बच्चों की नौकरी के लिए मां क्या उपाय करें - bachchon kee naukaree ke lie maan kya upaay karen

Show

बच्चे की नौकरी के लिए पिता को करना है ये उपाय

बच्चे की नौकरी के लिए पिता को करना है ये उपाय

माता- पिता उस समय शान से नहीं जी पाते जब उनके बच्चे बेरोजगार हों. योग्यता और क्षमता होने के बावजूद भी अगर बच्चे नौकरी नहीं कर पाते, तो माता- पिता को कुछ उपाय करने होंगे.

jiyo shan se episode of 22nd august 2105 on what to do for child job

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • बच्चों की नौकरी के लिए मां क्या उपाय करें - bachchon kee naukaree ke lie maan kya upaay karen

  • बच्चों की नौकरी के लिए मां क्या उपाय करें - bachchon kee naukaree ke lie maan kya upaay karen

हिंदी न्यूज़ धर्मनौकरी संबंधी हर परेशानी होगी दूर, शुक्रवार के दिन करें ये अचूक उपाय

नौकरी संबंधी हर परेशानी होगी दूर, शुक्रवार के दिन करें ये अचूक उपाय

शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है। इस दिन लोग सुख-शांति और समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना करने के साथ ही व्रत भी करते हैं। मान्यता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से और...

बच्चों की नौकरी के लिए मां क्या उपाय करें - bachchon kee naukaree ke lie maan kya upaay karen

Saumya Tiwariलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 02 Jul 2021 08:47 AM

शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है। इस दिन लोग सुख-शांति और समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना करने के साथ ही व्रत भी करते हैं। मान्यता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से और उपायों को करने से नौकरी संबंधी परेशानियां भी दूर होती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी को कार्यक्षेत्र में मुश्किलें आ रही हैं तो वह इन उपायों को आजमा सकता है-

1. नौकरी में तरक्की के लिए मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र शुक्रवार के दिन अर्पित करने चाहिए। इसके साथ ही माता को बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूडियां भी चढ़ाएं।

2. शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करने से भी नौकरी संबंधी मुश्किलें दूर होने की मान्यता है।

3. नौकरी या बिजनेस में तरक्की पाने के लिए शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी अराधना करनी चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि भी आती है।

4. शुक्रवार के दिन पूजा घर में कमल के फूल पर विराजमान मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद माता की विधि-विधान से पूजा करें। मां को इस दौरान कमल का फूल, कौड़ी, मखाने, बताशे, शंख आदि अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी जाने का संकट टल जाता है।

5. अगर नौकरी में लगातार मुश्किलें आ रही हैं तो श्रीसूक्त का पाठ बेहद लाभकारी माना जाता है। शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के समय श्रीसूक्त का पाठ करने से शुभ फलों की प्राप्ति होने की भी मान्यता है। 

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

बच्चों की नौकरी के लिए मां क्या उपाय करें - bachchon kee naukaree ke lie maan kya upaay karen

मिलते-मिलते हाथ से निकल जाए नौकरी तो करें ये उपाय

बच्चों की नौकरी के लिए मां क्या उपाय करें - bachchon kee naukaree ke lie maan kya upaay karen

एक जमाना था जब पढ़े-लिखे लोगों की हमारे देश में बहुत कमी थी लेकिन आज जमाना बदल गया है। आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता ही शिक्षा है। ऐसे भी माता-पिता हैं जो स्वयं भले

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक जमाना था जब पढ़े-लिखे लोगों की हमारे देश में बहुत कमी थी लेकिन आज जमाना बदल गया है। आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता ही शिक्षा है। ऐसे भी माता-पिता हैं जो स्वयं भले ही न पढ़े-लिखे हों परंतु वे भी अपने बच्चों को पढ़ाना-लिखाना चाहते हैं, उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते हैं ताकि उनका भविष्य उज्जव्ल हो। वे भविष्य में सफल बन सकें, किसी ऊंचे ओहदे पर पहुंच सकें।

आज की युवा पीढ़ी पढ़ने में तेज तर्रार है। आज के बच्चे मात्र 5-6 वर्ष में ही सयाने हो जाते हैं। यही कारण है कि बच्चे पढ़ने-लिखने में बहुत आगे निकल गए हैं। वे उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं और फिर एक कामयाब जीवन की ओर कदम बढ़ाते हैं।

सभी परीक्षाओं को पास करते हुए अंतिम पड़ाव पर आकर भी असफलता का सामना करना पड़े, यह ऐसे ही तो नहीं हो जाता। इसे भाग्य का दोष ही कहा जा सकता है।

यदि आप भी उच्च शिक्षा प्राप्त युवा हैं, अच्छे जॉब  की तलाश में हैं, अपनी शिक्षा के अनुरूप जॉब  चाहते हैं और आपका भाग्य कई बार आपको अंतिम चरण में धोखा दे चुका है तो निम्र में दर्ज सरल और सफलता दिलाने वाले आसान टोटके आजमा कर देखें :

