ऐसा कौन सा जीव है जो सबसे बड़ा है? - aisa kaun sa jeev hai jo sabase bada hai?

प्रश्न 1: वह कौन सा जीव है जिसका सिर कट जाने पर भी 9 दिनों तक जीवित रहता है ?
उत्तर : कॉकरोच

प्रश्न 2: कौन सा जीव कभी नहीं सोता है?
उत्तर: चीटियों के फेफड़े नहीं होते हैं और यह कभी नहीं सोती।

प्रश्न 3: मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
उत्तर: इंदौर

ऐसा कौन सा जीव है जो सबसे बड़ा है? - aisa kaun sa jeev hai jo sabase bada hai?

प्रश्न4 : ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?

ब्लू व्हेल का आकार डायनासोर से भी बड़ा पाया गया है. डायनासोर के सबसे बड़े कंकाल की लम्बाई 27 मीटर के करीब बताई जाती है लेकिन ब्लू व्हेल का आकार 30 मीटर या इस से भी बड़ा हो सकता है.

दुनिया का सबसे बड़ा जानवर, इतना बड़ा कि इसके सामने हाथी भी बौना नजर आए. सुनकर आपको हैरानी होगी लेकिन ऐसा एक जानवर अभी इस दुनिया में मौजूद है. यह जानवर अंटार्कटिक ब्‍लू व्‍हेल है. यह वो स्‍तनधारी जीव है जिसे बचाने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं. यह धरती पर इकलौता ऐसा जानवर है जो आकार में हर जानवर को पीछे छोड़ देता है.

कार के वजन के बराबर दिल

एक ब्‍लू व्‍हेल को वजन करीब 400,000 पौंड होता है यानी 33 हाथियों के वजन के बराबर एक व्‍हेल होती है. इसकी लंबाई कितनी है यह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक ब्‍लू व्‍हेल ब्राजील के रियो डि जिनेरिया में स्थित क्राइस्‍ट के स्‍टैच्‍यू के बराबर है यानी एक व्‍हेल की लंबाई 98 फीट होती है. क्राइस्‍ट के स्‍टैच्‍यू को वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में जगह मिली हुई है. इसका दिल किसी छोटी कार जितना बड़ा होता है.

ब्‍लू व्‍हेल फीडिंग के मौसम में रोजाना 3600 छोटी मछलियां खा जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्लू व्हेल का आकार डायनासोर से भी बड़ा पाया गया है. डायनासोर के सबसे बड़े कंकाल की लम्बाई 27 मीटर के करीब बताई जाती है लेकिन ब्लू व्हेल का आकार 30 मीटर या इस से भी बड़ा हो सकता है. ब्लू व्हेल के जीभ का वजन एक हाथी के बराबर होता है. ब्लू व्हेल की खोपड़ी की लम्बाई 5.8 मीटर मापी गई है.

आवाज इतनी तेज कि जेट इंजन भी फेल

ब्‍लू व्‍हेल न सिर्फ धरती पर सबसे बड़ा जानवर है बल्कि इस जानवर की आवाज भी दुनिया में सबसे तेज है. ब्‍लू व्हेल की आवाज किसी जेट इंजन से भी ज्‍यादा तेज है. एक जेट इंजन 140 डेसीबल की ध्‍वनि ही पैदा कर सकता है जबकि ब्‍लू व्‍हेल एक बार में 188 डेसीबल तक की ध्‍वनि पैदा कर सकती है. इसकी धीमी आवाज को भी सैंकड़ों मील दूर से सुना जा सकता है.

कहते हैं कि यह दूसरी ब्‍लू व्‍हेल को आकर्षित करने के लिए कम फ्रिक्‍वेंसी में आवाज निकालती है. ब्‍लू व्‍हेल के शरीर पर नीले रंग के साथ साथ कई और रंगों का भी असर दिखाई देता है. ब्लू व्हेल उत्तर अटलांटिक महासागर और नॉर्थ पैसेफिक के अलावा, दक्षिणी सागर, हिंद महासागर और दक्षिण प्रशांत महासागर में पाया जाने वाला सबसे बड़ा जीव है.

