बच्चों के बाल सफेद क्यों होते हैं - bachchon ke baal saphed kyon hote hain

उम्र हो जाने पर सफेद बाल आपकी उपस्थिति को बहुत ही प्रभावशाली बना देते हैं, लेकिन कम उम्र में ही खासकर बच्चों के सिर में सफेद बाल नजर आना एक समस्या बन सकती है। अगर एक या दो बाल सफेद नजर आएं तो कोई बात नहीं, लेकिन सफेद बालों की संख्या ज्यादा हो तो आपको ध्यान देने की जरूरत होगी। समय से पहले बाल सफेद होना सेहत के लिए नुकसानदेह नहीं होता, लेकिन बाल सफेद होना यह दर्शाता है कि शरीर में कोई अन्य समस्या है।
बाल सफेद होना बच्चे की मानसिक स्थिति को भी प्रभावित करता है, इसलिए बेहतर है कि समस्या की जड़ को समझकर पहले से ही सावधानी बरती जाए।

​बच्चों में समय से पहले सफेद बालों का इलाज

बच्चों के बाल सफेद क्यों होते हैं - bachchon ke baal saphed kyon hote hain

ऐसा कोई निश्चित इलाज नहीं है जिसकी मदद से आप अपने बच्चे के समय से पहले सफेद हुए बालों की समस्या को दूर कर सकें।

इसका एकमात्र उपाय यह है कि बच्चे को पौष्टिक आहार दें, ताकि उसके शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी ना हो, क्योंकि पोषक तत्वों की कमी होने से भी समय से पहले सफेद बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर किसी मेडिकल कंडीशन की वजह से ऐसा हो रहा है तो उस समस्या का इलाज करवाएं।

​बच्चों में सफेद बालों की समस्या के कारण

बच्चों के बाल सफेद क्यों होते हैं - bachchon ke baal saphed kyon hote hain

अगर आप बच्चे के सिर में बार -बार सफेद बाल देखते हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे- अनुवांशिक, कोई मेडिकल कंडीशन, शरीर में विटामिन बी12 की कमी होना, बच्चे का अत्यधिक तनाव लेना, कृत्रिम शैंपू और साबुन का इस्तेमाल करना, धूम्रपान करने वाले के संपर्क में आना या धूम्रपान करना, एनीमिया की समस्या होना, सेहत के लिए नुकसानदायक भोजन करना इत्यादि।

पोषक तत्वों की मदद

बच्चों के बाल सफेद क्यों होते हैं - bachchon ke baal saphed kyon hote hain

बच्चे के लिए भोजन बनाते समय यह सुनिश्चित करें कि उसके आहार में विटामिन ए, विटामिन बी, मिनरल्स, प्रोटीन जैसे आवश्यक पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद हों।

​सफेद बालों को दूर करने के घरेलू नुस्खे

बच्चों के बाल सफेद क्यों होते हैं - bachchon ke baal saphed kyon hote hain

आंवला और नारियल का तेल सफेद बालों की समस्या को दूर करने में बहुत ही मददगार होता है। आंवला जूस और बादाम का तेल मिलाकर सिर के स्कैल्प में लगाने से भी बालों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

करी पत्ता भी बालों को प्राकृतिक रूप से काला और मजबूत बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। करी पत्ते को नारियल तेल में उबालकर लगाने से फर्क देखा जा सकता है।

घी भी बालों की सेहत को काफी फायदा पहुंचाता है इसलिए इसका इस्तेमाल करना भी उपयोगी हो सकता है।

​इन बातों पर ध्यान दें

बच्चों के बाल सफेद क्यों होते हैं - bachchon ke baal saphed kyon hote hain

बच्चे के बालों को गर्म पानी से ना धोएं, क्योंकि गर्म पानी से मेलनॉइट्स जो मेलेनिन बनने में सहायता प्रदान करते हैं वह खत्म हो जाते हैं। समय से पहले सफेद होते हुए बालों का एक कारण यूवी किरणों के संपर्क में आना भी है, इसलिए इस बात को सुनिश्चित करें कि बच्चा अधिक देर धूप में बाहर ना रहे।

बच्चे के सिर पर सफेद बाल या सफेद बाल का किनारा देखें तो उसे बिल्कुल ना तोड़ें। बच्चे के शरीर में आयोडीन पर्याप्त मात्रा में हो, इस बात का ध्यान रखें। अधिक या कम आयोडीन होने से थायराइड ग्रंथि पर प्रभाव पड़ता है जो सफेद बालों का कारण हो सकता है।

आज के समय में सफेद बालों की समस्या बहुत से बच्चों में देखी जाती है। हालांकि, समय रहते सही खानपान और सही दिनचर्या से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

हाइलाइट्स

  • जेनेटिकल हो सकती है बच्चों में सफेद बालों की समस्या

  • बच्चों की डाइट का रखे विशेष ध्यान

सॉल्ट और पेपर लुक (Grey hair)एक बढ़ती उम्र के साथ ठीक लग सकते हैं लेकिन अगर बच्चों में सफेद बाल की समस्या होने लग जाए तो आप क्या करेंगे. अगर आपको अपने बच्चे के सर पर एक या दो सफेद बाल दिखते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लोकिन अगर सफेद बाल बढ़ रहे हैं तो यह एक समस्या हो सकती है जिसपर आपको ध्यान देने की जरूरत है. 

