आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रूफ चाहिए - aadhaar kaard mein edres chenj karane ke lie kya prooph chaahie

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रूफ चाहिए - aadhaar kaard mein edres chenj karane ke lie kya prooph chaahie
Photo:FILE Aadhaar Card

Highlights

  • UIDAI) ने रेंट पर रहने वाले लोगों के लिए एड्रेस अपडेट का एक नया प्रोसेस बताया है
  • रेंट पर रहने वाले रेंट एग्रीमेंट के माध्यम से अपना पता बदलवा सकते हैं
  • आधार सेंटर से आधार अपडेशन या करेक्‍शन फॉर्म से पता बदलवा सकते हैं

Aadhaar Card Address Change : आधार कार्ड आज के समय में आपकी कई जरूरतों की एक चाबी की तरह है। आपको बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर सिम कार्ड से लेकर मकान ही क्यों न खरीदना हो। आधार किसी भी आम नागरिक के लिए सबसे जरूरी कानूनी दस्तावेज माना जाता है। वहीं यदि आपको सरकारी योजना का लाभ उठाना हो तो आधार आपकी पहली जरूरत होता है। 

आवश्यक कानूनी दस्तावेज के सज्ञथ ही आधार आपका एक सिंगल दस्तावेज है जिसे पहचान के प्रमाण और आवास के ​प्रमाण दोनों के लिए प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन उन किरायदारों का क्या जो अपने किराए पर घर रह रहे हैं लेकिन उनके पास आवास का प्रमाण देने के लिए कोई दूसरा दस्तावेज नहीं है। 

UIDAI ने बताया एड्रेस बदलवाने का तरीका

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने रेंट पर रहने वाले लोगों के लिए एड्रेस अपडेट (Address Update) करने का एक नया प्रोसेस बताया है। इसमें आप रेंट एग्रीमेंट यूज कर आधार में अपना पता बदल पाएंगे। हम आपको बताने जा रहे हैं कि रेंट एग्रीमेंट के माध्यम से आप कैसे अपना पता बदलवा सकते हैं। इसके लिए आपको स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। यदि आप रेंट एग्रीमेंट के जरिए पता बदलना चाहते हैं तो आपको अपने रेंट एग्रीमेंट को पहले स्कैन करना होगा। इसके बाद उस डॉक्यूमेंट का पीडीएफ बनाकर अपडेट आधार की वेबसाइट पर अपडेट करना होगा।

ये है प्रोसेस 

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है।
  • इसके बाद होमपेज पर नजर आ रहे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करना होगा। 
  • अब अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज कर पोर्टल पर जाएं।

आधार सेंटर जा कर बदल सकते हैं पता

UIDAI की वेबसाइट या आधार सेंटर से आधार अपडेशन या करेक्‍शन फॉर्म लेना होगा। यह फॉर्म वेबसाइट पर के डाउनलोड सेक्शन में मिलेगा। इसमें सभी जरूरी डिटेल्‍स भरकर सेंटर पर संबंधित व्‍यक्ति को देना होगा। साथ ही फॉर्म पर आपको जिस डिटेल को अपडेट करवाना चा‍हते हैं उसका उल्‍लेख करना होगा। साथ ही आधार कार्ड की फोटोकॉपी समेत पैन कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की फोटोकॉपी देनी होगी। 

अन्त, आर्टिकल के अन्तिम चरण में, हम आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रूफ चाहिए - aadhaar kaard mein edres chenj karane ke lie kya prooph chaahie

Read Also – PM Kisan Yojana Beneficiary Status New Update: बचे हुए किसानों को जारी हुई किस्त के 2,000 रुपये

Bina Address Proof Ke Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare? – Overview

Name of the AuthorityUnique Identification Authority of IndiaName of the ArticleBina Address Proof Ke Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare?Subject of Articleबिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें?Type of ArticleLatest UpdateWho Can  Use This Service?All Aadhar Card Holders Can Use This Service.Mode of Updation?OnlineCharges50 RsRequirements?Aadhar Card Linked Mobile Number For OTP VerificationOfficial WebsiteClick Here




अब बिना किसी प्रमाण के अपने आधार में एड्रैस बदलें, जाने पूरी प्रक्रिया – बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें??

इस लेख में, हम आप सभी  आधार कार्ड धारकों का  हार्दिक स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि,  आधार कार्ड  द्धारा  न्यू अपडेट  के मुताबिक अब आप बिना किसी  एड्रैस प्रूफ  के भी अपने  आधार कार्ड मे, अपना  एड्रैस  बदल सकते है औऱ इसीलिए हम आपको इस लेख में, विस्तार से बतायेगे कि, बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें?

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रूफ चाहिए - aadhaar kaard mein edres chenj karane ke lie kya prooph chaahie

आपको बता दें कि, बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदले  इसके लिए आपको  ऑनलाइन प्रक्रिया  को अपनाना होगा इस पूरी प्रक्रिया मे, आपको कोई समस्या या परेशानी ना हो इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया  की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी आसानी से अपने – अपने  आधार कार्ड  मे, जल्द से जल्द बिना किसी दस्तावेज के भी अपना  एड्रैस  बदल सकें।

अन्त, आर्टिकल के अन्तिम चरण में, हम आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Health Id Card Apply Online: केवल अपने आधार कार्ड से बनाये हाथो-हाथ बनायें अपना हेल्थ आई.डी कार्ड

  • How To Download Ayushman Card: सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया
  • Pan Aadhaar Link Status Check Online: बिना OTP के चेक करें अपना पैन आधार लिंक स्टेट्स
  • Atal Pension Yojana: अगर आप भी हैं शादीशुदा तो आपको भी मिल सकते हैं हर महीने 5 हजार रुपये तक, जानिए कैसे?

