंचाएगा। इसके साथ ही ये स्किन को साफ करने में मदद करेगा। इसे चेहरे पर लगाकर नैचुरल तरीके से सुखने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।

  टी ट्री ऑयल
इसमें नैचुरल  एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो चेहरे पर पड़े इन सफेद दानों को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके लिए साफ चेहरे पर रात को सोने से पहले इसे लगा लें।

चेहरे के छोटे छोटे दाने कैसे खत्म करें? - chehare ke chhote chhote daane kaise khatm karen?

Image Source : INSTAGRAM/MIKAS_HONEY

चेहरे पर है छोटे-छोटे सफेद दानों की भरमार तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे गायब

शहद
शहद में एक तरह का नैचुरल नमक पाया जाता है।  जो  पोर्स को खोलने के साथ-साथ तैलीय गांठों और दानों को हटाने में मदद करता है। इसके लगाने के लिए शहद को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाए। थोड़ी देर हल्के हाथों से मसाज करने के बाद करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरा धो लें। 

कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए करें इन 4 चीजों का सेवन, हड्डियां होगी मजबूत

एलोवेरा
एलोवेरा में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन संबंधी हर समस्या से आसानी से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल को लेकर सफेद दानों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करे। इसके बाद साफ पानी से दूसरे दिन धो लें। इस उपाय को कम से कम एक माह अपनाएं।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

चेहरे पर छोटे छोटे दाने निकल आए तो क्या करें?

एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की डालकर माथे पर रोज रात में लगाने से दाने दूर हो जाते हैं. इसे 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लेना है. रोजाना तब तक इस्तेमाल करें जबतक कि दाने खत्म ना हो जाएं. चेहरे को स्क्रब (Scrub) की मदद से हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करें.

चेहरे के दाने हटाने वाली क्रीम कौन सी है?

ममाअर्थ बाय बाय एक्ने फेस क्रीम - Mamaearth Bye Bye Acne Face Cream..
बायोटिक बायो विंटर एंटी-एक्ने क्रीम - Biotique Bio Winter Anti Acne Cream..
डॉट एंड की सिका काल्मिंग नाइट जेल - Dot & Key Cica Calming Night Gel..
हिमालया हर्बल्स एक्ने एंड पिंपल क्रीम - Himalaya herbals acne and pimple cream..

चेहरे पर फुंसी निकलने का क्या कारण है?

पिंपल्स होने की एक और वजह प्रदूषण और धूल मिट्टी है जिसकी वजह से चेहरे पर गंदगी जम जाती है और इससे कील-मुंहासे हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि कहीं भी जाते समय अपने चेहरे को अच्छी तरह से ढंककर चलें और नियमित रूप से चेहरे की साफ सफाई करें। आपको शायद यकीन ना हो लेकिन ज्यादा कॉफी पीने से भी चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं।