बीवी को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए? - beevee ko khush karane ke lie kya karana chaahie?

प्यारभरे रिश्ते में प्यार बना रहे इसके लिए दोनों ही पार्टनर्स को उसमें मेहनत करनी पड़ती है। कई बार रिलेशनशिप में प्यार होने के बावजूद उसमें अंडरस्टैंडिंग और रिस्पेक्ट न होने के कारण उसकी डोर कमजोर पड़ जाती है। एक-दूसरे की भावनाओं को समझना और सम्मान देना हर कपल का फर्ज है। हालांकि इस मामले में अब भी महिलाएं संघर्ष कर रही हैं और शादीशुदा रिश्ते में बराबरी का हक मांग रही हैं।

कई बार मेल पार्टनर अपने ईगो के चलते भी उनकी छोटी-छोटी चीजों को इग्नोर कर जाते हैं और ऐसे में वे न चाहते हुए भी उन्हें तकलीफ पहुंचा देते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि एक रिश्ते में पार्टनर्स के सोचने का नजरिया अलग हो सकता है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं कि आप अपनी पत्नी के विचारों को महत्व न दें।

ऐसी कई बातें होती हैं, जिस कारण आप अपनी पत्नी का दिल दुखा बैठते हैं। महिलाएं वैसे भी बहुत इमोशनल होती हैं और आपकी एक छोटी सी गलती भी उन्हें मायूस कर सकती है। आज यानी 8 मार्च को विमन्स डे है और इस दिन आप ऐसी कोई भी मिस्टेक न करें, जो आपकी पत्नी का मूड खराब कर दे। हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी वाइफ को हमेशा के लिए खुश रख सकते हैं। (फोटोज साभार - इंडिया टाइम्स)

​तारीफ में कहें दो शब्द

बीवी को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए? - beevee ko khush karane ke lie kya karana chaahie?

महिलाओं को अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है, लेकिन इसका एक सही तरीका होना चाहिए। कई बार आप उनकी प्रशंसा करते हैं, लेकिन फिर भी बात नहीं बन पाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें आप सिर्फ उनके लुक्स और कपड़ों को लेकर ही उनकी तारीफ करते हैं।

विमन्स को अपने काम को लेकर किए गए एप्रिसिएशन बहुत भाते हैं। इसलिए आप उनके अचीवमेंट्स पर बात कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आपको उनपर कितना प्राउड फील होता है। इस तरह आपकी तारीफ उनके लिए बहुत मायने रखती है और वह खुश हो जाती हैं, क्योंकि इसमें उनके लिए आपका सम्मान भी झलकता है।

​भावनाओं की करें कद्र

बीवी को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए? - beevee ko khush karane ke lie kya karana chaahie?

शादीशुदा रिश्ते में इमोशन्स का बहुत बड़ा रोल होता है। महिलाएं बहुत ही भावुक होती हैं और कई बार वह चाहकर भी अपनी इच्छाओं को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाती हैं। ऐसे में आप उन्हें समझने की कोशिश करें और उनकी ख्वाहिशों को समझकर उन्हें पूरा कर दें। फिर देखिए कैसे आपकी पत्नी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी।

आप इस बात को नोटिस करें कि आपकी वाइफ को क्या करना पसंद है, कौन सी चीजें उन्हें खुशी देती हैं और खाने में उनके फेवरेट पकवान कौन से हैं। वह कहां घूमना चाहती हैं, लाइफ में क्या करना चाहती हैं और किस तरह से अपनी लाइफस्टाइल को फॉलो करने के बारे में सोचती हैं। ऐसी कई छोटी-छोटी बातों से आप अपनी पत्नी को खुशी दे सकते हैं, जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा।

​पत्नी की बातों को सुनना भी है जरूरी

बीवी को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए? - beevee ko khush karane ke lie kya karana chaahie?

सोसाइटी में अब भी कई घरों में यह धारणा देखने को मिल जाती है, जहां घर की बहू की बातों को महत्व नहीं दिया जाता है। लेकिन आपको यह समझना जरूरी है कि आपकी पत्नी को अपने विचार रखने का पूरा हक है और उन्हें सुनना आपका फर्ज है। लाइफ में कोई भी फैसला लेने के दौरान अपनी पत्नी की राय भी लें और इसके बाद निर्णय लेना शुरू करें। इससे आप नोटिस करेंगे कि रिश्ते में आपकी पत्नी न सिर्फ अपनी वेल्यू महसूस करेगी बल्कि स्पेशल भी फील कर पाएगी। आपका इस तरह उन्हें बराबरी का हक देना किसी भी बड़े तोहफे से ज्यादा महत्व रखता है।

​स्पेशल दिन का रखें खास ध्यान

बीवी को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए? - beevee ko khush karane ke lie kya karana chaahie?

आपको अपनी पत्नी को वैसे तो हर दिन खास महसूस कराना चाहिए। हालांकि कुछ दिन ऐसे होते हैं, जहां आप उन्हें दुनिया का सबसे लकी इंसान होने जैसे फीलिंग दे सकते हैं। जैसे की उनका जन्मदिन, शादी की सालगिराह, विमन्स डे औऱ वैलेंटाइन डे। इन दिनों में आप उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं, जिसे देखकर न सिर्फ वह खुशी महसूस करेंगी बल्कि आपको झट से गले भी लगा लेंगी।

इस दौरान आप उनके साथ कुछ रोमांटिक मोमेंट्स भी बिता सकते हैं, जो आपके रिश्ते में तरोताजगी बरकरार रखता है। अगर आप इन छोटी-छोटी बातों को जीवनभर फॉलो करते हैं, तो यकीन मानिए कि आपकी पत्नी हमेशा ही खुशी महसूस करेगी। वहीं आपके लिए उनके प्यार और सम्मान में भी कोई कमी नहीं आएगी।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पत्नी का दिल जीतने के लिए क्या करें?

पत्नी का दिल जीतने के लिए मर्दों को करने चाहिए ये काम! दिन में जब मौका मिले आईलवयू कह डालिए। चाहे बीवी सामने हो या फोन पर। दिन में दो से तीन बार उनसे कहिए कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं, क्योंकि आपने अगर उनसे प्यार किया लेकिन जताया नहीं, तो उन्हें पता कैसे चलेगा कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं।

पत्नी को रात में कैसे खुश रखें?

चाहे डिनर टेबल पर या फिर सोने से पहले, पत्नी से उनके दिन के बारे में जरूर पूछें और फिर अपने दिन के बारे में भी बताएं। इससे बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होता है और पत्नी यह फील कर पाती है कि उनकी जिंदगी में क्या हो रहा है आपको इसकी भी फिक्र है।

अपनी पत्नी को खुश करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

शादी को सफल बनाने के लिए जरूरी है की पति और पत्नी एक दुसरे के साथ प्यार से रहें. इसके लिए पति और पत्नी दोनों को कोशिश करनी होती है. लेकिन भारत में ज्यादातर ये देखा जाता है की Wife तो अपने Husband को खुश करने के लिए तरह तरह के उपाय करती हैं. पर दूसरी तरफ पति अपनी पत्नी को मनाने या खुश करने की ज्यादा कोशिश नहीं करते.