यूट्यूब पर सब्सक्राइबर और व्यूज कैसे बढ़ाएं? - yootyoob par sabsakraibar aur vyooj kaise badhaen?

यू ट्यूब से पैसा कमाया जा सकता है और लोग इससे पैसा कमा भी रहे हैं आए दिन नए-नए यूट्यूब चैनल बनते हैं पर क्या सभी यूट्यूब चैनल सफल हो पाते हैं ! जवाब है नहीं , क्योंकि लोग दूसरे के वीडियोस को देखकर यूट्यूब चैनल बना तो लेते है पर Youtube Par Views Kaise Badhaye , कैसे उसके subscribers को बढ़ाएं यह नहीं जानते हैं जिसके कारण कुछ दिनों के बाद भी वह अपने चैनल को छोड़ देते हैं और हताश हो जाते हैं I

हर नए youtuber के साथ यही समस्या है हम सब जानते हैं की हम यूट्यूब चैनल पैसा कमाने के लिए बनाते हैं और हमारे यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन तभी होगा जब उसके Views और सब्सक्राइब बढ़ेंगे |

हमने देखा है कि बहुत सारे youtuber का चैनल नया है फिर भी उनके चैनल पर बहुत अच्छे views आ रहे हैं और उनके सब्सक्राइबर भी बढ़ते जाते हैं वह ऐसा क्या काम करते हैं जिसके कारण यह सब संभव हो पाता है?

आज हम जानेंगे सक्सेसफुल युटयुबर्स कैसे अपने चैनल के views को बढ़ाते हैं और हम अपने Youtube Par Views Kaise Badhaye ! आइए जानते हैं 10 Free Methods To Increase Views on YouTube के बारे में जिसके जरिए हम अपने यूट्यूब वीडियोस के views को बढ़ा सकते हैं |

इस पोस्ट में क्या है?

  • Youtube Par Views Kaise Badhaye | 10 Free Methods To Increase Views on YouTube
    • 1.) Quality Video Content :- सही जानकारी वाला वीडियो बनाएं |
    • 2.) Consistency (लगातार) – Regulary upload videos
    • 3.) Trending Topic पर वीडियोस बनाएं :
    • 4.) Eye Catchy Thumbnails : आकर्षक थंबनेल बनाएं :
    • 5.) SEO Video Titile : सही तरीके से वीडियो टाइटल लिखें !
    • 6.) Low Competition Topic Videos, Helps in Ranking : कम कंपटीशन वाले टॉपिक पर वीडियो बनाएं |
    • 7.) Write Good Description : वीडियो का डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखें I
    • 8.) Reply on Comments sincerely: कमेंट का आदर और सम्मान के साथ जवाब दे I
    • 9.) Social Sharing is Most Important : अपने यूट्यूब वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करें I
    • 10.) Find Related Content and Leave Comments and your video link : दूसरों के वीडियो में कमेंट करके अपने वीडियो के लिंक को शेयर करें |
    • #Important Tips To Increase Youtube Video Views
  • Before Wrapping Up: समापन से पहले :-
    • FAQs for “Youtube Par Views Kaise Badhaye”
      • Q- यूट्यूब पर Views बढ़ाने के लिए किस तरीके का वीडियो अपलोड करना चाहिए ?
      • Q- यूट्यूब पर organic views बढ़ने में कितना समय लगता है?
      • Q- यूट्यूब पर views बढ़ाने के लिए paid ads भी चलाया जा सकता है ?
      • Q- यूट्यूब पर कितने views बढ़ने पर चैनल मोनेटाइज होता है ?

Youtube Par Views Kaise Badhaye | 10 Free Methods To Increase Views on YouTube

आज हम जिस तरीकों के बारे में जानेंगे अगर आप उन तरीकों को अच्छे से समझ कर अप्लाई करेंगे तो definitely आपके यूट्यूब वीडियोस के व्यूज जरूर बढ़ेंगे क्योंकि कोई भी सक्सेसफुल youtuber इन्हीं 10 तरीकों का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब वीडियोस का views बढ़ाते हैं | Youtube Par Views Kaise Badhaye ?

  • Click Here यूट्यूब पर Subscribers बढ़ाने के टॉप सीक्रेट फार्मूला

1.) Quality Video Content :- सही जानकारी वाला वीडियो बनाएं |

आप जब भी कोई वीडियो यूट्यूब पर देखते हैं तो आप हमेशा यही उम्मीद करते हैं कि जिस भी उम्मीद से आप वीडियो देख रहे हैं आपके उस उम्मीद के अनुसार ही वह वीडियो और उस वीडियो में वास्तविकता में वह सारी जानकारी हो जो आप खोज रहे हैं ठीक इसी प्रकार से आपको भी वीडियो बनाना है |

  • Problem Solving Video: आप अपने वीडियो में हमेशा सही जानकारी दीजिए जिससे कि लोगों की समस्याओं का वास्तविकता में समाधान मिल सके | आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाएं उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करके वीडियो बनाएं जिससे लोगों लोगों को सही वैल्यू मिल सके और लोग आपकी वीडियो देखना पसंद करें
  • Entertaining : हमेशा यही कोशिश करनी चाहिए कि वीडियो को बहुत सीरियस होकर ना बनाएं बीच-बीच में हल्की फुल्की बातें भी करते रहें और अगर आपके बोलने का अंदाज थोड़ा हंसी मजाक वाला होगा तो लोगों को ऐसे वीडियो देखना पसंद आते हैं ऐसा करने से आपकी यूट्यूब वीडियो व्यूज बढ़ेंगे
  • Engaging वीडियो बनाने से पहले यह जरूर चेक कर ले कि इस वीडियो में कहीं आप बोर तो नहीं कर रहे हैं वीडियो हमेशा ऐसा होना चाहिए जिससे कि लोगों की उत्सुकता हमेशा बनी रहे , वह और आगे जानने की कोशिश करें , इससे लोग आप का वीडियो अंत तक देखेंगे और आपके वीडियो पर न्यूज़ बढ़ेंगे

2.) Consistency (लगातार) – Regulary upload videos

जितनी भी सक्सेसफुल Youtuber है और वह लोग जो नया यूट्यूब चैनल बनाते हैं और जल्दी सक्सेस हो जाते हैं उन सब लोगों में एक चीज common है वे लगातार अच्छी क्वालिटी वीडियोस अपलोड करते रहते हैं l

रोज या हफ्ते में नियम बनाकर वह वीडियोस अपलोड करते रहते हैं जिससे यूट्यूब उनके वीडियोस को धीरे-धीरे ज्यादा लोगों को दिखाने लगता है इससे उनके वीडियो पर भी views बढ़ते हैं |

यूट्यूब उन्हीं लोगों के वीडियोस को ज्यादा recommend करता है जो लोग लगातार वीडियोस अपलोड करते रहते हैं l तो अगर आप भी Youtube Par Views Kaise Badhaye के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले एक नियम बनाकर वीडियोस डालते रहे, शुरू में Views की परवाह ना करें I

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर और व्यूज कैसे बढ़ाएं? - yootyoob par sabsakraibar aur vyooj kaise badhaen?

3.) Trending Topic पर वीडियोस बनाएं :

यूट्यूब पर लाखों वीडियोस बनते हैं पर क्या सभी वीडियोस लोग देखते हैं जी नहीं ज्यादातर लोग उन्हीं टॉपिक के वीडियोस देखना पसंद करते हैं जो आजकल trend में चल रहे हैं ऐसे वीडियोस जल्दी वायरल होते हैं | Trending videos के views भी बहुत तेजी से बढ़ते हैं |

