सिर में अंडे को कैसे लगाएं? - sir mein ande ko kaise lagaen?

  • अंडा बालों को लंबा करने, घना बनाने और इनकी चमक बढ़ाने का काम करता है। बालों से जुडी कैसी भी समस्या हो जैसे, बालों का झड़ना, पतला होना या दोमुहा होना, हर समस्या को दूर करने में अंडा बेहतरीन होता है। इसलिए आपको अंडे का हेयर मास्क जरूर लगाना चाहिए। सप्ताह में एक बार इस हेयर मास्क का उपयोग ही आपके बालों की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए काफी है। अपने बालों की स्थिति को देखते हुए आप सही तरीके से और अलग विधि से अंडे का उपयोग करें। DIY Egg Hair Mask For Silky Long Thick Hair

पतले बालों को मोटा करने के लिए

  • प्लेन अंडा यानी अंडे में बिना कुछ मिलाए भी आप इसे बालों में लगा सकती हैं। क्योंकि यह अपने आपमें ही बहुत सारे गुणों से भरपूर होता है। आप एक अंडा तोड़कर इसके वाइट और येलो पार्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • यदि आपके बाल लंबे हैं तो आप दो से तीन अंडे ले सकती हैं। अंडे की तेज स्मेल से बचने के लिए आप अंडा फेटने के बाद इसमें 3 चम्मच सरसों तेल या फिर 3 चम्मच नींबू का रस मिला सकती हैं। इससे बालों में अंडे की गंध नहीं आएगी और प्लेन एग मास्क की ऐंटी-फंगल प्रॉपर्टीज भी बढ़ जाएंगी।

हेयर स्टीम के लिए जावेद हबीब ने किया मना, बताया क्यों है हानिकारक

बालों को नैचरल कलर देने के लिए

  • बालों का प्राकृतिक रंग फीका पड़ने लगा हो या बालों की शाइन कम हो गई हो तो आप अपने बालों में अंडा लगाते समय इसमें दो से तीन चम्मच हिना पाउडर मिला लें। सिर्फ 4 हफ्ते तक इसे लगाने पर आपके बालों शाइन हैरान करेगी। हिना मिक्स करके सप्ताह में एक से दो बार अंडा लगाएं।
  • आप इस विधि से एग और हिना हेयर मास्क भी बना सकती हैं...
  • 2 अंडे फेट लें
  • 2 चम्मच मेहंदी पाउडर डालें
  • 3 चम्मच सरसों का तेल
  • 3 चम्मच नींबू का रस (अगर डैंड्रफ है तो)
  • इन सभी को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इसे हेयर मास्क की तरह बालों में लगा लें। फिर 30 से 40 मिनट बाद शैंपू कर लें।

बालों में इस विधि से लगाएं पेट्रोलियम जेली, नहीं पड़ेगी हेयर स्पा की जरूरत; जावेद हबीब का देसी नुस्खा

रूखे बालों पर ऐसे लगाएं अंडा

  • बाल बहुत रूखे और कमजोर हो गए हैं तो अंडे का हेयर मास्क बनाते समय आप इसमें 2 चम्मच शहद और 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल का उपयोग कर सकती हैं। यह हेयर मास्क खारतौर पर उन महिलाओं के लिए जिनके बाल बहुत ड्राई नेचर के हैं।
  • सप्ताह में एक से दो बार इस हेयर मास्क लगाने पर ही आपके बालों में नमी और सॉफ्टनेस लौट आएगी। यह पैक बालों के डैमेज को दूर करने में मदद करेगा और शाइन भी बढ़ाएगा।

एक वॉश में बाल बनेंगे सिल्की और स्मूद, चिड़िया का घोंसला जैसे बालों के लिए जावेद हबीब ने दिया घरेलू नुस्खा

फ्रिजी बालों को स्मूद रखने के लिए

  • बाल बेजान हो गए हैं और हर समय उलझते रहते हैं तो इस तरह के बालों में पहली ही बार में स्मूद फिनिंग लाने के लिए आप अंडा और केला मिलाकर हेयर मास्क बनाएं। साथ ही इसमें सरसों तेल जरूर मिक्स करें। इन तीनों चीजों से तैयार हेयर मास्क को 40 से 45 मिनट के लिए बालों में लगाएं।
  • 2 अंडे फेटे हुए
  • 3 चम्मच सरसों का तेल
  • 1 केला (मैश किया हुआ)
  • 45 मिनट बाद शैंपू कर लें। बहुत अधिक खराब और पतले हो चुके बालों को फिर से स्वस्थ और चमकदार बनाने में यह हेयर मास्क बहुत काम आएगा। (फोटो साभार: Indiatimes)

शैंपू से 5 मिनट पहले लगाएं सरसों का तेल, हैरान रह जाएंगे इसका असर देखकर

नारियल के तेल में डाले ये 3 चीजें, डैंड्रफ से लेकर टूटने तक बालों की हर प्रॉब्लम होगी दूर

नारियल के तेल में डाले ये 3 चीजें, डैंड्रफ से लेकर टूटने तक बालों की हर प्रॉब्लम होगी दूर

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बालों की अच्छी ग्रोथ और मजबूती के लिए आप अंडे को मेहंदी में मिलाकर लगा सकते हैं. Image-shutterstock.com

Egg Hair Mask: अंडा बालों को लिए कंडीशनर (Conditioner) की तरह काम करता है. यह बालों को सिल्की, स्मूद और शाइनी (Shiny) बनाता है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : June 15, 2021, 08:54 IST

