वर्णमाला का पहला वर्ड क्या है? - varnamaala ka pahala vard kya hai?

Free

IBPS RRB Officer Scale- I Prelims Full Mock Test

80 Questions 80 Marks 45 Mins

वर्णमाला क्रम

2

1

3

11

12

1

19

8

अक्षर

B

A

C

K

L

A

S

H

शब्द में स्थान

1

2

3

4

5

6

7

8

यहां हमें दिए गए शब्द में अक्षर की स्थिति ज्ञात करनी है जो उसी स्थिति में हैं जैसे वे वर्णमाला श्रृंखला में हैं।

स्पष्टतः, BACKLASH शब्द में तथा अंग्रेज़ी वर्णमाला में क्रमशः तीसरे और आठवें अक्षर C और H हैं। अतः, ऐसे दो अक्षर हैं।

Mistake Points

यहां "B" और "A" अक्षरों में भ्रम हो सकता है।

लेकिन A वर्णमाला श्रृंखला में पहला अक्षर है और B दूसरा है और यहां "BACKLASH" शब्द में B पहला अक्षर है और A दूसरा अक्षर है।

Latest RRB Officer Scale - I Updates

Last updated on Nov 3, 2022

IBPS RRB PO (Officer Scale I) Interview Admit Card has been released on the official website on 3rd November 2022. Candidates will be able to download the call letter for the interview till 30th November 2022. IBPS RRB PO Scorecard (Officer Scale I) has been released on 21st October 2022.  The mains examination of the IBPS RRB PO was conducted on 1st October 2022. The result of the same was announced by the IBPS on 18th October 2022. The interview round of the provisionally selected candidates is expected to be held on 14th November 2022. Candidates who will be selected finally will get a salary range between Rs. 15,000 to Rs. 44,000.

Stay updated with Logical Reasoning questions & answers with Testbook. Know more about Arrangement and Pattern and ace the concept of Dictionary or Alphabet Based and Position of Letters in a Word

two letter words in hindi , 2 letter words in hindi ( अक्षर क्या हैं , शब्द/वाक्य क्या हैं)

परिचय(Introduction)  इस पेज में सभी प्रकार के अक्षरों से बने शब्द के बारे में जानेंगें , जैसे 2 अक्षर वाले शब्द , 3 अक्षर वाले शब्द अथवा 4अक्षर वाले शब्द आदि और साथ में ये भी जानेंगें की ‘अक्षर क्या होता हैं’ शब्द क्या होता हैं , वाक्य क्या होता हैं तथा इन सब को बनाने के लिए वर्णो के साथ मात्राओं का प्रयोग कैसे करते हैं ताकि आपको कही पर कोइ समस्या न हो, क्या आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहिये  क्योंकि शब्दों के साथ वर्णमालाओं एवं वर्णो के मात्राओं के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारियां मिलने वाली हैं । हमारा शीर्षक Two letter word in hindi हैं मतलब जो भी बताया जाएगा हिंदी व्याकरण के सम्बंधित होगी जो हिंदी भाषा का आधार हैं । 

सबसे पहले जानते हैं की अक्षर क्या होता हैं तभी तो जान पायेंगें की अक्षर का प्रयोग शब्द बनाने के लिए किस प्रकार किया जाता हैं ।

अक्षर किसे कहते हैं – आपने अ आ से लेकर क का कि की तक आवश्यक सीखें  होंगें जिसे आप पढ़ाई के शुरूआत में ही सीखते हैं जिसे हिंदी वर्णमाला कहा जाता हैं और इस हिंदी वर्णमाला में जितने भी वर्ण हैं उसे अक्षर कहा जाता हैं –

जैसे – क , आ , अ , की , को , कू , इ , ई , ख , घ , य , ह , न , ही , ऋ , हो , रू , बी , बो , ग , ढ , डी , द , क्ष , उ , टी , सी , मू , जो , ड़ , ए , औ , ये , ऐ , यो , लो , ली , इत्यादि अक्षर हैं ।

अक्षर का परिभाषा दें तो ‘ध्वनि(आवाज) के मूल इकाई को अक्षर कहा जाता हैं’ और अक्षर को वर्ण भी कहा जाता हैं इसप्रकार अक्षर तथा वर्ण दोनों एक ही हैं कुल मिलाकर बात यह हैं कि वर्णमाला में जितने भी वर्ण/अक्षर हैं  वह सभी अक्षर कहा जाता हैं जिसका परिभाषा भी ऊपर दे चुके हैं।

