सिर दर्द की गोली का क्या नाम है? - sir dard kee golee ka kya naam hai?

सिर दर्द एक आम समस्या है, जो किसी भी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है. कुछ मामलों में सिर दर्द अन्य बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है. आमतौर पर सिर दर्द कुछ देर आराम करने से अपने आप ठीक हो जाता है. वहीं, कभी-कभी सिर दर्द अधिक होने पर दवाई भी लेनी पड़ सकती है. सिर दर्द के लिए बाजार में कई एलोपैथिक दवाएं उपलब्ध हैं. ऐसे में सिर दर्द से अधिक परेशान होने पर एसिटामिनोफेन या फिर एस्पिरिन का सेवन किया जा सकता है.

आज इस लेख में आप सिर दर्द होने पर ली जाने वाली एलोपैथिक दवाओं के बारे में जानेंगे -

(और पढ़ें - सिर दर्द के घरेलू उपाय)

सिर दर्द में फायदेमंद एलोपैथिक दवाएं

व्यस्त जीवन शैली व तनाव जैसे कारणों की वजह से सिर दर्द की समस्या हो सकती है. इसके उपचार के लिए कई ओवर-द-काउंटर दवाएं उपलब्ध हैं. सिर दर्द की दवा 3 श्रेणियों के आधार पर ली जा सकती है जैसे - सिर के दर्द के लक्षणों को कम करने के आधार पर, सिर दर्द के कारणों के आधार पर और सिर का दर्द दिन में कितनी बार और कितनी तेज होता है. आइए, सिर दर्द की कुछ खास एलोपैथिक दवाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं -

एसिटामिनोफेन - Acetaminophen

एसिटामिनोफेन का प्रयोग हल्के या तेज सिर दर्द को कम करने के लिए किया जा सकता है. इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी शामिल हैं, जैसे इसका डायरेक्ट सेवन करने से ब्लड काउंट में बदलाव आ सकता है. साथ ही कुछ मामलों में लिवर डेमेज का रिस्क भी बढ़ सकता है.

(और पढ़ें - सिर दर्द होने पर क्या करें)

एस्पिरिन - Aspirin

एस्पिरिन दवा का प्रयोग भी सिर दर्द के इलाज के रूप में किया जा सकता है. इस दवाई को 19 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं देना चाहिए. इससे हार्ट बर्न, गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल, ब्लीडिंग, एयरवे का सिकुड़ना और एलर्जिक रिएक्शन जैसे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं.

(और पढ़ें - सिर दर्द व आंखों में दर्द के उपाय)

फेनोप्रोफेन - Fenoprofen

फ्लर्बिप्रोफेन - Flurbiprofen

फ्लर्बिप्रोफेन दवा का प्रयोग टेंशन हेडैक व माइग्रेन आदि में किया जाता है. इसका सेवन करने से चक्कर आना, गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल अपसेट, अल्सर होना और देखने में थोड़ी समस्या होना जैसे साइड इफेक्ट्स देखने हो सकते हैं.

(और पढ़ें - सिर दर्द का आयुर्वेदिक इलाज)

इबूप्रोफेन - Ibuprofen

नेप्रोक्सेन - Naproxen

नेप्रोक्सेन दवा का सेवन हार्मोनल बदलाव के कारण होने वाले सिर दर्द, माइग्रेन और टेंशन से होने वाले सिर दर्द के इलाज के रूप में प्रयोग किया जाता है. इसके साइड इफेक्ट्स में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल अपसेट, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग, उल्टियां आना, जी मिचलाना व रैश होना आदि शामिल हैं.

(और पढ़ें - सेक्स से सिरदर्द)

सिर दर्द की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Paracetamol IP 650 mg, कैफीन (निर्जल) IP 50 mg Saridon Advance, Saridon से गंभीर सिरदर्द के लिए नया फार्मूला, भारत के नंबर 1 सिरदर्द विशेषज्ञ. Saridon Advance दर्द, गंभीर सिरदर्द, माइग्रेन, दांत दर्द और शरीर के दर्द से प्रभावी राहत प्रदान करने में मदद करता है. 5 मिनट में कार्रवाई शुरू करता है और दर्द से राहत देता है.

सिर में दर्द होने पर कौन सी गोली खानी चाहिए?

कैफ़ीन का सेवन करना भी हो सकता है मददगार दरअसल इनमें कैफीन होता है और अगर इनका सेवन सिर दर्द होने की शुरुआत में किया जाए तो यह सिर दर्द को बढ़ने से रोक सकती हैं.

सिर दर्द में तुरंत आराम कैसे पाएं?

एक्यूप्रेशर है सिर दर्द का रामबााण सर्दी (headache) में अकसर आपके सिर में दर्द हो जाता है, तो आप सिर दर्द से राहत के लिए एक्यूप्रेशर का प्रयोग कर सकते हैं. ... .
गर्म पानी नींबू का रस मिलाकर पीएं ... .
सेब पर नमक डाल कर खाएं ... .
लौंग भगाएगी सिर दर्द ... .
तुलसी और अदरक का रस पीएं ... .
लौंग के तेल से करें मालिश ... .
नींबू चाय पिएं.

किसकी कमी से सिर दर्द होता है?

- नींद पूरी न होना : नींद पूरी न होने से पूरा नर्वस सिस्टम प्रभावित होता है और ब्रेन की मसल्स में खिंचाव होता है, जिससे सिरदर्द हो जाता है। इसके अलावा वक्त पर खाना न खाने से कई बार शरीर में ग्लूकोज की कमी हो जाती है या पेट में गैस बन जाती है, जिससे सिरदर्द हो सकता है।