सांस लेते समय हम कौन सी गैस लेते हैं? - saans lete samay ham kaun see gais lete hain?

दिल्ली के प्रसिद्ध नाक कान गला विशेषज्ञ से बात करने के बाद पत्रकार श्री अरविंद दुबे ने अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में बताया है कि यह धारणा गलत है कि नाक से सांस लेने में केवल ऑक्सीजन ही अंदर जाती है। जब हम नाक से सांस लेते हैं तो 79% नाइट्रोजन और 21% ऑक्सीजन तथा 0.04% कार्बन डाइऑक्साइड हमारे फेफड़ों में पहुंचती है। फेफड़ों में लाखों छोटे-छोटे वायुकोष्ठ होते हैं। नाक के जरिए फेफड़ों में पहुंची सभी प्रकार की गैस फेफड़ों के वायुकोष्ठों में जमा हो जाती है और फिर जब आप श्वास छोड़ते हैं तो केवल ऑक्सीजन फेफड़ों में जमा रह जाती है और बाकी सारी गैस (नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड एवं थोड़ी सी मात्रा में ऑक्सीजन आदि) बाहर निकल जाती है। फेफड़ों में जमा ऑक्सीजन हमारे खून में मिल जाती है। इस प्रक्रिया को रक्त की शुद्धि कहा जाता है। 


तो फिर डॉक्टर और वैद्य आदि नाक से सांस लेने की सिफारिश क्यों करते हैं 

नाक से सांस लेने से शरीर को नाइट्रिक ऑक्साइड मिलती है। इसे फेंफड़ों से ठीक से काम करने और ऑक्सीजन ग्रहण करने में मदद मिलती है। नाइट्रिक ऑक्साइड का काम होता है ऑक्सीजन को शरीर के जरूरी हिस्से तक पहुंचाना। नाइट्रिक ऑक्साइड एंटीफंगल, एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल होती है। यानी इससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।


नाक, किसी भी प्रकार की गैस को फेफड़ों तक जाने से नहीं रोकती लेकिन नाक एक तरह से फिल्टर का काम करती है और हवा में मौजूद छोटे कणों को फेफड़ों तक जाने से रोकती है। यही कारण है कि नाक के अंदर बाल होते हैं। नाम से सांस लेते हैं तो फेफड़ों और श्वास नली में नमी (moisture) जाती है यानी सूखेपन (dryness) की समस्या नहीं होती है। ठंड के मौसम में नाक से सांस लेना इस तरह फायदेमंद होता है कि फेफडों तक पहुंचते-पहुंचते हवा गर्म हो जाती है। 


नाक और मुंह से सांस लेने में क्या अंतर है, क्या फायदा, क्या नुक्सान

नाक को (नासा मार्ग, नाक के बाल, श्वास नली; nasal passage, nose hair, treachea) के माध्यम से इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि वह सीधे जाकर फेफड़ों (lungs) में खुलती है। जबकि मुंह का मुख्य कार्य पाचन की प्रक्रिया को शुरू करना होता है। नाक में एक विकसित प्रतिरक्षा तंत्र यानी इम्यून सिस्टम पाया जाता है जो कि मुंह में नहीं पाया मुंह में नहीं पाया जाता।

इसी कारण मुंह से सांस लेने के कारण कई बार खर्राटे की समस्या होने लगती है। मुंह से सांस लेने के कारण हमारी हड्डियों में लैक्टिक एसिड जमा हो जाता है जिसके कारण दर्द या ऐठन (cramps) होने लगते हैं, इसी कारण नाक से सांस लेना ही उचित है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree

इसे सुनेंरोकेंजब हम नाक से सांस लेते हैं तो 79% नाइट्रोजन और 21% ऑक्सीजन तथा 0.04% कार्बन डाइऑक्साइड हमारे फेफड़ों में पहुंचती है।

सांस लेने में प्रॉब्लम होने पर क्या करें?

Home Remedies For Breath: अगर आपको भी सांस लेने में होती है तकलीफ, तो जानें किन घरेलू उपायों से मिलेगी मदद

  1. भाप लेना फायदेमंद कई बार हमारे शरीर के अंदर बलगम जमा हो जाते हैं जिसके बारे में हमे समझ नहीं आता है, ऐसे में भी सांस लेने में तकलीफ होने लगती है.
  2. अदरक का करें सेवन
  3. चुकंदर का करें सेवन
  4. सौंफ है फायदेमंद

पढ़ना:   एक दिन में कितना बादाम खाना चाहिए?

कैसे सांस लेने चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंसांस लेने का सही तरीका परखने के लिए आप पीठ को सीधा रखें और बैठ जाएं। फिर पेट पर हाथ रखें और अब श्वास अंदर बाहर लें, इस दौरान आप पेट पर भी गौर करें। आपका पेट अंदर बाहर की तरफ जाएगा। यदि सांस भरते समय पेट बाहर की तरफ आता है तो आपके सांस लेने का तरीका सही है वहीं यदि पेट अंदर की तरफ जाता है तो यह गलता है।

ओम का उच्चारण करते समय हम कौन सी गैस छोड़ते हैं?

इसे सुनेंरोकेंॐ के आवाज़ के साथ कार्बन डाइऑक्साइड बाहर आती है। ॐ का उच्चारण करते समय मनुष्य को विधि सीखना आवश्यक है।

सांस लेना कौन सी अभिक्रिया है?

इसे सुनेंरोकेंअतः श्वसन उष्माक्षेपी अभिक्रिया है।

य का उच्चारण स्थान क्या है?

इसे सुनेंरोकें”य ” वर्ण का उच्चारण स्थान तालु हैं। तालु या तालव्य में च ,ह ,ज ,झ ,ञ , ष ,य वर्ण आते हैं।

पढ़ना:   शुगर में सोयाबीन खा सकते हैं क्या?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर : हम साँस लेने के क्रम में ऑक्सीजन गैस लेते हैं एवं कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ते हैं।

हम लोग सांस क्यों लेते हैं?

इसे सुनेंरोकेंजब हम सांस लेते हैं, हवा में उपस्थित आक्सीजन फेफेड़ों में पहुंचती है और खून के निकट संपर्क में आती है जो उसे अवशोषित कर लेता है और शरीर के सभी भागों में ले जाता है। साथ ही साथ खून कार्बन डाइआक्साइड को शरीर भर से लाकर फेफड़ों में छोड़ता है जो उच्छवास के साथ फेफड़ों से बाहर निकाल दी जाती है।

श्वास लेने को क्या कहा जाता है?

कौन सा अंग हमें सांस लेने में मदद करता है?

इसे सुनेंरोकेंश्वसन तंत्र (respiratory system) या ‘श्वासोच्छ्वास तंत्र’ में सांस संबंधी अंग जैसे नाक, स्वरयंत्र (Larynx), श्वासनलिका (Wind Pipe) और फुफ्फुस (Lungs) आदि शामिल हैं। शरीर के सभी भागों में गैसों का आदान-प्रदान (gas exchange) इस तंत्र का मुख्य कार्य है।

क्या हमारी सांस में नमी होती है?

इसे सुनेंरोकेंजब यह डायाफ्राम सिकुड़ता है तो बाहर की हवा नाक या मुँह के रास्ते अंदर की ओर खिंचती है, लेकिन जब यह फैलता है तो हवा बाहर निकलती है। जब हम नाक के रास्ते सांस अंदर लेते हैं तो वह हमारे फेफड़ों के लिये पर्याप्त तापमान तक गर्म हो जाती है तथा मुँह के रास्ते सांस लेने की अपेक्षा अधिक नम तथा साफ भी होती है।

पढ़ना:   कौन सा कमांड फाइल कॉपी करने के लिए किया जाता है?

मनुष्य कौन सी गैस लेते हैं?

इसे सुनेंरोकेंमनुष्य सांस (breathing) लेते वक्त, ऑक्सीजन अंदर करते है और कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ते हैं. दरअसल, हम हवा फेफड़ों में खींचते हैं और फेफड़ों से ही छोड़ते हैं. हवा में करीब 79 प्रतिशत नाइट्रोजन, 20 प्रतिशत ऑक्सीजन और 1 प्रतिशत अन्य गैसें व जलवाष्प होते हैं और अन्य गैसों में करीब 0.03 प्रतिशत कार्बन डाई-ऑक्साइड शामिल है.

कौन सा जीव त्वचा से सांस लेता है?

इसे सुनेंरोकेंमेंढक में त्वचा श्वसन जब मेंढक पुरी तरह से जलमग्न हो तो मेंढक में श्वसन त्वचा से होता है।

सांस छोड़ते समय कौन सी गैस निकलती है?

आप जानते हैं कि वायु में ऑक्सीजन होती है। फिर हम साँस छोड़ते हुए वायु को शरीर से बाहर निकालते हैं। इस वायु में साँस द्वारा अंदर ली गई वायु की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा अधिक होती है, अर्थात् यह कार्बन डाइऑक्साइड समृद्ध होती है।

सांस लेने के लिए कौन सी गैस आवश्यक है?

आपको ऑक्सीजन में सांस लेने की ज़रूरत है लेकिन एक बार आपके शरीर के अंदर जाने पर, हीमोग्लोबिन कोशिकाओं द्वारा उपयोग किए जाने के लिए ऑक्सीजन को चारों ओर ले जाएगा। यह शरीर से कुछ कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालने में भी मदद करता है

पेड़ कौन सी गैस छोड़ते है?

दिन में तो प्रकाश संश्लेषण के द्वारा कार्बन डाईऑक्साइड का उपयोग हो जाता है. यानी पौधे रात में कार्बन डाई-ऑक्साइड छोड़ते हैं.