समय से पहले बाल सफेद होना बच्चे के स्वास्थ्य के मायने में खराब नहीं है, लेकिन ये शरीर में होने वाली कुछ अन्य समस्या की तरफ इशारा जरूर है. इसका आपके बच्चे पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ सकता है. इसके लिए जरूरी है कि इसका समय रहते इलाज किया जाए. आज हम आपको समय से पहले बाल क्यों सफेद होते हैं और क्या है इसका इलाज इन सबके बारे में विस्तार से बताएंगे.

अगर आपको अपने बच्चे के सिर के बाल काफी जल्दी सफेद होते दिखाई दे रहे हैं तो यह किसी चीज की कमी के कारण हो सकते हैं. बच्चों में सफेद बाल होने के कई कारण हो सकते हैं और इनमें से अधिकतर का इलाज किया जा सकता है. बच्चों में सफेद बालों के कुछ सबसे सामान्य कारण के बारे में हम आज चर्चा करेंगे.

1. जेनेटिक्स
बच्चों में समय से पहले बाल सफेद होने का सबसे आम कारण अनुवांशिकी (genetics)है. आसान शब्दों में कहें तो यदि माता-पिता या दादा-दादी को बचपन में समय से पहले बालों के सफेद होने की समान समस्या थी, तो बच्चों को भी इस स्थिति का अधिक खतरा होता है. बालों के जल्दी सफेद होने की शुरुआत हेरेडिटैरिली (माता-पिता से बच्चों में) से हो सकती है और यह बच्चों में समय से पहले बालों के सफेद होने का एक प्रमुख कारण है.

 2. मेडिकल कंडीशन
बच्चों में समय से पहले बाल सफेद होना कुछ और गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. बालों के पिग्मेंटेशन का झड़ना कई विकारों का लक्षण है जैसे कि सफेद दाग(vitiligo)और पीबल्डिज्म(piebaldism).मेलेनिन त्वचा और बालों के रंग के लिए जिम्मेदार होता है. जब मेलेनोसाइट त्वचा में मेलेनिन का उत्पादन करना बंद कर देती है, तो एक व्यक्ति को सफेद दाग की समस्या हो सकती है. इसी तरह, जब थायरॉयड ग्रंथि ठीक से काम नहीं करती है, तो इसका परिणाम अतिसक्रिय या कम सक्रिय स्थिति में होता है.

3. विटमिन B12 की कमी
शरीर में विटामिन बी12 की कमी के कारण भी बच्चों में सफेद बालों की समस्या हो सकती है. विटामिन बी 12 की मात्रा  वेजिटेरियन डाइट फॉलो करने वाले बच्चों में ज्यादा रहती है इसलिए जो लोग नॉन वेज नहीं खाते उनमें सफेद बालों की समस्या ज्यादा रहती है.

4. स्ट्रेस
स्ट्रेस वैसे तो बच्चों में बहुत कम होता है लेकिन कई बच्चों में यह एक कारण हो सकता है. यहां स्ट्रेस का मतलब साइकोलॉजिकल स्ट्रेस नहीं है. यहां स्ट्रेस का मतलब जेनोटॉक्सिक स्ट्रेस होता है जो वातावरण के कुछ कारकों के कारण होता है.

5. सिंथेटिक साबुन और शैंपू का उपयोग करना
हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में बालों के उत्पादों की गुणवत्ता में गिरावट आई है. आज हम जिन बालों की देखभाल करने वाले उत्पादों का उपयोग करते हैं वे दस से पंद्रह साल पहले नहीं होते थे. आजकल बच्चे जिन सिंथेटिक साबुन और शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, वे उनके बालों को रूखा बना सकते हैं और बालों के सफेद होने का कारण भी बन सकते हैं. 

6. धूम्रपान करना
यदि कोई बच्चा हमेशा धूम्रपान के संपर्क में रहता है, तो इसका परिणाम समय से पहले बाल सफेद होना भी हो सकता है. निष्क्रिय धूम्रपान भी आपके बच्चे के शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा कर सकता है और मेलेनिन के उत्पादन को कम कर सकता है इसलिए ऐसा होने से रोकने के लिए बच्चों के पास धूम्रपान करने से बचना चाहिए.

7. अनहेल्दी फूड
फास्ट-फूड कल्चर बहुत ज्यादा बढ़ गया है और कई बच्चे इसके शौकीन भी होते हैं इसलिए बच्चों के बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं. मेनकेस (menkes)हेयर सिंड्रोम और क्वाशिओरकोर(Kwashiorkor)(प्रोटीन कुपोषण) भी समय से पहले बालों के सफेद होने का कारण बन सकते हैं.

