भारत में रेलवे का जनक कौन है? - bhaarat mein relave ka janak kaun hai?

Home » General Knowledge » भारतीय रेलवे का जनक किसे कहा जाता है? Who is the father of Indian Railways?

February 21, 2019 General Knowledge

दोस्तों आज हम आपको जानकारी देंगे कि भारतीय रेलवे का जनक किसे कहा जाता है?

भारत में रेलवे का जनक कौन है? - bhaarat mein relave ka janak kaun hai?

। डलहौजी ने भारत में आंतरिक संचार की नई प्रणाली की शुरुआत की। डलहौज़ी 1853 के रेलवे मिनट के साथ आया था जिसने रेलवे की आवश्यकता के बारे में गृह अधिकारियों को आश्वस्त किया और इसके विकास की मुख्य लाइनों को बिछाने का काम किया।
तो frnds लॉर्ड डलहौज़ी को भारतीय रेलवे का जनक कहा गया है

  • सर्वदाता ब्लड ग्रुप कौनसा है?
  • भारत में निर्मित पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है?

जन्म-22 अप्रैल 1812
मृत्यु-19 दिसंबर 1860
लॉर्ड डलहौज़ी ने रेलवे के एक नेटवर्क की परिकल्पना की, जो मुख्य स्थानों को बंदरगाहों से जोड़ता हो और दोनों को सामरिक रूप से जरूरतों और वाणिज्यिक विकास के लिए प्रदान करता हो। 1853 में बॉम्बे को ठाणे से जोड़ने वाली पहली रेलवे लाइन बिछाई गई थी। इसने छब्बीस मील की दूरी तय की।

About The Author

यह लेख GkToYou.com के admin द्वारा लिखित , सत्यापित एवं कॉपीराइटेड है आपके सुझाव और शिकायत आमंत्रित हैं आपको यह लेख कैसा लगा नीचे comment box में comment करके हमें जरूर बताएं ।

रेलवे का पिता कौन है?

Solution : लॉर्ड डलहौजी को भारतीय रेलवे के पिता के रूप में जाना जाता है। भारतीय रेलवे की स्थापना 16 अप्रैल 1853 को हुई थी। भारतीय रेलवे का मुख्यालय नई दिल्ली में है। जॉन मथाई ने स्वतंत्र भारत के लिए पहला रेल बजट नवंबर 1947 में पेश किया था।

भारत की पहली ट्रेन का नाम क्या था?

(1) भारतीय रेलवे का नेटवर्क दुनिया के टॉप-5 नेटवर्क में से एक है और करीब 15 लाख कर्मचारियों को रोजगार देने वाला सबसे बड़ा विभाग है. (2) आज ही के दिन साल 1853 में भारत में पहली ट्रेन पटरी पर दौड़ी थी. यह ट्रेन बोरीबंदर (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) से ठाणे के बीच चलाई गई थी. (3) भारत में 1856 में भाप के इंजन बनना शुरू हुए.

रेल को हिंदी में क्या कहा जाता है?

हिंदी में "रेल या ट्रेन" का अर्थ होता है "लौह पथ गामिनी" अब यदि इस शब्द का पूरा अर्थ निकाले तो लौह पथ का मतलब होता है लोहे का रास्ता और गामिनी का मतलब होता है अनुगमन करने वाली या पीछे चलने वाली। अब पूरा अर्थ समझें तो एक ऐसी गाड़ी जो लोहे के रास्ते पर चलती है।

रेलवे का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

सदस्‍य रेलवे बोर्ड
अध्‍यक्ष, रेलवे बोर्ड एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)
वी.के. त्रिपाठी
विशेष कार्य अधिकारी एवं महानिदेशक
महानिदेशक (रेल सुरक्षा बल)
संजय चन्‍दर, आईपीएस
महानिदेशक (रेल स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं)
महानिदेशक (मानव संसाधन)
महानिदेशक (संरक्षा)
बोर्ड के सदस्य/महाप्रबंधक - Ministry of Railways (Railway Board)indianrailways.gov.in › railwayboard › view_sectionnull