सितंबर में कौन कौन से त्योहार मनाए जाते हैं? - sitambar mein kaun kaun se tyohaar manae jaate hain?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

Show

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

सितंबर के महीने में महालक्ष्मी व्रत, राधा अष्टमी समेत कई त्योहार पड़ रहे है. हम आपको बताएंगे सितंबर के महीने में कौन-कौन से प्रमुख व्रत, तीज-त्योहार पड़ रहे हैं. आइये जानते हैं.

September 2022 Festival Calendar in Hindi: हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक अभी माह (भाद्रपद) का महीना चल रह है. भाद्रपद का महीना 12 अगस्त से प्रारंभ होकर 10 सितंबर 2022 तक रहेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद छठा, जबकि चातुर्मास का दूसरा महीना होता है. हिंदू धर्म में भद्रपद मास (Bhadrapada 2022) को खास महत्व दिया गया है.

सितंबर का महीना आने वाला है और इस महीने में कई व्रत, तीज-त्योहार (September 2022 Festival Calendar) पड़ रहे हैं, जिनका अपना खास महत्व होता है.

यह भी पढ़ें: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना जीवन में आ सकती है कंगाली!

इस महीने में महालक्ष्मी व्रत, राधा अष्टमी समेत कई त्योहार पड़ रहे है. इस लेख में हम आपको बताएंगे सितंबर के महीने में कौन-कौन से प्रमुख व्रत, तीज-त्योहार, दिवस और उपवास आ रहे हैं. आइये जानते हैं.

1 सितंबर : ऋषि पंचमी, गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश दिवस.

2 सितंबर : संतान सातें, मोरबाई छठ, मुक्ताभरण सप्तमी.

3 सितंबर : महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ, दुर्गष्टमी, राधा अष्टमी.

4 सितंबर : द‍धीचि जयंती, श्रीचंद्र नवमी.

5 सितंबर : तेजा दशमी.

यह भी पढ़ें: बेडरूम की दिशा और सजावट का रखें ध्यान, वरना पति-पत्नी के बीच हो सकती है तकरार

6 सितंबर : डोल ग्यारस, जलझूलन एकादशी, परिवर्तनी एकादशी, विश्वकर्मा पूजा.

7 सितंबर : श्रवण द्वादशी, वामन द्वादशी.

8 सितंबर : शुक्ल पक्ष का प्रदोष, ओणम. 

9 सितंबर : अनंत चतुर्दशी, गणेश मूर्ति विसर्जन. 

10 सितंबर : भाद्र पूर्णिमा, गुर्जर रोट पूजन, 

11 सितंबर : पितृपक्ष यानी 16 दिनों का श्राद्ध का पर्व प्रारंभ हो जाएगा.

13 सितंबर : अंगारकी चतुर्थी, संकष्टी गणेश चतुर्थी.

यह भी पढ़ें: Store Room में न रखें ये सारी चीजें , वरना करना पड़ेगा आर्थिक तंगी का सामना

14 सितंबर : भरणी श्रद्धा.

17 सितंबर : विश्वकर्मा जयंती, रोहिणी व्रत, सूर्य कन्या संक्रांति, कालाष्टमी, श्रीमहालक्ष्मी व्रत समाप्त, 

18 सितंबर : मध्य अष्टमी, जिऊतिया व्रत.

19 सितंबर : अविधवा नवमी, मातृ नवमी.

20 सितंबर : गुरु नानकदेव पुण्यतिथि.

21 सितंबर : इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध.

22 सितंबर : संन्यासी श्राद्ध.

23 सितंबर : प्रदोष व्रत, माघ श्रद्धा.

यह भी पढ़ें: घर में इस जगह जरूर छिड़के हल्दी वाला पानी, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा!

24 सितंबर : मास शिवरात्रि, प्राणनाथ प्रकटन महोत्सव.

25 सितंबर : अमावस्या, महालय श्राद्घ पक्ष पूर्ण, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जयंती.

26 सितंबर : अग्रसेन जयंती, शरद ऋतू, नवरात्री प्रारंभ, सोमवार व्रत, घट स्थापना.

27 सितंबर : सिंधारा दूज.

यह भी पढ़ें: शुभ कार्य की निशानी है स्वष्तिक, क्या है सही स्वस्तिक बनाने का तरीका?

29 सितंबर : वरद चतुर्थी, विनायक चतुर्थी व्रत.

30 सितंबर : उपांग ललिता व्रत, ललित पंचमी.

(नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

इस साल सितंबर का महीना गणेश उत्सव, पितृपक्ष और नवरात्रि जैसे कई पर्वों को लिए हुए है. सितंबर माह में आपकी आस्था से जुड़े छोटे-बड़े पर्व कब पड़ेंगे, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

सनातन परंपरा में प्रत्येक दिन किसी न किसी पर्व या व्रत को लिए होता है. सितंबर का महीना भी इस साल कई बड़े पर्वों को लिए हुए है. इस साल सितंबर के महीने की शुरुआत में जहां गणेश उत्सव की धूम रहेगी तो वहीं इसी महीने में पितरों की पूजा से जुड़ा पितृपक्ष भी रहेगा. इसी माह में भाद्रपद मास पूर्ण होगा तो वहीं आश्विनी मास की शुरुआत होगी. जिसके साथ ही शारदीय नवरात्र का महापर्व प्रारंभ हो जाएगा. कई महत्वपूर्ण जयंती, पुण्यदायी तिथियों को लिए सितंबर के महीने में कब कौन सा पर्व पड़ेगा, आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

गणेश उत्सव 2022

31 अगस्त 2022 को प्रारंभ हुए गणेश पूजा का 10 दिनी उत्सव सितंबर माह में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा और 09 सितंबर 2022 यानि अनंत चतुर्दशी के दिन इसका समापन होगा।

पितृपक्ष 2022

हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बहुत ज्यादा महत्व है क्योंकि इसमें पितरों का आशीर्वाद पाने और उनके मोक्ष की कामना लिए हुए विशेष रूप से श्राद्ध एवं तर्पण आदि किया जाता है। इस साल पितृपक्ष का प्रारंभ 0 सितंबर 2022 से होगा और यह 25 सितंबर 2022 को खत्म हो जाएगा।

नवरात्रि 2022

सनातन परंपरा में शक्ति की साधना के लिए साल में चार बार नवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है। इस साल शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर 2022 को प्रारंभ होगी और इसी दिन घट स्थापना भी की जाएगी।

सितंबर माह 2022 के व्रत – पर्व

1 सितंबर 2022, गुरुवार – ऋषि पंचमी, गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश दिवस

2 सितंबर 2022, शुक्रवार – संतान सप्तमी व्रत

3 सितंबर 2022, शनिवार – राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ

4 सितंबर 2022, रविवार – दधीचि जयंती

5 सितंबर 2022, सोमवार – शिक्षक दिवस, तेजा दशमी

6 सितंबर 2022, मंगलवार – डोल ग्यारस, जलझूलनी, परिवर्तनी एकादशी

8 सितंबर 2022, गुरुवार – ओणम, प्रदोष व्रत

9 सितंबर 2022, शुक्रवार – अनंत चतुर्दशी, गणेश मूर्ति विसर्जन, पूर्णिमा व्रत

10 सितंबर 2022, शनिवार – पितृपक्ष आरंभ

13 सितंबर 2022, मंगलवार – अंगारक चतुर्थी

14 सितंबर 2022, बुधवार – हिन्दी दिवस

17 सितंबर 2022, शनिवार – महालक्ष्मी व्रत समाप्त, विश्वकर्मा जयंती, रोहिणी व्रत, सूर्य कन्या संक्रांति

सितंबर में कौन से त्योहार हैं?

सितंबर के प्रमुख व्रत त्योहार सितंबर में शारदीय नवरात्रि, अनंत चतुर्थी और पितृपक्ष जैसे प्रमुख व्रत त्योहार हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, फिलहाल, भाद्र मास चल रहा है जिसका समापन 10 सितंबर को होगा। इसके बाद अश्विन मास की शुरुआत होगी।

सितंबर 2022 में कौन कौन सा त्यौहार है?

सितंबर माह में पहला व्रत ऋषि पंचमी का पड़ेगा जो कि 1 सितंबर 2022 को मनाई जाएगी. इसके अतिरिक्त, गणेश उत्सव, राधा अष्टमी, अनंत चतुर्थी, पितृपक्ष, नवरात्रि, आदि बड़े त्योहार और व्रत इस माह में रहेंगे. एस में आइए जानते हैं सितंबर माह में आने वाले सभी प्रमुख व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट.

9 सितंबर को कौन सा त्यौहार है?

गणेश उत्सव 2022 31 अगस्त 2022 को प्रारंभ हुए गणेश पूजा का 10 दिनी उत्सव सितंबर माह में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा और 09 सितंबर 2022 यानि अनंत चतुर्दशी के दिन इसका समापन होगा।

10 सितंबर को कौन सा त्यौहार?

पितृपक्ष 2022 प्रारंभः 10 सितंबर, दिनः शनिवार पितृपक्ष का प्रारंभ 10 सितंबर से होगा. हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से पितृपक्ष का प्रारंभ होता है. पूरे 15 तिथियों तक पितरों के लिए श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. इसके पितरों के पूजन से सुख और शांति मिलती है.