मान लीजिए आप ने किसी ऐसे टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाया है जिसे लोग पहले तो देखना पसंद करते थे पर अब नहीं! ऐसे में आपके वीडियो के व्यूज नहीं आएंगे I यूट्यूब पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियोस बनाने के लिए आपको हमेशा देखना होगा कि कौन सी चीजें trend में चल रही है इसके लिए आप Google trends , गूगल न्यूज़ और सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं l

हमेशा कुछ नया बताने की कोशिश करें अपने वीडियोस में लोगों कुछ खास बताने की कोशिश करें I टॉपिक ऐसा चुने जिसे हर वर्ग के लोग देख सके इससे आप लिमिटेड नहीं रहेंगे आपके वीडियो हर व्यक्ति तक पहुंचेगा और इससे ज्यादा Views आने की उम्मीद रहती है |

  • यह भी पढ़ें : Youtube Trending Videos ideas

4.) Eye Catchy Thumbnails : आकर्षक थंबनेल बनाएं :

मार्केट कभी-कभी हम कुछ चीजें सिर्फ इसलिए खरीद लेते हैं क्योंकि उसकी पैकिंग बहुत अच्छी होती है यह मार्केटिंग स्ट्रेटजी होती है की प्रोडक्ट को अच्छा दिखाना होता है जिससे लोग उसकी तरफ अट्रैक्ट हो |

ठीक इसी प्रकार यूट्यूब वीडियोस के साथ भी है आप वीडियोस अच्छी क्वालिटी का बना लेते हैं, आप लगातार वीडियोस भी डाल रहे हैं , फिर भी views नहीं आ रहे हैं इसमें एक बहुत बड़ा फैक्टर होता है आपके वीडियो के थंबनेल का |

अगर आपने अट्रैक्टिव थंबनेल नहीं बनाए हैं तो आप के video में भले ही अच्छे क्वालिटी के कंटेंट हो फिर भी लोग उस पर क्लिक नहीं करेंगे आपको अपने थंबनेल को हमेशा अट्रैक्टिव, सिंपल ,कम और साफ शब्दों में बनाना चाहिए कुछ ऐसे words यूज़ करने चाहिए जिसे देखकर यूजर उस पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाए इससे आपकी भी जरूर बनेंगे I

Youtube Par Views Kaise Badhaye यह सोचन से बढ़िया हैं आप थंबनेल को अट्रैक्टिव कैसे बनाएं इस पर काम करें I यूट्यूब पर फ्री में Thumbnail बनाने के लिए सबसे बढ़िया वेबसाइट है canva.com और ज्यादातर यूट्यूब पर किसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं I

5.) SEO Video Titile : सही तरीके से वीडियो टाइटल लिखें !

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में नए- नए आए हैं तो SEO का मतलब जान लीजिए यह आपको हमेशा काम देगा | SEO का फुल फॉर्म होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ( Search Engine Optimization)

मतलब की अपने Video टाइटल (Video, Blog ) को इस प्रकार लिखें जिससे कि गूगल और यू-ट्यूब के algorithm को इसे समझने में आसानी हो सके और जब लोग उससे संबंधित वीडियो यूट्यूब या गूगल पर खोजें ,सर्च करें तो आप का वीडियो यूट्यूब उन्हें दिखा सके I

अगर आपको यह चीज समझने में थोड़ा सा कंफ्यूजन हो रहा है तो आप दूसरे उन लोगों के वीडियोस के टाइटल को देखें जो लोग यूट्यूब पर अच्छा कर रहे हैं उससे आपको idea मिल जाएगा I आप चाहे तो यूट्यूब पर “Youtube Par Views Kaise Badhaye” सर्च करके देख सकते हैं और जितने भी वीडियो आपके सामने आते हैं उनके टाइटल को ध्यान से देखिए और समझे I

  • यह भी पढ़ें : यूट्यूब से कितने तरीकों से कमाई होती है?

