बच्चे को जल्दी मोटा कैसे करें? - bachche ko jaldee mota kaise karen?

बच्चे को जल्दी मोटा कैसे करें? - bachche ko jaldee mota kaise karen?

How to Help Child Gain Weight: एक तरफ जहां बच्चों के माता-पिता उनके मोटापे से परेशान हैं। वहीं कुछ ऐसे पेरेंट्स भी हैं, जो अपने बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए कई कोशिशे अपनाते रहते हैं। लेकिन बच्चों का वजन नहीं बढ़ पाता है। ऐसे में कई पेरेंट्स बच्चों को तरह-तरह के प्रोटीन सप्लीमेंट्स देना शुरू कर देते हैं। लेकिन आप चाहें तो नैचुरल तरीके से भी अपने बच्चे का वजन बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप अपने बच्चे की डाइट में तरह-तरह के फूड्स शामिल कर सकते हैं। तो चलिए आरोग्य डाइट और न्यूट्रीशन क्लीनिक की डाइटीशियन डॉक्टर सुगीता मुटरेजा से जानें-

बच्चे को जल्दी मोटा कैसे करें? - bachche ko jaldee mota kaise karen?

ड्राई फ्रूट्स खिलाएं

अगर आपका बच्चा दुबला-पतला है, तो आप उसे ड्राई फ्रूट्स खिला सकते हैं। ड्राई फूट्स खाने से बच्चों का वेट गेन होने में मदद मिल सकती है। इसके लिए आप बच्चों को बादाम, किशमिश, काजू और अखरोट खिला सकते हैं। आप एक मुट्ठीभर ड्राई फ्रूट्स लें, इन्हें रातभर पानी में भिगोकर रख दें। रोजाना खाली पेट सूखे मेवे खाने से बच्चों का वजन बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा दूध में ड्राई फ्रूट्स मिलाकर देने से अधिक लाभ मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- Weight Gain Tips: वजन बढ़ाने और दुबलेपन को दूर करने के 5 असरदार घरेलू उपाय

नॉनवेज

अगर आपका बच्चा नॉनवेज खाना पसंद करता है, तो आप चिकन, मीट या मछली भी खिला सकते हैं। नॉनवेज खिलाने से बच्चे को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। इससे उनका वजन भी बढ़ सकता है। आप बच्चों को सूप, सलाद, पास्ता आदि में नॉनवेज मिलाकर दे सकते हैं। इसके अलावा वजन बढ़ाने के लिए बच्चों को रोजाना अंडा भी खिलाया जा सकता है। 

डेयरी प्रोडक्ट्स

दूध, घी और पनीर सभी उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं। अगर आप अपने बच्चे का वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो उसकी डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल कर सकते हैं। रोजाना एक गिलास दूध पीने से बच्चों की मसल्स और हड्डियां मजबूत बनेंगी। साथ ही उनकी मांसपेशियों का भी विकास होगा। बच्चों की सब्जी और दाल भी घी जरूर डालना चाहिए। वजन बढ़ाने के लिए बच्चे को पनीर भी खिलाया जा सकता है।

बच्चे को जल्दी मोटा कैसे करें? - bachche ko jaldee mota kaise karen?

फल और सब्जियां

फल और सब्जियों में सभी जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। फलों में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं। अगर आप अपने बच्चे का वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो उसकी डाइट में फलों और सब्जियों को शामिल करना शुरू कर दें। आप बच्चे को केला, आम, कीवी और अंजीर आदि फल खिला सकते हैं। इसके साथ ही आलू, शकरकंद और बैंगन जैसी सब्जियां भी बच्चों को खिलाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें- महिलाएं वजन बढ़ाने के लिए करें घर पर बने इन 3 प्रोटीन पाउडर का सेवन, जानें बनाने का तरीका

काले चने

काले चने में प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक होती है। अगर आपका बच्चा काफी पतला है, तो आप चने खिला सकते हैं। इसके लिए आप काले चने लें, इन्हें रातभर भिगोकर रख दें। इसके बाद इन्हें अंकुरित होने के लिए रख दें। रोजाना अंकुरित चने खिलाने से बच्चों का वजन बढ़ाया जा सकता है। आप चाहें तो चने में पनीर, मूंगफली और सीड्स भी मिला सकते हैं।

अगर आपका बच्चा भी अंडरवेट है, तो आप उसे ड्राई फ्रूट्स, चने, डेयरी प्रोडक्ट्स और केला खिला सकते हैं। इन सभी को रेगुलर डाइट में शामिल करके बच्चे को सभी विटामिन्स, मिनरल्स और प्रोटीन मिलेंगे। साथ ही उसका वजन भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा।

  • ज़्यादातर मोटे बच्चे पूरी तरह स्वस्थ होते हैं।
  • सभी बच्चों का वज़न समान रूप से नहीं बढ़ता। वजन बढ़ने का पैटर्न एक बच्चे से दूसरे बच्चे में भिन्न होता है।
  • कैलोरी से भरे पौष्टिक खाद्य पदार्थ आपके बच्चे को हेल्दी मात्रा तक वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

बच्चे को जल्दी मोटा कैसे करें? - bachche ko jaldee mota kaise karen?

जीवन के पहले पांच से सात दिनों में प्राय: सभी नवजात शिशुओं के वजन में मामूली गिरावट का अनुभव होता है। स्वस्थ शिशुओं में धीरे-धीरे वज़न फिर बढ़ने लगता है और बच्चे का वजन बढ़ना व्यापक रूप से भिन्न होता है, जिसमें अधिकांश बच्चे का वजन स्वस्थ माना जाता है।

लेकिन, जब बच्चे का वजन लगातार प्रतिशत चार्ट (percentile chart) में गिरता है - और यह पाचन संबंधी विकार या हृदय संबंधी मुद्दों के कारण नहीं होता, तो इसका यह कारण हो सकता है कि बच्चा पर्याप्त वसा (fat) का उपभोग नहीं कर रहा है।

शिशुओं और छोटे बच्चों को वसा की अधिक आवश्यकता होती है। वसा न केवल उनके दिमाग और तंत्रिका तंत्र को सामान्य रूप से विकसित करने में मदद करता है, बल्कि यह उनके शरीर को विटामिन- ए (A), डी (D), ई (E), और के (k) को अवशोषित करने में भी मदद करता है।

कई ऐसे बच्चे को मोटा बनाने के सरल उपाय हैं जिन्हें प्रयोग में लाकर आप अपने शिशु का वज़न बढ़ा सकती हैं। इन उपायों से आपके बेबी का वज़न भी बढ़ जाएगा और यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि आपका शिशु अनावश्यक रूप से मोटा न हो जाये। बच्चा मोटा कैसे बनता है, (baby ko mota karne ka tarika) इसके उपाय इस लेख में विस्तार से बताए गए हैं।

बच्चे को जल्दी मोटा कैसे करें? - bachche ko jaldee mota kaise karen?

 

क्या मोटा बच्चा स्वस्थ होता है?

Are fat babies healthy in hindi

Kya mota bacha swasth hota hai in hindi

ज़्यादातर मामलों में मोटे बच्चे पूरी तरह स्वस्थ होते हैं। बच्चे के वजन बढ़ने के कई कारण होते हैं, और उन पर विचार करने से यह बात निर्धारित करने में मदद मिलती है कि क्या बच्चे का वज़न में भारी होना नॉर्मल है या चिंता का कारण

नवजात शिशु बहुत जल्दी बढ़ते हैं, खासकर उनके पहले वर्ष में। जन्म के समय, एक स्वस्थ बच्चे का औसत वज़न लगभग 3.5 kg होता है। लेकिन, बहुत सारे स्वस्थ बच्चे इस औसत वजन से कम या अधिक वज़न वाले पैदा होते हैं।

अपनी लंबाई के कारण, एक ही वजन के दो बच्चे भी आकार में भिन्न दिख सकते सकते हैं – अधिक लंबा बच्चा जहां नॉर्मल दिखाई पड़ सकता है, वहीं कम लंबाई वाला ज़्यादा गोलू- मोलू।

