स्वर यंत्र से क्या उत्पन्न होता है - svar yantr se kya utpann hota hai

स्वर यंत्र से क्या उत्पन्न होता है - svar yantr se kya utpann hota hai

स्वरग्रंथि (larynx) और उस के भीतरी अंग, जैसे स्वर-रज्जु (vocal cords)

स्वरयंत्र या र्लैरिंक्स (larynx), मनुष्यों और अन्य स्तनधारी जीवों के गले में मौजूद एक श्वसन अंग है जिसके प्रयोग से यह जीव भिन्न प्रकार की ध्वनियों में बोल पाते हैं। स्वरग्रंथि के अन्दर बहुत से स्वर-रज्जु (वोकल कार्ड) होते हैं। जब इन स्वर-रज्जुओं के ऊपर से हवा का तेज़ बहाव होता है तब इनकी कंपकंपी से अलग-अलग ध्वनियाँ पैदा होती है, ठीक उसी तरह जैसे किसी सितार की तारों के कंपन से विभिन्न सुरों का संगीत पैदा होता है।

इन्हें भी देखिये[संपादित करें]

  • श्वासनली

हेलो फ्रेंड जहां पर हम एक प्रश्न की अवधि के कृष्ण महाराज पधारे हैं मानव के स्वर यंत्र लेटेस्ट ईयररिंग्स का वर्णन कीजिए तो आइएगा हम देख लेते हैं कि सूर्य यंत्र वाले रिंग्स क्या होता है क्या होती है स्वर यंत्र जो है ही कहां पाया जाता है गली में काम पर गले में और गले में पाया जाता दिखी यहां पर हम आपको बता दें या ना उपाधियों से मिलकर बना होता है किससे 9 उपास्थि होती है इसमें स्वर यंत्र में और यह गले में पाया जाता है और गली में कहां पर पाया जाता है जो मरा वायु नाल होता है जो हमारा वायु नाल होता है यह क्या करता है भाई मानसिक ग्रसनी जो कांग्रेस ने उसको जोड़ने का कार्य करता है इसी को हम क्या बोलते हैं लिरिक्स होते हैं ना निवासियों की संरचना है इसमें क्या होती है जैसे ही हमारी वायु प्रवेश

वायु द्वारा क्या होता है इसने कंपन होता है और कंपन होने से क्या निकलता है गाय वॉइस या आवाज निकलती है या ध्वनि उत्पन्न होती है कई प्रकार की स्टोरी को हम क्या कहते हैं बोलना कहते हैं और यह धोनी गले से आती है इस गाने इस संरचना को क्या कहेंगे जो ध्वनि उत्पन्न करती है इसको हम बोलते हैं गाय रिंग्स क्या बोलते हैं जो करें मैं पाई जाती है मनुष्य के उसको हम बोलते हैं लहरी लेकिन करेंगे और यही हमारी एक संरचना जो होती है कि पक्षियों में पाई जाती है चिड़ियों में पाई जाती है उससे हम सीरियस बोल रहे हैं क्या बोलेंगे भी उनके भी गले से आवाज आती है शिवलिंग जैसी तो उसको हम बोलते हैं सी रिंग्स और यह जो मनुष्य में पाया जाता है यह होता है कि हमारा बैलेंस होता है अब देख ले तू ले रिंग से हमारा यशवर यंत्र है यह जुड़ता किस-किस को है यह जोड़ता है हमारा किसको कंठ कृष्ण कांत ग्रसनी

एवं श्वास नली किस को जोड़ेगा श्वास नली श्वास नली कोई अमवा यूनीलीवर देगा जिससे हम क्या करते हैं स्वास लेते हैं तो यह वाला स्वास नली और रोशनी दोनों को जोड़ने वाला पॉइंट है यह कौन क्या कहेंगे स्वर यंत्र कहेंगे वायु ना लिखे क्या होता है मेरे भाई माल पर ही तो एक ही प्लॉट इस नाम की संरचना होती है जो थक जाती है जब हम भोजन ग्रहण करते हैं ताकि भोजन वायु नाल के वायुयान के अंदर ना प्रवेश कर जाए तो यह तरह से महाराज का प्रश्न आई होप आपको समझ आया होगा थैंक यू

संगीत से सम्बन्धित 'स्वर' के लिए देखें - स्वर


स्वर (Voice) या कंठध्वनि की उत्पत्ति उसी प्रकार के कंपनों से होती है जिस प्रकार वाद्ययंत्र से ध्वनि की उत्पत्ति होती है। अत: स्वरयंत्र और वाद्ययंत्र की रचना में भी कुछ समानता है। वायु के वेग से बजनेवाले वाद्ययंत्र के समकक्ष मनुष्य तथा अन्य स्तनधारी प्राणियों में निम्नलिखित अंग होते हैं :

1. कंपक (Vibrators) इसमें स्वर रज्जुएँ (Vocal cords) भी सम्मिलित हैं।

2. अनुनादक अवयव (resonators) इसमें निम्नलिखित अंग सम्मिलित हैं

क. नासा ग्रसनी (nasopharynx), ख. ग्रसनी (pharynx),ग. मुख (mouth), घ. स्वरयंत्र (larynx), च. श्वासनली और श्वसनी (trachea and bronchus)छ. फुफ्फुस (lungs), ज. वक्षगुहा (thoracic cavity)।

3. स्पष्ट उच्चारक (articulators) अवयव - इसमें निम्नलिखित अंग सम्मिलित हैं :

क. जिह्वा (tongue), ख. दाँत (teeth), ग. ओठ (lips),घ. कोमल तालु (soft palate), च. कठोर तालु (hard palate)।

स्वर की उत्पत्ति में उपर्युक्त अव्यव निम्नलिखित प्रकार से कार्य करते हैं : फुफ्फुस जब उच्छ्वास की अवस्था में संकुचित होता है, तब उच्छ्वसित वायु वायुनलिका से होती हुई स्वरयंत्र तक पहुंचती है, जहाँ उसके प्रभाव से स्वरयंत्र में स्थिर स्वररज्जुएँ कंपित होने लगती हैं, जिसके फलस्वरूप स्वर की उत्पत्ति होती है। ठीक इसी समय अनुनादक अर्थात् स्वरयंत्र का ऊपरी भाग, ग्रसनी, मुख तथा नासा अपनी अपनी क्रियाओं द्वारा स्वर में विशेषता तथा मृदुता उत्पन्न करते हैं। इसके उपरांत उक्त स्वर का शब्द उच्चारण के रूपांतर उच्चारक अर्थात् कोमल, कठोर तालु, जिह्वा, दाँत तथा ओंठ करते हैं। इन्हीं सब के सहयोग से स्पष्ट शुद्ध स्वरों की उत्पत्ति होती है।

स्वरयंत्र[संपादित करें]

यह पेशी तथा स्नायुजाल से बँधी उपास्थियों (cartilages) के जुड़ने से बनी रचना है। यह एक ऊपर नीचे छिद्रवाला मुकुटाकार रचना है जो गले के सम्मुख भाग में श्वासनली के शिखर पर रहता है और जिसके द्वारा श्वासवायु का प्रवेश होता है तथा कंठ से स्वर निकलता है। यह पेशियों से घिरा रहता है तथा त्वचा के नीचे अनुभव भी किया जा सकता है। यह ऊपर कंठिकास्थि और नीचे श्वासनली से मिला है। स्वरयंत्र नौ उपास्थियों से बना है जिनमें तीन एकल बड़ी उपस्थियाँ और तीन युग्म उपस्थियाँ होती हैं।

अवटु (thyroid) उपास्थि ==

यह स्वरयंत्र की प्रधान उपास्थि है, जिसका आकार फैले हुए युग्म पंख के समान होता है। इसका बाहर से उभार युवावस्था में, विशेषकर पुरुषों में दिखाई देता है। इसके दोनों पंख मध्यरेखा के दोनों ओर हैं और सम्मुख में कोण बनाकर पीछे की ओर फैले हुए हैं। इसके ऊपर नीचे दो शृंग (horns) हैं। ऊपर के शृंगों में कंठिकास्थि के दोनों पार्श्व जुड़े हैं तथा नीचे के दोनों शृंगवलय उपास्थि से मिलते हैं। दोनों पंखों के संधिकोण के ऊर्ध्व भाग में कंठच्छद (epiglottis) का मूलस्थान है। इन सब रचनाओं के चारों तरफ छोटी बड़ी मांसपेशियाँ आच्छादित रहती हैं।

वलथ (Cricoid) उपास्थि[संपादित करें]

यह स्वरयंत्र के नीचे की उपास्थि है जिसका आकार अँगूठी के समान होता है। इसके दो भाग होते हैं जिनमें सम्मुख का भाग पतला और गोल है और पीछे का भाग स्थूल और चौड़ा है। सम्मुख भाग के ऊपर की ओर अवटु उपास्थि का निम्नभाग और नीचे की ओर श्वासनली का ऊर्ध्वभाग श्लेष्म झिल्ली द्वारा जुड़ा रहता है। पश्चिम भाग के पीछे मध्य रेखा में अन्ननली का सम्मुख भाग है। इसके दोनों ओर मांसपेशियाँ आच्छादित हैं।

इसी प्रकार स्वरयंत्र की अन्य प्रमुख उपास्थियों में कुंभकार (arytenoid) उपास्थि, कीलक (cuneiform) उपास्थि तथा शृंगी (Corniculate) हैं, जो चारों तरफ से मांसपेशियों से बँधी रहती हैं तथा स्वर की उत्पत्ति में सहायक होती हैं।

रज्जुएँ[संपादित करें]

स्वर यंत्र से क्या उत्पन्न होता है - svar yantr se kya utpann hota hai

स्वर रज्जुओं का नामांकित चित्र

ये संख्या में चार होती हैं जो स्वरयंत्र के भीतर सामने से पीछे की ओर फैली रहती हैं। यह एक रेशेदार रचना है जिसमें अनेक स्थितिस्थापक रेशे भी होते हैं। देखने में उजली तथा चमकीली मालूम होती है। इसमें ऊपर की दोनों तंत्रियाँ गौण तथा नीचे की मुख्य कहलाती हैं। इनके बीच में त्रिकोण अवकाश होता है जिसको कंठद्वार (glottis) कहते हैं। इन्हीं रज्जुओं के खुलने और बंद होने से नाना प्रकार के विचित्र स्वरों की उत्पत्ति होती है।

स्वर की उत्पत्ति में स्वररज्जुओं की गतियाँ (movements)[संपादित करें]

श्वसन काल में रज्जुद्वार खुला रहता है और चौड़ा तथा त्रिकोणकार होता है। साँस लेने में यह कुछ अधिक चौड़ा तथा श्वास छोड़ने में कुछ संकीर्ण हो जाता है। बोलते समय रज्जुएँ आकर्षित होकर परस्पर सन्निकट आ जाती हैं और उनका द्वार अत्यंत संकीर्ण हो जाता है। जितना ही स्वर उच्च होता है, उतना ही रज्जुओं में आकर्षण अधिक होता है और द्वारा उतना ही संकीर्ण हो जाता है।

स्वरयंत्र की वृद्धि के साथ साथ स्वररज्जुओं की लंबाई बढ़ती है जिससे युवावस्था में स्वर भारी हो जाता है। स्वररज्जुएँ स्त्रियों की अपेक्षा पुरुषों में अधिक लंबी होती हैं।

स्वर की उत्पत्ति[संपादित करें]

उच्छ्वसित वायु के वेग से जब स्वर रज्जुओं का कंपन होता है तब स्वर की उत्पत्ति होती है। यहाँ स्वर एक ही प्रकार का उत्पन्न होता है किंतु आगे चलकर तालु, जिह्वा, दंत और ओष्ठ आदि अवयवों के संपर्क से उसमें परिवर्तन आ जाता है। स्वररज्जुओं के कंपन से उत्पन्न स्वर का स्वरूप निम्लिखित तीन बातों पर निर्भर करता है :

1. प्रबलता (loudness) - यह कंपन तरंगों की उच्चता के अनुसार होता है।

2. तारत्व (Pitch) - यह कंपन तरंगों की संख्या के अनुसार होता है।

3. गुणता (Quality) - यह गुंजनशील स्थानों के विस्तार के अनुसार बदलता रहता है और कंपन तरंगों के स्वरूप पर निर्भर होता है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • Free Voice analyzer and Biometrics displaying software from University College London
  • The Head Voice and Other Problems, 1917, by D. A. Clippinger, from Project Gutenberg
  • The Voice Foundation's official website
  • The Anatomy of Singing
  • David Harper, vocal coach: A passion for the voice that never wanes - Opera~Opera article
  • Irish Voice festival official website

स्वर यंत्र का क्या कार्य है?

स्वरयंत्र या र्लैरिंक्स (larynx), मनुष्यों और अन्य स्तनधारी जीवों के गले में मौजूद एक श्वसन अंग है जिसके प्रयोग से यह जीव भिन्न प्रकार की ध्वनियों में बोल पाते हैं।

स्वरयंत्र के ऊपर क्या पाया जाता है?

ठीक इसी समय अनुनादक अर्थात् स्वरयंत्र का ऊपरी भाग, ग्रसनी, मुख तथा नासा अपनी अपनी क्रियाओं द्वारा स्वर में विशेषता तथा मृदुता उत्पन्न करते हैं। इसके उपरांत उक्त स्वर का शब्द उच्चारण के रूपांतर उच्चारक अर्थात् कोमल, कठोर तालु, जिह्वा, दाँत तथा ओंठ करते हैं। इन्हीं सब के सहयोग से स्पष्ट शुद्ध स्वरों की उत्पत्ति होती है।

मनुष्य में स्वर यंत्र को क्या कहते हैं?

Solution : मानव के स्वर यंत्र कंठ ग्रसनी व श्वास नली को जोड़ने वाली संरचना है। यह 9 प्रकार की उपास्थि से मिलकर बना होता है। भोजन के निगलने के दौरान एपिग्लॉटिस (Epiglottis) स्वर यंत्र के आवरण के तौर पर कार्य करती है तथा भोजन को स्वर यंत्र में जाने से रोकती है। स्वर यंत्र में स्वर रज्जु (Vocal Cords) पाये जाते हैं

स्वर यंत्र में कितनी उपस्थिति पाई जाती है?

Solution : स्वर यंत्र में नौ उपास्थि पाई जाती हैं।