यूजरनेम में क्या लिखा जाता है? - yoojaranem mein kya likha jaata hai?

हे दोस्तों बहुत बहुत स्वागत है आपका , दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि Username me kya likha jata hai  ? तो दोस्तों अगर आप भी नहीं जानते हैं कि username में क्या लिखा जाता है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा क्यूंकि इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि Username में क्या लिखा जाता है ? 

दोस्तों इन्टरनेट कि दुनिया भी अपनी एक दुनिया है इन्टरनेट पर हजारों वेबसाइट और एप्प उपलब्ध हैं जिनके अपने अपने अलग अलग यूज़ होते हैं जैसे फेसबुक एप्प जिसका उपयोग लोगो के साथ में निजी पलों को शेयर करने के लिए किया जाता है इसी तरह instagram भी है इसमें भी लोग अपने विचारों को लोगो के साथ शेयर करते हैं |  ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं जहाँ पर सामान बेचा जाता है और ऐसे बहुत से वेबसाइट हैं जिनको किसी न किसी उद्देश्य के लिए बनाया गया है | दोस्तों इन सभी वेबसाइट और एप्प्स को यूज़ करने का प्रोसेस अलग अलग होता है |

यूजरनेम में क्या लिखा जाता है? - yoojaranem mein kya likha jaata hai?
Username me kya likhe ?

ये सब मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ क्यूंकि यही वो जगह हैं जहाँ आपको username शब्द देखने और सुनने को मिला होगा और यही से आपके मन में यह प्रश्न आया है कि Username में क्या लिखा जाता है ? तो दोस्तों यह सब मैं आपको आगे बताऊंगा कि username में क्या लिखना है इससे पहले username के बारे में और भी बहुत कुछ जानना जरूरी है जैसे Username क्या है ? username क्यूँ जरूरी है ?  किसी भी  एप्प या वेबसाइट में username की जगह पर क्या डालना चाहिए ? सबसे पहले हम ये समझ लेते हैं कि Username क्या होता है ?

Username क्या है ?

Username को हिंदी में उपयोगकर्ता का नाम कहते हैं यह किसी भी वेबसाइट के login पेज पर login करने या किसी एप्प के login पेज पर login करने के लिए यूज़ किया जाता है | Username एक यूनिक Id होती है जो किसी वेबसाइट या एप्प में regsitratin करते समय खुद से चुननी पड़ती है | Username आपका मोबाइल नंबर भी हो सकता है या आपकी ईमेल id भी हो सकती है या फिर आपके द्वारा चुना गया कोई नाम हो सकता है |

इसे हम एक उदाहरन से समझ लेते हैं जैसे कि मान लो हजारों कि भीड़ है और स्टेज से अगर आपको पुकारा जाये तो आपके नाम से या आपकी किसी विशेष पहचान के जरिये बुलाया जायेगा , अगर आपका कोई नाम ही नहीं है और कोई पहचान ही नहीं है तो आपको बुला पाना काफी मुस्किल होगा | 

इसी तरह वेबसाइट और एप्प को यूज़ करने वाले एक नहीं लाखों लोग हैं तो वहां पर भी आपको एक पहचान दी जाती है जोकि कोई यूजर id और username कहलाती है | और वो यूजर id , username सिर्फ आपको ही पता हो सकता है | क्यूंकि इस username या यूजर id को आप वेबसाइट या एप्प में रजिस्ट्रेशन करते समय खुद से बनाते हैं| |

दोस्तों username हर किसी का अलग अलग होता है  यह एक जैसा नहीं हो सकता क्यूंकि हर किसी कि अपनी अपनी id अलग अलग होती है जिसको वेबसाइट या एप्प में login करने के लिए यूज़ किया जाता है |

यह भी जरूर पढ़ें –

Username में क्या लिखा जाता है ?

यूजर नेम किसे कहते हैं ?

Login क्या होता है ?

USER ID क्या है ?

Website या App में Username बनाना क्यूँ जरूरी होता है ?

जिस तरह आप स्कूल में अपना एडमिशन करवाते हैं तो क्लास में आपका एक रोल नंबर होता है उसी रोल नंबर के जरिये क्लास में आपकी पहचान होती है , और क्लास के रजिस्टर में आपके रोल नंबर के अनुसार ही आपका डाटा लिख के रखा जाता है , हालांकि क्लास में एक जैसे नाम वाले और भी लोग हो सकते हैं इसलिए विद्यार्थियों को रोल नंबर दिया जाता है क्यूंकि ये सभी का एक जैसा नहीं होता बल्कि अलग अलग होता है , और हर विद्यार्थी का डाटा उसके रोल नंबर के अनुसार लिख के रखा जाता है ,   दोस्तों सेम ऐसे ही वेबसाइट और एप्प में username का यूज़ किया जाता है , ऐसे समझलो जैसे क्लास में तुम्हारा रोल नंबर है वैसे ही  वेबसाइट और एप्प में Username है |मेरी इन बातों के जरिये उम्मीद है आप समझ पा रहे होंगे कि username वेबसाइट और एप्प में क्यूँ जरूरी होता है?

दोस्तों ,  username एक यूनिक account नंबर होता है, इसके जरिये आप का सारा डाटा वेबसाइट या एप्प में स्टोर करके रखा जाता है , वेबसाइट या एप्प में आप क्या करते हैं क्या देखते हैं , ये सब वेबसाइट या एप्प के सर्वर में स्टोर करके रखा जाता है |दोस्तों अब तक उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि username क्या होता है और यह वेबसाइट या एप्प में बनाना क्यूँ जरूरी है ? अब हम जान लेते हैं कि username में क्या लिखना होता है ? 

Username में क्या लिखना होता है ? ( Username me kya likhna hota hai ?)

जब आप किसी भी वेबसाइट या एप्प में रजिस्ट्रेशन करते हैं तब आपको खुद से ही एक Username चुनना होता है उसी username को उस वेबसाइट के username वाले आप्शन में डालना पड़ता है जैसे हम instagram में account बनाते हैं तो उस टाइम हमें एक username बनाना पड़ता है इस username को instagram में login करने के लिए यूज़ किया जाता है और इसके आलावा इसी username के जरिये instagram में आपके account को कोई भी आसानी से ढूंढ सकता है |

यह Video देखें Youtube पर –

Instagram username क्या है ? कैसे बनायें ?

Instagram Id को डिलीट कैसे करते हैं ?

facebook logout क्या होता है ?

Username में आपको अपना वो Username लिखना है जो आपने बनाया था | जी हाँ दोस्तों username में वही लिखना होता है जो आप उस वेबसाइट या एप्प में रजिस्ट्रेशन करते समय बनाते हैं | आपका username क्या होगा ये सिर्फ आप ही जान सकते हैं और कोई नहीं जैसे मेरा instagram का username – mohd_akram_siddiqui है |दोस्तों कई वेबसाइट में username आपका मोबाइल नंबर हो सकता है इसके अलावा आपका ईमेल Id भी हो सकता है ये depend करता है उस वेबसाइट और आप पर कि उस वेबसाइट में आपको किस तरह का username Creat करने के लिए कहा जाता है , हो सकता है कि उसमें जब आप रजिस्ट्रेशन कर रहे हों तो आपको username नहीं बनाना पड़ा हो लेकिन जब आप उस वेबसाइट में login होना चाहते होंगे तो आपसे आपका username डालने के लिए कहा जा सकता है , अब आप वहा पर जो मोबाइल नंबर दिया था या ईमेल दिया था वो आप डालकर देख सकते हैं |

  अंतिम निषकर्ष –

उम्मीद है यार आज के इस पोस्ट में आपको समझ आ गया होगा कि username me kya likha jata hai ? और username क्यूँ जरूरी होता है ? दोस्तों अभी भी आप कुछ नहीं समझ पायें हैं तो आप हमें कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं | इसी तरह की जानकारियों से अपडेट रहने के लिये आप हमारे ब्लॉग  में रेगुलर बने रहिये , www.techsidd.in आप कभी भी हमारे इस ब्लॉग पर www.techsidd.in  आ सकते हैं |

यूजरनेम में क्या डाला जाता है?

किसी भी वेबसाइट और ऐप पर यूजरनेम बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक create account या registration का बटन दिखाई देगा और आपको उसपे क्लिक करना है। इसके बाद अब आपको अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन भरना है , जिसमे आपसे नाम, जीमेल अकाउंट, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आदि जानकारी भरने का जगह दिया जाएगा।

यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाते हैं?

Email – यहां आपको email id डालने है, आप जिस ईमेल आईडी द्वारा register करना चाहते उसे डाल दे। Username – अब आपको अपने अनुसार character, number (1,2) और symbol (@,$) को इस्तेमाल करके एक अच्छा यूजर आईडी create कर लेना है। Password – यहां भी आपको नंबर और सिंबल को मिक्स करके strong pasword create कर लेना है।

यूजर आईडी में क्या लिखते हैं?

यूजर आईडी (User ID) एक स्पेशल यूनिक पहचानने वाला एड्रेस होता है, जिसे आमतौर पर किसी वेबसाइट, ऐप या ऑनलाइन सर्विस पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह एक username, account number, phone number या आपकी email address हो सकता है.

यूजरनेम कैसे करें?

पहले यूजरनेम के लिए मना कर दिया तो हार न माने: बहुत सी बड़ी ऑनलाइन सेवायों पर ज्यादातर और अच्छा यूजरनेम पहले ही ले लेते हैं | यदि आप किसी पुरानी कम्युनिटी मैं शामिल होना चाहते हैं, तो जो यूजरनेम आप चाहते है बहुत से मौके पर वो नहीं मिलेगा | इसलिए उस यूजरनेम की अलवा जो भी यूजरनेम मिले उसको बना ले !