धन प्राप्ति के लिए कौन सा पौधा लगाना चाहिए? - dhan praapti ke lie kaun sa paudha lagaana chaahie?

आप मानो या न मानो लेकिन अधिकतर लोग तो मानते हैं कि धन देने वाले पेड़ और पौधे भी होते हैं। क्या कोई पौधे धन और समृद्धि दे सकते हैं। देश और दुनिया में इस तरह की धारणा प्राचलित है कि कुछ खास किस्म के पौधों का आपके घर के आसपास या घर के आंगन में होने से घर में धन लक्ष्मी का प्रवेश सुगम हो जाता है।

Show

अब यह बात कितनी सही है या गलत यह तो हम नहीं जानते लेकिन भारतीय परंपरा में ऐसे कई पौधों के बारे में कहा गया है यदि वे आपके घर में है तो चमत्कारिक रूप से धनवर्षा होने लगती है। उनमें से कुछ पौधे तो सच में ही बहुत ही दुर्लभ हैं। फिर भी आओ जानते हैं कि ऐसे पौधे कौन से हैं और वे कहां मिलेंगे।

ये चार पौधे आपको कर सकते हैं मालामाल, घर में नहीं होगी धन संपत्ति की कोई कमी!

कुछ पौधे न सिर्फ आपकी घर में बरक्कत लाते हैं बल्कि आपकी किस्मत भी बदल सकते हैं! ऐसे पौधों को लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और मां लक्ष्मी की कृपा भी खूब बरसती है.

धन प्राप्ति के लिए कौन सा पौधा लगाना चाहिए? - dhan praapti ke lie kaun sa paudha lagaana chaahie?
घर में ये चार पौधे जरूर लगाएं!

हाइलाइट्स

  • कुछ पौधे आपकी घर में बरक्कत ला सकते हैं

  • घर में शांत के साथ-साथ मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी

कई बार जिंदगी आपको ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है जहां कुछ नहीं दिखता. धन संपत्ति को लेकर परेशानी रहती है. कई तरह के टोटके भी लोग अपनाते हैं लेकिन कई बार लाभ नहीं मिल पाता. ऐसे में आप कुछ छोटे-छोटे उपाय अपनाकर राहत पा सकते हैं. आप अपने घर में चार पौधे लगाएं जिससे आपके घर में शांति तो होगी ही और साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी आएगी. घर में धन संपत्ति की कोई कमी नहीं होगी. 

बांस का पौधा
बांस का पौधा बहुत ही भाग्यशाली होता है. लोग इसे एक दूसरे को गिफ्ट भी करते हैं. इससे पॉजिटिव एनर्जी भी आसपास रहती है. इसे काफी शुभ माना गया है. कड़ी मुश्किलों के बावजूद तेजी से बढ़ता है. मुंडन और जनेऊ में भी इसका उपयोग किया जाता है. इस पौधे को लगाने से घर में खूब बरक्कत होती है. इसे घर में लगाने से शांति बनी रहती है.

तुलसी
तुलसी के पौधे को काफी शुभ माना जाता है. इससे स्वास्थ्य के साथ-साथ धन की भी वृ्द्धि होती है. तुलसी को लक्ष्मी जी का दूसरा रूप माना जाता है. इसको लगाने के लिए एक खास दिशा है. ऐसा माना जाता है कि गलत दिशा में पौधे लगाने से अच्छा फल नहीं मिल पाता है. तुलसी के पौधे को पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व में लगा सकते हैं. यह पौधा आसपास के वातावरण को शुद्ध रखता है.

क्रसुला
क्रसुला का पौधा चुंबक की तरह धन को आपकी तरफ खींचता है. इसकी पत्तियां मोटी, पीले और हरे रंग की होती है. इसे घर में या बाहर भी लगा सकते हैं. इसे मुख्य द्वार के दाहिने तरफ रखने से खूब फल मिलता है. अगर इसे खरीदने जा रहे हैं तो कई सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए. इसकी पत्तियों का बॉर्डर लाल रंग का हो तो सबसे अच्छी क्वालिटी का क्रसुला माना जाता है.

मनी प्लांट
मनी प्लांट के बारे में यह कहा जाता है कि यह आपके घर में धन-संपति के साथ-साथ शांति भी लाता है. इसकी उपस्थिति शुक्र ग्रह की है. इसके लगाने से पति-पत्नी के संबंध मधुर होते हैं. सुख शांत के साथ धन की वृद्धि होती है. इसे मुख्य द्वार के दाईं ओर रखना चाहिए या फिर घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. अगर इसकी पत्तियां सूखने लगे तो उसे काटकर अलग कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

  • Neelam Gemstone: आपके लिए सफलता के सारे द्वार खोल सकता है नीलम, खूब धन-दौलत की हो सकती है प्राप्ति!
  • कल तक करता था ड्राइवरी, अब पंचायत के विकास को देगा रफ्तार..... कहीं पीजी तो कहीं डबल एमए महिलाएं बनी ब्लॉक प्रमुख

विषयसूची

  • 1 धन प्राप्ति के लिए घर में कौन सा पौधा लगाना चाहिए?
  • 2 घर में सुख शांति के लिए कौन सा पेड़ लगाना चाहिए?
  • 3 कौन से पौधे शुभ होते हैं?
  • 4 गर्मी में कौन कौन से फूल लगाए जाते हैं?
  • 5 धन लक्ष्मी का पौधा कौन सा होता है?

