बी टेक के बाद क्या करें? - bee tek ke baad kya karen?

होम /न्यूज /करियर /Career Tips: बीटेक के बाद क्या करें? सरकारी नौकरी तक का मिलेगा मौका

Show

बी टेक के बाद क्या करें? - bee tek ke baad kya karen?

Career Tips: बीटेक के बाद नौकरी या हायर एजुकेशन की तैयारी कर सकते हैं

Career Tips, Career Options After B.Tech, Sarkari Naukri, Jobs In India: हर साल करोड़ों स्टूडेंट्स देशभर के निजी व सरकारी संस्थानों से बीटेक कोर्स की पढ़ाई करते हैं. बीटेक यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी को देश का सबसे प्रतिष्ठित अंडर ग्रेजुएट कोर्स माना जाता है. बीटेक कोर्स की ड्यूरेशन 4 साल की होती है. बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद स्टूडेंट्स चाहें तो पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं या नौकरी कर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि बीटेक कोर्स के दौरान वे इंटर्नशिप और कैंपस प्लेसमेंट पर भी फोकस करें.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : May 17, 2022, 16:25 IST

नई दिल्ली (Career Tips, Career Options After B.Tech, Sarkari Naukri, Jobs In India). 12वीं के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन सेलेक्ट कर पाना आसान नहीं होता है. 11वीं-12वीं में मैथ स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के तौर पर 4 साल का बी.टेक कोर्स करते हैं. बी.टेक का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी है.

भारत में बी.टेक को बेस्ट करियर ऑप्शन में गिना जाता है. इसके बाद कैंडिडेट के पास करियर के कई बेहतरीन विकल्प खुल जाते हैं. कुछ स्टूडेंट्स बी.टेक कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट जाते हैं तो कुछ कैंपस प्लेसमेंट के जरिए अपने करियर की शुरुआत कर लेते हैं. वहीं, कुछ स्टूडेंट्स मास्टर्स कोर्स में दाखिला लेते हैं.

हायर एजुकेशन के लिए दें ये परीक्षाएं
4 साल का बी.टेक कोर्स पूरा करने के बाद अगर आप हायर एजुकेशन यानी मास्टर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन हासिल कर सकते हैं. एम.टेक कोर्स के लिए गेट परीक्षा (GATE Exam) और एमबीए के लिए कैट (CAT Exam) या सीमैट परीक्षा (CMAT Exam) देना अनिवार्य है.

कैंपस प्लेसमेंट में आजमाएं लक
ज्यादातर कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए स्टूडेंट्स को विभिन्न कंपनियों में एंट्री लेवल की भूमिकाएं ऑफर की जाती हैं. अगर आप हायर एजुकेशन हासिल करने से पहले नौकरी का अनुभव लेकर अपना पोर्टफोलियो बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको कैंपस प्लेसमेंट के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए.

सरकारी नौकरी की शुरू करें तैयारी
अगर आप निजी क्षेत्र में नौकरी करने के बजाय सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा किया जाता है. जो स्टूडेंट्स डिफेंस, पीडब्ल्यूडी, रेलवे आदि की परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें:
UPSC Exam: पहली कोशिश में बन जाएंगे टॉपर, ऐसे करें IAS Exam की तैयारी
Career Tips: इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, पर्सनालिटी चेक के लिए रहें तैयार

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: CAT, Civil Services Examination, Jobs in india, सरकारी नौकरी

FIRST PUBLISHED : May 17, 2022, 16:25 IST

दोस्तों आज के समय में इंजीनियरिंग करियर के मामले में सबसे ज्यादा चुने जाने वाले क्षेत्र में से है। 

Maximum students इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही करियर बनाना चाहते हैं। 

और इंजीनियरिंग में b.tech सबसे ज्यादा पॉपुलर कोर्स है, साइंस स्ट्रीम से 12वीं के बाद इंजीनियर बनने के लिए विद्यार्थी बीटेक में ही दाखिला लेने का प्रयास करते हैं जिसके लिए IIT-JEE जैसी प्रवेश परीक्षा उन्हें पास करनी होती है।

B tech पूरी कर लेने के बाद विद्यार्थी एक अच्छे career या कहें अच्छी नौकरी के लिए देखते हैं। 

अब नौकरी के बात आने पर सरकारी नौकरी का क्रेज तो हमेशा से ही है, ऐसे में बहुत से इंजीनियरिंग के विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि b.tech के बाद गवर्नमेंट जॉब्स कौन-सी है?

या सामान्यतः भी विद्यार्थियों को जानकारी होनी चाहिए कि बीटेक के बाद गवर्नमेंट जॉब्स कौन-से हैं?

बी टेक के बाद क्या करें? - bee tek ke baad kya karen?

यहां इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे, जानेंगे कि बीटेक के बाद गवर्नमेंट जॉब्स कौन-से हैं? 

बीटेक पूरी कर लेने के बाद उम्मीदवार किन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं? बीटेक के बाद गवर्नमेंट जॉब्स के क्या विकल्प बचते हैं?

आज हम जानेंगे

  • 1 B.tech के बाद गवर्नमेंट जॉब्स कौन-से है?
  • 2 B.tech के बाद Public Sector Undertakings में सरकारी नौकरी
  • 3 B.tech के बाद अन्य सरकारी नौकरियों के options
    • 3.1 Indian railways
    • 3.2 Banking
    • 3.3 ISRO- Indian space research organisation
    • 3.4 Civil services (UPSC)
    • 3.5 Defence field
    • 3.6 Junior engineer
    • 3.7 Data scientist
      • 3.7.1 Conclusion

B.tech के बाद गवर्नमेंट जॉब्स कौन-से है?

बी टेक के बाद क्या करें? - bee tek ke baad kya karen?

सीधा यदि बीटेक के बाद के सरकारी नौकरियों के अवसरों की बात करें तो, विद्यार्थियों के पास बीटेक के बाद गवर्नमेंट जॉब्स लेने के कई सारे विकल्प मौजूद हैं।

जितने भी मुख्य गवर्नमेंट जॉब के ऑप्शन होते हैं, जैसे कि रेलवे, एसएससी, banking, UPSC (civil services), यहां तक की डिफेंस फील्ड में भी बीटेक किए हुए विद्यार्थी सरकारी नौकरी ले सकते हैं।

यह सारे मुख्य सरकारी नौकरियों के ऑप्शन थे, इनके अलावा भी गवर्नमेंट जॉब्स में और कुछ विकल्प बचते हैं।

असल में बीटेक का पूरा नाम बैचलर आफ टेक्नोलॉजी होता है यानी कि यह एक बैचलर लेवल यानी अंडर ग्रेजुएशन की डिग्री है।

और इसे पूरा कर लेने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते हैं, इसीलिए generally जिन भी सरकारी नौकरियों के लिए ग्रेजुएशन तक की योग्यता मांगी जाती है, उसके लिए बीटेक किए हुए छात्र आवेदन करने के योग्य होते हैं।

B.tech के बाद Public Sector Undertakings में सरकारी नौकरी

बीटेक के बाद गवर्नमेंट जॉब्स में Public Sector Undertakings यानी PSUs में job लेने का ऑप्शन भी रहता है।

पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की बात करें तो ये अलग-अलग सेक्टर्स जैसे कि बैंकिंग, सर्विस, टेलीकॉम आदि के firms होते हैं जो कि सामान्यत: राज्य सरकार के अंतर्गत काम करते हैं।

बीटेक के बाद उम्मीदवार in PSUs में सरकारी नौकरी ले सकते हैं। वर्तमान के कुछ सबसे मुख्य PSUs कंपनियों में निम्नलिखित नाम आते हैं –

  • SAIL – Steel Authority of India Ltd.
  • GAIL – Natural gas transmission company
  • BHEL – Bharat Heavy Electronics Ltd.
  • IOCL – Indian Oil Corporation Ltd.
  • BPCL – Bharat Petroleum Corporation Ltd.
  • CIL – Coal India Ltd.
  • IOCL – Indian Oil Corporation Ltd.
  • ONGC – Oil and Natural Gas Corporation Ltd.
  • NTPC – National Thermal Power Corporation Ltd.

यह सारी कंपनियां बीटेक किए हुए उम्मीदवारों को GATE, जो कि एक राष्ट्रीय स्तर की कॉम्पिटेटिव परीक्षा है, में आए अंकों के आधार पर recruit करती है। 

कुछ कंपनियां सीधे college recruitment भी करती हैं जिसके लिए विद्यार्थी को GATE की परीक्षा में appear होना पड़ता है।

बी टेक किए हुए योग्य उम्मीदवारों को यह कंपनियां अच्छी खासी सैलरी पैकेज के साथ अच्छी पोस्ट पर job offer करती हैं।

B.tech के बाद अन्य सरकारी नौकरियों के options

ऊपर हमने बात की, कि बीटेक के बाद विद्यार्थी जितने भी general competition के तहत सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं ली जाती है, उनके लिए वे आवेदन कर सकते हैं।

इसमें निम्नलिखित मुख्य नाम आते हैं –

  • Indian railways
  • Banking
  • ISRO- Indian space research organisation
  • Civil services (UPSC)
  • Defence field
  • Junior engineer
  • Data scientist

Indian railways

सरकारी नौकरी में रेलवे का नाम और वैसे भी सबसे पहले ही आता है। इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की बात करें तो वे सामान्य पदों के लिए तो आवेदन कर ही सकते हैं।

