बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है कैसे करें चालू? - baink akaunt phreej ho gaya hai kaise karen chaaloo?

डीएनए हिंदी: अगर आप लंबे वक्त तक बैंक अकाउंट (Bank Account) से कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है और हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई खातों को बंद कर दिया है. ऐसे में जिन लोगों का खाता बंद हुआ है वे लोग किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे जो कि इन ग्राहकों के लिए एक बड़ा झटका है.

वहीं खास बात यह है कि कई लोगों के अकाउंट अन्य कारणों के के चलते भी बंद हो गए है. ऐसे में  खाताधारकों की सैलरी भी अटकी हुई है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल SBI ने उन अकाउंट को बंद किया है, जिनकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी और अब उन्हें परेशानी हो रही है. 

Shinzo Abe पर हमले से क्या भारत के व्यापार पर होगा असर, पढ़िए यहां पूरी खबर

नियमों में बड़ा बदलाव

दरअसल, बैंक ने जुलाई में कई बड़े नियमों में बदलाव किए गए हैं. इन नियमों में सबसे बड़ा नियम यह है कि बैंक खाते में ई-केवाईसी (KYC) करानी होगी. है. SBI ने पहले भी जुलाई में बिना KYC वाले खातों को फ्रीज करने की बात कही थी. गौरतलब है कि इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने दिशा निर्देश जारी किए थे कि वह जल्द से जल्द सभी खातों का केवाईसी कराएं और फिर  से खाता चालू कराएं. 

Income Tax Saving: अगर आपको हो रहा है नुकसान, ऐसे कम करें अपनी tax liability

कैसे होगी ईकेवाईसी

यदि आप अपनी बैंक की केवाईसी चाहते हैं तो आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा.

  • केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhaar Card) की कॉपी होनी चाहिए. 
  • इन दस्तावेजों के साथ आपको बैंक में जाकर एक केवाईसी फॉर्म फिल करना होगा.
  • इसके साथ ही आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी जमा करना होगा.
  • इसके बाद आपकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अगर आपका KYC नहीं होगा तो इस बैंक किसी भी हाल में आपका खाता शुरू नहीं करेगी.

GST Rule Changed: अब नियोक्ता को मिलने वाले भत्तों पर नहीं लगेगा जीएसटी, जानिए नया नियम

गौरतलब है कि पहले बैंकों की तरफ से 10 साल में एक बार केवाईसी अपडेट होता था लेकिन अब हर तीन साल अपडेशन हो रहा है. ऐसे में अगर आपने भी अब तक kyc नहीं करवाया है तो तुरंत करवा लें वरना आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Freeze account ko Unfreeze kaise kare | अकाउंट फ्रीज होने पर क्या करें | How to activate inoperative SBI account | how to activate freeze account in sbi | बैंक अकाउंट फ्रीज क्यों होता है

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि किस प्रकार आप अपने बैंक खाते को फ्रीज होने से बचा सकते हैं। Freeze account ko Unfreeze kaise kare अकाउंट फ्रीज होने पर क्या करें? अगर किसी का खाता फ्रीज हो चुका है तो उसे किस प्रकार एक्टिवेट कर सकते हैं। तो दोस्तों अगर आपका बैंक खाता भी फ्रीज हो चुका है या आप अपने खाते को फ्रीज होने से बचाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Freeze account ko Unfreeze kaise kare तो इस आर्टिकल को पढ़ें और अपने खाते को फ्रीज होने से बचाएं। 

कई बार जब हम अपने बैंक खाते का उपयोग नहीं करते तो उसमें फिर पैसे जमा होना या पैसा निकालना बंद हो जाता है। ग्राहकों को लगता है कि उनका बैंक खाता बंद हो गया है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि बिना अनुमति के खाता धारक का खाता बंद नहीं किया जा सकता। जिस खाते का उपयोग लम्बे समय तक नहीं किया जाता, वह खाता फ्रीज कर दिया जाता है। उस खाते से ट्रांजेक्शन बंद हो जाता है। और खाता धारक को लगता है कि उसका बैंक खाता बंद हो गया है।

  • Freeze account ko Unfreeze kaise kare
    • बैंक खाता फ्रीज होने से कैसे बचाएं
    • Freeze account ko Unfreeze kaise kare overview
    • बैंक अकाउंट फ्रीज क्यों होता है
      • Minor to Major से होता है फ्रीज
    • Bank account Unfreeze करने के लिए दस्तावेज़
    • Freeze account ko Unfreeze kaise kare
      • अकाउंट फ्रीज होने पर क्या करें?
      • Conclusion
      • FAQs – Freeze account ko Unfreeze kaise kare
        • अकाउंट फ्रीज होने का क्या मतलब है
        • बैंक अकाउंट को एक्टिवेट करवाने के लिए दस्तावेज कौन-कौन से लगते हैं
        • क्या पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना खाताधारकों के लिए जरूरी है

दोस्तों Bank account freeze होने का सबसे बड़ा कारण यही आता है कि अक्सर खाता धारकों के अकांउट की Bank account KYC नहीं होती। बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं होता। यदि बैंक खाते से आधार कार्ड और पेन कार्ड व मोबाइल नंबर लिंक होता है तो हमारा अकाउंट फ्रीज होने से बच सकता है। लेकिन अगर हमारे बैंक खाते की केवायसी नहीं होगी, तो इस स्थिति में बैंक खाता फ्रीज होने का डर है।

बैंक खाता फ्रीज होने से कैसे बचाएं

दोस्तों अगर आप अपने बैंक खाते को फ्रीज होने से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना है।

  • आपको सबसे पहले अपने Bank account KYC पूरी करनी है
  • आपको अपने बैंक अकांउट से मोबाइल नंबर लिंक करवाना है
  • बैंक खाते से हर महीने में कम से कम दो बार ट्रांजेक्शन किया करें
  • बैंक खाते में मिनिमम अवरेज बेलेंस मेेंटेन किया करें
  • आधार कार्ड अपडेट रखें
  • बैंक खाते में वही मोबाइल नंबर लिंक कराएं, जो आधार कार्ड से लिंक हो 

तो दोस्तों इन सभी बातों का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है। ऐसा करने से आपका बैंक खाता कभी भी फ्रीज नहीं किया जा सकता।

Freeze account ko Unfreeze kaise kare overview

Topic Freeze account ko Unfreeze kaise kare
Banks All Private or Government Banks
Freeze process only offline
Account activate process only offline
KYC documents mentioned in below
Bank Account activate charge 0
Account reactivate within 48 Hours

बैंक अकाउंट फ्रीज क्यों होता है

दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि आखिर जब हम अपने बैंक खाते को बंद नहीं करवाते तो यह automatic freeze कैसे हो जाता है। तो दोस्तों आपको बता दें कि बैंक खाता फ्रीज होता है, परंतु अकांउट बंद नहीं रहता। मतलब कि आपके अकांउट को कुछ समय के लिए डिएक्टिवेट कर दिया जाता है। बैंक खाता फ्रीज इसलिए भी होता है, जब हमारे किसी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड या आधार कार्ड में जन्म तिथि या अन्य जानकारी गलत दर्ज रहती है। 

बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है कैसे करें चालू? - baink akaunt phreej ho gaya hai kaise karen chaaloo?
Freeze account ko Unfreeze kaise kare

कई बार ऐसा होता है कि हम जब बैंक खाता खुलवाते हैं तो हमारे आधार कार्ड या पैन कार्ड में कोई न कोई गड़बड़ी रहती है, जिसे बैंक एजेंट इग्नोर करके अकाउंट खोल देता है। जब बैंक खाते की जानकारी Head Branch या main branch में पहुंचती है तो वहां बैंक खाते की सारी जानकारी को बैंक खाता धारक से वेरिफाई कराया जाता है।

  • Pan card ko Aadhaar card se kaise link kare
  • SBI zero balance account opening online
  • E pan card ko physical kaise kare

यदि बैंक खाते में दर्ज जानकारी, ग्राहक के द्वारा दिये गये सभी दस्तावेज से मिलती है तो बैंक खाते को एक्टिवेट रहने देते हैं। लेकिन अगर बैंक खाते की जानकारी दस्तावेज से नहीं मिलती, तो account freezeकर दिया जाता है।

Minor to Major से होता है फ्रीज

दोस्तों बैंक खाता फ्रीज होने की एक वजह बैंक खाता धारक का 18 वर्ष की आयु पार करना भी होता है। आप लोग सोच रहे होंगे कि भला इससे क्यों फ्रीज होता होगा। तो दोस्तों आपको बता दें कि 18 वर्ष से कम उम्र के ग्राहकों का जो बैंक खाता होता है वह माइनर अकाउंट कहलाता है और जब ग्राहक 18 वर्ष की आयु में पहुंच जाता है तो उस माइनर अकाउंट को मेजर में कंवर्ट करना होता है। तो बैंक खाता फ्रीज होने का यह भी एक कारण है।

Bank account Unfreeze करने के लिए दस्तावेज़

दोस्तों यदि आप अपने फ्रीज अकाउंट को दोबारा से चालू करना चाहते हैं और उसका उपयोग करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज़ तैयार कर लेना है जो कि हमने नीचे बताया है

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदन पत्र/Bank account KYC फॉर्म

ये सभी दस्तावेजों को कम्पलीट करने के बाद आपको अपनी बैंक ब्रांच जाना है और अपने खाते को एक्टिवेट करा लेना है l इसके लिए आपको कोई प्रोसेसिंग फीस देने कि ज़रुरत नहीं है l सभी बैंक में ये सेवा निशुल्क है l

Freeze account ko Unfreeze kaise kare

दोस्तों अगर आप Freeze account ko Unfreeze kaise kare जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बताई गई प्रक्रिया के मुताबिक काम करना होगा, तभी आप Freeze account ko Unfreeze कर पाएंगे l

  • सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड अपडेट कराना है
  • उसके बाद आपको पैन कार्ड बनवाना है
  • आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते में एक ही मोबाइल नंबर दर्ज कराना है
  • उसके बाद आपको वर्तमान समय की पासपोर्ट साइज फोटो निकलवाना है
  • अब आपको यह निश्चय कर लेना है कि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है और आप अपने बैंक खाते को एक्टिवेट कराना चाहते हैं
  • उसके बाद आपको बताए गए सभी दस्तावेज बैंक ले जाना है
  • काउंटर से आपको अपडेट केवायसी वाला फाॅर्म लेना है
  • अब आपको केवायसी वाले फार्म में बैंक पासबुक और आधार कार्ड के अनुसार ही जानकारी भरना है
  • उसके बाद आपको केवासी फाॅर्म के साथ साथ बताए गए दस्तावेज को संलग्न करके काउंटर पर जमा करना है
  • अब आपके अकांउट की केवायसी की जाएगी जिसमें 48 घंटे लग सकते हैं। 
  • केवायसी पूरी हो जाने के बाद आपके खाते को एक्टिवेट कर दिया जाएगा और आप उससे ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे।

तो दोस्तों बताए गए तरीके से आप आसानी से Freeze account ko Unfreeze कर सकते है। इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि खाता एक्टिवेट होने के बाद अकाउंट नंबर सेम रहेगा। 

आपको खाते को एक्टिवेट करने के लिए एक आवेदन पत्र भी देना पड़ सकता है। Freeze account ko Unfreeze kaise kare इसके लिए Application कैसे लिखें। यह जानने के लिए आप लिंक पर क्लिक करें।

अकाउंट फ्रीज होने पर क्या करें?

जब आपका बैंक खाता एक्टिवेट हो जाएगा तो आपको डेबिट कार्ड के लिए जरूर आवेदन कर देना है, हो सकता है कि पहली बार डेबिट कार्ड लेने पर आपको कोई चार्ज न देना पड़े। तो आप डेबिट कार्ड के लिए जरूर आवेदन कर दें। ताकि किसी भी प्रकार के ट्रांजेक्शन के लिए आपको बार बार बैंक ब्रांच जाने की जरूरत न पड़े और आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपने बैंक खाते को हेंडल करें और मेनेज करें।

Conclusion

तो दोस्तों अकाउंट फ्रीज होने पर क्या करें? Freeze account ko Unfreeze kaise kare बैंक अकाउंट फ्रीज क्यों होता है और अपने बैंक खाते को फ्रीज होने से कैसे बचाएं, इस आर्टिकल में विस्तार से बता दिया गया है। यदि आपको Freeze account ko Unfreeze kaise kare process समझ नहीं आ रही है या आपको अपने खाते को Freeze account ko Unfreeze करने में कोई परेशानी आ रही है तो हमें कमेंट करें। जल्द ही आपको रिपले दिया जाएगा और आपके बैंक खाते को एक्टिवेट करने में पूरी मदद की जाएगी।

FAQs – Freeze account ko Unfreeze kaise kare

अकाउंट फ्रीज होने का क्या मतलब है

दोस्तों बैंक अकाउंट फ्रीज होने का अर्थ है कि आपका बैंक खाता की सभी सेवाएं बंद कर दी जाती हैं, जैसे आपके खाते से पैसे का लेन देन बंद कर दिया जाता है, आप अपने बैंक खाते का इस्तेमाल नहीं कर सकते, किसी योजना में बैंक खाता की जानकारी देने के बाद भी आपके बैंक खाते में उस योजना के तहत जो राशि पहुंचाई जाती है वह नहीं आएगी l

बैंक अकाउंट को एक्टिवेट करवाने के लिए दस्तावेज कौन-कौन से लगते हैं

1. पैन कार्ड 2. आधार कार्ड 3. बैंक पासबुक 4. पासपोर्ट साइज फोटो 5. केवाईसी फॉर्म इत्यादि दस्तावेज आपको बैंक खाता को एक्टिवेट करवाने के लिए लगते हैं l

क्या पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना खाताधारकों के लिए जरूरी है

जी हां! यदि आप एक बैंक खाता धारक हैं, तो आपको पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी है lPAN Card Ko Aadhar Card Se Kaise Link Kareयह जानने के लिए आप हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l

बैंक अकाउंट फ्रीज क्या होता है?

केवाईसी नहीं करवाने पर वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक खाताधारक को तीन साल में एक बार केवाईसी अपडेट करवानी होती है। लेकिन अगर कोई ग्राहक ऐसा नहीं करता है, तो बैंक की तरफ से आपका खाता फ्रीज कर दिया जाता है।

बैंक अकाउंट ब्लॉक क्यों होता है?

अगर आपके खाते में 6 महीने तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ तो आपका खाता फ्रीज हो सकता है. आयकर विभाग के निर्देश पर भी किसी व्यक्ति का खाता फ्रीज किया जाता है. इसी तरह से सेबी के आदेश का भी पालन होता है. वित्तीय धोखाधड़ी या कुछ अन्य किस्म के मामलों में अदालतें भी बैंक को आरोपी का बैंक अकाउंट फ्रिज करने का आदेश देती हैं.

बैंक अकाउंट फ्रीज होने पर क्या करें?

इन दस्तावेजों के साथ आपको बैंक में जाकर एक केवाईसी फॉर्म फिल करना होगा. इसके साथ ही आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी जमा करना होगा. इसके बाद आपकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अगर आपका केवाईसी पूरा नहीं होता है तो बैंक आपका खाता शुरू नहीं करेगा.

खाता बंद हो गया तो चालू कैसे करते हैं?

बैंक अधिकारी को आवेदन दें: आप सीधे उस बैंक की Branch में जाकर संपर्क करें और अपना Account दोबारा चालू करने के लिए Application दे सकते हैं। कस्टमर केयर की मदद लें: सभी प्रमुख बैंकों के ग्राहक सेवा (Customer Care) नंबर होते हैं। इन पर बात करके भी आप अपना खाता दोबारा चालू करवा सकते हैं।