6.) Low Competition Topic Videos, Helps in Ranking : कम कंपटीशन वाले टॉपिक पर वीडियो बनाएं |

आप जब भी यूट्यूब पर वीडियो बनाएं तो हमेशा उन यूट्यूब टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं जो या तो नए है या जिसके बारे में अभी लोगों को कम पता है ऐसे वीडियोस में कंपटीशन कम होता है और आपका वीडियो जल्दी रैंकिंग में आ जाएगा जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा views मिलना शुरू हो जाएगा |

अगर आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं जिस पर पहले से ही बहुत सारे वीडियोस बन चुके हैं और बड़े-बड़े यूट्यूब पर उस टॉपिक पर वीडियो बना चुके हैं तो ऐसे में आपका वीडियो जल्दी कोई नहीं देखेगा इसलिए हमेशा कम कंपटीशन वाले टॉपिक पर वीडियो बनाएं |

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर और व्यूज कैसे बढ़ाएं? - yootyoob par sabsakraibar aur vyooj kaise badhaen?

कम कंपटीशन वाले topic पर वीडियो बनाने के लिए आपको topic रिचार्ज करना होगा कि कौन से topic पर कितना कंपटीशन है इसके लिए भी गूगल ने एक फ्री टूल प्रोवाइड किया है जिसे google keyword planer कहते हैं इसके जरिए आप आसानी से low Competition youtube video topic रिसर्च कर सकते हैं l

7.) Write Good Description : वीडियो का डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखें I

आप जो भी वीडियो अपलोड करें उसका डिस्क्रिप्शन हिंदी या इंग्लिश में अच्छे से लिखें आप वीडियो के बारे में बताएं और लिखते समय छोटे छोटे पैराग्राफ इस्तेमाल करें क्योंकि कभी-कभी जब viewer आपका डिस्क्रिप्शन चेक करता है तो बहुत सारी इनफार्मेशन उसे वहीं से मिल जाती है |

इसलिए डिस्क्रिप्शन में हमेशा अपने सोशल लिंक को जरूर दे डिस्क्रिप्शन में भी Hashtags (#) का इस्तेमाल करें और अपने Video टॉपिक से संबंधित जितने भी Hashtags (#) उसे जरूर लिखें इससे भी यूट्यूब पर आप का वीडियो जल्दी recommend करता है और आपके यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज आते हैं |

अपने वीडियो के डिप्रेशन में वीडियो का टाइटल एक बार फिर से लिखें मान लीजिए आपकी वीडियो का टाइटल है “Youtube Par Views Kaise Badhaye” तो आप इसे अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी लिखें I

8.) Reply on Comments sincerely: कमेंट का आदर और सम्मान के साथ जवाब दे I

आपकी वीडियो पर जब भी कोई कमेंट करें या आपसे कोई बात पूछें या आपको उसकी कोई बात बुरी लगे तो भी उसका जवाब बहुत सभ्यता और सम्मान के साथ दीजिए क्योंकि आपके कमेंट दूसरे लोग भी पढ़ेंगे जिससे उन्हें आपके बारे में, आपके सोचने के नजरिए के बारे में अंदाजा लगेगा

अगर आप लोगों से अच्छे से बातें करेंगे तो लोग आपके चैनल को जल्दी सब्सक्राइब भी करेंगे और आप के कहने पर वह आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करेंगे जिससे आपके वीडियोस पर Views बढ़ने लगेंगे इसलिए हमेशा कमेंट का रिप्लाई सोच समझ कर करना चाहिए कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा कमेंट का रिप्लाई दे ( Youtube Par Views Kaise Badhaye) |

9.) Social Sharing is Most Important : अपने यूट्यूब वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करें I

आप जब भी किसी वीडियो को बनाते हो भले ही वह कम मिनट का हो फिर भी उसके पीछे बहुत मेहनत लगती है और बहुत सारे लोग अपने वीडियोस को शेयर नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है जो उनके जान पहचान के लोग उन पर हसेंगे यही सबसे बड़ी गलती है I आप जब भी यूट्यूब पर वीडियो बनाए उसे ज्यादा से ज्यादा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करें I