शिशुओं का वजन 6 महीने से कम समय में दोगुना हो सकता है, और उम्र के हिसाब से तिगुना हो सकता है। बच्चों को इस तेजी से विकसित होने के लिए ठोस और उच्च वसा वाले आहार की आवश्यकता होती है। यही कारण है कि छोटे बच्चों को बहुत जल्दी-जल्दी भूख लगती है।

एक शिशु थोड़ी वसा को अपनी त्वचा के नीचे संग्रहीत करता है क्योंकि उसके विकासशील शरीर और मस्तिष्क को हर समय ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इसलिए अपने बच्चे के गोल गाल या हल्के फुले हुए पेट को देखकर चिंता न करें - इस तरह का मोटापा आपके बच्चे के लिए सामान्य और स्वस्थ है।

हर बच्चा अपनी दर से बढ़ता है। कुछ बच्चे दूसरों की तुलना में तेजी से बढ़ते हैं और फिर यह बढ़ोतरी धीमी हो जाती है। अन्य बच्चों का वज़न धीरे-धीरे, लेकिन लगातार बढ़ता है।

 

किस उम्र में बच्चे का वजन कितना होना चाहिए?

Age Wise Breakdown of Weight Gain for Kids in hindi

newborn baby ko mota kaise kare

हर बच्चे के वजन बढ़ने का पैटर्न अलग होता है, और इस मामले में एक शिशु की तुलना दूसरे से करना, सही नहीं है। हालांकि, सही वज़न का पता लगाने के लिए डॉक्टर, भारतीय बच्चों का औसत वजन दिखाने वाले, एक वजन चार्ट (weight chart) का उपयोग करते हैं।

आदर्श रूप से, आपके बच्चे का वज़न पैटर्न के अनुरूप और वजन चार्ट द्वारा दिखाई गयी सीमा के आस-पास ही होना चाहिए।

माता-पिता द्वारा इस चार्ट को केवल एक सामान्य दिशा-निर्देश के रूप में लेना ही उचित है। यह याद रखना भी ज़रुरी है कि आपके बच्चे की किसी विशेष ज़रूरत के लिए बाल-रोग विशेषज्ञ की सलाह सबसे अच्छी है।

शुरुआती कुछ महीनों में शिशु काफी तेजी से बढ़ता है। हर महीने, शिशु के वजन और लंबाई में वृद्धि जारी रहती है। जीवन के पहले 6 महीनों के दौरान विशेष रूप से बच्चे को स्तनपान कराया जाता है।

6 महीने के बाद अन्य तरल पदार्थों या अर्ध-ठोस खाद्य पदार्थों (semi-solid foods) को खिलाने की कोशिश की जाती है।

हालांकि, ठोस आहार की शुरुआत के साथ-साथ स्तनपान भी जारी रखा जाना चाहिए। आदर्श रूप से, 4 से 6 महीने की उम्र में शिशु का वजन अपने जन्म के वजन से दोगुना होना चाहिए।

इस चरण में एक शिशु काफी सक्रिय रहता है, और भावनात्मक और सामाजिक तौर पर भी काफी विकास करता है। इस दौरान आपका बच्चा अन्य बच्चों के संपर्क में आएगा या जब आप उसे पड़ोस में टहलने के लिए ले जाएंगे।

पहले साल में निर्मित खाने की आदतें अब और भी प्रखर हो जाती हैं। विभिन्न कारकों जैसे कि मन की स्थिति, नया वातावरण और भोजन की आदतों में बदलाव आदि के कारण इस दौरान वजन में उतार-चढ़ाव दिखाई देंगे।

इस उम्र में, एक भारतीय बच्ची का औसत वजन 9.5 से 14 kg के बीच रहता है, जबकि बच्चे का वजन 10.2 से 14.6 kg के बीच हो सकता है।

3. प्रीस्कूलर - 4 से 6 साल

प्रीस्कूल के कार्यक्रम और जीवनशैली में अधिक सक्रियता के कारण इस आयु में बच्चे को अतिरिक्त कैलोरी और अधिक पौष्टिक भोजन की ज़रूरत होगी। औसतन, इस दौरान प्रति वर्ष लगभग 2 किलोग्राम शिशु का वजन बढ़ेगा।