8. एनीमिया
आयरन की कमी से एनीमिया हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों में थकान और बाल सफेद होने लगते हैं. पर्निशियस एनीमिया (Pernicious anaemia)भी बच्चों में समय से पहले बाल सफेद होने का कारण बन सकता है.

वैसे तो बच्चों में समय से पहले सफेद हुए बालों का कोई इलाज नहीं है, लेकिन कुछ चीजों के जरिए आप इन्हें होने से पहले रोक सकते हैं.
अपने बच्चे के आहार में स्वस्थ खाद्य पदार्थों को शामिल करके आप उसके बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं. आप अपने बच्चे को जो कुछ भी खिलाना चाहते हैं, सुनिश्चित करें कि यह आवश्यक पोषक तत्वों से भरा हुआ है. कुछ महत्वपूर्ण विटामिन और मिनरल जो समय से पहले बाल सफेद होने को रोकते हैं वो हैं -

1. विटामिन ए
हरी सब्जियों और पीले फलों में विटामिन ए पाया जाता है. यह विटामिन सामान्य रूप से स्कैल्प और बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है. साथ ही ये यह यह भी सुनिश्चित करता है कि बाल चमकदार बने रहें.

2. विटामिन बी
स्वस्थ बालों के लिए विटामिन बी-12 बेहद जरूरी है. विटामिन बी तेल के स्राव को नियंत्रित रखता है और बालों को लंबे समय तक स्वस्थ और मुलायम रखता है. दही, हरी पत्तेदार सब्जियों, टमाटर, फूलगोभी और केले में विटामिन बी पाया जाता है इसलिए आपको बच्चों को ये खाद्य पदार्थ अच्छी मात्रा में देने चाहिए. 

3. मिनरल
आयरन,कॉपर और जिंक स्वास्थ बालों के लिए सबसे जरूरी मिनरल हैं. यह बालों की क्वालिटी बनाए रखने के साथ इन्हें समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं. हरी सब्जियों, चीकन और रेड मीट में जिंक पाया जाता है जबकि अंडे, ड्राइड एपरिकॉट, धान और सूरजमुखी के बीजों में मिनरल आयरन पाया जाता है. कॉपर की जरूरतों को पूरा करने के लिए बच्चे के आहार में साबुत अनाज या सी फूड को शामिल करें. ये सभी खनिज, यदि पर्याप्त मात्रा में बच्चों को दिए जाएं, तो बालों को समय से पहले सफेद होने की समस्या से रोका जा सकता है.

4. प्रोटीन
प्रोटीन बालों की चमक बनाए रखता है और उनकी बनावट में सुधार करता है. साबुत अनाज, सोया, cereals और मांस प्रोटीन के महत्वपूर्ण स्रोत हैं. अपने बच्चे के आहार में इन प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों को जरूर शामिल करें.

ये भी पढ़ें:

  • डॉक्टरों का करिश्मा: बिना ऑपरेशन एक होल के जरिए निकाले 156 किडनी स्टोंस, बनाया रिकॉर्ड
  • पहले डेल्टा और अब ओमिक्रॉन से जंग जीत कर घर लौटा ये मरीज, वीडियो शेयर कर कही बात

अगर बच्चों के बाल सफेद हो जाए तो क्या करें?

वैसे तो बच्चों में समय से पहले सफेद हुए बालों का कोई इलाज नहीं है, लेकिन कुछ चीजों के जरिए आप इन्हें होने से पहले रोक सकते हैं. हरी सब्जियों और पीले फलों में विटामिन ए पाया जाता है. यह विटामिन सामान्य रूप से स्कैल्प और बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है.

बच्चों के बाल कम उम्र में सफेद क्यों होते हैं?

अगर आप बच्चे के सिर में बार -बार सफेद बाल देखते हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे- अनुवांशिक, कोई मेडिकल कंडीशन, शरीर में विटामिन बी12 की कमी होना, बच्चे का अत्यधिक तनाव लेना, कृत्रिम शैंपू और साबुन का इस्तेमाल करना, धूम्रपान करने वाले के संपर्क में आना या धूम्रपान करना, एनीमिया की समस्या होना, सेहत के लिए ...

सफेद बाल किसकी कमी से होता है?

किस वजह से बाल होते हैं सफेद? जब आपकी बॉडी में आयरन, विटामिन डी, फोलेट, विटामिन बी12 और सेलेनियम की कमी होती है तो समय से पहले बाल के रोम सफेद हो सकते हैं. बालों के समय से पहले सफेद होने वाले लोगों में बायोटिन के लो लेवल वाले विटामिन बी12 और फोलिक एसिड की कमी पाई जाती है.

क्या खाने से बाल सफेद नहीं होते?

बालों को काला करने के लिए क्या खाना चाहिए.
पालक पालक एक शानदार प्लांट-बेस्ड सोर्स है जो फोलेट, आयरन और विटामिन ए और सी जैसे लाभकारी पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ... .
अंडे अंडों का सेवन करने से शरीर के अंदर प्रोटीन और आयरन का बैलेंस बना रहता है. ... .
सोयाबीन ... .
शकरकंदी ... .
आंवला ... .
छोले ... .
चिकन ... .