Whatsapp, फेसबुक, LinkedIn, इंस्टाग्राम और Quora जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करने से आपके वीडियोस पर धीरे-धीरे ट्रैफिक आने लगेगा I

आपको सबसे पहले सभी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना चाहिए और रोज कुछ ना कुछ कंटेंट डालते रहना चाहिए उसके बाद आप अपने वीडियो के share करेंगे तो लोग धीरे धीरे उसे लाइक भी करेंगे और अच्छा लगने पर उसे शेयर भी करेंगे I

सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए बहुत सारा ट्रैफिक यूट्यूब पर जाता है इसलिए इसे कम ना समझे I

वीडियो शेयर की करने के पहले आप 24 अट्रैक्टिव लाइन वीडियो के बारे में लिखें उसके बाद उसे शेयर करें आप चाहे तो वीडियो के लिंक कॉपी करके उसे वीडियो के थंबनेल के साथ भी शेयर कर सकते हैं l अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर नहीं करेंगे तो फिर सोचते रह जाएंगे की Youtube Par Views Kaise Badhaye और आपकी वीडियो की views बढ़ने में बहुत टाइम लग जाएगा I

10.) Find Related Content and Leave Comments and your video link : दूसरों के वीडियो में कमेंट करके अपने वीडियो के लिंक को शेयर करें |

आप जिस भी टॉपिक पर यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं उस टॉपिक से रिलेटेड आप दूसरों के वीडियोस को सर्च करें जिसमें ज्यादा कमेंट आ रहे हैं ऐसे वीडियो में जाकर आप भी एक अच्छा कमेंट करें और अपने वीडियो का लिंक भी शेयर करें

दूसरों के वीडियो में हमेशा अच्छे कमेंट करें और उसके बाद ही अपने लिंक को शेयर करें जरूरी नहीं आप हर बार कमेंट के साथ अपने वीडियो के लिंक को शेयर करें I

अगर आप 10 बार कमेंट कर रहे हैं दस अलग-अलग वीडियो पर तो कोशिश करें कि 4 बार ही लिंक शेयर करें इससे देखने वालों को और यूट्यूब को भी यह नहीं लगेगा कि आप spamming नहीं कर रहे हैं otherwise आपका चैनल ban हो सकता है और लोग भी आपसे irritate होने लगेंगे |

#Important Tips To Increase Youtube Video Views

Youtube Par Views Kaise Badhaye ? आज यह आपने पढ़ा आज के इस टॉपिक का सबसे इंर्पोट टिप्स आज मैं आपको बताऊंगा जिससे कि आपको अपने यूट्यूब वीडियोस पर views बढ़ाने में मदद मिलेगा |

शुरुआत में हमेशा दो यूट्यूब चैनल बनाएं दोनों अलग-अलग टॉपिक पर बनाएं | हमेशा अपनी एक यूट्यूब चैनल पर आखिर में दूसरे युटुब चैनल के कोई वीडियो के बारे में बता कर उसका लिंक डिप्रेशन में दे दे |

इससे क्या होगा कि आपके एक युटुब चैनल पर आया हुआ ट्रैफिक दूसरे यूट्यूब चैनल पर भी ट्रांसफर हो जाएगा और आप बहुत जल्दी अपने दोनों यूट्यूब चैनल को एक साथ, एक ही समय grow कर लेंगे | जब आपका दोनों चैनल मोनेटाइजेशन हो जाएगा तो आपको दो तरफ से एक ही समय पर इनकम होगी |

Before Wrapping Up: समापन से पहले :-

यह था Youtube Par Views Kaise Badhaye वह भी बिल्कुल फ्री में, का जवाब (10 Free Methods To Increase Views on YouTube) | अगर आप इन सभी मेथड को सही तरीके से फॉलो करेंगे और लगातार कोशिश करते रहेंगे तो आपके वीडियोस पर व्यूज जरूर बढ़ने लगेंगे क्योंकि सभी youtuber इन्हीं सारे मेथड्स का इस्तेमाल करते हैं और अच्छी बात है यह सारे methods फ्री हैं |

आप सभी को आपकी सक्सेसफुल युटुब चैनल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं ! आप सभी जल्द ही अपने करियर में सफलता प्राप्त करें wish you all the best !

