बच्चों को कैसे पानी से नहाना चाहिए? - bachchon ko kaise paanee se nahaana chaahie?

काम की बात: गर्म या ठंडा पानी, नहाने के लिए कौन सा सही है? जानिए वैज्ञानिकों की राय

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Abhilash Srivastava Updated Wed, 29 Sep 2021 07:27 PM IST

साल 1980 में एक फिल्म आई थी, 'पति-पत्नी और वो' इस फिल्म का एक गाना- 'ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए' वर्षों तक लोगों के जुबान पर चढ़ा रहा। यहां तक मान लिया गया था कि सिर्फ ठंडे पानी से ही नहाया जा सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, नहाने के पानी का तापमान कम होना चाहिए या ज्यादा, इसको लेकर हर किसी की व्यक्तिगत पसंद अलग-अलग हो सकती है। आमतौर पर सर्दियों में लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं जबकि गर्मियों के मौसम में ठंडे पानी से नहाने की इच्छा होती है। ठंड और गर्म दोनों तरह के पानी से नहाने के फायदे और नुकसान के बारे में जानने के लिए वैज्ञानिकों ने अध्ययन किया।

माना जाता रहा है कि मस्तिष्क को शांत करने और शरीर को एक्टिव रखने के लिए ठंडे पानी, जबकि दिनभर की थकान और शरीर के दर्द को दूर करने के लिए गर्म पानी से नहाने से लाभ मिलते हैं। पर क्या वास्तव में ऐसा है? या फिर अलग-अलग स्वास्थ्य स्थितियों के आधार पर लोगों को नहाने के पानी के तापमान को निर्धारित करना चाहिए? क्लीवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट में एक्सरसाइज फिजियोलॉजिस्ट जैच कार्टर ने ठंडे और गर्म पानी से नहाने के होने वाले फायदों और नुकसान के बारे में स्पष्ट किया है। आइए आगे की स्लाइडों में इस बारे में जानते हैं।

ठंडे पानी से नहाना कितना सही है?
दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में नहाने के लिए ठंडे पानी को प्रयोग में लाने का चलन है, इससे कई तरह के फायदों के बारे में बताया जाता रहा है। हालांकि क्लीवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट में जैच कार्टर इसे इतना भी लाभकारी नहीं मानते हैं। कार्टर कहते हैं, ठंडे पानी से नहाना कुछ स्थितियों में सेहत के लिए गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। यदि आपको हृदय रोगों की समस्या है तो ठंडे पानी से नहाना नुकसानदायक हो सकता है। ठंडे पानी के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया आपके हृदय पर अतिरिक्त दबाव डालती है जिससे दिल की धड़कन में अनियमितता जैसी अन्य समस्याएं हो सकती है। हालांकि सामान्य स्वास्थ्य वाले लोगों के लिए शरीर को एक्टिव करने और ऊर्जा देने में ठंडे पानी से नहाना जरूर फायदेमंद होता है।

ठंडे पानी से नहाते समय इस बात का रखें विशेष ख्याल
यदि आप अभी भी ठंडे पानी से स्नान करना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों का कहना है कि इसके लिए सबसे पहले अपने शरीर को समय देना आवश्यक है। पानी के तापमान से शरीर को समायोजित होने भर का समय देना चाहिए। बेहतर है कि आप गुनगुने पानी से शुरुआत करें और ठंडे पानी की ओर बढ़ें। इसका एक बेहतर तरीका यह भी है कि सबसे पहले ठंडे पानी को अपने पैरों पर डालें जिससे मस्तिष्क तक इस बात का संकेत पहुंच जाए और शरीर का तापमान समायोजित हो सके, उसके बाद ही पूरे शरीर पर ठंडा पानी डालें। ऐसा करके आप जोखिम कारकों को टाल सकते हैं।

गर्म पानी से नहाना कितना सही है?
शरीर को थकान से राहत दिलाने के लिए भले ही लोग गर्म पानी से नहाने की वकालत करते हों लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञ इससे संतुष्ट नहीं हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में त्वचा विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ गॉर्डन बे कहते हैं, गर्म पानी से नहाना आपकी त्वचा के लिए अच्छा नहीं है। गर्म पानी त्वचा की चिकनाहट को खत्म कर देती है जिससे त्वचा में सूखापन और अन्य कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। 

नहाने के लिए किस तरह के पानी का करें इस्तेमाल?
डॉक्टर कहते हैं, जिन लोगों को एक्जिमा या सोरायसिस जैसी त्वचा संबंधी दिक्कतें हैं, उन लोगों के लिए गर्म पानी से नहाना स्थिति को और बिगाड़ सकता है। इससे खुजली बढ़ने का खतरा हो सकता है। डॉ गॉर्डन बे कहते हैं, ठंडे पानी से नहाने से त्वचा में कसाव आता और लालिमा कम हो जाती है। यदि आप स्वस्थ हैं तो हर दिन ठंडे पानी से नहाना आपकी त्वचा के लिए बेहतर होगा। निश्चित रूप से ठंडे पानी से नहाना, गर्म पानी से बेहतर विकल्प है। हां, बस पानी के साथ शरीर के तापमान समायोजित करने के तरीके को जरूर प्रयोग में लाते रहें।

--------------
स्रोत और संदर्भ: 
The Rock takes a cold shower every day. Should you? Here's what experts say

अस्वीकरण नोट: यह लेख क्लीवलैंड क्लिनिक द्वारा साझा की गई जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। लेख में शामिल सूचना व तथ्य आपकी जागरूकता और जानकारी बढ़ाने के लिए साझा किए गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।

शिशु की स्किन बहुत नाजुक और सेंसिटिव होती है। जन्‍म के बाद शिशु को पहली बार नहलाने में बहुत सावधान रहना पड़ता है। नवजात शिशु को नहलाने को लेकर पेरेंट्स के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं, जैसे कि बच्‍चे को पहली बार कब और कैसे नहलाना चाहिए और नवजात शिशु को कितने दिनों के गैप में सुलाना चाहिए।

तो चलिए जानते हैं कि नवजात शिशु को पहली बार कब नहलाना चाहिए और इस समय किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

​पहली बार शिशु को कब नहलाएं

बच्चों को कैसे पानी से नहाना चाहिए? - bachchon ko kaise paanee se nahaana chaahie?

जन्‍म के लगभग 10 दिन या तीन हफ्ते के बीच में शिशु की अम्बिलिकल कॉर्ड गिर जाती है। इससे पहले शिशु को स्‍पंज बाथ ही दिया जाता है ताकि अम्बिलिकल कॉर्ड गीली न हो। जब तक शिशु की अम्बिलिकल कॉर्ड नहीं गिर जाती, तब तक उसे पानी से न नहलाएं और सिर्फ स्‍पंज बाथ ही दें। आगे जानें कि नवजात शिशु को स्‍पंज बाथ कैसे देते हैं।

यह भी पढ़ें : शिशु को रात में नहलाना बन सकता है जानलेवा, जानिए बच्चे को कब दे सकते हैं नाइट बाथ

​नवजात शिशु को स्‍पंज बाथ देने का तरीका

बच्चों को कैसे पानी से नहाना चाहिए? - bachchon ko kaise paanee se nahaana chaahie?

अपने शिशु को पहली बार स्‍पंज बाथ इस तरह दे सकते हैं :

  • शिशु को पहले एक नरम समतल जगह पर लिटा दें। हल्‍का गुनगुना पानी भरकर रखें और उसमें स्‍पंज या किसी साफ सूती कपड़े को भिगोकर रखें।
  • शिशु को किसी चादर में लपेटकर रखें और एक समय पर एक ही हिस्‍से को स्‍पंज से साफ करने के लिए बाहर निकालें।
  • पानी में भीगे हुए स्‍पंज को अच्‍छी तरह से निचोड़ लें और फिर शिशु के शरीर को उससे पोंछें।
  • इसके बाद उस हिस्‍से को सूखे कपड़े से सुखा लें और फिर दूसरे हिस्‍से को स्‍पंज से साफ करें।
  • अगर गलती से अम्‍बिलिकल कॉर्ड पर पानी चला जाता है, तो उसे तौलिए से बड़े आराम से सुखा लें।

यह भी पढ़ें : शिशु को पसंद नहीं है नहाना तो वो देता है कुछ ऐसे संकेत

​इन हिस्‍सों की जरूर करें सफाई

बच्चों को कैसे पानी से नहाना चाहिए? - bachchon ko kaise paanee se nahaana chaahie?

पहली बार शिशु को ज्‍यादा देर तक नहीं नहलाना चाहिए। शिशु को बहुत प्‍यार से पकड़े और उसकी स्किन पर जमा धूल या स्किन की जमा परत को हटाएं। शिशु के यौन अंगों, नैपी वाले हिस्‍से, हाथ और पैरों, हाथ और पैर की उंगलियों के बीच के हिस्‍सों, घुटनों, गर्दन और जांघों के पीछे की जगह, चेहरे को अच्‍छी तरह से साफ करें।

अगर आंखों के आसपास धूल जमा है, तो रूई के फाहे से उसे साफ करें। शिशु की बगलों और कान के पीछे के हिस्‍से की भी सफाई करनी है।

यह भी पढ़ें : डायपर रैशेज और एक्जिमा जैसी स्किन प्रॉब्‍लम्‍स से बचाने के लिए शिशु को दें ओटमील बाथ

​सेकंड टाइम कैसे नहलाएं

बच्चों को कैसे पानी से नहाना चाहिए? - bachchon ko kaise paanee se nahaana chaahie?

जब बच्‍चे की अम्‍बिलिकल कॉर्ड सूखकर गिर जाए, तब आप उसे पानी से नहला सकते हैं। एक बाथ टब लें और उसमें नॉर्मल टेंपरेचर का पानी भरें। पानी न तो ज्‍यादा गर्म होना चाहिए और न ही ज्‍यादा ठंडा। इसमें बड़े प्‍यार से शिशु को अपने हाथ के सहारे से लिटाएं या बिठाएं। शिशु का सिर पानी से बाहर ही होना चाहिए।

अब शिशु की सेंसिटिव स्किन के हिसाब से कोई बेबी बाथ वॉश बच्‍चे के शरीर पर मलें और फिर पानी से शरीर को साफ कर दें। इसके बाद शिशु को तौलिए में लपेट दें और शरीर को पोंछ लें। बेबी पाउडर लगाकर शिशु को कपड़े पहनाएं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बच्चे को कितने दिन में नहलाना चाहिए?

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार जन्म के 24 घंटे बाद नवजात शिशु को नहला देना चाहिए। यदि किसी कारण से पूरा दिन इंतजार न कर पाएं, तो नवजात शिशु को नहलाने के लिए कम से कम छह घंटे का इंतजार जरूर करना चाहिए

सुबह कैसे पानी से नहाना चाहिए?

जैसे कि सुबह के समय ठंडे पानी से नहाना फायदेमंद है।.
गर्म तापमान कीटाणुओं को अधिक मारता है, इसलिए गर्म पानी से नहाने से शरीर की सफाई होती है।.
मांसपेशियों के लचीलेपन में सुधार होता है और गले की मांसपेशियों को आराम देने में भी मदद करता है।.
शरीर में शुगर लेवल कम होता है, जिससे डायबिटीज का जोखिम कम हो जाता है।.

कैसे पानी से नहाना चाहिए?

आपकी आदतें: अगर आप नियमित रूप से वर्काउट करते हैं, तो गर्म पानी से नहाएं। आपके नहाने का समय: अगर आप सुबह नहाते हैं तो ठंडे पानी से नहाना अच्छा रहता है। लेकिन अगर आप रात को नहा रहे हैं, तो गर्म पानी से नहाने से आपको आराम महसूस होगा।

नहाने के पानी में क्या क्या डालना चाहिए?

सुबह पानी में ये चंदन वाला पानी भी मिला लें, फिर स्नान करें। ऐसा करने से पवित्रता बढ़ती है और ये त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। हल्दी : पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर नहाना चाहिए। ऐसा करने से गुरु ग्रह के दोष दूर हो सकते हैं।

छोटे बच्चों को कौन से साबुन से नहाना चाहिए?

बच्चों के लिए बहुत से अच्छे साबुन मार्केट में उपलब्ध हैं ,बेबी डव , जॉनसन बेबी सोप , डर्मा ड्यू ।.
फिशर मूल्य। ... .
हॉट व्हील्स। ... .
फनस्कूल (इंडिया) लिमिटेड ....
लेगो। ....
मैटल इंक ....
मेगा ब्लॉक्स। ....
K'nex। ....
Chicco।.

1 साल के बच्चे को कैसे नहलाना चाहिए?

शिशु को कैसे नहलाएं: फोटो.
1 / 21. जरुरत का सभी सामान इकट्ठा कर लें ... .
2 / 21. नहाने का पानी तैयार करें और उसका तापमान जांच लें ... .
3 / 21. शिशु के कपड़े उतारें ... .
4 / 21. शिशु को सुरक्षित तरीके से टब में रखें ... .
5 / 21. शिशु को पानी का मजा लेने दें! ... .
6 / 21. पी. ... .
7 / 21. साबुन या क्लींजर को हल्के से मलें ... .
8 / 21. गर्दन साफ करें.