विद्युत मोटर का कार्यकारी सिद्धांत क्या है नामांकित चित्र की सहायता से इसकी कार्य विधि समझाइए 7? - vidyut motar ka kaaryakaaree siddhaant kya hai naamaankit chitr kee sahaayata se isakee kaary vidhi samajhaie 7?

प्रश्न 246. विद्युत मोटर का नामांकित आरेख खींचिए। इसका सिद्धांत तथा कार्यविधि स्पष्ट कीजिए। विद्युत मोटर में विभक्त वलय का क्या महत्त्व है?

उत्तर-सिद्धांत- विद्युत मोटर विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव के सिद्धान्त पर कार्य करती है। जब धारावाही चालक को चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो उस पर एक बल आरोपित होता है। इस बल की मदद से विद्युत ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।

विद्युत मोटर का कार्यकारी सिद्धांत क्या है नामांकित चित्र की सहायता से इसकी कार्य विधि समझाइए 7? - vidyut motar ka kaaryakaaree siddhaant kya hai naamaankit chitr kee sahaayata se isakee kaary vidhi samajhaie 7?

कार्यविधि-

(i) जब आर्मेचर से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो आर्मेचर पर चुंबकीय क्षेत्र में बल आरोपित होता है।

(ii) चूँकि आर्मेचर के दोनों सिरों AB एवं CD में धारा की दिशा विपरीत होती है। अत: दोनों ही भुजाओं पर आरोपित बल बराबर किंतु विपरीत दिशा में कार्यरत रहेंगे। इस प्रकार बलयुग्म का निर्माण होता है।

(iii) यह बलयुग्म आमेचर में एक निश्चित दिशा में घूर्णन उत्पन्न करता है।

(iv) C1 एवं C2 विभक्त वलय आमेचर के साथ गति करते हैं तथा प्रत्येक अर्द्ध घूर्णन के पश्चात् इनका सम्पर्क B1 एवं B2 से क्रमशः होता रहता है जिसके कारण AB एवं CD भुजाओं में धारा की दिशा ज्यों की त्यों बनी रहती है। B1 एवं B2 को कॉमटेटर या सम्पर्क ब्रुश कहते हैं। इसकी मदद से C1 एवं C2 द्वारा विद्युत धारा आर्मेचर में प्रवाहित होती रहती है।

विद्युत मोटर क्या है इसके सिद्धांत और क्रिया विधि का सचित्र वर्णन करें?

विद्युत मोटर (electric motor) एक विद्युतयांत्रिक मशीन है जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है; अर्थात इसे उपयुक्त विद्युत स्रोत से जोड़ने पर यह घूमने लगती है जिससे इससे जुड़ी मशीन या यन्त्र भी घूमने लगती है। अर्थात यह विद्युत जनित्र का उल्टा काम करती है जो यांत्रिक ऊर्जा लेकर विद्युत उर्जा पैदा करता है।

विद्युत मोटर क्या है यह किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

Solution : विद्युत मोटर- ऐसी युक्ति है जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित कर देती है। <br> सिद्धांत- यह विद्युत चुंबकीय प्रभाव के सिद्धांत पर आधारित है।

नामांकित आरेख खींचकर किसी विद्युत मोटर का मूल सिद्धांत तथा कार्यविधि स्पष्ट कीजिए इसमें बरस का क्या कार्य है?

<br> विद्युत् मोटर की कार्यविधि - विद्युत् धारा बैटरी से चल कर ब्रुश X से होते हुए कुंडली ABCD में प्रवेश करती है तथा चालक ब्रुश Y से होते है हुए बैटरी के दूसरे टर्मिनल पर वापिस आ जाता है । कुंडली में विद्युत धारा भुजा में से की और तथा भुजा में से की और प्रवाहित होती है।

विद्युत मोटर कितने प्रकार के होते हैं?

इलेक्ट्रिकल मोटर को तीन भागो में बांटा जाता है।.
एसी मोटर(AC Motor).
डीसी मोटर(DC Motor).
स्पेशल मोटर(Special Motor).