दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप - do photo ko ek saath jodane vaala aip

दो अलग अलग तस्वीरों को एक साथ जोड़ना अब सिर्फ कंप्यूटर लैपटॉप चलाने वाले लोगों का काम नहीं रह गया है । आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से बड़ी ही आसानी से दो अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं । दो अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ने के लिए आपको कुल दो तरीके बताए जायेंगे । Do Photo Ko Ek Sath Kaise Jode प्रश्न का उत्तर नीचे दिया गया है ।

आपको नीचे जो भी तरीके बताए जायेंगे, वे बिल्कुल मुफ्त होंगे । आपको दो अलग अलग फोटो एक बनाने के लिए बिल्कुल भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । अक्सर नौकरी या अन्य जगहों पर दो व्यक्तियों की एक साथ तस्वीरें मांगी जाती हैं । खासकर कि जब आप नौकरी कर रहे हैं तो आपसे आपके माता पिता की साथ की तस्वीर मांगी जा सकती है ।

लेकिन क्या हो अगर उन दोनों की तस्वीर साथ में न हो । कई बार अन्य परिस्तिथियों में भी दो तस्वीरों को एक साथ जोड़ने की आवश्यकता पड़ती है । लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है । आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे जानकारी दी गई है कि Do Photo Ek Sath Kaise Jode ।

2 फोटो एक साथ कैसे जोड़ें ?

2 फोटो एक साथ जोड़ने के लिए हमें एक वेबसाइट और एक ऐप की आवश्यकता पड़ेगी । इन दोनों की मदद से आप बड़े ही आसानी से हाई क्वालिटी में दो फोटो एक साथ जोड़ सकते हैं । पहली वेबसाइट है Photo Background Remover Adobe और दूसरा Canva । तो चलिए जानते हैं कि इनकी मदद से दो फोटो एक कैसे आप बना सकते हैं ।

1. Adobe Image Background Remover

2 Photo एक साथ जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले Adobe के Image Background Remover पर जाना है । यह काफी सहायक साइट है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं बिना कोई खास मेहनत के । आपको बस तस्वीर अपलोड करनी है और यह वेबसाइट बाकी काम खुद कर देगा । चलिए स्टेप्स बाय स्टेप जानते हैं:

Step 1. सबसे पहले Image Background Remover पर जाएं । यह Adobe का ही एक फ्री सर्विस है जिसकी मदद से हाई क्वालिटी में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाया जा सकता है ।

Step 2. साइट पर आपको सबसे नीचे Upload Photo का विकल्प दिखाई देगा । इसपर क्लिक करें और फिर वेबसाइट लोड होगी और एक नया पेज खुलेगा । यहां आपको दोबारा अपलोड इमेज का विकल्प दिखाई देगा जिसपर क्लिक करें ।

दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप - do photo ko ek saath jodane vaala aip

Step 3. अब आप अपने गैलरी में आ जायेंगे और यहां से आपको दो तस्वीरों में से पहली तस्वीर चुननी है । जैसे ही आप अपनी पहली तस्वीर पर क्लिक करेंगे, बैकग्राउंड हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।

Step 4. थोड़े ही देर के पश्चात आपको नई तस्वीर डाउनलोड करने का विकल्प मिल जायेगा जिसका बैकग्राउंड गायब हो चुका है । इसे डाउनलोड कर लें । दोबारा यही प्रक्रिया दूसरी तस्वीर के साथ भी करें और दोनों तस्वीरें डाउनलोड करके रख लें ।

दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप - do photo ko ek saath jodane vaala aip
दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप - do photo ko ek saath jodane vaala aip

2. Canva

अब जबकि आपके पास दो ऐसी तस्वीरें हैं जिनका बैकग्राउंड हट चुका है, तो अब Play Store से Canva App डाउनलोड करें । यह ऐप भी बिलकुल मुफ्त में है और यह ऐप ही Do Photo Ek Sath Kaise Jode प्रश्न का उत्तर है । तो बस आपको यह ऐप प्लेस्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है । इसके बाद:

Step 1. ऐप को खोलें और Sign up करें । रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी करने के पश्चात ऐप खुलकर आपके समाने होगा । Graphic Design के लिए इससे बढ़िया ऐप अबतक कोई नहीं है ।

Step 2. अब नीचे स्क्रॉल करें और Instagram Posts (Square) के सेक्शन में See All पर क्लिक करें । इसके बाद आपके सामने ढेरों पोस्ट डिजाइन खुलकर आ जायेंगे लेकिन आपको सबसे पहल विकल्प Create Blank ही चुनना है । स्क्रीनशॉट की मदद लें:

दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप - do photo ko ek saath jodane vaala aip
दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप - do photo ko ek saath jodane vaala aip

Step 3. अब आपके सामने एक Blank Graphic खुलकर आ जायेगा । इसपर क्लिक करें और नीचे दिए Color के विकल्प से उस रंग को चुने जिसे आप बैकग्राउंड में लगाना चाहते हैं । आप चाहें तो Replace ऑप्शन पर क्लिक करके बैकग्राउंड में कोई तस्वीर भी लगा सकते हैं ।

Step 4. अब आपको इंटरफेस पर कोने में + Icon बना दिखाई दे रहा होगा । इसपर क्लिक करें और गैलरी से अपनी उन दोनों तस्वीरों को सेलेक्ट करें जिनका आपने बैकग्राउंड हटाया था । इसके बाद Add To Page कर दें ।

Step 5. अब आप दोनों तस्वीरों को एक दूसरे के करीब सेट कर सकते हैं । आप अपने हिसाब से दोनों ही तस्वीरों को एडजस्ट कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से । उदाहरण के तौर पर नीचे दिया तस्वीर आप देख सकते हैं जिसमें हमने दो अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ा है ।

दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप - do photo ko ek saath jodane vaala aip

तो इस तरह आप Do Photo Ek Sath Kaise Jode का उत्तर पा चुके होंगे । आप इसी तरह किसी भी दो फोटो को एक ही फ्रेम में जोड़ सकते हैं । ऊपर दिए तरीके को अपनाकर अगर आप दो अलग अलग फोटो एक साथ जोड़ते हैं तो यह देखने में ज्यादा वास्तविक और बढ़िया लगेगा ।

2 Photo का कोलाज कैसे बनाएं ?

आपने ऊपर जाना कि दो अलग अलग फोटो को एक बनाने वाला ऐप कौन कौन है । आप Canva और Adobe के बैकग्राउंड रिमूव टूल की मदद से दो अलग अलग फोटो एक साथ जोड़ सकते हैं । इसके अलावा अगर आप दो तस्वीरों को एक ही साथ न जोड़कर इन्हें अलग अलग फ्रेम में रखना चाहते हैं तो भी यह काफी आसान है ।

इसके लिए भी आप Canva की मदद ले सकते हैं । इसकी मदद से आप दो अलग अलग तस्वीरों को या दो से ज्यादा तस्वीरों को एक ही फ्रेम में बड़े ही आसानी से जोड़ सकते हैं । इसके लिए आपको सबसे पहले Play Store से ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसके बाद इसे इंस्टॉल करें ।

ऐप इंस्टाल करने के बाद आप Do Photo Ek Sath Jod सकते हैं । इसके लिए आपको बस कुछ Steps Follow करने होंगे । तो चलिए देखते हैं कि वे स्टेप्स कौन कौन से हैं:

Step 1. सबसे पहले ऐप इंस्टाल करके खोल लें । अब आपको ऊपर सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा होगा । यहां आपको Collage टाइप करना है । ध्यान रहे कि आप बिल्कुल सही स्पेलिंग लिख रहे हों । एकदम सही सही Collage लिखें और सर्च करें ।

Step 2. सर्च करने के पश्चात आपके सामने ढेरों Collage Templates आ जायेंगे । उदाहरण के तौर पर आप नीचे दिया स्क्रीनशॉट देख सकते हैं । आपको जो भी स्टाइल और टेम्पलेट पसंद आ रहा है, उसपर क्लिक कर दें ।

दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप - do photo ko ek saath jodane vaala aip

Step 3. जब आपका मनपसंद टेम्पलेट खुलकर आ जाए तो आपको बस कुछ खास नहीं करना है । पहले से लगी हुई तस्वीरों पर क्लिक करें और नीचे आपको Replace का विकल्प दिखाई देगा । आपको रिप्लेस पर क्लिक करना है और जिस Photo को आप जोड़ना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें ।

Step 4. इसी तरह पहले से लगी हुई तस्वीरों पर क्लिक करते हुए उन्हें Replace बटन की मदद से हटाते जाएं और अपनी मनपसंद तस्वीर को लगाते जाएं ।

Step 5. जब आप सारी Photos लगा चुके होंगे तो बस आपको Right Hand Corner में Download Icon दिख रहा होगा । इसपर क्लिक करके आप बिल्कुल मुफ्त में तस्वीर डाउनलोड कर सकते हैं ।

तो इस तरह आप समझ गए होंगे कि दो अलग अलग फोटो को एक साथ कैसे जोड़ें । इस प्रक्रिया को पूरा करके आप दो या दो से कहीं ज्यादा तस्वीरों को एक ही फ्रेम में जगह दे सकते हैं ।

  • UPI id कैसे बनाएं ?
  • Zoom App का इस्तेमाल कैसे करें ?
  • Telecaller Job कैसे करें ?
  • Smallcase की मदद से निवेश कैसे करें ?

3. Gandr

दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप - do photo ko ek saath jodane vaala aip

अगर आप 2 photo ek sath jodne wala app की तलाश में हैं तो आपको Gandr ऐप भी जरूर डाउनलोड करना चाहिए । हालांकि, इस ऐप की मदद से आप सिर्फ Collage ही बना सकते हैं । यानि कि 2 अलग अलग तस्वीरों को सिर्फ एक फ्रेम में जोड़ सकते हैं परंतु वे अलग अलग ही होंगी । एक उदाहरण :

ऊपर दर्शाए गए collage की तरह ही अगर आप 2 या 2 से ज्यादा तस्वीरों को एक साथ जोड़ना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Gandr App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है । इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसमें collage बनाने के लिए आप unlimited images को सेलेक्ट कर सकते हैं । इसका अर्थ है कि कॉलेज बनाने के लिए तस्वीरों पर कोई लिमिट नहीं है ।

Gandr की मदद से 2 photo ko ek sath jode बहुत ही आसान है । आपको बस नीचे दिए steps को सही से फॉलो करना है और आप सिर्फ 2 ही नहीं बल्कि अनलिमिटेड तस्वीरों को एक साथ जोड़ सकते हैं ।

Step 1 : Gandr App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ।

इसके बाद के Steps को आप नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं ।

Conclusion

मुझे आशा है कि आप बेहतर ढंग से समझ गए होंगे कि 2 photo ek sath jodne wala App कौन कौन से हैं । अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो आप नीचे कमेंट के पूछ सकते हैं । पोस्ट से जुड़ी अन्य राय या सजेशन के लिए भी आप कॉमेंट कर सकते हैं ।

  • book review कैसे लिखें ?
  • online earning के 25+ तरीके
  • लिखकर पैसे कैसे कमाएं ?

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो शेयर जरूर करें ताकि सभी जान सकें कि कैसे 2 फोटो को एक साथ जोड़ा जाता है ।

दो फोटो को जोड़कर एक फोटो कैसे बनाएं?

सबसे पहले Playstore से Photo Collage Maker – Photo Editor & Photo Collage App को Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं। Step-2. इनस्टॉल करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और Collage के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Allow कर दें।

दो फोटो को एक साथ जोड़ने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

दो फोटो को एक साथ जोड़ने के लिए आप बहुत से फोटो एडिटर ऍप का इस्तेमाल कर सकते है जैसे Photo Collage Maker, Photo Editor Pro, Picsart आदि।

फोटो जोड़ने वाला एप कौन सा है?

Blend Collage Free – 2 Photo Jodne Wala App और उसे अपने अनुसार Adjust भी सकते हो। यदि आप किसी अच्छे Two Photo Editor Apps की तलाश कर रहे हैं तो आप इस एप्लीकेशन को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करके use कर सकते हो। यह एप्लीकेशन आपको बिल्कुल Free में गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

फोटो बनाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

2022 का सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप कौन सा है?.
PicsArt Photo Editor: Pic, Video & Collage Maker..
Adobe Photoshop Express: Photo Editor Collage Maker..
Snapseed..
Adobe Lightroom..
Pixlr..
Toolwiz Photos – Pro Editor..
Fotogenic : Body & Face tune and Retouch Editor..
Camera360: Selfie Photo Editor with Funny Sticker..