धन प्राप्ति के लिए घर में कौन सा पौधा लगाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंइसका पूरा नाम क्रासुला ओवाटा (Crassula Ovata) है. इसे जेड ट्री (Jade Tree), फ्रेंडशिप ट्री (Friendship Tree), लकी ट्री (Lucky Tree) और मनी ट्री (Money Tree) के नाम से भी जाना जाता है. वास्तु में क्रासुला के पौधे को धन प्राप्ति का पौधा भी कहा जाता है.

घर में सुख शांति के लिए कौन सा पेड़ लगाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंअशोक एवं बांस के पेड़ लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, इसे लगाने से आपकी तरक्की होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है। वास्तु के अनुसार, घर के बगीचे या बालकनी में उत्तर-पूर्व एवं पूर्व दिशा में छोटे पौधे जैसे तुलसी, गेंदा,लिली, केला, आंबला, हरीदूब, पुदीना, हल्दी आदि लगाने चाहिए।

शमी के पौधे को कैसे पहचाने?

इसे सुनेंरोकेंशमी का वृक्ष 9-18 मीटर ऊंचा, मध्यमाकार और हमेशा हरा रहता है। इसके वृक्ष में कांटे होते हैं। इसकी शाखाएं पतली, झुकी हुई और भूरे रंग होती हैं। इसकी छाल भूरे रंग की, फटी हुई, तथा खुरदरी होती है।

कौन से पौधे शुभ होते हैं?

इसे सुनेंरोकें1- बरगद,पीपल, गूलर का पेड़ घर के बाहर लगाना शुभ माना जाता है। ये वृक्ष यदि घर में हों तो, अशुभ फल देने लगते हैं। 3- हिन्दू धर्म में तुलसी के इस पौधे का बहुत महत्व होता है। तुलसी के पौधे को एक प्रकार से लक्ष्मी का रूप माना गया है।

गर्मी में कौन कौन से फूल लगाए जाते हैं?

डिजिटल डेस्क।

  • 1/4सूरजमुखी का फूल गर्मी के मौसम सूरजमुखी का फूल आसानी से उगता है, क्योंकि इसे तेज धूप की जरुरत होती है।
  • 2/4गुड़हल का फूल गुड़हल का फूल गर्मियों के मौसम में खिलने वाला फूल है।
  • 3/4गेंदे का फूल गेंदे का फूल बहुत ही खूबसूरत और खुशबूदार होता है।
  • 4/4ब्लॉसम का फूल ब्लॉसम के फूल गर्मियों में खिलते हैं।

इसे सुनेंरोकेंवास्तु में क्रासुला के पौधे को धन प्राप्ति का पौधा भी कहा जाता है. क्रासुला का पौधा लगाने की भी एक सही दिशा होती है क्योंकि गलत दिशा में लगाया गया ये पौधा धन लाभ की बजाय धन हानि भी करा सकता है. क्रासुला की पत्तियां मोटी होती हैं लेकिन बहुत मुलायम होती हैं. ये पौधा बहुत तेजी से फैलता है.

मनी प्लांट कौन से दिन लगाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंशुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन घर में मनी प्लांट लगाने से कभी भी धन की कमी नहीं होती और बिजनेस में भी तरक्की के साधन खुलते हैं।

धन लक्ष्मी का पौधा कौन सा होता है?

इसे सुनेंरोकेंमां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को है प्रिय बता दें कि कनेर का पौधा दो प्रकार का होता है. एक सफेद और दूसरा पीले रंग का. ग्रंथों में उल्लेख है कि सफेद फूलों वाले कनेर का पेड़ लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. वहीं, पीले कनेर का पौधा लगाने से भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद मिलता है.

कौन सा पौधा लगाने से लक्ष्मी आती है?

- घर में तुलसी का पौधा शुभ माना जाता है. तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. इसे पूरब, उत्तर या पूरब-उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. तुलसी का पौधा लगाने से घर में भगवान की कृपा बनी रहती है.

धन प्राप्ति के लिए घर में कौन सा पौधा लगाएं?

हरसिंगार का पौधा इस दिशा में लगाएं इसे लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है. और परिवार में खुशहाली छाई रहती है. कहते हैं कि जिस घर में हरसिंगार का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. हरसिंगार का फूल मां लक्ष्मी को चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.

Main गेट पर कौन सा पौधा लगाना चाहिए?

कहते हैं कि मनी प्‍लांट की बेल को मुख्‍य द्वार पर लगाने ये यह आपके घर में सुख समृद्धि में वृद्धि करता है. तुलसी का पौधा धार्मिक दृष्टि से जहां महत्‍वपूर्ण माना जाता है, वहीं वास्‍तु में तुलसी को सकारात्‍मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है. इसलिए इस पौधे को मुख्‍य द्वार पर लगाना चाहिए.

धन देने वाला पौधा कौन सा है?

वास्तु शास्त्र में क्रासुला के पौधे को बहुत ही भाग्यशाली कहा गया है। इसे लगाने से घर में धन की आमद बढ़ जाती है और घर में कभी पैसे की किल्लत नहीं रहती। क्रासुला के पौधे को आम भाषा में जेड ट्री, लकी ट्री, मनी ट्री भी कहते हैं। वास्तु में इसे धन का पौधा कहा जाता है।