दादी मां सुबह उठकर क्या करती है? - daadee maan subah uthakar kya karatee hai?

एक-दो वाक्यों में उत्तर लिखो :

दादी माँ सुबह उठकर क्या करतीं ?

Solution

दादी माँ सुबह उठकर घर बुहारतीं-सँवारती, आँगन में आसन रखतीं, खाना बनातीं, खातीं, परिवारजनों से बातें करतीं और रात होते ही सो जातीं।

दादी माँ सुबह उठकर क्या करती थी?

Solution. दादी माँ सुबह उठकर घर बुहारतीं-सँवारती, आँगन में आसन रखतीं, खाना बनातीं, खातीं, परिवारजनों से बातें करतीं और रात होते ही सो जातीं।

दादी मां कैसे स्वभाव की थी?

दादी माँ का स्वभाव दयालु है। उनके स्वभाव का यही पक्ष सबसे अच्छा लगता है। दादी माँ अपने घर के सदस्य से लेकर गरीबों तक की मदद करने से पीछे नहीं हटती हैं। जैसे - (i) रामी चाची के उधार न चुकाने पर भी दादी माँ उनकी बेटी की शादी में आर्थिक सहायता करती हैं।

छ बहेलिया कब ठगा सा रह गया ज दादी माँ सुबह उठकर क्या करतीं?

Solution. बहेलिए ने जब जाल में फँसे सभी पंछियों को एक साथ जाल सहित उड़ते देखा तब वह ठगा-सा रह गया

दादी माँ से हमें क्या सीख मिलती है?

पाठ 'दादी माँ' हमें यह प्रेरणा देता है कि बड़ों की सीख सदैव महत्त्वपूर्ण होती है। हमें अपने बुजुर्गों की भावनाओं को समझकर उनका सम्मान करना चाहिए। हमें सदैव उनका पूरा खयाल रखना चाहिए। जिस प्रकार उन्होंने हमारी चिंता व परवाह की, वैसे ही हमें उनकी बुढ़ापे में करनी चाहिए।