विश्वकर्मा पूजा में क्या क्या सामग्री लगता है? - vishvakarma pooja mein kya kya saamagree lagata hai?

विश्वकर्मा पूजा में क्या क्या सामग्री लगता है? - vishvakarma pooja mein kya kya saamagree lagata hai?

Please follow and like us:

Vishwakarma puja samagri list-vishwakarma puja ki samagri – vishwakarma puja ki samagri list – विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) इस साल 17 सितंबर 2022 को है।  हर साल कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा का पर्व मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा का जन्म इस दिन हुआ था इसलिए इस दिन को विश्वकर्मा जयंती भी कहा जाता है। विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा- अर्चना की जाती है। विशेष तौर पर इस दिन मशीनों, औज़ारों, कारखानों और दुकानों आदि की पूजा की जाती है। मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला वास्तुकार माना जाता है। कहा जाता है कि इन्होंने ब्रह्मा जी के साथ मिलकर इस संसार की रचना की थी। भारतीय परंपराओं में उनकी पूजा – अर्चना और यज्ञ संपूर्ण विधि-विधान से किया जाता है। माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से शिल्प कला तथा वास्तु कला का विकास होता है। जो लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं उनका घर धन धान्य से भर जाता है। भगवान विश्वकर्मा की विधिवत् पूजन के लिए निश्चित सामग्री की भी आवश्कता पड़ती है। तो चलिए आपको बताते हैं पूजा विश्वकर्मा की पूजा के लिए ज़रूरी सामग्री लिस्ट।

विश्वकर्मा पूजा में क्या क्या सामग्री लगता है? - vishvakarma pooja mein kya kya saamagree lagata hai?

विश्वकर्मा की पूजा के लिए ज़रूरी सामग्री लिस्ट – Vishwakarma puja samagri list

रोली

पीला अष्टगंध चंदन

लाल सिंदूर

पीला सिंदूर

हल्दी

बड़ी सुपारी

हल्दी (साबुत)

लौंग

जनेऊ

इलायची

Must read – इस विश्वकर्मा पर अपने दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाएं

vishwakarma puja saman, vishwakarma puja samagri vidhi

इत्र

सूखा गोला

जटादार पानी वाला नारियल

धूपबत्ती

अक्षत

रुई की बत्ती

कपूर

देसी घी

Must read – जानिए विश्‍वकर्मा पूजा का महत्‍व, पूजा मंत्र, पूजा विधि और आरती

Vishwakarma puja samagri list – vishwakarma puja ki samagri

कलावा

लाल चुनरी

लाल वस्त्र

बताशा या मिश्री

पीला कपड़ा

लकड़ी की चौकी

दोना

मिट्टी का कलश

मिट्टी की दियाली

हवन कुण्ड

माचिस

आम की लकड़ी

नवग्रह समिधा

Must read – Vishwakarma puja invitation card messages

हवन सामग्री – Hawan samagri list 

हवन कुंड

तिल

गुड़

जौ

कमलगट्टा

शहद

पंचमेवा

ऋतु फल

दही

फूल

दूब घास

तुलसी की पत्ते

फूलों की माला

दूध

प्रसाद के लिए मिठाई

विश्वकर्मा पूजा मंत्र – vishwakarma puja mantra – vishwakarma puja mantra hindi

ॐ आधार शक्तपे नम: और ॐ कूमयि नम:, ॐ अनन्तम नम:, ॐ पृथिव्यै नम 

Must read- Happy vishwakarma day 2022 puja quotes images

विश्वकर्मा पूजा में क्या क्या सामग्री लगता है? - vishvakarma pooja mein kya kya saamagree lagata hai?

Vishwakarma puja samagri list, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

विश्वकर्मा पूजा में कौन कौन सा सामान लगता है?

विश्वकर्मा पूजा सामग्री (Vishwakarma Puja Samagri).
सुपारी, रोली, पीला अष्टगंध चंदन, हल्दी, लौंग, मौली, लकड़ी की चौकी.
पीला कपड़ा, मिट्‌टी का कलश, नवग्रह समिधा, जनेऊ, इलायची.
इत्र, सूखा गोला, जटा वाला नारियल, धूपबत्ती, अक्षत, धूप, फल, मिठाई.
बत्ती, कपूर, देसी घी, हवन कुण्ड, आम की लकड़ी, दही, फूल.

विश्वकर्मा पूजा के दिन क्या खरीदना चाहिए?

स्वास्तिक पर चावल और फूल अर्पित करें। फिर चौकी पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा या फोटो स्थापित करें। एक दीपक जलाकर चौकी पर रखें। पूजा कर विश्वकर्मा जी की आरती करें और औजारों की भी पूजा करें।

विश्वकर्मा जी की पूजा कैसे करते हैं?

विश्वकर्मा पूजन विधि- इस दिन अपने कामकाज में उपयोग में आने वाली मशीनों को साफ करें। फिर स्नान करके भगवान विष्णु के साथ विश्वकर्माजी की प्रतिमा की विधिवत पूजा करनी चाहिए। ऋतुफल, मिष्ठान्न, पंचमेवा, पंचामृत का भोग लगाएं। दीप-धूप आदि जलाकर दोनों देवताओं की आरती उतारें।

विश्वकर्मा पूजा के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

विश्वकर्मा पूजा के दिन औजारों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पकार माना जाता है। इस दिन मांस-मंदिरा से दूर रहना चाहिए वरना आपके रोजगार और व्यापार पर बुरा असर पड़ सकता है। विश्वकर्मा पूजा के दिन असहाय लोगों की मदद जरूर करें। इससे आपके घर में बरकत बनी रहेगी।