आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा आई ड्रॉप कौन सा है? - aankhon kee roshanee badhaane ke lie sabase achchha aaee drop kaun sa hai?

  • Hindi
  • Health

Show

अब नहीं जाएगी आंखों की रोशनी, वैज्ञानिकों ने तैयार किया ऐसा अजूबा 'आई-ड्रॉप'

संक्रमण के कारण आंखों की रोशनी जाने के खतरे से अब बचा जा सकता है, क्योंकि वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसी दवा विकसित की है जो आंखों की रोशनी बनाए रखने में मदद कर सकती है.

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा आई ड्रॉप कौन सा है? - aankhon kee roshanee badhaane ke lie sabase achchha aaee drop kaun sa hai?

Representative image

लंदन: संक्रमण के कारण आंखों की रोशनी जाने के खतरे से अब बचा जा सकता है, क्योंकि वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसी दवा विकसित की है जो आंखों की रोशनी बनाए रखने में मदद कर सकती है. वैज्ञानिकों  का कहना है क‍ि यह दवा फ्लुइड जेल जैसा पदार्थ है जो ठोस से तरल अवस्था में बदल सकता है. मतलब यह खुद आंख की पटल पर फैल जाता है और उस पर बना रहता है, जिससे धीरे-धीरे आंखों का धुंधलापन समाप्त हो जाता है.

सर्दियों में आंखों में हो सूखापन या खुजली, ऐसे करें देखभाल

दरअसल आंख की कॉर्निया पारदर्शी होती है, इसलिए इसे श्वेत पटल भी कहते हैं. लेकिन किसी प्रकार का संक्रमण होने या चोट लगने से इस पर दाग या धब्बा पड़ जाने से यह पारदर्शी नहीं रह जाती है, जिससे आंखों की रोशनी प्रभावित होती है. कभी-कभी अंधा होने का भी खतरा बना रहता है. वैज्ञानिकों ने एक आई-ड्रॉप तैयार की है. इसमें फ्लुइड जेल के साथ-साथ जख्म को भरने वाला प्रोटीन डेकोरीन है. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह फ्लुइड जेल आंख की पटल की सुरक्षा करने में कारगर है. अनुसंधान में बताया गया है कि आई-ड्रॉप लेने के कुछ दिनों में इसका असर दिखने लगता है.

सर्दियों में तेजी से फैलती है ये बीमारी, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

धीरे-धीरे समाप्‍त हो जाता है आंखों का धुंधलापन

बर्मिघम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और प्रमुख शोधकर्ता लियाम ग्रोवर ने कहा कि फ्लुइड जेल एक नया पदार्थ है जो ठोस से तरल अवस्था में बदल सकता है. मतलब यह खुद आंख की पटल पर फैल जाता है और उस पर बना रहता है, जिससे धीरे-धीरे आंखों का धुंधलापन समाप्त हो जाता है. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एन. लोगान ने कहा कि आई ड्रॉप में यह नया फ्लुइड जेल आंखों की पटल पर डेकोरीन प्राप्त करने के लिए बनाया गया है.

लाइफस्टाइल की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा आई ड्रॉप कौन सा है? - aankhon kee roshanee badhaane ke lie sabase achchha aaee drop kaun sa hai?

ये ड्रॉप पढ़ने के लिए चश्मा इस्तेमाल करने वालों का चश्मा भी उतरवा सकता है. (सांकेतिक तस्वीर)

अमेरिका (United States News) में आंखों के लिए ऐसा ड्रॉप (Eye Drop For Weak Eye Sight) बनाया गया है, जो कमज़ोर नज़र वालों के लिए वरदान साबित होगा. ये ड्रॉप पढ़ने के लिए चश्मा इस्तेमाल करने वालों का चश्मा भी उतरवा सकता है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : January 03, 2022, 07:30 IST

    जिन लोगों की नज़र कमज़ोर (Weak Eye Sight) है, लेकिन उन्हें हर बार पढ़ने के लिए आंखों पर चश्मा चढ़ाना अच्छा नहीं लगता, उनके लिए मेडिकल साइंस ने एक चमत्कारी आई ड्रॉप (magical eye drop could replace reading glasses ) बनाया है. इस आई ड्रॉप को आंखों में डालने के बाद नज़र तेज़ हो जाएगी और चश्मा लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

    सबसे अच्छी बात ये है कि वैज्ञानिकों (Scientists Invented Eye Drop to replace Glasses) को आंखों में डाले जाने वाले इस ड्रॉप से काफी फायदा भी हुआ है. वुइटी (Vuity Eye Drop) नाम के इस आईड्रॉप का शुरुआती ट्रायल भी 750 मरीज़ों पर किया गया है, जिसके नतीजे काफी असरदार रहे हैं. अमेरिका की ड्रग रेग्युलेटर एफडीए ने भी आम लोगों को इसके इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

    चमत्कारी है वुइटी Eye Drop
    इस आई ड्रॉप को आयरलैंड की फार्मा कंपनी एलरजन ने तैयार किया है. इसके ट्रायल में लीडिंग रोल में रहे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जॉर्ज ओ. वॉरिंग ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ लोगों में प्रेसबायोपिया होने लगता है, जिससे उनकी नजर कमजोर होने लगती है. ऐसा होने पर उन्‍हें चीजों को बेहद करीब से देखना पड़ता है. वुइटी आई ड्रॉप इस परिस्थिति में काफी कारगर है. ये आई ड्रॉप 15 मिनट में अपना असर दिखाती है और इसे डालने के कुछ घटों तक इसका असर रहता है. आंखों में वुइटी आई ड्रॉप की एक बूंद डालने से 6 से 10 घंटे तक नजर पहले की अपेक्षा तेज़ हो जाती है. पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट डॉ. स्टीफन ऑरलिन का कहना है, यह आई ड्रॉप पुतली के आकार को छोटा करती है. ऐसा होने पर मरीज को पास की चीज साफ दिखने लगती है.

    ये भी पढ़ें- हंसना भी है दवाई, अब हेल्थ एक्सपर्ट भी बाकायदा लिख रहे हैं प्रेस्क्रिप्शन 

    6000 रुपये होगी ड्रॉप की कीमत
    कंपनी के मुताबिक, एक महीने के लिए इस दवा के डोज का खर्च करीब 6 हजार रुपए आएगा. रोचेस्टर यूनिवर्सिटी की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. स्कॉट एम मैकरेने के मुताबिक चश्मे का बोझ नहीं उठा पाने वालों के लिए ये ड्रॉप अच्छा विकल्प है. ट्रायल के परिणाम कहते हैं, ऐसे मरीजों के लिए यह नई आई ड्रॉप गेमचेंजर साबित हो सकती है. वुइटी आई ड्रॉप पहली ऐसी दवा है जिसका इस्‍तेमाल प्रेसबायोपिया का इलाज करने में किया जा रहा है. ये सामान्य रोशनी में दूर की नजर को प्रभावित नहीं करती और आसानी से आंखें नज़दीक और दूर की चीज़ों को फोकस कर सकती हैं.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Good news, Latest Medical news, Science news

    FIRST PUBLISHED : January 03, 2022, 07:30 IST

    कमजोर नजर के लिए कौन सी आई ड्रॉप सबसे अच्छी है?

    Jagat Pharma ISOTINE गोल्ड किट आई ड्रॉप और ISO न्यूरॉन कैप्सूल गंभीर आंखों की समस्याओं के लिए 15+ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों (10ml x 4 बूंदों, 60 कैप) की अच्छाई के साथ. आयुर्वेदिक himalaya ujala आई ड्रॉप 5ml_ 10 पीस का पैक.

    आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए कौन सा ड्रॉप?

    'आई-ड्रॉप' के निर्माण में 'कार्बाकोल' और 'ब्राइमोडाइन टारटेट' नाम की दो औषधियों का इस्तेमाल किया गया है। ये पुतलियों को संकुचित करने के लिए जानी जाती हैं, जिससे चीजें साफ और स्पष्ट नजर आती हैं। परीक्षण में इनकी मदद से प्रतिभागियों की रोशनी औसतन 12 घंटे के लिए बहाल करने में कामयाबी हासिल हुई।

    आंखों का ड्रॉप सबसे बढ़िया कौन सा है?

    आंखों के सूखेपन के लिए डीकन्जेस्टेन्ट आई ड्रॉप के उपयोग से बचने में ही भलाई है। आप डीकन्जेस्टेन्ट आई ड्रॉप को पहचान लेंगे क्योंकि इसका विज्ञापन प्रायः लाल आंखों को राहत देने वाले आई ड्रॉप के रूप में किया जाता है।

    आंखों का धुंधलापन कैसे दूर करें?

    कैसे करें इससे बचाव?.
    धूप में बाहर जाते समय ऐसे चश्मा पहनें जो आंखों को सुरक्षा प्रदान कर सके।.
    आंखों के लिए स्वस्थ पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें। ... .
    धूम्रपान न करें।.
    नियमित रूप से आंखों की जांच करवाएं, खासकर अगर आपके परिवार में किसी को आंखों की बीमारी रह चुकी हो।.