ऊष्मा स्थानांतरण की किस विधि में माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है - ooshma sthaanaantaran kee kis vidhi mein maadhyam kee aavashyakata nahin hotee hai

ऊष्मा स्थानांतरण की किस विधि में माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है - ooshma sthaanaantaran kee kis vidhi mein maadhyam kee aavashyakata nahin hotee hai

Transcript

एक प्रश्न के अंदर आना चार विकल्प दे रखे हैं और हमें बताने की कौन सा विकल्प हमारा सही होगा देख लेते हमारे प्रश्न क्या है उसी स्थान तरण में निम्नलिखित किस विधि में माध्यम की आवश्यकता नहीं थी तो हमारा भी कल भोपाल में तो हमें क्या है एक माध्यम के वर्तमान में भी रहती है स्थान तरण में जितने आने के आए किसी भी माध्यम की आवश्यकता नहीं रहती तो इसका उत्तर है जरा हमारा 3

ऊष्मा संचरण की कौन सी विधि में माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है?

वह प्रक्रम जिसमें ऊष्मा किसी वस्तु के गर्म सिरे से ठंडे सिरे की ओर स्थानांतरित होती है, चालन कहलाता है। ठोसों में ऊष्मा प्रायः चालन के प्रक्रम द्वारा स्थानांतरित होती है

ऊष्मा स्थानांतरण की कौन कौन सी विधियां है?

ऊष्मा स्थानांतरण की विधियां (methods of heat transfer) -.
चालन(Conduction) - इस विधि में माध्यम के कारण खुद को गति नहीं करते हैं. लेकिन इन कणों में जब कंपन होता तो उसमें एक कण से दूसरे कण तक स्थानांतरित हो जाती है. ... .
संवहन(Convection) - जब माध्यम के स्वयं गति करते हुए उस्मा का स्थानांतरण करते हैं. ... .
विकिरण(Radiation)-.

कौन सा ऊष्मा स्थानांतरण का साधन नहीं है?

❝ वाष्पन ऊष्मा स्थानांतरण का साधन नही है। ठोसों में ऊष्मा चालन द्वारा स्थानांतरित होती है, जबकि द्रव तथा गैसों में ऊंचा संवहन द्वारा स्थानांतरित होती है। विकिरण में बिना किसी माध्यम के ऊष्मा का स्थानांतरण होता है।

ऊष्मा स्थानांतरण की विकिरण विधि क्या है?

जब किसी वस्तु का तापमान उसके परिवेश या अन्य वस्तु की अपेक्षा भिन्न होता है तो ताप ऊर्जा का संचार जिसे ताप का बहाव या ताप का विनिमय भी कहते हैं, इस तरह से होता है कि वह वस्तु और उसका परिवेश ऊष्म-साम्यता ग्रहण कर लेते हैं; इसका मतलब है कि दोनों का तापमान समान हो जाता है।