वर्ल्ड कप में कितना मैच है? - varld kap mein kitana maich hai?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 02 Nov 2022 10:32 PM IST

टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने तीसरा मैच जीत लिया है। भारत ने अपने चौथे मैच में बांग्लादेश को पांच रन से हराया। इसके साथ ही भारत के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद आसान हो गई है। वहीं, पाकिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब टीम इंडिया अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल खेल सकती है या दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर रह सकती है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अलावा कोई भी टीम दूसरे ग्रुप में भारत से ज्यादा अंक नहीं हासिल कर पाएगी।

भारत के पास चार मैच के बाद छह अंक हैं। अंक तालिका में भारतीय टीम पहले स्थान पर है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अब अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतना है। यह मैच हारने पर भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन तब भारत को किस्मत के सहारे की जरूरत होगी। आइए जानते हैं सुपर-12 राउंड में दूसरे ग्रुप में सभी टीमों के लिए सेमीफाइनल के समीकरण क्या हैं?

IND vs BAN Analysis: विराट के बाद गेंदबाजों का कमाल, पढ़ें कैसे बांग्लादेश के जबड़े जीत छीन लाई टीम इंडिया

भारत

भारतीय टीम के लिए अब सेमीफाइनल की राह बेहद आसान है। भारत के पास चार मैच के बाद तीन जीत के साथ छह अंक हैं। भारत को अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। यह मैच जीतने पर भारतीय टीम आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। जिम्ब्बावे ने पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर जरूर किया था, लेकिन भारत का रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ शानदार है और टीम इंडिया आसानी से यह मैच जीत सकती है। जिम्बाब्वे के खिलाफ हारने पर भी भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन तब टीम इंडिया को किस्मत के सहारे की जरूरत होगी।

दक्षिण अफ्रीका

दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका की टीम सबसे बेहतर स्थिति में है और इस टीम का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है। तीन मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के पास पांच अंक हैं। अफ्रीकी टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है। इस टूर्नामेंट में यह टीम है, जो अब तक अजेय है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत और बांग्लादेश को हराया है, जबकि जिम्बाब्वे के साथ उसका मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अब दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दो मैचों में से कोई एक जीतना है।

अगर दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से हार भी जाता है तो वह अगले मैच में नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। वहीं, बाकी दोनों मैच जीतने पर दक्षिण अफ्रीका नौ अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगा।

IND vs BAN Live: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तीसरी जीत, बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 5 रन से हराया

बांग्लादेश

भारत के खिलाफ हार के साथ ही बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। चार मैच के बाद इस टीम के पास चार अंक हैं और आखिरी मैच में बांग्लादेश को पाकिस्तान का सामना करना है। अगर, बांग्लादेश की टीम यह मैच जीत भी जाती है तो उसके पास छह अंक होंगे। बांग्लादेश का रन रेट भी -1.2 का है। ऐसे में भारतीय टीम अपना आखिरी मैच हारने पर भी बांग्लादेश से ऊपर रहेगी, क्योंकि भारत का रन रेट +0.746 का है। इस स्थिति में बांग्लादेश को उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका अपने बाकी दोनों मैच हार जाए। दक्षिण अफ्रीका के दोनों मैच हारने पर पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच वर्चुअल क्वार्टर फाइनल होगा और इसे जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

IND vs BAN Video: रन आउट होने पर विराट कोहली से भिड़े दिनेश कार्तिक, देखें मैदान पर क्या हुआ?

जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था, लेकिन बांग्लादेश और नीदरलैंड से हारने के बाद यह टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। चार मैच के बाद जिम्बाब्वे के पास तीन अंक हैं। आखिरी मैच में उसे भारत से भिड़ना है। इस स्थिति में जिम्बाब्वे की हार तय मानी जा रही है। आखिरी मैच जीतने पर भी इस टीम के पास सिर्फ पांच अंक होंगे और भारत अंक तालिका में उससे ऊपर रहेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के दोनों मैच हारने पर पाकिस्तान के पास चार अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में बांग्लादेश और पाकिस्तान का मैच जीतने वाली टीम छह अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। 

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटT20 वर्ल्ड कप 2022 में सभी टीमों ने खेला अपना एक-एक मैच, जानिए किस नंबर पर है टीम इंडिया

ICC T20 World Cup 2022 में सुपर 12 में सभी 6 टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है। 5 टीमें मैच जीत चुकी हैं, जबकि दो टीमों का मैच बेनतीजा रहा है। 5 टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, सुपर 12 के मैचों की प्वाइंट्स टेबल अलग-अलग है, क्योंकि सुपर 12 की टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। यही वजह है कि दो अलग-अलग अंकतालिकाओं में दो अलग-अलग टीमें शामिल हैं। 

ग्रुप 1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम है, जबकि ग्रुप 2 में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम है। ग्रुप 1 की अंकतालिका में इस समय न्यूजीलैंड की टीम शीर्ष पर है, क्योंकि इस टीम का नेट रन रेट सबसे बेहतर है। इस ग्रुप में दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। 

वर्ल्ड कप में कितना मैच है? - varld kap mein kitana maich hai?
'युवराज सिंह ने खेली थी भारत के लिए बेस्ट T20I इनिंग, विराट कोहली की पारी दूसरे नंबर पर है'

वहीं, ग्रुप 2 की बात करें तो इसमें पाकिस्तान को हराने वाली भारतीय टीम नहीं, बल्कि बांग्लादेश की टीम है, जिसने नीदरलैंड को हराया था। भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे एक-एक अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, जो टीमें इन दोनों ग्रुप में शीर्ष 2 में शामिल होंगे, वो सीधे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

वर्ल्ड कप में कितने मैच होंगे?

यहां हम फीफा विश्व कप का पूरा शेड्यूल बता रहे हैं। आइए जानते हैं किस मैदान में कितने मैच होंगे और कैसे इस टूर्नामेंट में सभी टीमें आगे बढ़ेंगी। इस टूर्नामेंट में सात स्टेडियम में सभी 64 मैच खेले जाएंगे।

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत कितने मैच खेलेगा?

भारत को टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 में 5 मैच खेलने हैं, जिसकी शुरूआत 23 अक्टूबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगी. इसके अलावा टीम इंडिया को चार और मुकाबले खेलने हैं.

50 ओवर वाला वर्ल्ड कप कब है?

अगला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आगामी वर्ष यानी 2023 में ही होगा. वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार पूरी तरह से भारत द्वारा इसकी मेजबानी की जाएगी. पिछले तीन संस्करणों (1987, 1996 और 2011) को भारत ने मिलकर होस्ट किया था. 2021 और 2022 विश्व कप के विपरीत 2023 वर्ल्ड कप वनडे प्रारूप यानी 50 ओवर के खेल फॉर्मेट में खेला जाएगा.

T20 वर्ल्ड कप 2022 कितने टीम है?

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सुपर-12 की सभी 12 टीमें पक्की हो गई हैं। ग्रुप राउंड के मुकाबले के बाद श्रीलंका और नीदरलैंड्स के साथ आयरलैंड और जिम्बाब्वे ने सुपर-12 में जगह पक्की की है। इनमें दो टीमों का मुकाबला भारत के साथ होने वाला है।