Step By Step Fastest Way of Bina Address Proof Ke Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare?

वे सभी  आधार कार्ड धारक  जिनके पास अपना एड्रैस  बदलने का कोई प्रमाण नहीं है फिर वे अपने  आधार कार्ड  में, अपना  एड्रैस  बदल सकते है जिसकी पूरी  प्रक्रिया  कुछ इस प्रकार से हैं –




  • Bina Address Proof Ke Aadhar Card Me Address Change  करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रूफ चाहिए - aadhaar kaard mein edres chenj karane ke lie kya prooph chaahie

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको  लॉगिन  का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  लॉगिन पेज  खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रूफ चाहिए - aadhaar kaard mein edres chenj karane ke lie kya prooph chaahie

  • अब आपको यहां पर अपने  आधार कार्ड नंबर  को दर्ज करना होगा और  ओ.टी.पी सत्यापित  करके  पोर्टल  मे, लॉगिन  करना होगा,
  • पोर्टल में,  लॉगिन  करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का  डैबोर्ड  खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रूफ चाहिए - aadhaar kaard mein edres chenj karane ke lie kya prooph chaahie

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको  Online Update Service  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रूफ चाहिए - aadhaar kaard mein edres chenj karane ke lie kya prooph chaahie

  • इस पेज पर आने के बाद आपको Head of Family ( HOF ) Based Address Update  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रूफ चाहिए - aadhaar kaard mein edres chenj karane ke lie kya prooph chaahie

  • क्लिक करने के बाद आपके  सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको कुछ  दिशा – निर्देश  मिलेगे जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और प्रोसीड  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा –

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या प्रूफ चाहिए - aadhaar kaard mein edres chenj karane ke lie kya prooph chaahie

  • अब आपको इस  फॉर्म  को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • इसके बाद आपको  दस्तावेज अपलोड  करने के लिए आपको Document Type मे, Self Decleration के विकल्प का चयन करना होगा,
  • अब यहां पर आपको Self Decleration  फॉर्म को प्राप्त करने के लिए आपको इस  Direct Link to Download Self Decleration Form  पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने PDF File  खुलेगी जिसके  पेज नंबर – 03  पर आपको जाना होगा जहां पर आपको SELF-DECLARATION FROM THE HEAD OF FAMILY (HOF) FOR SHARING ADDRESS WITH A RELATIVE RESIDING AT THE SAME ADDRESS  का फॉर्म मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको इस  फॉर्म  को ध्यान से भरना होगा और इसे  स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको  50 रुपयो  का  ऑलाइन पेमेंट  करना होगा और
  • अन्त मे, आपको इसकी  रसीद  मिल जायेगी जिसे  आपको  प्रिंट  करके  सुरक्षित  रखना होगा आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी आधार कार्ड धारक आसानी से बिना किसी दस्तावेजो के ही अपने  आधार कार्ड  मे,  एड्रैस  बदलने के लिए  अप्लाई कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

सारांश

इस लेख मे, हमने आप सभी  आधार कार्ड धारकों  को ना केवल  पोर्टल मे लॉगिन  करने के बारे मे  बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी  ऑलाइन प्रक्रिया  के साथ बताया कि, Bina Address Proof Ke Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare?  ताकि आप सभी अपने – अपने  आधार कार्ड  में,  बिना किसी एड्रैस प्रूफ  के ही  एड्रैस बदल सके औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि, आप सभी  आधार कार्ड धारको  को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।




Official WebsiteClick HereJoin Our Telegram GroupClick HereDirect Link To LoginClick Here

FAQ’s – Bina Address Proof Ke Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare?

बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें?

इसके लिए आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट सेक्शन से 'रिक्वेस्ट आधार वैलिडेशन लेटर' पर जाकर वैलिडेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्ट (SSUP) खुल जाएगा. यहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है.

आधार कार्ड में पता बदलने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

आधार कार्ड का पता बदलने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं? आधार कार्ड में पता बदलने के लिए पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और पीडीएस / राशन कार्ड जैसे दस्तावेज वैध दस्तावेज हैं।

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवाने के लिए क्या करना चाहिए?

ये है प्रोसेस सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है। इसके बाद होमपेज पर नजर आ रहे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करना होगा। अब अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें। आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग इन करें।

आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए क्या क्या प्रूफ लगता है?

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत (Documents For Aadhar Update).
आधार कार्ड.
पैन कार्ड.
वोटर आईडी.
राशन कार्ड.
ड्राइविंग लाइसेंस.
फोटो एटीएम कार्ड.
फोटो क्रेडिट कार्ड.
किसान फोटो पासबुक.

आधार कार्ड का एड्रेस कितने दिन में चेंज हो जाता है?

आधार अद्यतनीकरण में आवेदन की तिथि से 90 दिनों का समय लगता है।

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

नाम में सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज़.
पासपोर्ट.
पैन कार्ड.
राशन कार्ड या PDS फोटो कार्ड।.
वोटर आईडी.
आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस.
भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र.
सर्विस आईडी कार्ड जो कि पीएसयू द्वारा जारी किया जाता है.
NREGA का जॉब कार्ड.