यदि आप वर्णमाला के बारे में जानते हैं तो आपको पता होगा कि इसमें वर्णों कि संख्या 52 हैं और इन्ही 52 वर्णो कि सहायता से सभी प्रकार के शब्द बनाए जाते हैं  चाहे वह शब्द दो अक्षर वाला हो अथवा तीन अक्षर वाला, आप अपने मर्जी से जितना चाहे उतना अक्षरों वाले शब्दों का निर्माण कर सकते हैं ।

यहाँ पर एक बात को समझना आवश्यक हैं कि जब आप किसी शब्द का निर्माण करते हैं तो उसमें मात्रा का भी योगदान बहुत महत्पूर्ण होता हैं यदि मात्रा का प्रयोग नहीं करते हैं तो वह बिना मात्रा वाला शब्द कहा जाता हैं लेकिन विशेष रूप से शब्दों के निर्माण के लिए मात्रा का ज्यादा उपयोग होता हैं यूँ कहे तो मात्रा का उपयोग 90% से भी ज्यादा होता हैं , हम दो अक्षर वाले शब्द को प्रस्तुत कर रहे हैं जो निम्नलिखित हैं ।

two letter words in hindi

दो अक्षर वाले शब्द –

दो अक्षर के शब्द कुछ भी हो सकता हैं जैसे – काम , शाम , नाम , कान , जान , मान , चाल , भाल , दाल , हाल , नल , भला , कला , नाला 

भाल , गाम , ताल , वान , बाण , हास , पाप , जाप , आस , पाक , पर , बात , रात , सात , वाला , जब , रब , तब , हम , कब , नाव , ताव , कर ,  

मामा , हार , गाना , बाबा , कम , दम , बल , हल , जल , ओस , वन , लाल , छम , यम , रात , हट , मत , घर , जल , मत , चल , फल , नम , हस 

लत , तन , कवी , रवि , रग , गम , अब , तब , कक्ष , खप , गज , चम , कण , खत , पत्र , मठ , कट , पग , वश , घन , कप , लव , नाथ , सेवा 

मेवा , बीटा , बेटा , सेठ , देव , मेल , नेहा , रीना , हिना , भेद , वर्ण , केला , सेना , बेच , बाघ , पार , घट , चाह , राह , जप,आये , भाई , माई

नाम , लाख ,बाय , पास ,जात ,बाम ,शाद ,जार ,चना ,भाव ,पार ,यादें ,देव , बेटा ,हाथ , मेवा , बने ,ताज , लेना ,खेल , साथ ,जाल .दज ,नाच ,सेना ,जब ,सब

हरी , नर , कर , हर , थम , लभ , नल , दल , धाम , पग , मत , जाट , जात , नाल , मीर , खीर , चिर , निज , आप , तुम , धुप , वाणी , आग , भला , कला , जला , राजा

ढोल , मोल , तोर , आम , जाम , साफ , उन , पूण , जून , एना , देना , लेना , पका , बीज , हर , चाँद , काश , गाछ , मान , दाम , याक , ईशा , पूर्व , धुन , गण , आदि

ऊपर जितने भी शब्द को पढ़े हैं वह सारे दो अक्षर वाले शब्द हैं जैसे – काम में दो अक्षर हैं पहला अक्षर ‘का’ हैं तथा दूसरा अक्षर ‘म’ हैं ।

शाम – में दो अक्षर हैं पहला अक्षर ‘शा’ हैं तथा दुसरा अक्षर ‘म’ हैं।

नाम – इसमें  ना पहला अक्षर ‘ना’ हैं और  दूसरा अक्षर ‘म’ हैं 

कान – इसमें भी ‘का’ पहला अक्षर हैं तथा ‘न’ दूसरा अक्षर हैं। इस प्रकार जितने भी शब्द हैं जो सभी दो अक्षर वाले शब्द हैं। मुख बात यह हैं की हमें यह समझना हैं की अक्षर बनता कैसे हैं जो आपस में मिलकर शब्द कैसे बनाते हैं यदि इस बात को समझ गए तो किसी भी प्रकार के शब्दों का निर्माण बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं तो सबसे पहले जानते हैं की अक्षर कैसे बनता हैं जिसे निचे बतलाया जा रहा हैं।

two letter words in hindi

अक्षर कैसे बनता हैं –जब वर्ण और वर्णो के मात्राएँ आपस में मिलते हैं तो वह अक्षर कहा जाता हैं ।

