बालों को जल्दी मोटा कैसे करें? - baalon ko jaldee mota kaise karen?

हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने और शाइनी (Shiny) हों, मगर आज कल लोग बालों से संबंधित कई तरह की समस्‍याओं (Hair Problems) से जूझ रहे हैं. जहां आज बालों के झड़ने की (Hair Loss) समस्‍या से लोग दो-चार हैं, वहीं पतले बालों की समस्‍या भी सामने है. दरअसल, इसकी कई वजह हो सकती हैं. बालों पर हमारे खान-पान का तो असर पड़ता ही है, वहीं इनकी ठीक से केयर (Care) न कर पाने की वजह से भी बाल पतले होने लगते हैं. वहीं पतले बाल होने की वजह से किसी तरह का हेयरस्‍टाइल भी नहीं जंचता. अगर आप भी बालों के पतले होने की समस्‍या से परेशान हैं, तो कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं-

आंवला और नींबू करेगा कमाल
आंवला जूस बालों को मोटा करता है और घना बनाता है. अगर आप भी अपने बालों को मोटा और काला बनाए रखना चाहते हैं तो रोज नहाने से कुछ देर पहले अपने बालों में आंवला और नींबू का रस मिला कर लगाएं.

लगाएं कम चिपचिपा हेयर ऑयल
अगर आपके बाल पतले हैं तो आपको हल्‍के और कम चिपचिपे हेयर ऑयल का इस्‍तेमाल करना चाहिए. आप अपने बालों में कोकोनट ऑयल या रोजमैरी ऑयल लगा सकते हैं. इससे बाल चिपकते नहीं होंगे और इनमें चमक के साथ मजबूती आएगी.

ये भी पढ़ें - अनचाहे बालों से मिलेगा छुटकारा, ट्राई करें घर पर बना ये मिल्‍क वैक्‍स

मजबूती देगा प्‍याज का रस
कई बार बाल पतले होने के साथ बेजान भी नजर आते हैं. इसके लिए सप्‍ताह में करीब दो तीन बार अपने बालों में प्‍याज का रस लगाएं. इससे बालों में चमक आएगी और यह बेजान नहीं रहेंगे.

बालों को खींच कर बांधें नहीं
अगर आप अपने बालों को खींचकर बांधने की आदी हैं, तो इसे बदल डालिए. चोटी या पोनीटेल बनाते समय अपने बालों को हल्‍के हाथ से और बिना खींचे बांधें. वरना आपके बाल टूटेंगे और कमजोर होंगे.

सही शैम्पू का करें चुनाव
सबसे पहले इस बात पर ध्‍यान दें कि आपका शैम्‍पू क्‍या आपके बालों के लिए अच्‍छा है. ऐसे में अपने बालों के लिए ऐसे शैम्पू का चुनाव करें जो बालों के लिए को बेहतर हो. इसके लिए आप बाजार से अपने बालों के मुताबिक कोई अच्‍छे ब्रांड का शैम्‍पू ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें - इयर पियर्सिंग के बाद रखें ये सावधानियां, नहीं रहेगा संक्रमण का खतरा

गीले बालों में न करें कंघी
मोटे दांत वाली कंघी से ही बालों में कंघी करें. इससे बाल टूटकर पतले नहीं होंगे. वहीं गीले बालों में कंघी न करें. साथ ही अपने बालों को नैचुरली सूखने दें. बार-बार ड्रायर का इस्‍तेमाल न करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 30, 2021, 07:55 IST

लहसुन रसोई में एक पारंपरिक रूप से उपयोग किया जाने वाला इनग्रेडिएंट है क्योंकि यह किसी भी व्यंजन के स्वाद को दोगुना कर सकता है। यही नहीं, इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं जो विभिन्न बीमारियों को ठीक करने में मदद करते हैं। यह केवल स्वाद के लिए ही नहीं बल्कि दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह बालों के लिए भी काफी लाभदायक सामग्री है। यदि आप बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको लहसुन का एक बार इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। हालांकि, बाल झड़ना शरीर में कमी या असंतुलन का संकेत होता है, लेकिन लहसुन में उपस्थित सल्फर और सेलेनियम बालों को मजबूत करने और झड़ने से बचाते हैं। लहसुन के लाभ

बालों को जल्दी मोटा कैसे करें? - baalon ko jaldee mota kaise karen?


लहसुन में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो बालों में रूसी को खत्म करने में मदद करता है। कच्चे लहसुन में विटामिन सी होता है जो बालों को स्वस्थ रखने और कोलेजन उत्पादन को भी बढ़ाता है जो बालों के विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करता है। लहसुन में सेलेनियम की उपस्थिति अधिकतम पोषण के लिए रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देने में मदद करती है। यह भी पढ़ें: भूल जाएं अब हेयर डाई, बालों को काला करेगा ये घर का बना तेल

लहसुन और हनी पैक

बालों को जल्दी मोटा कैसे करें? - baalon ko jaldee mota kaise karen?


शहद और लहसुन आपको घने और स्वस्थ बाल देने के लिए एक साथ काम करते हैं। आप लहसुन और शहद का उपयोग करके एक हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको 8 लहसुन की कलियां और 1 चम्मच शहद की आवश्यकता होगी। लहसुन का पेस्ट बनाएं और इसमें शहद मिलाएं। अच्छी तरह से मिलाएं और अपने सर पर और बालों पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। आप इसे सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।

बालों के लिए लहसुन का तेल

बालों को जल्दी मोटा कैसे करें? - baalon ko jaldee mota kaise karen?


हम सभी लंबे और घने बालों के सपने देखते हैं। क्या आप जानते हैं कि लहसुन का तेल बालों पर इस्तेमाल करने से आपके बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और आपके बाल जल्दी बढ़ते हैं। आप आसानी से घर पर लहसुन का तेल बना सकते हैं, इसके लिए आपको आवश्यकता होगी: 8 पीस लहसुन, 1 प्याज, 1/2 कप तेल

विधि
एक पैन में तेल डालें, आप किसी भी तेल, जैतून, नारियल या अरंडी (कैस्टर) के तेल का उपयोग कर सकते हैं। इसमें लहसुन और प्याज का पेस्ट मिलाएं। इसे अच्छे से पका लें, जब तक ये भूरा ना हो जाए। गैस को बंद कर दें और इसे दूसरे बर्तन में छान लें। ठंडा होने के बाद अपने बालों पर अच्छे से तेल लगाएं। इसे रात भर लगा रहने दें या एक घंटे बाद शैम्पू कर लें। यह भी पढ़ें: कितने भी खराब क्‍यों न हों बाल, इस तरह लगाएंगी मेथी तो होगा कमाल

लहसुन-शैम्पू: बनाने की विधि

बालों को जल्दी मोटा कैसे करें? - baalon ko jaldee mota kaise karen?


क्या आपने कभी लहसुन-शैम्पू के बारे में सुना है? नहीं ना, तो हम आपको लहसुन का शैंपू बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। उसके लिए आपके पास 10 से 15 लहसुन की कलियां, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल, 3 से 5 बंदू पेपरमिंट ऑयल, 3 से 5 बूंद टी ट्री ऑयल और एक 100 ml माइल्ड शैंपू होना चाहिए।

सबसे पहले लहसुन की कलियों को छीलकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद पेस्ट में जैतून का तेल और पेपरमिंट का तेल मिलाएं। फिर टी ट्री ऑयल डालें और सब सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को माइल्ड शैंपू में मिला लें। सर्वोत्तम परिणाम के लिए सप्ताह में 3 बार इससे अपने बालों को शैम्पू करें।

लहसुन और अदरक का पेस्ट

बालों को जल्दी मोटा कैसे करें? - baalon ko jaldee mota kaise karen?


वैसे तो हम सभी केवल स्वादिष्ट और सुगंधित भोजन की तैयारी में अदरक और लहसुन का उपयोग करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों तत्व रूसी से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं? लहसुन के 8 पीस और थोड़ी-सी अदरक लें। दोनों को ग्राइंडर से पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें। एक पैन में, नारियल का तेल डालें और उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालें। अच्छी तरह मिलाएं और थोड़ी देर बाद गैस को बंद कर दें। ठंडा होने के बाद इसे छलनी से छान लें और इसे सिर पर और बालों में सभी जगह अच्छे से लगाएं।

लहसुन एक प्राकृतिक चीज है और इसका उपयोग आपके बालों की समस्याओं के इलाज के लिए अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है। लहसुन का उपयोग करने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसका कोई दुष्प्रभाव (साइड-इफेक्ट्स) नहीं है। इन उपायों को आजमाएं और परिणाम हमारे साथ साझा करें! हालांकि, यदि आपको बालों की गंभीर समस्या है, तो इनमें से किसी भी घरेलू उपचार का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

पिंपल्स को दूर कर निखार लाएगा ये ओट्स स्क्रब


Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पतले बालों को मोटा और घना कैसे करें?

पतले बालों को मोटा और घना करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय.
प्‍याज के रस का इस्‍तेमाल (Onion juice for hair) ... .
ऑल‍िव ऑयल और कोकोनट ऑयल (Olive oil and coconut oil) ... .
आंवले का इस्तेमाल करें (Use of gooseberry) ... .
गीले बालों पर न करें कंघी (Avoid comb on wet hair) ... .
गुड़हल का इस्‍तेमाल (Use of hibiscus).

बालों को मोटा कैसे बनाये?

अगर आप भी अपने बालों को मोटा और काला बनाए रखना चाहते हैं तो रोज नहाने से कुछ देर पहले अपने बालों में आंवला और नींबू का रस मिला कर लगाएं. अगर आपके बाल पतले हैं तो आपको हल्‍के और कम चिपचिपे हेयर ऑयल का इस्‍तेमाल करना चाहिए. आप अपने बालों में कोकोनट ऑयल या रोजमैरी ऑयल लगा सकते हैं.

कौन सा तेल लगाने से बाल मोटा होता है?

फायदा- अरंडी का तेल बालों को मोटा और घना बनाता है। यह बहुत ही गाढ़ा तेल होता है, इसलिए आपको इसे हमेशा किसी अन्‍य तेल के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए।

एक महीने में बालों को प्राकृतिक रूप से मोटा कैसे करें?

बालों में लगाएं मेथी दाना का पेस्ट सुबह इसे मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में एक छोटा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच नारियल तेल या सरसों का तेल मिला लें। अब इसे हेयर पैक की तरह बालों में लगाकर रखें। सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें।