सरस्वती माता को खुश कैसे करे? - sarasvatee maata ko khush kaise kare?

मां सरस्वती की पूजा का अचूक उपाय, जिसे करते ही मिलता है विद्या की देवी का आशीर्वाद

Show

सनातन परंपरा में माता सरस्वती को बुद्धि और विद्या की देवी माना गया है. एक हाथ में वीणा, दूसरे में पुस्तक, तीसरे हाथ में माला और चौथे हाथ में वर मुद्रा लिए देवी सरस्वती से मनचाहा आशीर्वाद दिलाने वाली पूजा का सरल उपाय जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

सरस्वती माता को खुश कैसे करे? - sarasvatee maata ko khush kaise kare?

मां सरस्वती की पूजा का सरल उपाय

Image Credit source: lladro.com

जीवन में हर किसी की कामना होती है कि उसका खूब-पढ़े लिखे और उसे परीक्षा (Examination) -प्रतियोगिता (Competition) में मनचाही सफलता प्राप्त हो, लेकिन कई बार कुछ बच्चों के साथ शिकायत होती है. कि उन्हें या तो चीजें जल्दी समझ में नहीं आती है या फिर समझ में आ भी जाए तो ज्यादा दिनों तक याद नहीं रहती है. इन सबसे परे कुछ बच्चों के साथ पढ़ाई (Studies) में मन न लगने की शिकायत बनी रहती है. यदि आपके बच्चे के साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है तो आपको अपने बच्चे को विद्या की देवी की उपासना के लिए अवश्य प्रेरित करना चाहिए. आइए मां सरस्वती (Goddess Saraswati) की पूजा से जुड़े कुछ सरल और प्रभावी उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिसे करने पर मां विद्या की देवी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होता है.

  1. माता सरस्वती से बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद पाने के लिए प्रतिदिन पीले रंग के पुष्प चढ़ाकर पूजा करें. मान्यता है कि मां सरस्वती को पीली चीजें अत्यंत ही प्रिय है, ऐसे में जब आप मां सरस्वती की पूजा में उनके मनपसंद पुष्पों का प्रयोग करते तो हैं, वे शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं.
  2. हिंदू धर्म में पूजा के दौरान लगाया जाने वाला तिलक देवी-देवताओं का प्रसाद माना जाता है. ऐसे में माता सरस्वती की पूजा में विशेष रूप से केसर अथवा पीले चंदन का तिलक का प्रयोग करें. मां सरस्वती को केसर अथवा पीले चंदन का तिलक अर्पण करने के बाद इसी चंदन को अपने माथे पर प्रसाद के रूप में अवश्य धारण करें. मान्यता है कि पूजा का उपाय करने पर साधक पर शीघ्र ही मां सरस्वती की कृपा बरसती है.
  3. मान्यता है कि किसी भी देवी या देवता की साधना तब तक अधूरी रहती है, जब तकि उनकी पूजा में नैवेद्य न चढ़ा दिया जाए. ऐसे में मां सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी पूजा में उनका मनपसंद प्रसाद यानि पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं और पीले रंग के फल चढ़ाएं.
  4. यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा खूब मन लगाकर पढ़ाई करे और उसे परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिले तो आप उसके स्टडी रूम में विद्या की देवी मां सरस्वती का चित्र या मूर्ति अवश्य रखें और उसे अपनी पढ़ाई शुरु करने से पहले मां शारदा का ध्यान करने को कहें. मान्यता है कि इस उपाय को करने पर देवी सरस्वती की कृपा हमेशा बनी रहती है और परीक्षा-प्रतियोगिता में मनचाही सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

ये भी पढ़ें —

Ganesha Mantra : भगवान गणेश की पूजा से जुड़े चमत्कारिक मंत्र, जिसे जपते ही बनते हैं सारे बिगड़े काम

ग्रहों के राजकुमार बुध की शुभता पाने के लिए बुधवार को जरूर करें ये सरल उपाय

आज की बड़ी खबरें

सरस्वती माता को खुश कैसे करे? - sarasvatee maata ko khush kaise kare?

Updated Thu, 30th Jan 2020 02:26 PM IST

बसंत पंचमी का दिन देवी सरस्वती को समर्पित होता है। कहा जाता है इस खास दिन पर देवी मां का सच्चे मन से पूजन करने से विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है। इस बार बसंत पंचमी तिथि 29 जनवरी की सुबह न होने के चलते मां सरस्वती की आराधना आज की जा रही है। वहीं ज्योतिष अचार्यों के  मुताबिक पूजा का शुभ मुहूर्त 30 जनवरी यानी आज दोपहर 1 बजकर 18 मिनट तक ही होगा। इस बीच अगर आप अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको देवी को कुछ खास चीजें अर्पण करनी होगी। तो आइए जानते हैं कौन-सी चीजें हैं वो...

सरस्वती माता को खुश कैसे करे? - sarasvatee maata ko khush kaise kare?

1.आज के दिन सुख-समृद्घि की कामना करने वाले लोग आज के दिन मां सरस्वती को पीली मिठाई,मिश्री और केसर से बनी हुई खीर का भोग लगाएं। इससे मां सरस्वती जल्दी प्रसन्न होती हैं।

सरस्वती माता को खुश कैसे करे? - sarasvatee maata ko khush kaise kare?

2.विद्या की प्राप्ति के लिए आज वीणा वादिनी की पूजा अवश्य करें। साथ ही पूजा करते वक्त ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः मंत्र का हल्दी की माला से जाप करें। ऐसा करने से भी लाभ होगा। 

सरस्वती माता को खुश कैसे करे? - sarasvatee maata ko khush kaise kare?

3.यदि किसी का पढ़ाई करने में मन नहीं लगता तो आप आज के दिन 22 इमली के पत्ते लेकर इनमें से 11 पत्तों में मां सरस्वती के यंत्र या चित्र पर अर्पित करें। बाकी बचे हुए 11 पत्ते अपने पास सफेद कपड़े में लपेटकर रख लें। यह उपाय कर लेने से आपका पढ़ाई में ध्यान लग जाएगा।

सरस्वती माता को खुश कैसे करे? - sarasvatee maata ko khush kaise kare?

4.मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए किसी ब्राह्मण कन्या को सफेद वस्त्र का दान करें।

सरस्वती माता को खुश कैसे करे? - sarasvatee maata ko khush kaise kare?

5. किसी कन्या को घर बुलाकर सफेद रंग की मिठाई खिलाएं ऐसा करने से भी मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं।

सरस्वती माता को खुश कैसे करे? - sarasvatee maata ko khush kaise kare?

6.जीवन में सफलता हासिल करने के लिए आज के दिन 'ॐ ऐं नम:' मंत्र का 108 बार जप करें।

सरस्वती माता को खुश कैसे करे? - sarasvatee maata ko khush kaise kare?

7.मेहनत के बाद भी तरक्की हाथ नहीं लग पा रही तो ब्राह्मी नामक औषधि का सेवन करें। साथ ही 'ॐ ऐं सरस्वत्यै नम:' मंत्र का जाप करें।

सरस्वती माता को खुश कैसे करे? - sarasvatee maata ko khush kaise kare?

8.मां सरस्वती का आशीवार्द पाने के लिए अपामार्ग की जड़ को पुरुष अपनी दाहिनी भुजा और महिलाएं इसे अपनी बाईं भुजा पर बांधे। 

सरस्वती माता को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?

मां सरस्वती को केसर अथवा पीले चंदन का तिलक अर्पण करने के बाद इसी चंदन को अपने माथे पर प्रसाद के रूप में अवश्य धारण करें. मान्यता है कि पूजा का उपाय करने पर साधक पर शीघ्र ही मां सरस्वती की कृपा बरसती है. मान्यता है कि किसी भी देवी या देवता की साधना तब तक अधूरी रहती है, जब तकि उनकी पूजा में नैवेद्य न चढ़ा दिया जाए.

सरस्वती जी कब आती है जुबान पर?

मित्रों धर्म पुराणों के अनुसार रात्रि के 3:10 से 3:15 के 5 मिनट यह ऐसे होते हैं जो प्रत्येक मनुष्य की जुबान पर माता सरस्वती स्वयं होती है.

मां सरस्वती को क्या पसंद है?

इस दिन बुद्धि, विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इसी दिन से बसंत ऋतु (Basant Season) की भी शुरुआत हो जाती है. इस मौसम में माता सरस्वती को पीले रंग की चीजों को अर्पित किया जाता है. माता सरस्वती का पसंदीदा भोग मीठे चावल को माना जाता है.

सरस्वती माता का वार कौन सा है?

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के पूजन से विद्या, बुद्धि और ज्ञान का वरदान मिलता है। हिंदू धर्म में इस दिन शिक्षा आरम्भ करने की परंपरा है। साथ ही शिक्षा,साहित्य, संगीत और कला क्षेत्र से जुड़े लोग भी इस दिन मां सरस्वती का पूजन करते हैं। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के पूजन से शिक्षा और परीक्षा में सफलता मिलती है।