FAQs for “Youtube Par Views Kaise Badhaye”

Q- यूट्यूब पर Views बढ़ाने के लिए किस तरीके का वीडियो अपलोड करना चाहिए ?

यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का video और ट्रेंडिंग topic पर बनाना चाहिए ऐसे topic जो अभी-अभी सुनने में आए हैं I

Q- यूट्यूब पर organic views बढ़ने में कितना समय लगता है?

ऑर्गेनिक views में थोड़ा समय लगता है उसके लिए आपको कंसिस्टेंटली वीडियोस अच्छे टॉपिक पर बनाते रहना होगा 15-20 वीडियो बनाने के बाद आपके वीडियोस पर ऑर्गेनिक views आने लगते हैं |

Q- यूट्यूब पर views बढ़ाने के लिए paid ads भी चलाया जा सकता है ?

जी हां अगर आवश्यकता पड़े तो आप फेसबुक और गूगल एड्स का सहारा ले सकते हैं |

Q- यूट्यूब पर कितने views बढ़ने पर चैनल मोनेटाइज होता है ?

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए आपको 12 महीने के भीतर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है और कम से कम 1000 तक टाइमर चाहिए होते हैं |

यूट्यूब पर सब्सक्राइब कैसे बढ़िया?

Quality Content अपलोड करे.
वीडियो पर attractive thumbnail लगाए.
Youtube Shorts पर वीडियो जरूर बनाए.
अपने Channel के लिए Attractive Intro बनाये.
videos का अच्छा सा title और description लिखे.
Hashtags का इस्तेमाल जरूर करे.
हमेशा एक निश्चित टाइम पर वीडियो को अपलोड करें.
अपने Viewers से चैनल subscribe करने को जरूर कहें.

यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़िया फ्री?

12 + Tips यूट्यूब वीडियो पर व्यूज कैसे बढ़ाएं.
कीवर्ड रिसर्च.
नया टॉपिक पर वीडियो बनाएं.
निरंतर वीडियो बनाएं.
वीडियो को बहुत ही बेहतर बनाएं.
वीडियो का फाइल नेम एडिट करें.
सही टैग का उपयोग करें.
Thumbnail को बेहतर बनाएं.
टाइटल, डिस्क्रीशन को सही से लिखें.

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज कैसे लाएं?

Make Video on Trending Topic: अगर किसी नए चैनल पर व्यूज बढ़ाना हो अथवा जल्दी से सब्सक्राइबर पाना हो तो यह तरीका सबसे बेस्ट माना जाता है. इसमें आपको उस टॉपिक पर विडियो बनाना है जो आजकल ट्रेंडिंग में चल रहा है. ट्रेंडिंग से मेरा मतलब है की उस विषय पर विडियो बनाये जिसके बारे में आजकल लोग ज्यादा बात कर रहे है.

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर के लिए आपको क्या मिलता है?

1,000-सदस्यता चिह्न पर, निर्माता YouTube पर होने का सबसे बड़ा लाभ प्राप्त करते हैं। वे YouTube सहयोगी कार्यक्रम के पात्र बन जाते हैं, जो निर्माताओं को विज्ञापनों के साथ अपने वीडियो का मुद्रीकरण करने की अनुमति देता है। साथ ही, अन्य आवश्यकता - 4,000 घंटे देखने का समय - तक पहुंचना YPP में शामिल होना बेहद आसान बनाता है।