और ये भी पढ़े

  • बच्चों की नौकरी के लिए मां क्या उपाय करें - bachchon kee naukaree ke lie maan kya upaay karen

    पितृ पक्ष 2022: Preganant Ladies न करें ये 5 काम वरना हो जाएगा अनर्थ

  • बच्चों की नौकरी के लिए मां क्या उपाय करें - bachchon kee naukaree ke lie maan kya upaay karen

    महादेव ने यहां नवग्रह के सर्वश्रेष्ठ ग्रह को दिया था अपने समीप निवास स्थान

  • बच्चों की नौकरी के लिए मां क्या उपाय करें - bachchon kee naukaree ke lie maan kya upaay karen

    ऐसे घरों से Attract होती हैं देवी लक्ष्मी, सुख-समृद्धि में होती है वृद्धि

योग्यतानुसार नौकरी न मिलने पर :
किसी भी सोमवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर तवे पर गर्म करके फुला लें। उस फिटकरी के टुकड़े को सात बार सिर के ऊपर वार कर किसी गंदे पानी में बहाएं। इस टुकड़े को घर के वाशबेसिन में भी बहाया जा सकता है क्योंकि वह पानी भी गंदे पानी में जाकर गिरेगा।

काम-रोजगार न मिलने पर :
अगर आप कार्य एवं रोजगार की कमी से दुखी और परेशान हैं तथा हीन भावना अनुभव करते हैं तो एक बड़ा सा पीला नींबू लें। उसके चार बराबर टुकड़े कर लें। दिन ढले चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में फैंक दें और बिना पीछे देखे वापस घर आ जाएं। इस प्रयोग को सात दिन लगातार करें।

इंटरव्यू में सफलता :
पीला वस्त्र बिछा कर उस पर 108 मनकों वाली प्राण प्रतिष्ठित स्फटिक माला रख दें तथा सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं। केसर और वशीकरण इत्र इस माला पर लगा दें और पूजन करें। फिर धूप, दीप, अगरबत्ती करके उपरोक्त मंत्र का 31 बार उच्चारण करें। इस प्रकार ग्यारह दिन तक करने से वह माला च्वशीकरण मालाज् में परिवर्तित हो जाती है। आप जब भी किसी इंटरव्यू पर जाएं तो उस माला को शर्ट के नीचे पहन कर जाए।

बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए :
नौकरी नहीं मिल रही, व्यवसाय बंद सा है। आॢथक स्थिति बिगड़ गई है। ऐसी स्थिति में पवन पुत्र हनुमान जी का स्मरण कर निम्र प्रयोग मंगलवार से प्रारंभ करें- 22 पीपल के पत्ते लें। प्रत्येक पत्ते के ऊपर लाल चंदन से राम-राम लिखें। फिर इन पत्तों को ऐसा ध्यान करते हुए च्कौन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होत तात तुम पाहींज् हनुमान जी पर चढ़ा दें। ऐसा 22 दिन पर्यंत करें। इस प्रयोग में नियमितता तथा शुद्धता जरूरी है।
 

नौकरी के लिए कौन से देवता की पूजा करनी चाहिए?

अगर आपको है नौकरी की तलाश तो पहले शिव का वरदान लें... भोलेनाथ शिव के उपाय नौकरी की राह प्रशस्त करते हैं... * रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अक्षत यानी चावल अर्पित करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इस उपाय से व्यक्ति को अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

जल्दी नौकरी पाने के लिए क्या उपाय करें?

ध्यान रहे कि चावल टूटे न हों. नौकरी मिलने में आ रही अड़चनें दूर करने के लिए सुबह पक्षियों को सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना खिलाना चाहिए. जो लोग मनचाही नौकरी पाना चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक शनिवार को 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' का 108 बार जाप अवश्य करना चाहिए. इससे नौकरी में आ रही बाधाएं खत्म होंगी और सफलता मिल सकती है.

बच्चों की तरक्की के लिए मां क्या करें?

2. पढ़ाई के स्थान पर चित्र : पढ़ने के कक्ष में मां सरस्वती, वेदव्यास या किसी पढ़ते हुए बच्चे का चित्र लगाएं। इसके अलावा किसी हरे तोते का चित्र लगाएं जिससे बच्चे का पढ़ने में तुरंत ही मन लगने लगेगा। उत्तर की दीवार पर तोते, चहकते हुए पक्षी, मोर, वीणा, कलम, पुस्तक, हंस, मछली, जंपिंग फिश या डॉल्फिन का चित्र लगा सकते हैं।

नौकरी पाने के लिए कौन से मंत्र का जाप करें?

* जब भी आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो 'ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी' इस मंत्र का जप 108 कर लें। एकाग्र मन से जप करने पर आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।