दो मुंह वाला सांप काटने से क्या होता है - do munh vaala saamp kaatane se kya hota hai

जानिए आखिर क्यों होती है दो मुंहा सांप की विदेशों में तस्करी, क्या वास्तव में होते हैं इसके दो मुंह

Author: Ankur TripathiPublish Date: Wed, 10 Mar 2021 05:04 PM (IST)Updated Date: Wed, 10 Mar 2021 05:04 PM (IST)

दो मुंह वाला सांप काटने से क्या होता है - do munh vaala saamp kaatane se kya hota hai

भारत के उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान बिहार बंगाल हरियाणा जैसे राज्यों में इन कथित दो मुंहे सांपों को पकड़कर गिरोहों को बेचने और फिर उनकी तस्करी विदेश में करने का धंधा महीनों से चल रहा है। दो मुंहा सांप के साथ कई तस्करों को पकड़ा जा चुका है।

प्रयागराज, जेएनएन। दो मुंहा सांप के बारे में ज्यादातर लोगों ने सुना होगा लेकिन इसके बारे में जानते बहुत ही कम लोग होंगे। दो मुंहा सांप की तस्करी के बारे में भी लोग अक्सर खबर पढ़ते और देखते रहते हैं। पिछले दिनों प्रयागराज में भी पुलिस ने एक गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मुंहा सांप बरामद किया था जिसे वे यहां दूसरे गिरोह को कई लाख रुपये में बेचने के लिए आए थे। तो ऐसे मन में सवाल उठता होगा कि आखिर ऐसा क्या है इस सांप में जो इसकी कीमत विदेशों में लाखों रुपये है और इसी वजह से भारत के कई राज्यों से अपराधी गिरोह उसकी तस्करी करते हैं। अब तो जंगली और भारत के थार रेगिस्तान जैसे इलाकों में रहने वाले आम लोग भी इस सांप को पकड़कर गिरोह तक पहुंचा रहे हैं। 

एक ही मुंह होता है और एक पूंछ

पहली बात तो आप यह जान लीजिए कि दो मुंहा सांप जिसका वैज्ञानिक नाम रेड सैंड बोआ है उसके दो नहीं बल्कि एक ही मुंह है। यानी सामान्य सांप की तरह एक ही मुंह और एक पूंछ। दरअसल खतरा महसूस होने पर यह अपनी पूंछ को भी उठा लेता है जिससे लोगों ने मान लिया कि उसके दो मुंह होते हैं और यही बात प्रचलित होती चली गई है। यह भी एक बात है कि इसके पूंछ की बनावट भी आम सांप की तरह पतली नहीं बल्कि मुंह की तरह होती है और यही गलतफहमी की वजह है।

आखिर क्यों है होती है तस्करी, किस काम आता है यह सांप

भारत के उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, बंगाल, हरियाणा जैसे राज्यों में इन कथित दो मुंहे सांपों को पकड़कर गिरोहों को बेचने और फिर उनकी तस्करी  विदेश में करने का धंधा महीनों से चल रहा है। पिछले महीने प्रयागराज के मऊआइमा पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के सदस्यों ने बताया था कि वह उस सांप को यहां के गिरोह को पांच लाख रुपये में बेचने आए थे। बाद में वह गिरोह उस सांप को विदेश में 45 लाख रुपये तक में बेच देता। पता तो यह भी चला है कि इसकी कीमत दो से तीन करोड़ रुपये तक होती है। तो सवाल उठता है कि इस सांप की इतनी कीमत है क्यों। सच तो यह है कि यह सांप किसी खास काम नहीं आता है। न तो दवा बनाने में कोई इसकी ऐसी खास जरूरत है।

बीमारी दूर करने और यौन शक्ति बढ़ाने की है भ्रांतियां

वन विभाग के पूर्व अधिकारी सुरेश साहनी का कहना है कि अब तक तो ऐसा कोई प्रामाणिक तथ्य नहीं है जिससे कहा जा सके कि इस सांप को खाने से कोई बीमारी ठीक होती है या फिर ताकत में इजाफा होता है। मगर एशिया के कई देशों में ऐसी भ्रांति है कि दो मुंहे सांप का सेवन करने से यौन शक्ति बढ़ती है। लाइलाज बीमारी दूर होने की भी गलतफहमी है। यही नहीं, कई स्थानों पर तांत्रिक क्रिया में भी इस्तेमाल होने की बात सामने आई है। इसी वजह से इस सांप को संरक्षित जीव की श्रेणी में रखा गया है। पिछले दिनों मऊआइमा पुलिस ने इस सांप की तस्करी में पकड़े गए लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत नामजद मुकदमा लिखा था।

Edited By: Ankur Tripathi

  • # allahabad-city-jagran-special
  • # news
  • # state
  • # two mouth snake
  • # red sand boa
  • # two mouth snake smugglers
  • # crime news Allahabad
  • # Prayagraj police areested smugglers
  • # Allahabad news
  • # दो मुंहा सांप
  • # मुंहा सांप की विदेशों में तस्करी
  • # इलाहाबाद पुलिस ने पकड़े तस्कर
  • # इलाहाबाद न्यूज
  • # News
  • # National News
  • # Uttar Pradesh news

दो मुंह वाला सांप काटने से क्या होता है - do munh vaala saamp kaatane se kya hota hai

सड़क पर घूमता दिखा दो मुंह वाला सबसे खतरनाक सांप, देखें Viral Video

महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को दो सिर वाले सांप को पकड़ लिया गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कल्याण (Kalyan) के गांधार रोड इलाके में दुर्लभ दो सिर वाले रसेल वाइपर (Russell's Viper) को बचाया गया. वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसकी लंबाई 11 सेंटीमीटर है और इसके प्रत्येक जुड़वां सिर की लंबाई लगभग 2 सेमी तक होती है. रसेल वाइपर भारत में पाए जाने वाले सबसे विषैले सांपों की प्रजातियों में से एक है, और सांप के काटने की सबसे अधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार प्रजातियों में से एक भी है.

यह भी पढ़ें

मुंबई लाइव के अनुसार, कल्याण निवासी डिंपल शाह ने गुरुवार को जुड़वां सिर वाले विषैले बच्चे सांप को देखा और वॉर रेस्क्यू फाउंडेशन से संपर्क किया. फाउंडेशन के दो बचाव दल तब दुर्लभ सांप को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे.

सांप का एक वीडियो ट्विटर पर भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा साझा किया गया था. नंदा ने क्लिप साझा करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र में दो मुंह वाले रसेल वाइपर को रेस्क्यू किया गया. असमान्य दिखने की वजह से जंगल में जीवित रहने की उम्मीद कम है.'

साथ ही उन्होंने लिखा, 'रसेल वाइपर सबसे जहरीले सांपों की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक होते हैं, क्योंकि यह आपको तब भी परेशान करता है जब आप शुरुआती काटने से बचे हों.'

देखें Video:

Double danger
Two headed Russell's Viper rescued in Maharashtra. Genetic abnormality and hence low survival rates in the wild.

The Russell's Viper is far more dangerous than most poisonous snakes because it harms you even if you survive the initial bite. pic.twitter.com/ATwEFFjaGy

— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 8, 2020

सांप को परेल के हाफकीन इंस्टीट्यूट को सौंप दिया जाएगा. दो सिर वाले सांपों के उदाहरण दुर्लभ हैं, लेकिन अनसुने नहीं. इस साल मई में, ओडिशा में दो पूरी तरह से गठित सिर के साथ एक वॉल्फ स्नेक पाया गया था.

दो मुंह का सांप क्या काम में आता है?

कहा जाता है कि दोमुंहे सांप का इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं के लिए किया जाता है. कुछ लोगों का कहना है कि इन सांपों का मांस खाने से शारीरिक शक्ति बढ़ती है. साथ ही इस सांप का मांस यौन शक्ति बढ़ाता है. इसके अलावा दोमुंहे सांप के मांस से एड्स जैसी बीमारी का भी इलाज संभव है, ऐसा कहा जाता है.

दो मुंह वाला सांप कौन खरीदता है?

धार-झाबुआ से तस्कर दो मुंहे सांप लेकर उन्हें उत्तर प्रदेश या हरियाणा पहुंचाते हैं। यहां से इन सांपों को जिंदा या फिर इनके शरीर के अलग-अलग हिस्से अरब देशों को भेजे जाते हैं। इन सांपों की बिक्री वजन के हिसाब से होती है। यदि यह दो किलो से अधिक का होता है, तो इसकी कीमत दो से तीन लाख रुपए तक बाजार में मिल जाती है।

पानी वाला सांप काटने से क्या होता है?

सभी तरह के सांप के काटने में गंभीर ऊतक क्षति (ऊतकों की मौत) होने की संभावना होती है। यह विष कोशिकाओं को बडा नुकसान पहुँचा देते हैं। एक या दो दिनों में गंभीर सूजन, दर्द, खून बहने, संयोजक ऊतिशोथ और त्वचा के काला पड़ना आदि प्रभाव दिख सकते हैं। ऐसे घाव में अल्सर भी हो जाता है और इसके ठीक होने में कई हफ्ते लग सकते हैं।

सांप के काटने से मौत कैसे होती है?

जब कोई साँप किसी को काट देता है तो इसे सर्पदंश या 'साँप का काटना' (snakebite) कहते हैं। साँप के काटने से घाव हो सकता है और कभी-कभी विषाक्तता (envenomation) भी हो जाती है जिससे मृत्यु तक सम्भव है। अब यह ज्ञात है कि अधिकांश सर्प विषहीन होते हैं किन्तु अन्टार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों में जहरीले साँप पाये जाते हैं।