    Egg Hair Mask: अंडा खाना न केवल हेल्थ के लिए अच्छा होता है बल्कि अंडे का इस्तेमाल कर बालों को भी स्वस्थ रखा जा सकता है. खूबसूरत, लंबे और घने बालों की चाहत रखने वाले लोगों को अंडे का इस्तेमाल हेयर मास्क के रूप में जरूर करना चाहिए. दरअसल अंडा बालों को जरूरी पोषण (Nutrients) देने के साथ-साथ उनकी अच्छी देखभाल भी करता है. बालों को सिल्की और स्मूद (Silky And Smooth) बनाने के लिए अंडे का इस्तेमाल किया जा सकता है. अंडा बालों को लिए कंडीशनर की तरह काम करता है. यह बालों को सिल्की, स्मूद और शाइनी बनाता है. अंडे में बायोटिन और फोलेट जैसे प्रोटीन होते हैं जो बालों को रिपेयर करते हैं और पोषण भी देते हैं. इससे बाल बाउंसी होते हैं और साथ ही बालों की डीप कंडीशनिंग भी होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि अंडा बालों में किस तरह लगाया जाना चाहिए. आइए आपको बताते हैं हेल्दी हेयर के लिए कैसे करें अंडे का इस्तेमाल.

    अंडा और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क
    अगर आपके बाल डैमेज हो गए हैं तो आपको बालों पर अंडे का इस्तेमाल करना चाहिए. काले, घने और सिल्की बालें के लिए अंडे की जर्दी यानी एग योक से बेहतर और कुछ नहीं है. इसमें ऐसे विटमिन्स होते हैं जो बालों को डैमेज होने से बचाते हैं और उनकी ग्रोथ में मदद करते है. इसके लिए आप एग योक में ऑलिव ऑयल मिलाएं और फिर ग्लव्स की मदद से बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगाएं. इसके आधे घंटे बाद शैंपू कर लें. आप चाहे तो पूरा अंडा भी सिर में लगा सकते हैं.

    इसे भी पढ़ेंः स्किन पर जादू करता है बेकिंग सोडा, इस तरह करें अप्लाई

    अंडा और दही व शहद का हेयर मास्क
    इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 2-3 एग योक में थोड़ा-सा दही और शहद की कुछ बूंदे डालकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों की जड़ों और बालों के सिरों पर अच्छी तरह से लगाएं और आधे घंटे तक छोड़ने के बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. आपके बाल हल्के और काफी स्मूद हो जाएंगे.

    अंडे और नींबू का हेयर पैक
    अंडा बालों से डैंड्रफ दूर करने में मदद करता है और उन्हें तेज धूप और पसीने से होने वाले इंफेक्शन से भी बचाता है. इसके लिए एक एग योक में 2 से 3 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फिर उसे अच्छी तरह मिक्स करके जड़ों में लगा लें. आधा घंटा ऐसे ही रहने दें और फिर शैंपू से बाल धो लें. नींबू में विटमिन सी, बी और एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं जो स्कैल्प से पूरी गंदगी निकाल देते हैं और उसे हेल्दी रखते हैं. साथ ही डैंड्रफ की समस्या से भी मुक्ति मिलती है.

    इसे भी पढ़ेंः घर पर 15 मिनट में करें ये खास चारकोल फेशियल, नजर आएगा नैचुरल ग्लो

    अंडे और मेहंदी का हेयर पैक
    बालों की अच्छी ग्रोथ और मजबूती के लिए आप अंडे को मेहंदी में मिलाकर लगा सकते हैं. इसके लिए मेहंदी में एक अंडा, थोड़े से मेथी के दाने और कॉफी मिलाकर कम से कम 4 घंटे के लिए रख दें. अब इसे बालों में लगाएं और 3 घंटे बाद बालों को पानी से धो लें. सिर से मेहंदी धोने के बाद तुरंत शैंपू न करें. जब बाल अच्छी तरह से सूख जाएं तो उनमें सरसों या फिर नारियल के तेल से मालिश करें और फिर अगले दिन बालों में शैंपू करें. इससे मेहंदी का रंग भी बालों से जल्दी नहीं निकलेगा और वह मजबूत भी बने रहेंगे.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Beauty Tips, Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : June 15, 2021, 08:53 IST

    सिर में अंडा कैसे लगाए?

    बालों में अंडा लगाने की विधि कोई भी हेयर मास्क तैयार करते समय आप अंडे का सफेद भाग इसमें मिला सकते हैं. अगर आपके बाल बहुत अधिक रुखे हैं तो आप अंडे के सफेद और पीले भाग को पूरी तरह फेंटने के बाद इसे हेयर मास्क में मिलाएं. अगर आपके बाल तैलीय हैं तो हेयर मास्क में सिर्फ अंडे का सफेद भाग ही मिलाएं.

    अंडा बालों में कितनी देर लगाना चाहिए?

    इन सभी को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इसे हेयर मास्क की तरह बालों में लगा लें। फिर 30 से 40 मिनट बाद शैंपू कर लें।

    अंडे में क्या मिलाकर बालों में लगाना चाहिए?

    बालों को मजबूत बनाने, उसकी ग्रोथ सुधारने के लिए अंडे का हेयर मास्क लगाना बेहद लाभकारी होता है। इस हेयर मास्क से अंडे में पाया जाने वाला प्रोटीन डैमेज बालों को रिपेयर और डीप कंडीशनिंग करता है। जिससे बाल अधिक खूबसूरत दिखने लगते हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद जो सबसे बड़ी समस्या है वो है इसकी बदबू।

    सिर में अंडा लगाने से क्या फायदा होता है?

    एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अंडा हर तरह के बालों पर लगाया तो जा सकता है, लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल लगातार करते हैं, तो इससे बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है. गलत तरीके से अंडा लगाने से आपके बाल डैंड्रफ से भर जाएंगे. हेयर मास्क में अगर आप भी अंडे का इस्तेमाल करते हैं तो जानिए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका.

    संबंधित पोस्ट

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग