बच्चे के कान में खुजली होने पर क्या करें? - bachche ke kaan mein khujalee hone par kya karen?

बच्चा बार-बार कान खुजलाता है? जानें कारण और बचाव के उपाय

बच्चे के कान में खुजली होने पर क्या करें? - bachche ke kaan mein khujalee hone par kya karen?

Show

बच्चे का बार बार कान (Ear) खींचना या अपने कान को छूना यह एक आम समस्या है. (Image- Canva)

Child Care: जब तक बच्चे बोलने लायक नहीं होते तब तक सबसे बड़ी समस्या होती है उन को होने वाली परेशानियों (Problems) को समझना. इसके लिए वे अलग-अलग तरह से इशारे भी करते हैं. इन्हीं कुछ इशारों में से एक है शिशु का बार बार कान (Ear) खींचना या अपने कान को छूना. यह एक आम समस्या है. जो किसी भी बच्चे को हो सकती है लेकिन यदि इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या बढ़ भी सकती है

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 13, 2022, 20:34 IST

Child Care: माता-पिता बनना एक सुखद अनुभव होता है, लेकिन इसी के साथ कई जिम्मेदारियां (Responsibilities) भी आती हैं. जैसे बच्चे की देखभाल, उसके खाने-पीने का ख्याल रखना, उसको होने वाली परेशानियों को समझना, जैसे-जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं. वह रोज कुछ नया सीखते हैं, अलग-अलग तरह की हरकतें करते हैं. जब तक बच्चे बोलने लायक नहीं होते तब तक सबसे बड़ी समस्या होती है उन को होने वाली परेशानियों (Problems) को समझना. इसके लिए वे अलग-अलग तरह से इशारे भी करते हैं. इन्हीं कुछ इशारों में से एक है शिशु का बार बार कान (Ear) खींचना या अपने कान को छूना. यह एक आम समस्या है. जो किसी भी बच्चे को हो सकती है.

अगर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या बढ़ भी सकती है तो आइए जानते हैं किन कारणों से बच्चा अपने कान को बार-बार छूता है.

– रैशेज की समस्या
यदि आपका बच्चा भी अपने हाथ से बार-बार अपने कान को छूता है या कान पकड़कर खींचता है, तो इस पर आपको ध्यान देना चाहिए आपको यह देखना चाहिए कि कहीं उसके कान के आसपास के हिस्सों में रैशेज तो नहीं हो गए. कुछ बच्चों की स्किन ड्राई होती और ड्राई स्किन होने से उन्हें रैशेज की समस्या हो जाती है.

यह भी पढ़ें – बच्चों की बार-बार नाक में उंगली डालने की आदत से पाएं छुटकारा

– कान में इंफेक्‍शन
बच्चे के बार-बार कान को खींचने और कान पकड़ने के पीछे इंफेक्शन भी एक समस्या हो सकती है. यदि बच्चे के कान में इंफेक्शन है तो वह बार-बार अपने कान पकड़कर खींचता है. इससे बच्चे परेशान हो जाते हैं और रोते हैं. तो अगर आपका बच्चा भी ऐसा करता है तो उसे तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाएं.

यह भी पढ़ें – पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए फॉलो करें ये कमाल के टिप्स

– पसीना आने पर
कुछ बच्चों की स्किन ऑयली होती है और कुछ बच्चों को पसीना भी ज्यादा आता है. पसीना आने के कारण बच्चों के कान में खुजली होने लगती है. इससे बच्चे अपना कान पकड़कर खींचने लगते हैं. कोशिश करें कि अपने बच्चों को कॉटन के कपड़े ही पहनाएं ताकि ज्यादा पसीना आने पर जल्दी सूख जाए. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

Tags: Lifestyle, Parenting

FIRST PUBLISHED : March 13, 2022, 20:34 IST

बच्चे के कान में खुजली हो तो क्या करना चाहिए?

कान में खुजली के लिए घरेलू उपचार - अगर त्वचा के रूखेपन के कारण कानों में खुजली होती है, तो कान में जैतून के तेल या बेबी ऑयल की कुछ बूंदें डालने से आराम मिलेगा. - अगर ईयरवैक्स कान को बंद कर रहा है तो भी खुजली हो सकती है. ऐसी स्थिति में बेबी ऑयल की कुछ बूंदें या ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) ईयर ड्रॉप्स वैक्स डाल सकते हैं.

छोटे बच्चे के कान में खुजली क्यों होती है?

कुछ बच्चों की स्किन ड्राई होती और ड्राई स्किन होने से उन्हें रैशेज की समस्या हो जाती है. बच्चे के बार-बार कान को खींचने और कान पकड़ने के पीछे इंफेक्शन भी एक समस्या हो सकती है. यदि बच्चे के कान में इंफेक्शन है तो वह बार-बार अपने कान पकड़कर खींचता है. इससे बच्चे परेशान हो जाते हैं और रोते हैं.

कान में खुजली होने का क्या कारण है?

सर्दी या फ्लू के कारण कान में बैक्टीरिया और वायरस जैसे संक्रमण उत्पन्न हो सकते हैं. इसके अलावा कान में संक्रमण की परेशानी होने पर कान में खुजली के साथ-साथ कान में दर्द, कान से तरल पदार्थ का निलना, सुनने की शक्ति का खोना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं ऐसे में आपकु तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

बच्चों के कान का मैल कैसे साफ करें?

इसके लिए गुनगुने पानी में रूई का एक फाहा भिगोएं और उससे हल्‍के हाथों से बच्‍चे के कान को साफ करें। आप साफ सूती कपड़े का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस कपड़े से बच्‍चे के कान को पीछे से और कान के आसपास का हिस्‍सा भी साफ करें। रूई के फाहे का कोई भी हिस्‍सा बच्‍चे के कान के अंदर नहीं छूटना चाहिए।