लेकिन खतरे में है ये जानवर

वर्ल्‍ड वाइल्‍ड लाइफ ऑर्गनाइजेशन यानी डब्‍लूडब्‍लूएफ के मुताबिक ब्‍लू व्‍हेल पर भी अब दुनिया में खतरा मंडराने लगा है. अंटार्कटिका पर कमर्शियल एक्टिविटीज के चलते व्‍हेल अब खतरे में आ गई है और दिन पर दिन इसकी आबादी कम होती जा रही है. सन् 1904 में दक्षिण अटलांटिक महासागर पर कमर्शियल व्‍हेलिंग शुरू हुई थी.

सन् 1960 में इंटरनेशनल व्‍हेलिंग कमीशन की तरफ से कानूनी सुरक्षा दिए जाने के बाद भी ये गतिविधियां जारी थीं. गैर-कानूनी तरीके से सन् 1972 तक व्‍हेल का शिकार जारी था. सन् 1926 में जहां 125,000 ब्‍लू व्‍हेल थीं तो साल 2018 में यह संख्‍या बस 3000 रह गई थी. इसके बाद इस जानवर को संवेदनशील करार देकर खतरे में करार दिया गया था.

यह भी पढ़ें-10 गुना दाम में बिक सकता है आपकी जेब में रखा 100 रुपये का नोट! जानिए कैसे?

विषयसूची

  • 1 पृथ्वी का सबसे बड़ा जीव कौन है?
  • 2 सबसे विशाल जानवर कौन सा है?
  • 3 सबसे कम आयु किसकी है?
  • 4 ऐसा कौन सा जानवर है जो 3 साल तक सोता है?

पृथ्वी का सबसे बड़ा जीव कौन है?

इसे सुनेंरोकेंब्लू व्हेल की लम्बाई 100 फीट से भी अधिक होती है और वजन एक लाख 80 हजार किलोग्राम से भी ज्यादा। कहते हैं यह वजन 33 हाथियों के वजन के बराबर होता है। यानी एक ब्लू व्हेल का वजन 33 हाथियों के वजन के बराबर होता है।

दुनिया का सबसे बड़ा एनिमल कौन है?

इसे सुनेंरोकेंअंटार्कटिक ब्लू व्हेल (Antarctic Blue Whale) को दुनिया का सबसे बड़ा जानवर माना जाता है (World’s Biggest Animal). इसका वजन 33 हाथियों के वजन के बराबर होता है (Blue Whale Weight). इसकी जीभ का वजन एक हाथी के बराबर होता है और इसकी आवाज भी दुनिया में सबसे तेज है (Blue Whale Sound).

ऐसा कौन सा जीव है जो सबसे बड़ा है?

इसे सुनेंरोकेंब्‍लू व्‍हेल न सिर्फ धरती पर सबसे बड़ा जानवर है बल्कि इस जानवर की आवाज भी दुनिया में सबसे तेज है.

सबसे विशाल जानवर कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंतो बता दे, दुनिया का सबसे विशाल जानवर ‘नीली व्हेल’ (Blue Whale) को माना जाता है। विश्व में सबसे लंबा और वजनदार प्राणी नीली व्हेल ही है।

इसे सुनेंरोकेंब्‍लू व्‍हेल न सिर्फ धरती पर सबसे बड़ा जानवर है बल्कि इस जानवर की आवाज भी दुनिया में सबसे तेज है. ब्‍लू व्हेल की आवाज किसी जेट इंजन से भी ज्‍यादा तेज है. एक जेट इंजन 140 डेसीबल की ध्‍वनि ही पैदा कर सकता है जबकि ब्‍लू व्‍हेल एक बार में 188 डेसीबल तक की ध्‍वनि पैदा कर सकती है.

दुनिया में सबसे पुराना जानवर कौन है?

इसे सुनेंरोकेंभीमबैठका में मिला यह जीवाश्म पृथ्वी के सबसे प्राचीन जानवर डिकिनसोनिया का होने की पुष्टि दक्षिण आस्ट्रेलिया में इसी जानवर के 5410 लाख वर्ष पुराने जीवाश्म से मिलान करने पर हुई है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि भीमबैठका में मौजूद डिकिनसोनिया का जीवाश्म विश्व का सबसे पुराना है।

विश्व का सबसे शक्तिशाली जानवर कौन है?

इसे सुनेंरोकेंबेल्जियन ब्लू (Belgian Blue): इनकी गिनती दुनिया के सबसे शक्तिशाली जानवरों में होती है. इनके पैरों के बारे में कहा जाता है कि वो पहाड़ की तरह मजबूत होते हैं. वैसे तो इनका वजन करीब 1200 किलो होता है, लेकिन ये करीब 900 किलो तक वजन उठाने की ताकत रखते हैं.

सबसे कम आयु किसकी है?

इसे सुनेंरोकेंमच्छर धरती पर सबसे कम उम्र वाला जीव है. इनका जीवनकाल सिर्फ 24 घंटे का होता है. मच्छर को उनके सबसे छोटे जीवन काल के कारण ‘एक दिन के कीड़े’ भी कहा जाता है. चूहों की उम्र भी काफी कम होती है.

ऐसा कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपने आप को खा लेता है?

इसे सुनेंरोकेंसवाल- 7. वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है? जवाब- चूहा.

जंगल का सबसे शक्तिशाली जानवर कौन है?

इसे सुनेंरोकेंक्रूर ताकत में, हाथी सबसे मजबूत स्तनधारी और सबसे मजबूत भूमि जानवर हैं। अफ्रीकी हाथियों का वजन 6,350 किलोग्राम तक हो सकता है और वे 130 वयस्क मनुष्यों का वजन 9,000 किलोग्राम तक ले जा सकते हैं।

ऐसा कौन सा जानवर है जो 3 साल तक सोता है?

इसे सुनेंरोकेंप्रश्न 1: कौन सा प्राणी है जो 3 साल तक सोता है? उत्तर: घोंघा (Snail) यह एक ऐसा प्राणी है यह 3 साल तक सो सकता है।

कौन सा जानवर पानी नहीं पीता?

इसे सुनेंरोकेंवह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता? A. उत्तरी अमेरिका में कंगारू रैट (चूहे की एक प्रजाति) एक ऐसा प्राणी है, जो जीवन भर बिना पानी पिए जीता है.

पृथ्वी पर सबसे बड़ा जीव कौन सा है?

ब्लू व्हेल की लम्बाई 100 फीट से भी अधिक होती है और वजन एक लाख 80 हजार किलोग्राम से भी ज्यादा। कहते हैं यह वजन 33 हाथियों के वजन के बराबर होता है। यानी एक ब्लू व्हेल का वजन 33 हाथियों के वजन के बराबर होता है। वह 80-90 साल तक जीवित रहती है और सभी सागरों-महासागरों में घूमती है।

पानी का सबसे बड़ा जीव कौन है?

व्हेल शार्क (राइनकोडन टाइपस) के बारे में बता दें की यह दुनिया की सबसे बड़ी जीवित मछली है, जो 18 मीटर तक बढ़ सकती हैं। इसका वजन करीब 34 टन होता है। वहीं यदि इसकी उम्र की बात करे तो यह विशालकाय मछली 100 वर्षों तक जीवित रह सकती हैं।

पृथ्वी का सबसे छोटा जीव कौन सा है?

सही उत्तर माइकोप्लाज़्मा है। सबसे छोटा जीव, जो स्वायत्त विकास और प्रजनन में सक्षम है, माइकोप्लाज़्मा है।

पृथ्वी पर सबसे पहले कौन सा जानवर था?

अभी तक पैनकेक के जैसे दिखने वाले Dickinsonia नाम के जीव को सबसे पुराना जीवाश्म माना जाता है जो 57.5 करोड़ साल पहले का माना जाता है। टर्नर का कहना है कि अभी तक हमारे पास जो रेकॉर्ड हैं, जानवर उससे पहले विकसित हो गए थे। स्पंज पानी में रहते हैं और इनमें रीढ़ की हड्डी नहीं होती। ये समुद्र के तल से चिपके रहते हैं।