4.बच्चे - 7 से 12 वर्ष

जैसे-जैसे उम्र बढ़ेगी वैसे-वैसे आपके बच्चे की पोषण संबंधी आवश्यकताओं में वृद्धि होती जाएगी, और उसका वजन बढ़ेगा। वह इस चरण के दौरान मूल रूप से प्रति वर्ष लगभग 3 किलोग्राम वजन की वृद्धि अनुभव करेगा/करेगी। इस उम्र में, उसे परिवार के अन्य सदस्यों के समान भोजन मिलना चाहिए।

 

पौष्टिक चीजों को खिलाकर बच्चे को मोटा करने के उपाय

Nutritious food to help baby gain weight in hindi

Healthy khana khilakar bachche ko mota karne ka tarika in hindi

नीचे स्वस्थ वसा (healthy fat) और कैलोरी से भरे पौष्टिक खाद्य पदार्थों की एक ऐसी सूची है जो आपके बच्चे को मोटा करने का असरदार तरीका साबित होगी।

जन्म के बाद पहले 6 महीनों के दौरान एक शिशु को विशेष रूप से स्तनपान करवाया जाना चाहिए। यह सबसे अधिक पौष्टिक, आसानी से पचने वाला, पूरी तरह से संतुलित और स्वास्थ्यप्रद सुपरफूड है जो आपके बच्चे की इम्मयुनिटी बूस्ट (immunity boost) करता है।

यदि आपका बच्चा सक्रिय और स्वस्थ है, उसे किसी प्रकार की एलर्जी नहीं है, वह दिन में 4-6 बार मल पास करता है, और 6-8 बार उसके डायपर बदलने पड़ते हैं तो यह दिखाता है कि उसे माँ का दूध पर्याप्त रूप से मिल रहा है।

6 महीने के बाद, आप अपने दूध के साथ-साथ शिशु को तरल और सेमी-सॉलिड (semi-solid) खाद्य पदार्थ भी दे सकती हैं।

2. जैतून का तेल है बच्चे को मोटा करने का असरदार तरीका

एक ग्राम जैतून के तेल (olive oil) में लगभग नौ कैलोरी होती है। जैतून का तेल हेल्दी मोनोअनसैचुरेटेड वसा (monounsaturated fat) के साथ-साथ विटामिन और खनिज से भरपूर होता है। इसलिए अपने बच्चे की डाइट में जैतून का तेल ज़रूर शामिल करें।

3. बेबी को मोटा करने का तरीका है डेयरी उत्पाद

एक वर्ष की आयु के बाद अपने बच्चे के आहार में दही जैसे डेयरी उत्पादों को शामिल करना उचित होगा। दही बच्चे का वजन बढ़ाने में काफी मददगार है। यह पाचन मजबूत बनाता है, इम्यूनिटी (immunity) बढ़ाता है और गैस्ट्रिक की समस्या से लड़ने में मदद करता है।

बच्चे को दूध, मक्खन, पनीर, आदि 12 महीने की आयु के बाद ही दें। अपने बच्चे को परोसे जाने वाले व्यंजन का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें बटर या पनीर का एक टुकड़ा डालें। गाय के दूध को आपके बच्चे को एक साल पूरा कर लेने पर ही देना चाहिए।


बच्चे को मोटा करना है तो उसके खाने में पपीता, आम और अनानास शामिल ज़रूर करें। इसके अलावा केला भी बच्चे के लिए उत्तम आहार है। यह फल पोटैशियम, विटामिन-सी, विटामिन बी-6 और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है। यह कैलोरी से भी भरा होता है, जिससे यह आपके बच्चे को वजन बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन भोजन है।

आप केले को मैश करके स्मूदी या शेक में डाल सकती हैं। केले की तरह, नाशपाती में अन्य फलों की तुलना में अधिक कैलोरी होती है। आप चाहे तो बच्चे को कच्ची नाशपाती खिलाएँ या बच्चा अगर कच्चा न खा सके तो नाशपाती को पकाकर मैश कर खिलाएँ।

दालें अनेक पोषक तत्वों जैसे कि प्रोटीन,आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटेशियम और फाइबर का खजाना होती हैं। 6 महीने की उम्र के बाद, आप शिशु को दाल का सूप या दाल का दे सकती हैं।

इसके अलावा खिचड़ी के रूप में भी आप बच्चे को दाल खिला सकती हैं। सभी दालों में मूंग दाल बच्चों के लिए श्रेष्ठ है क्योंकि यह आसानी से पच जाती है।

कई पोषक तत्त्वों से भरपूर, घी को आप, बच्चे को, 8वें महीने के बाद दे सकती हैं। घी की कुछ बूंदों को दलिया, खिचड़ी या दाल के ऊपर छिड़का जा सकता है।

मॉडरेशन में घी का उपयोग करना याद रखें क्योंकि अधिक मात्रा में इसका उपयोग बच्चे के हाज़मे को बिगाड़ सकता है।

अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं। प्रोटीन का यह पॉवरहाउस आपके बच्चे के एक साल पूरा कर लेने के बाद दिया जाना चाहिए। अंडे संतृप्त वसा, प्रोटीन, विटामिन और खनिजों में समृद्ध होते हैं।

बाल रोग विशेषज्ञ के परामर्श के आप बाद बच्चे के आहार में मांस या मछली भी शामिल कर सकती हैं। चिकन आसानी से पचने योग्य प्रोटीन का एक समृद्ध स्रोत है। यह आपके बच्चे को मांसपेशियों का निर्माण कर स्वस्थ वजन हासिल करने में मदद करता है।

 

बच्चे को मोटा करना है तो ये बातें रखे ध्यान

Things to keep in mind to make baby gain weight in hindi

bacho ko mota karne tips

कुछ बच्चों का वजन या तो बढ़ता नहीं है या बहुत कम बढ़ता है, और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। बच्चे के कम वजन का एक कारण माता-पिता की आनुवंशिक बनावट (genetic constitution) है।

यदि माता और पिता दोनों दुबले हैं, तो शिशु भी दुबला-पतला हो सकता है। मेटाबॉलिज्म भी बच्चे के वजन बढ़ने के पैटर्न पर अच्छा असर डालता है।

याद रखें, यदि आपका बच्चा सक्रिय और स्वस्थ है, तो देर-सबेर वह अपनी उम्र का आदर्श वजन हासिल कर ही लेगा।

  • बच्चे को पर्याप्त व्यायाम की आदत डालें और सुनिश्चित करें कि वह शारीरिक गतिविधियों में लिप्त रहे ताकि उसे सही समय पर भूख लगती रहे।
  • आपका ध्यान हमेशा बेबी को संतुलित और पौष्टिक आहार देने पर होना चाहिए, न कि बेबी को मोटा बनाने के तरीके पर।
  • जैसे-जैसे बच्चा बढ़ता है, उसे तैराकी, साइकिल चलाना आदि खेलों में शामिल करें, खेल में सक्रिय भागीदारी से उसकी भूख बढ़ाने में मदद मिलेगी और उसके शरीर का विकास होगा।
  • रंगीन प्लेटों, कटलरी, संगीत, आदि के साथ खाना खाने को एक रोचक अनुभव बनाएं। आप कभी-कभार अपने बच्चे को पार्क में ले जाकर खिलाएँ जिससे उसे पिकनिक जैसा अनुभव होगा और खाने में उसकी रुचि बढ़ेगी।
  • कभी-कभी, बच्चे खाने से इनकार कर देते हैं। अपने बच्चे को ज़बरदस्ती न खिलाएं और न गुस्सा करें। बच्चे को अन्य समय या अन्य किसी तरीके से खिलाने की कोशिश करें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि कहीं बच्चे को किसी खाद्य-पदार्थ से एलर्जी न हो। बच्चा नट्स (nuts) जैसे मूँगफली, अखरोट आदि, मछली या लैक्टोज (lactose) से असहिष्णुता विकसित कर सकता है। ऐसी हालत में तत्काल चिकित्सक की सहायता लें और खुद दवा देकर इसे हल करने का प्रयास न करें।
  • बच्चे को खाना रोज एक निश्चित समय पर खिलाएँ, ताकि उसकी बॉडी साइकल उसके अनुसार निर्धारित हो। उसे खाने के बीच में न खिलाएं।
  • यदि आपके बच्चे को बेवक्त भूख लगे तो उसे हेल्दी स्नैक्स जैसे कि किशमिश या फल खिलाएँ।
  • अधिक खाने के साथ-साथ बहुत कम खाने को हतोत्साहित किया जाना चाहिए।
  • अपने बच्चे को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें। बहुत बार, प्यास के कारण आपके बच्चे को लग सकता है कि वह भूखा है। यदि वह बेवक्त या भोजन के बीच भूख की शिकायत करता है, तो उसे एक गिलास पानी दें।
  • बच्चे को जितना हो सके जंक फूड से दूर रखें।
  • बच्चे को घर में ही बनी हुई नयी चीजें खाने को दें ताकि उसका टेस्ट बदले और वह जंक फूड या बाहर के खाने की तरफ आकर्षित न हो।

 

निष्कर्ष

Conclusionin hindi

Nishkarsh

याद रखें कि बच्चों में हेल्दी खाने की आदतों को विकसित करना बच्चे को मोटा करने से अधिक महत्वपूर्ण है। अपने बच्चे को एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार का सेवन करने दें, और वह अंततः स्वस्थ वजन तक पहुँच जाएगा।

यदि उपरोक्त सुझावों और खाद्य पदार्थों को अपनाने के बावजूद आपके बच्चे का वजन नहीं बढ़ता है, तो डॉक्टर से परामर्श लें। डॉक्टर स्थिति का मूल्यांकन करने और बच्चे को मोटा करने का सिरप देने में सक्षम होंगे।

क्या यह लेख सहायक था? हां कहने के लिए दिल पर क्लिक करें

आर्टिकल की आख़िरी अपडेट तिथि: : 24 Aug 2020

दुबले पतले बच्चों को मोटा कैसे करें?

केला बच्चों का वजन बढ़ाने के लिए केला सबसे कारगर है। ... .
अंडा अंडे को प्रोटीन का बेस्ट सोर्स कहा जाता है। ... .
एवोकाडो एवोकाडो सबसे कम पसंद किया जाता है लेकिन आपको बच्चों को यह फल जरूर खिलाना चाहिए। ... .
देसी घी देसी घी भी वेट गेन करने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। ... .

कमजोर बच्चे का वजन कैसे बढ़ाएं?

लंच- बच्चे को खाने में दाल- चावल, रोटी घी लगी और कोई सब्जी खिलाएं. रोजान बच्चे को घर की बनी ताजा दही भी खिलाएं. मीठे के लिए आप उन्हें शक्कर या गुड घी मिलाकर खिला सकते हैं. इवनिंग स्नैक्स- अब अगर आपका बच्चा सोता है तो जागने के बाद 1-2 बिस्किट दे दें.

बच्चे को मोटा करने के लिए क्या खिलाना चाहिए?

आप बच्चे के दलिया, खिचड़ी, दाल या सूप में घी डालकर खिला सकते हैं. आपको बच्चे का वजन बढ़ाने के लिए डाइट में रागी जरूर शामिल करनी चाहिए. रागी में कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन और दूसरे विटामिनों और खनिज पाए जाते हैं. रागी खाने से बच्चे का वजन बढ़ेगा और हेल्दी भी रहेगा.

मेरे बच्चे का वजन क्यों नहीं बढ़ रहा है?

बच्चे का वजन कम होने का सबसे बड़ा कारण उनकी डाइट को ही माना जाता है। अच्छी डाइट बच्चों के ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है इसलिए माता-पिता को बच्चे की डाइट का ध्यान जरूर रखना चाहिए। बच्चों को शुरुआत में छह महीने की उम्र के बाद उन्हें मिनरल, प्रोटीन, विटामिन, फाइबर और आयरन से युक्त भोजन देना चाहिए।