जैसे – क + आ = का 

प + इ = पि 

क + उ = कु 

क + ऐ = कै

ब + आ = बा 

य + आ = या 

श + आ = शा  आदि , क्या आप इन्हें वर्ण कहेंगें कि अक्षर विचार कीजिए – तो इसे अक्षर कहना ही सार्थक माना जाता हैं जो बारह खाड़ी का अंग हैं ।

अब आप कहेंगें  हिंदी वर्णमाला में जितने भी वर्ण हैं वह अक्षर भी तो होते हैं  तो इसका जबाब हैं कि ‘हाँ’ यह भी सत्य हैं  आप अक्षर जरूर कह सकते हैं लेकिन प्रायोगिक दृष्टिकोण से अक्षर में मात्रा लगा होना चाहिए इसी कारण से वर्ण और अक्षर आपस में थोड़ा अंतर रखता हैं परन्तु ये सब  इतना महत्पूर्ण नहीं रखता हैं जहाँ पर जो चीजें ठीक लगता हैं उसका प्रयोग कर लिया जाता हैं क्योंकि यदि मात्राओं का स्थान देते हैं तो उसका आवश्यकता भी उतना भी हैं।

आपको पता कि हैं की वर्णमाला में 52 अक्षर होते हैं जिसमें  11 स्वर वर्ण हैं इसके बाद जितने भी वर्ण हैं वह व्यंजन वर्ण हैं और व्यंजन वर्ण के जितने भी वर्ग हैं उसका मात्रा नहीं होता हैं  जबकि मात्रा स्वर वर्ण का होता हैं और जब मात्राएँ व्यंजन वर्ण के साथ मिल जाता हैं तो अक्षर बन  जाता हैं ।

जैसे  – ह + आ = हा

न + इ = नि

म + उ = मु 

क + ऊ = कू

Note( ध्यान दें) – जैसा कि व्यंजन वर्ण में पाँच वर्ग हैं और प्रत्येक वर्ग में पाँच वर्ण हैं जैसे कवर्ग , चवर्ग , पवर्ग , तवर्ग , टवर्ग पाँचों को वर्ग  कहा जाता हैं जिसमें कवर्ग का मतलब क , ख , ग , घ , ङ होता हैं इसी तरह अन्य वर्ग का भी पाँच- पॉंच वर्ण होता हैं । दूसरी बात आप मात्राओं के बारे में तो जानते ही होंगें फिर भी  विशेष जानकारी के लिए अभी मात्रा के बारे में  अध्ययन कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े – मात्रा किसे कहते हैं ?

क्रिया(verb) किसे कहते हैं ?

Present Indefinite tense किसे कहते हैं ?

two letter words in hindi

शब्द किसे कहते हैं –  अक्षरों के सार्थक मेल को शब्द कहा जाता हैं अर्थात  शब्द उसे कहा जिसका कोइ सार्थक अर्थ होता हैं ।

जैसे – पुस्तकालय , पुस्तक , घर , उदासी , कलम , बगीचा , आसमान , धरती , खाना , पंखा , सेव , जीवन , ईमानदारी , लड़की , नदी , पर्वत  पानी आदि शब्द हैं जिसका कोइ-न -कोइ सार्थक अर्थ होता हैं ।

जैसे कि – पहला शब्द हैं पुस्तकालय जिसका अर्थ पुस्तक का घर होता हैं ।

घर – जो लोगो को रहने के लिए होता हैं जो धुप , वर्षा असमान्य मौसम से बचाती हैं ।

उदासी – इसका मतलब हैं कि कोइ व्यक्ति दुःखी हैं ।

कलम – जिसका उपयोग लिखने के लिए किया जाता हैं ,अब आप समझ गए होंगें कि शब्द क्या होता हैं ।

वाक्य किसे कहते हैं –शब्दों के सार्थक मेल को वाक्य कहा जाता हैं अर्थात जब दो या दो से अधिक सार्थक शब्द आपस में मिलते हैं तो वह वाक्य बन जाता हैं जो एक कथन के रूप में प्रस्तुत होते हैं , कथन भी एक प्रकार से वाक्य हैं जो पूर्ण रूप से सत्य हैं । 

