आग बुझाने के सिलेंडर में कौन सी गैस होती है? - aag bujhaane ke silendar mein kaun see gais hotee hai?

जब भी किसी जगह या किसी विभाग या कहीं भी आग लगती है तो उससे नुकसान होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है, इसलिए आग बुझाने के लिए तरह-तरह के उपकरण बनाए गए हैं, यह उपकरण लगभग सभी जगहों पर आपको देखने को मिलेंगे जैसे की स्कूलों में, सरकारी और निजी कंपनियां, शॉपिंग मॉल, बैंक, होटल और रेसुटोरेंट्स आदि. लेकिन हम आपको बताएंगे कि aag bujhane wali gas कौन-सी होती हैं और इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने का भी प्रयास करेंगे।

  • Aag Bujhane Wali Gas कौन-सी होती हैं?:
  • आग बुझाने वाले सिलेंडर को क्या बोलते हैं?:
  • फायर सिलेंडर कितने प्रकार के होते हैं?:
    • Tips & Conclusion:
    • ये लेख भी पढ़ें –

Aag Bujhane Wali Gas कौन-सी होती हैं?:

यदि आप जलती हुई आग को बुझाना चाहते हैं, तो आपको कार्बन डाइऑक्साइड गैस की आवश्यकता होगी क्योंकि उस समय हम कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)का उपयोग करते हैं. क्योंकि CO2 के इस्तेमाल से ऑक्सीजन की आपूर्ति रुक ​​जाती है. इसलिए आग बुझाई जाती है।

आग बुझाने के सिलेंडर में कौन सी गैस होती है? - aag bujhaane ke silendar mein kaun see gais hotee hai?
आग बुझाने में कौन सी गैस प्रयोग की जाती है?

आग बुझाने वाले सिलेंडर को क्या बोलते हैं?:

अब अगला प्रश्न उठता है कि आग बुझाने वाले सिलेंडर को क्या बोलते हैं?. आग बुझाने के यंत्र को हम अग्निशामक यंत्र (fire extinguisher) कहते हैं, यह एक छोटा और लाल रंग का सिलेंडर होता है जिसके अंदर आग को नियंत्रित करने वाला पदार्थ भरा जाता है, जिसकी मदद से जलती हुई आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।

फायर सिलेंडर कितने प्रकार के होते हैं?:

अग्निशामक मुख्य रूप से छह प्रकार के होते हैं और उनके नाम और उपयोग नीचे दिए गए हैं. इन सभी प्रकार के गैस सिलेंडर का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है. हमें सामग्री के अनुसार अग्निशामक यंत्र का उपयोग करना होगा।

अग्निशामक के प्रकार अग्निशामक वर्ग अग्निशामक यंत्र का उपयोग
पानी (Water) क्लास ए (Class A) ठोस ज्वलनशील पदार्थ जैसे लकड़ी और कपड़ा आदि
एएफएफएफ फोम (AFFF Foam) क्लास ए और बी (Class A & B) ज्वलनशील तरल पदार्थ

कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)

क्लास बी (Class B) विद्युत उपकरण
एबीसी पाउडर (ABC Powder) क्लास ए, बी और सी (Class A, B & C) ज्वलनशील गैस
डी-आयनीकृत जल धुंध (De-Ionised Water mist) क्लास ए, बी और सी (Class A, B & C) विद्युत उपकरण
Wet chemical (गीला रसायन) क्लास एफ (Class F) गहरी वसा

Tips & Conclusion:

इस लेख में हमने आपको बताया हैं की आग बुझाने वाले सिलेंडर में कौन सी गैस भरी होती है?, आग बुझाने में कौन सी गैस प्रयोग की जाती है?, फायर सिलेंडर कितने प्रकार के होते हैं? और Aag Bujhane Wali Gas कौन-सी होती हैं? आदि. कहीं आग लग जाए तो 101 नंबर पर कॉल कर सूचना दें ताकि समस्या का जल्द समाधान हो सके. यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न और सुझाव है तो कृपया टिप्पणी करना न भूलें।

ये लेख भी पढ़ें –

बल किसे कहते हैं? बल का एस आई मात्रक क्या है?
RC बुक क्या होता है? और Rc का मतलब क्या होता है?
एकड़, हेक्टेयर, बीघा और किला आदि को वर्ग फुट मैं कैसे बदले?

प्रदेश भर में आग बुझाने वाले सिलिंडरों को रिफिल करने के नाम पर लाखों की लूट कंपनियां कर रही हैं। आग बुझाने के सिलिंडरों की एक्सपायरी डेट को लेकर सिलिंडर भरने वाली कंपनियां उपभोक्ताओं को गुमराह कर यह लूट कर रही हैं।

जबकि हकीकत में न तो गैस एक्सपायर होती है और न ही केमिकल में कोई खराबी आती है। बावजूद सरकारी इमारतों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले आग बुझाने के सिलिंडरों पर एक वर्ष की एक्सपायरी डेट अंकित की जा रही है।

आग बुझाने वाले सिलिंडरों में भरी जाने वाली कार्बन डाइआक्साइड गैस और केमिकल एक्सपायर नहीं होता है, बल्कि इसकी सिर्फ मात्रा ही कुछ हद तक कम होती है। ऐसे में सिलिंडर रिफिल करने वाली कंपनियां हर वर्ष इन सिलिंडरों पर एक्सपायरी तिथि का लेबल चस्पां कर रही हैं।

आग बुझाने में काम आती है कार्बन डाई आक्साइड

| Updated: Apr 26, 2011, 4:00 AM

कार्बन डाई आक्साइड गैस बिजली, कंप्यूटर से लगने वाली आग को बुझाने में मददगार होती है। आग 3 चीजों पर निर्भर करती है एक तो जहां आग लगी है, वह मैटीरियल...

आग बुझाने के सिलेंडर में कौन सी गैस होती है? - aag bujhaane ke silendar mein kaun see gais hotee hai?

कार्बन डाई आक्साइड गैस बिजली, कंप्यूटर से लगने वाली आग को बुझाने में मददगार होती है। आग 3 चीजों पर निर्भर करती है एक तो जहां आग लगी है, वह मैटीरियल कैसा है, दूसरा तापमान उसके अनुकूल है कि नहीं। तीसरा हवा इसके लिए जरूरी है। कार्बन डाई आक्साइड गैस का छिड़काव अधिकतर बंद कमरों और ऑफिस आदि में होता है। यह गैस वहां पर मौजूद थोड़ी बहुत हवा को खत्म कर देती है। आग से हवा का संपर्क टूट जाने से आग बुझ जाती है। -हनुमान सिहाग, सीनियर फायर ऑफिसर, गुड़गांव

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें