स्टेटस प्राइवेसी का मतलब क्या होता है? - stetas praivesee ka matalab kya hota hai?

WhatsApp का इस्तेमाल पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के सबसे ज्यादा पॉप्युलर होने की वजह है इसका आसान यूजर इंटरफेस, बड़ा यूजर बेस और फास्ट सर्वर का होना. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर्स लेकर आता है. ऐसा ही खास फीचर है ‘WhatsApp Status’. व्हाट्सऐप ने इस फीचर को करीब 2 साल पहले शुरु किया था. WhatsApp स्टेटस में आप कोई फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं. जो पूरे 24 घंटो तक स्टेटस में रहती है और उसके बाद अपने आप हट जाती है. आपके WhatsApp स्टेटस को आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल सभी लोग देख सकते हैं. ऐसे में कई यूजर चाहते हैं कि उनके स्टेटस को सभी Contacts ना देख पाए. इसके अलावा अगर आप सिर्फ किसी खास व्यक्ति के लिए स्टेट लगाना चाहते हैं तो ऐसा भी हो सकता है. इसके लिए WhatsApp स्टेटस लगाते वक्त आप अपने Contacts को चुन सकते हैं. अब आपके स्टेटस को सिर्फ वही देख सकते हैं जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं. आइये जानके हैं इसलिए आपको क्या करना होगा.

व्हाट्सएप स्टेटस की प्राइवेसी कैसे सेट करें

  • सबसे पहले WhatsApp को खोलें और नीचे दिए गए ‘Status’ टैब पर क्लिक करें.
  • यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिए Menu ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको ‘Status Privacy’ का ऑप्शन दिखेगा.
  • अब यहां 3 ऑप्शन दिए गए होंगे. जिसमें से आप अपने मुताबिक प्राइवेसी को सेट कर सकते हैं.
  • पहला स्टेप ‘My Contacts’ का होगा. यह डिफॉल्ट सेटिंग है, जिसमें आपके सभी कॉन्टेक्ट्स आपका स्टेटस देख सकते हैं.
  • दूसरा My contact except ऑप्शन होगा. जिसमें आपका स्टेटस को वो लोग नहीं देख सकते हैं, जिनसे आप अपना स्टेटस शेयर नहीं करना चाहते.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपकी Contact लिस्ट ओपन होगी, जिसमें आप उस Contacts को चुन सकते हैं जिससे आपको अपना स्टेटस छुपाना है.
  • तीसरा ऑप्शन होगा Only Share with. इसमें आप केवल उस कॉन्टेक्ट को चुन सकते हैं, जिनसे आप अपना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं.
  • आप कम से कम 1 Contact या अपने मुताबिक कितने भी Contacts को सिलेक्ट कर सकते हैं.
  • यहां क्लिक करने के बाद आपकी Contact लिस्ट खुल जाएगी. जिसमें से आप उन Contact को चुनना है, जिनके साथ आप अपना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं.
  • इस तरह आप अपने स्टेटस में प्राइवेसी सेटिंग से अपने व्हाट्सऐप स्टेटस को प्राइवेट बना सकते हैं.

स्टेटस प्राइवेसी का मतलब क्या होता है? - stetas praivesee ka matalab kya hota hai?

दोस्तों हम सभी अपने मोबाइल फोन शायद सबसे ज्यादा WhatsApp App ही यूज करते होंगे। आज का Post, WhatsApp से ही जुड़ा है, आइये जानतें हैं – WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

यहाँ पे सिर्फ आप लोगो से पर्सनल चैट ही नहीं करते बल्कि अपने सभी बिज़नेस और सर्विस से रिलेटेड भी काम करते है।

मैंने तो यहाँ तक सुना है की लोग WhatsApp का यूज करके अच्छे पैसे भी कमाते है।

आज की तारीख में WhatsApp पे चैट करने के आलावा आप लोगो से साथ Voice & Video Calling, File Sharing, Location Sharing कर सकते है।

इसके आलावा भविष्य में बहुत से यूनिक फीचर भी WhatsApp पे आने वाले है।

दोस्तों आप WhatsApp Privacy का यूज करके अपने प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस, और लॉस्ट सीन को पर्सनल रख सकते है। जिससे लोगो को उतना ही पता चलेगा जितना आप उन्हें बताना चाहते है।

लेकिन क्या आपको लगता है? आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित है, आपकी फ़ोटो और चैट जो आप लोगों के साथ साझा करते है, वो सुरक्षित है? नहीं, कोई नहीं जानता।

व्हाट्सएप पब्लिक कंपनी नहीं है, यह एक निजी कंपनी है, जिसका मालिक अमेरिका के मार्क ज़ुकर्बर्ग है।

इसका मतलब अगर कोई आपका डेटा चुराना चाहे तो कर सकता है या किसी दूसरे के साथ शेयर कर सकता है।

लेकिन आप अपने डेटा को बचाना चाहते है या उसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको जानना होगा WhatsApp Privacy & Policy क्या है।

WhatsApp Privacy Policy क्या है?

  • WhatsApp Privacy Policy क्या है?
    • WhatsApp privacy setting
    • Last Seen Privacy
    • Profile Photo Privacy
    • About Privacy
    • WhatsApp Status Privacy

आप अपने डेटा को मार्केटिंग और विज्ञापन से बचा कर रख सकते हैं।

आपने देखा होगा कि आपके मोबाइल नंबर पर आपको बहुत सारे अनावयसक संदेश मिलते हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि आप अपने डेटा को सुरक्षित नहीं रखते हैं।

जब आप WhatsApp , इनस्टॉल करतें है तो आप अपने डाटा को उसे करने की अनुमति दे देते है।

कई लोगों के लिए, व्हाट्सएप का उपयोग करना एक मजबूरी है।

कई लोगों पास अन्य एप्लिकेशन का उपयोग करने का कोई विकल्प नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है, आप अपने डेटा के साथ खिलवाड़ करेंगे।

जब भी आप कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं, जैसे की मैं केवल WhatsApp के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन कोई भी App अगर आप इनस्टॉल कर रहे है।

आप किसी App को अपने डाटा एक्सेस करने की परमिशन दे रहे है तो , देने से पहले एक बार पालिसी को जरूर पढ़ ले।

हो सकता है कोई App आपके Mobile App के डाटा को किसी और कंपनी को बेचना चाहती है या किसी मार्केटिंग के लिए उसे करना चाहती है।

इस लेख में, हम WhatsApp पालिसी को कैसे use करे, क्या और कितना एक्सेस देना है, उसके तरीके के बारे में पढ़ेंगे।


Related Post:

  • अपने मोबाइल में दो WhatsApp अकाउंट एक साथ कैसे चलाये
  • जानिए WhatsApp Broadcast क्या है, और इसे कब और कैसे यूज करते है
  • जानिए WhatsApp के कुछ Hidden Features जो आपने कभी नहीं यूज किया होगा

WhatsApp privacy setting

जो आप लोगो से शेयर नहीं करना चाहते वो आपका WhatsApp उन्हें बता देता है। चलिए फिर मैं आपको आज बताता हूँ की आप कैसे WhatsApp Privacy का यूज कर सकते है।

  • सबसे पहले तो आप WhatsApp को ओपन करके ऊपर राइट कार्नर दिए गए तीन डॉट पे क्लिक करें।
  • अब यहाँ से Settings पे जाये। और फिर Account पे क्लिक करके Privacy पे क्लिक करें ।

स्टेटस प्राइवेसी का मतलब क्या होता है? - stetas praivesee ka matalab kya hota hai?

स्टेटस प्राइवेसी का मतलब क्या होता है? - stetas praivesee ka matalab kya hota hai?

स्टेटस प्राइवेसी का मतलब क्या होता है? - stetas praivesee ka matalab kya hota hai?

Last Seen Privacy

दोस्तों जैसा की आपको पता है कि Last seen आपका WhatsApp ऑनलाइन स्टेटस दिखाता है। जिससे किसी को पता चल जाता है की आपने आखिरी बार WhatsApp कब चलाया था।

लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते, तो आप इसपे Privacy सेट करके WhatsApp Last seen को हाईड कर सकते है।

ध्यान दे की अगर आप अपना Last seen स्टेटस हाईड करते है तो आप भी किसी और Last seen स्टेटस नहीं देख सकते है। नीचे दिए गए डायरेक्शन को फॉलो करें।

स्टेटस प्राइवेसी का मतलब क्या होता है? - stetas praivesee ka matalab kya hota hai?

  • अगर Everyone को चुनते है, तो हर कोई आपका ऑनलाइन स्टेटस देख पायेगा।
  • आप My contacts को चुनते है तो सिर्फ आपके WhatsApp पे जुड़े लोग ही आपका ऑनलाइन स्टेटस देख पाएंगे।
  • Nobody को चुनने पर कोई भी आपका ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पायेगा।

Profile Photo Privacy

अगर आप अपने Profile photo को हाईड करना चाहते है, तो आप यहाँ से कर सकते है।

स्टेटस प्राइवेसी का मतलब क्या होता है? - stetas praivesee ka matalab kya hota hai?

  • अगर Everyone को चुनते है, तो हर कोई आपका Profile photo देख पायेगा।
  • आप My contacts को चुनते है तो सिर्फ आपके WhatsApp पे जुड़े लोग ही आपका Profile photo देख पाएंगे।
  • Nobody को चुनने पर कोई भी आपका Profile photo नहीं देख पायेगा।

About Privacy

अपने बारे में जो भी स्टेटस डालते है। जैसेकि आप बिजी है, काम पर है, मूवी देख रहे है इत्यादि।

उसको यहाँ पर हाईड कर सकते है। यहाँ पे भी आपको वही स्टेप फॉलो करना है।

स्टेटस प्राइवेसी का मतलब क्या होता है? - stetas praivesee ka matalab kya hota hai?

  • अगर Everyone को चुनते है, तो हर कोई आपका About देख पायेगा।
  • आप My contacts को चुनते है तो सिर्फ आपके WhatsApp पे जुड़े लोग ही आपका About देख पाएंगे।
  • Nobody को चुनने पर कोई भी आपका About नहीं देख पायेगा।

WhatsApp Status Privacy

दोस्तों आपको WhatsApp status के बारे में तो पता ही होगा। शायद आप भी डेली अपना WhatsApp staus अपडेट करते होंगे।

  • अगर आप चाहते है की आपके द्वारा अपडेट किये status को आपके contacts में से हर कोई नहीं देखे ।
  • या फिर सिर्फ कुछ लोग ही देखें तो आप यहाँ से Privacy सेट कर सकते है।

स्टेटस प्राइवेसी का मतलब क्या होता है? - stetas praivesee ka matalab kya hota hai?

  • अगर आप My contacts को चुनते है तो WhatsApp पे जुड़े लोग ही आपका WhatsApp status देख पाएंगे।
  • लेकिन अगर आप My contacts except को चुनते है, तो जिनको भी ये status नहीं दिखाना चाहते है उनको चुन सकते है।
  • अगर आप सिर्फ कुछ लोग को ही ये WhatsApp status दिखाना चाहते है, तो आप Only share with चुने। और जिनको भी आप दिखाना चाहते है उनको चुने।

इस लेख में, हमने ये बताया है की आप अपना पर्सनल डाटा को कैसे यूज़ कर सकते है।

ये डाटा आप अपने लेवल पर कण्ट्रोल कर सकते है लेकिन अगर आपकी डाटा व्हाट्सप्प कंपनी उसे करना चाहे या उसे किसी बेचना चाहे, या आपको एक्टिविटी को मॉनिटर करना चाहे, तो कर सकती है।

इस बात की जानकारी के लिए व्हाट्सप्प की साइट पर जाके आपको विस्तार से पढ़ना पड़ेगा। Thank you!

व्हाट्सएप में स्टेटस प्राइवेसी क्या है?

आपके स्टेटस कोई व्यक्ति केवल तभी देख सकता है जब आप दोनों के फ़ोन में एक-दूसरे का नंबर सेव होगा. आप यह चुन सकते हैं कि आपके स्टेटस आपके सभी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किए जाएँ या सिर्फ़ चुने हुए कॉन्टैक्ट के साथ. आमतौर पर आपके स्टेटस आपके सभी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किए जाते हैं.

व्हाट्सएप स्टेटस प्राइवेसी कैसे शेयर करें?

सबसे पहले WhatsApp को खोलें और नीचे दिए गए 'Status' टैब पर क्लिक करें. यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिए Menu ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको 'Status Privacy' का ऑप्शन दिखेगा.

स्टेटस प्राइवेसी कैसे लगाये?

स्टेटस प्राइवेसी बदलने के लिए.
स्टेटस पर टैप करें. Android पर अन्य ऑप्शन > स्टेटस प्राइवेसी पर टैप करें. iPhone पर प्राइवेसी पर टैप करें..
इन ऑप्शन में से कोई एक चुनें: मेरे कॉन्टैक्ट: आपके सभी कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस देख सकेंगे..

स्टेटस अपडेट का मतलब क्या होता है?

स्टेटस पर अपडेट कर सकते हैं। जैसे के कोई बात आपको बहुत से लोगों तक पहुंचा नहीं है। आप वो टाइप करके स्टेटस अपडेट कर सकते हैं या फिर आपको किसी को जरूरी लिंक शेयर है तो वह आप स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं। दूसरा होगा कैमरा आइकन उस पर आप क्लिक करके कोई भी फोटो या वीडियो स्टेटस पर लगा सकते हैं।