साथ ही वे खास तौर पर इंजीनियरिंग पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिनमें Senior section engineer, Signal and interlocking engineer, Train light engineer, Signal and interlocking engineer, Truss engineer, Railroad engineer, Junior engineer जैसे पदों पर भी सरकारी नौकरी ले सकते हैं।

Banking

बैंकिंग सेक्टर में भी वर्तमान में सरकारी नौकरी के लिए काफी अच्छे विकल्प  मौजूद है।

बैंकिंग सेक्टर में भी मॉडर्न टेक्नोलॉजी का काफी इस्तेमाल होता है जिसके लिए analytical skills वाले इंजीनियर्स की मांग रहती है।

Electronics and Communication Engineering या Computer science engineering से इंजीनियरिंग करने पर बैंक में सरकारी नौकरी के लिए बीटेक उम्मीदवारों के लिए काफी विकल्प रहते हैं।

इसके लिए उन्हें बैंक में नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा पास करनी होती है, जो कि generally IBPS की परीक्षा होती है।

ISRO- Indian space research organisation

ISRO में भी practice designing और satellites development और दूसरे space-related technologies के काम के लिए बीटेक किए हुए इंजीनियर की मांग रहती है।

इसरो द्वारा भी समय-समय पर इस तरह के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं।

जिनके लिए b.tech किए हुए विद्यार्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस तरह की नौकरी में भी अच्छी खासी सैलरी रहती है।

Civil services (UPSC)

सरकारी नौकरी में सिविल सर्विसेज का नाम सबसे उच्च नौकरियों में आता है। इसके लिए सबसे जरूरी चीज होती है यूपीएससी की परीक्षा पास करना। 

फिर चाहे आपने कोई भी कोर्स किया हो, बस आप ग्रेजुएट होने चाहिए। बीटेक के बाद भी प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी सिविल सर्विस की तैयारी कर सकते हैं।

और यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस आईपीएस आईएफएस आदि जैसे बड़े पोस्ट पर ऑफिसर के तौर पर कार्यरत हो सकते हैं।

Defence field

डिफेंस फील्ड में इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, इंडियन एयर फोर्स समेत दूसरे और भी कई संगठन आ जाते हैं। 

इनके द्वारा समय-समय पर अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाते हैं।

बीटेक पूरी कर चुके विद्यार्थी उनमें से ज्यादातर पदों के लिए आवेदन करने के योग्य होते हैं। 

जिन उम्मीदवारों की डिफेंस क्षेत्र में जाने में रुचि हो वे बीटेक के बाद इसका भी चयन कर सकते हैं।

Junior engineer

बीटेक के बाद सरकारी नौकरी में आप कई industries में जूनियर इंजीनियर के पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

इन industries में फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया और मेट्रो आदी आ जाते हैं। 

इनमे जूनियर इंजीनियर के पद के लिए भर्ती निकलती है जिसके लिए बीटेक पास होने द्वार आवेदन करके निर्धारित प्रक्रिया से जूनियर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हो सकते हैं।

Data scientist

डाटा साइंटिस्ट भी अभी तक के बाद सरकारी नौकरी का एक अच्छा ऑप्शन है। 

एक इंजीनियर के तौर पर आप डाटा साइंटिस्ट के रूप में Agriculture, Tax collection, Healthcare, Water Management आदि industry में सरकारी नौकरी ले सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बीटेक के बाद गवर्नमेंट जॉब्स कौन सी है, इस बारे में बात की है। 

B.tech पूरी कर लेने के बाद सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवार के पास काफी सारे ऑप्शन होते हैं, और हमने ऊपर सारे मुख्य विकल्पों के बारे में चर्चा की है।

बी टेक के बाद क्या करें? - bee tek ke baad kya karen?

Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।

बीटेक करके क्या क्या बन सकते हैं?

बीटेक (Bachelor of Technology) एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है। बीटेक के बाद छात्र सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर आदि बन सकते हैं

बी टेक के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

बीटेक करने के बाद एमटेक, एमबीए, पीजीडीएम जैसे कोर्स किए जा सकते हैं।

बीटेक करने से क्या फायदा होता है?

बी टेक टेक्नोलॉजी क्षेत्र में ज्ञान प्राप्ति करने का एक जरिया है जिसमें विद्यार्थी अपने पसंद के अनुसार कोर्स करते हैं जैसे किसी विद्यार्थी को कंप्यूटर में रुचि है तो वह कंप्यूटर इंजीनियर की पढ़ाई कर सकता है इलेक्ट्रिकल में रुचि है तो वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की पढ़ाई कर सकता है या नक्शा बनाने की रुचि है तो वह मैकेनिकल ...

बीटेक में सबसे अच्छी ब्रांच कौन सी है?

इंजीनियरिंग के लिए सबसे बेहतर ब्रांच है इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग