शनिवार के पश्चात कौन सा दिन आता है? - shanivaar ke pashchaat kaun sa din aata hai?

  • कैलेंडर - महत्वपूर्ण लेख
  • कैलेंडर - सामान्य सवाल

1. 

1 जनवरी 2006 को अगर रविवार है तो 1 जनवरी 2010 को कौन सा दिन था ?

A.

रविवार

B.

शनिवार

C.

शुक्रवार

D.

बुधवार





5. 

अगर आज सोमवार है तो 100 दिन बाद कौन सा दिन होगा ?

A.

बुधवार

B.

शनिवार

C.

मंगलवार

D.

गुरूवार


    ‹ Prev 12 3 Next ›

01. 15 अगस्त 1947 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
बुधवार
मंगलवार
शुक्रवार
रविवार
C✔
हल-
15th August, 1947 = (1946 years +  1st Jan., 1947 से 15th Aug., 1947 का समय )
Counting of odd days :
1600 years मे 0 odd day.
300 years मे 1 odd day.
47 years = (11 leap years + 36 ordinary years)
= [(11 × 2) + (36 × 1)] odd days = 58 odd days
⇒ 2 odd days.
Jan. Feb. March April May June July Aug.
31 28 31 30 31 30 31 15
= 227 days
= (32 weeks + 3 days)
= 3 odd days.

Total number of odd days = (0 + 1 + 2 + 3)
odd days = 6 odd days.
Hence, the required day was ‘Friday’.

02. प्रथम गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया। उस दिन थाः
मंगलवार
बुधवार
गुरुवार
शुक्रवार
C✔
Solution-
26th Jan., 1950 = (1949 years + Period from 1st Jan., 1950 to 26th Jan., 1950)
1600 years have 0 odd day. 300 years have 1 odd day.
49 years = (12 leap years + 37 ordinary years)
= [(12 × 2) + (37 × 1)] odd days = 61 odd days = 5 odd days.

Number of days from 1st Jan. to 26th Jan. = 26 = 5 odd days
Total number of odd days = (0 + 1 + 5 + 5) = 11 = 4 odd days
∴ The required days was ‘Thursday’

03. वर्ष 2010 का प्रथम जनवरी किस दिन था ?
शुक्रवार
शनिवार
रविवार
सोमवार
C✔
2000 years have 2 odd days.
Year 2001 2002 2003 2004 2005 2006 2007 2008 2009
Odd days 1 1 1 2 1 1 1 2 1
= 11 odd days
= 4 odd days.
1st January, 2010 has 1 odd day. Total number of odd days
= (2 + 4 + 1)
= 7
= 0.
∴ 1st January, 2010 will be Sunday.

04. 16 जुलाई, 1776 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
मंगलवार
बुधवार
सोमवार
वीरवार
A✔
Solution-
16th July, 1776 mean (1775 years + 6 months + 16 days)
Now, 1600 years have 0 odd days.
100 years have 5 odd days
(जो साल में 5 विषम दिन ऐसे होते हैं 100 साल में 25 लीप इयर और 75 ईयर इसलिए लीप ईयर में विषम दिनों की संख्या 25 गुना 2 करेंगे तो 50 और 75 ईयर में  75 होंग दोनों का योग करके  7 का भाग देने पर 5 शेषफल बचता है वही  विषम दिन होता है )
75 years contain 18 leap years and 57 ordinary years and therefore (36 + 57) or 93 or 2 odd days.
∴1775 years given 0 + 5 + 2 = 7 and so 0 odd days.
Also number of days from 1st Jan. 1776 to 16th July, 1776
Jan. Feb. March April May June July
31 + 29 + 31 + 30 + 31 + 30 + 16
= 198 days
= 28 weeks + 2 days
= 2 odd days
∴Total number of odd days = 0 + 2 = 2.
Hence the day on 16th July, 1776 was ‘Tuesday’.

05. निम्न में से किस वर्ष का कलेंडर वर्ष 2005 के कलेंडर के समान होगा ?
2010
2011
2012
2013
B✔
Solution-
Count the number of days from 2005 onwards to get 0 odd day.
Year 2005 2006 2007 2008 2009 2010
Odd days 1 1 1 2 1 1
= 7 or 0 odd day.
∴ Calender for the year 2005 is the same as that for the year 2011.

06. 1991 के बाद निम्नलिखित में से किस वर्ष का कलेंडर वर्ष 1990 के कलेंडर के समान होगा ?
1998
2001
2002
2003
C✔
Solution-
समान ईयर निकालने के लिए हमें विषम दिनों की संख्या जीरो करनी होती है  और शुरू से लेकर जिस ईयर पर जाकर विषम दिनों की संख्या जीरो हो जाती है वही समान ईयर होता है जैसे
1991 -0 को जीरो माना है
1992-2,1993-1,1994-1,1995-1,1996-2,

यहां तक और दिनों की संख्या 7 हो गई है और 7 में 7 में भाग देने पर जीरो आता है लेकिन हमारे ऑप्शन में 1996 नहीं दिया हुआ है इसीलिए इसी क्रम को आगे भी बढ़ाया जाएगा जब तक की ऑप्शन में दिया हुआ अंक ना आ जाए
1997-1,1998-1,1999-1,2000-2,2001-1,2002-01

इसलिए 1992 से लेकर 2002 तक विषम दिनों की संख्या 14 हो गई है इसलिए इसमें सात का पूरा पूरा भाग चला जाता है और कोई भी विषम संख्या नहीं बचती है इसलिए 2002 1991 का समान होगा

07. यदि 09/12/2001 को रविवार है तो 09/12/1971 को कौन-सा दिन था ?
बुधवार
मंगलवार
शनिवार
वीरवार
A✔
Solution
09/12/2001—— Sunday
No. of days between 9/ 12/ 71 & 9 / 12/ 2001

अब हम जानते हैं कि नॉर्मल ईयर में एक विषम दिन और लीप ईयर में दो विषम दिन होते हैं इसलिए
1971 से लेकर 2001 तक नार्मल इयर की संख्या 22 और लीप ईयर की संख्या 8 है तो
So odd days = 22 + 16 = 38
i.e., 3 odd days
(remainder when 38 is divided by 7, i.e. 3)
संडे को जीरो मानकर आगे 3 दिन जोड़ने पर वह दिन बुधवार होगा

08. कौन-सा दिन किसी शताब्दी वर्ष का अंतिम दिन नहीं हो सकता है ?
सोमवार
रविवार
शुक्रवार
मंगलवार
D✔
Solution
100 साल में 5 दिन विषम होते हैं इसलिए पहली शताब्दी का अंतिम दिन शुक्रवार होगा
इसी प्रकार
200 years contain (5 × 2) = 10 odd days = 3 odd days.
इसलिए दूसरी शताब्दी का अंतिम दिन बुधवार होगा

आगे भी इसी प्रकार  करने पर
300 years contain (5 × 3) = 15 odd days = 1 odd day.
तीसरी शताब्दी का अंतिम दिन सोमवार होगा

आगे भी इसी प्रकार  करने पर
400 years contain =(4×5 +1leap year)=21= 0 odd day.
∴ Last day of 4th century is ‘Sunday’

और यही क्रम निरंतर चलता रहेगा
इसलिए कभी भी शताब्दी का अंतिम दिन मंगलवार गुरुवार और शनिवार नहीं होगा
लेकिन ऑप्शन में केवल मंगलवार दिया हुआ है और उसे ही सही माना जाएगा

09. 12 जनवरी, 1980 को शनिवार था। 12 जनवरी 1979 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
शनिवार
शुक्रवार
रविवार
वीरवार
B✔
Solution
1979 नार्मल ईयर होने के कारण इस में विषम दिनों की संख्या 1 हो गई
इसलिए 12th January 1980 एक दिन आगे का दिन होगा 12th January, 1979 से.
यदि प्रश्न अनुसार January 12, 1980 को शनिवार है तो.
January 12, 1979 को शुक्रवार था

10.केतन किसी माह के प्रथम कार्यकारी (working) दिन ही आकस्मिक अवकाश ले सकता है। कार्यालय में शानिवार तथा रविवार को सप्ताहिक अवकाश होता है। 30 दिनों के किसी माह का प्रथम दिन मंगलवार है तो उसका अगला आकस्मिक अवकाश किस दिन होगा?
बुधवार
गुरुवार
शुक्रवार
सोमवार
B✔
प्रश्ननुसार महीने का पहला दिन मंगलवार है तब 8th, 15th, 22nd and 29th को भी मंगलवार ही होगा. इसलिए महीने का अंतिम दिन बुधवार हुआ
इसलिए अगला आकस्मिक छुट्टी का दिन गुरुवार होगा

11. अभय नए राशन कार्ड के लिए सोमवार को दोपहर में क्लर्क को आवेदन देता है। अगला दिन अवकाश था इसलिए क्लर्क अगले कार्यकारी दिन में कागजी कार्यवाही को पूरा करता है। सीनीयर क्लर्क उसी दिन इसका मिलान करता है किन्तु अगले दिन इसे हेड क्लर्क को प्रेषित करता है। हेड क्लर्क अगले दिन मामले का निपटारा करता है। सीनीयर क्लर्क निम्नलिखित में से किस दिन हेडक्लर्क को आवेदन प्रेषित करता है?
बुधवार
गुरुवार
शुक्रवार
शनिवार
B✔
(i) क्लर्क को आवेदन: Monday
(ii) अगला दिन अवकाश: Tuesday
(iii) क्लर्क अगले कार्यकारी दिन में कागजी कार्यवाही : Wednesday
(iv) सीनीयर क्लर्क उसी दिन इसका मिलान करता है: Wednesday
(v) हेडक्लर्क को आवेदन प्रेषित: Thursday

*कैलेंडर से संबंधित सभी सवाल इस प्रश्नोत्तरी में शामिल किए गए हैं जो सभी एग्जाम में किसी ना किसी तरह आते हैं*

1. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है, तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा? [SSC (10+2) 2013]
(A) मंगलवार ✔✔✔
(B) बुधवार शुक्रवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शुक्रवार

2. यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा? [SSC (CPO) 2009]
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार ✔
(C) शनिवार
(D) रविवार

3. यदि आज बुधवार है, तो अगले रविवार के 25 दिन बार कौन-सा दिन होगा? [RRB (ASM) 2006]
(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) बृहस्पतिवार✔
(D) सोमवार

4. यदि माह का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में उस माह के इक्कीसवें से आगे पाँचवाँ दिन कौन-सा होगा? [RRB (ECRC) 2007]
(A) सोमवार
(B) शनिवार
(C) बुधवार ✔
(D) रविवार

5. यदि बीते कल से पहले दिन (परसों) बुधवार था तो रविवार कब होगा? [SSC (10+2) 2013]
(A) आज
(B) आने वाला कल
(C) आने वाले कल के बाद अगले दिन✔
(D) आने वाले कल के दो दिन बाद

6. यदि माह की 5वीं तिथि मंगलवार है, तो माह के तीसरे शुक्रवार के 3 दिन बाद कौन-सी तिथि होगी? [SSC (10+2) 2012]
(A) 19✔
(B) 18
(C) 17
(D) 22

7. यदि किसी माह की 23 तारीख को रविवार है, तो दो सप्ताह और चार दिन पहले कौन-सा कौनसी पड़ेगा? [Rajasthan Police (Constable) 2013]
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार ✔
(D) गुरुवार

8. यदि 27 मार्च, 1995 को सोमवार था, तो 1 नवम्बर, 1994 को कौन-सा दिन था? [MAT 2013]
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार✔
(D) बुधवार

9. यदि 15 जनवरी, 2000 को रविवार था, तो 15 जनवरी, 2013 को कौन-सा दिन होगा? [RRB (ASM) 2012]
(A) मंगलवार
(B) बुधवार✔
(C) शनिवार
(D) सोमवार

10. वर्ष 1996 में गणतन्त्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था। वर्ष 2000 में स्वतन्त्रता दिवस किस दिन मनाया गया? [SSC (CGL) 2012]
(A) मंगलवार ✔
(B) सोमवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार

11. यदि किसी अधिवर्ष में शुक्रवार के तीन दिन के बाद 1 मार्च आता है, तो 22 नवम्बर को सप्ताह का कौन-स दिन होगा? [MAT 2010] 
(A) शनिवार
(B) रविवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) मंगलवार✔

12. यदि किसी वर्ष 5 फरवरी को शुक्रवार है, तो उसी वर्ष 10 अगस्त को कौन-सा दिन होगा? [ITBP (Constable) 2010]
(A) बुधवार या मंगलवार ✔
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार या रविवार
(D) सोमवार या मंगलवार

13. एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा?[RRB (TC) 2009]
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार ✔

शनिवार के बाद कौन सा दिन आता है?

अतः, सही उत्तर 'बुधवार' है।

कौन सा दिन किसी शताब्दी वर्ष का अंतिम दिन नहीं हो सकता है?

400 साल में 0 विषम दिन होते हैं। तो, चौथी शताब्दी का अंतिम दिन रविवार है। यह चक्र दोहराया जाता है। किसी शताब्दी का अंतिम दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार नहीं हो सकता है।

यदि परसों शनिवार है तो कल से तीन दिन पहले कौन सा दिन था?

Solution : परसो शनिवार होने का अर्थ है आज वृहस्पतिवार है और कल (बिता हुआ ) बुधवार था । स्पष्ट है कि बुधवार से तीन दिन पूर्व रविवार होगा ।

यदि कल के पहले का दिन शुक्रवार था तो कल के बाद का दिन क्या होगा?

बीते हुए कल से पहले का दिन शुक्रवार था, इसका मतलब, आज रविवार है। कल सोमवार होगा और आने वाले कल के दो दिन बाद बुधवार होगा। अतः, आने वाले कल के दो दिन बाद बुधवार होगा