जैसे- प्राकृतिक जीवन ही सच्चा जीवन हैं । जीवन में वही लोग खुश रहता हैं जो आने वाले समय की अच्छी परख हो । रमेश पढता हैं । वह अपना काम करता हैं ।रमेश और रवि दोस्त हैं ।गीता खाना बनाती हैं ।क्या सभी लोग अच्छे होते हैं । हमारा देश भारत हैं , आदि सब वाक्य हैं।

इसप्रकार वर्ण  अक्षर , शब्द , वाक्य आदि के बारे अच्छी तरह से जान चुके हैं अब विभिन्न प्रकार के उन शब्दों को प्रस्तुत करने जा रहे हैं जिसके लिए आप इस पेज पर आये हैं जिन्हें निम्नलिखित रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।

Note( ध्यान दें) 1 .आप जितने अक्षर के शब्द बनाना चाहते हैं उतना शब्दों का बना सकते हैं बस अक्षर को जोड़ना पड़ता हैं जैसे दो अक्षर का शब्द बनाना होता हैं तो उसमें दो अक्षर को जोड़ते हैं जिसका उदाहरण ऊपर दिया गया हैं ।

2 . यदि तीन अक्षर वाले शब्द बनाते हैं तो उसमें तीन अक्षर जोड़ते हैं जैसे – आकाश इसमें तीन अक्षर हैं इनमें पहला ‘आ’ हैं दूसरा अक्षर ‘का’ हैं तथा तीसरा अक्षर ‘श’ हैं इस प्रकार आ , का , और श मिलकर आकाश बन जाते हैं अर्थात आ + का + श = आकाश । इसी तरह नवीन , सविता , कविता , सरल , नहर , पहाड़ , बादल , चांदनी , बालक , पहल , गजब , जहर , कमल , महल , कलह , ललन , पवन , नवल , जवान , भवन , वतन , रतन , हवन , मदन , दमन , चमन , यादव , पावन , राघव ,  रावण आदि ।

(3) यदि चार अक्षर वाले शब्द लिखना हो तो उसमें तीन अक्षर जोड़ना पड़ता हैं , जैसे – अवतल इसमें चार अक्षर हैं जो अ + व + त + ल = अवतल । इसी प्रकार समतल , अनजान , पहचान , बलिदान , रत्नाकर , अचकन , पलभर , दिनभर , हलचल , बोलकर , तनकर , बलवान , देवघर , संलयन , सहारनीय , सलवार , तलवार , आदि ।

two letter words in hindi

आपके द्वारा पूछे गए सवालों का प्रश्न- उत्तर- 

वर्णमाला का सबसे पहला अक्षर कौन सा है?

अ देवनागरी लिपि का पहला वर्ण तथा संस्कृत, हिंदी , मराठी, नेपाली आदि भाषाओं की वर्णमाला का पहला अक्षर एवं ध्वनि है। यह एक स्वर है।

हिंदी वर्णमाला के जनक कौन है?

हिंदी वर्ण माला के लेखक कौन है? - Quora. हिंदी वर्ण माला की जन्मदात्री संस्कृत है। यदि संस्कृत में वर्णमाला का जन्म कैसे हुआ यह जानना हो तो ' शिव पुराण ' प्रमाण है! ओम - प्रथम नाद है, जो अ उ म की मूल ध्वनि से बना है।

वर्णमाला में कुल 1 कितने होते हैं?

वर्णों को व्यवस्थित करने के समूह को वर्णमाला कहते हैं। हिन्दी में उच्चारण के आधार पर ५२ वर्ण होते हैं। इनमें ११ स्वर और ४१ व्यञ्जन होते हैं

वर्णमाला को हिंदी में क्या बोलते हैं?

स्त्री. स्त्री. किसी एक भाषा या अनेक भाषाओं को लिखने के लिए प्रयुक्त मानक प्रतीकों के क्रमबद्ध समूह को वर्णमाला (=वर्णों की माला या समूह) कहते हैं। उदाहरण के लिए देवनागरी की वर्णमाला में अ आ इ ई उ ऊ ऋ ऋ लृ लृ् ए ऐ ओ औ अं अः क ख ग घ ङ।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग