T20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है? - t20 mein sarvaadhik ran banaane vaale khilaadee kaun hai?

टी20 क्रिकेट वर्तमान समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जाए वाला क्रिकेट फॉरमेट है क्योंकि इसमें क्रिकेट प्रेमियों की चौकों-छक्कों का रोमांच देखने को मिलता है आज हम आपको बताने बताने वाले है उन बल्लेबाज़ों के बारे में जिनके नाम T20 में सबसे ज्यादा रन  है।

मौजूदा समय में क्रिकेट के 3 फॉरमेट टेस्ट, वनडे व टी20 है जिसमे से T20 क्रिकेट नया फॉरमेट है जिसकी शुरुआत साल 2000 के बाद हुए है. साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था जो ऑस्ट्रेलिया ने 44 रनों से जीता था. चलिए जानते है T20 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाया

T20 में सबसे ज्यादा रन | t20 me sabse jyada run

1. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों एशिया कप 2022 खेल रहे है रोहित टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए है.

जो अब तक टी20 फॉरमेट में 141 मैच खेले है जिसकी 133 पारियों 3737 रन बनाए है. रोहित का टी20 में बल्लेबाजी औसत 32.21 का रहा है.

रोहित के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है इसके अलावा इन्होंने इस छोटे फॉरमेट में 28 अर्धशतक भी है व इनका इस फॉरमेट में हाईएस्ट स्कोर 118 रन है।

2. विराट कोहली


एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 122 रनों की जबदस्त पारी खेली और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुँच गए. विराट अब तक 109 मैचों की 101 पारियों में 50.84 खतरनाक औसत से 3712 रन बना चुके है. 

अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया गया ये शतक विराट का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक था इसके अलावा इनके नाम इस फॉरमेट में 33 अर्धशतक भी है. इनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 122 रन हो चुका है।

3. मार्टिन गुप्टिल

न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुच गए है. गुप्टिल अब तक 121 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है जिसकी 117 पारियों में 31.79 की औसत से कुल 3497 रन बनाए है.

गुप्टिल अब तक इस छोटे फॉरमेट में 2 शतक व 20 अर्धशतक जमा चुके है और इनका हाईएस्ट स्कोर 105 रन रहा है।

4. बाबर आजम ( 2939 रन)

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक जड़कर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए है जिन्होंने अब तक 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है जिसकी 82 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 43.41 की शानदार औसत से 3039 रन बना चुके है।

बाबर ने टी20 क्रिकेट में 2 शतक व 27 अर्धशतक लगाए है. इनका टी20 में स्ट्राइक रेट 129.98 व हाईएस्ट स्कोर 122 रन रहा है।

5. पॉल स्टरलिंग 

आयरलैंड टीम के अनुभवी खिलाड़ी पॉल स्टरलिंग उन गिने चुने बल्लेबाज़ों में से है जो 100 से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है. स्टरलिंग ने अब तक 114 मैच खेले है जिसकी 113 पारियों में 28.67 की औसत से 3011 रन बनाए है. 

स्टायलिंग अब तक 1 शतक व 20 अर्धशतक जमा चुके है इनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 115 रन रहा है।

6. आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच के टी20 में नाम 95 मैचों की 95 पारियों में 2915 रन है. 

फिंच का बल्लेबाज़ी औसत 34.70 का रहा है इनके नाम इस फॉरमेट में 2 शतक व 17 अर्धशतक भी है. फिंच टी20 की एक पारी में 172 रन बनाए है जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का हाईएस्ट स्कोर भी है।

7. डेविड वॉर्नर (2684 रन)

इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया टीम से है जिनका नाम है डेविड वॉर्नर. बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक 91 मैचों की 91 ही पारियों में 2684 रन बनाए है।

वॉर्नर का टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 33.45 का है व इनके नाम इस छोटे क्रिकेट फॉरमेट में 1 शतक व 22 अर्धशतक है. वॉर्नर का टी20 क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 100 रन है।

8. मोहम्मद हफीज (2514 रन)

लिस्ट में अगले बल्लेबाज़ है पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज जिन्होंने 119 टी20 मैच खेले है जिसकी 108 ही पारियों में 26.70 की औसत से 2514 रन बनाए है।

हफीज टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14 अर्धशतक लगा चुके है. इनका इस क्रिकेट फॉरमेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 99 रन है।

9. इयोन मॉर्गन (2458 रन)

इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज़ इयोन मॉर्गन इस लिस्ट में नंबर 9 पर मौजूद है. मॉर्गन ने अपने टी20 कैरियर में कुल 115 मैच खेले जिसकी 107 पारियों में 28.66 की औसत से 2458 रन बनाए।

मॉर्गन ने टी20 क्रिकेट में 14 अर्धशतक लगाया व इनका इस क्रिकेट फॉरमेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 91 रन है।

10. शोएब मालिक (2435 रन)

पाकिस्तान टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मालिक टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज़ है. इन्होंने कुल 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसकी 111 पारियों में 2435 रन बनाए है।

मालिक का टी20 में बल्लेबाज़ी औसत 31.21 का है व  इनके नाम इस फॉरमेट में 09 अर्धशतक है. मालिक का टी20 में हाईएस्ट स्कोर नाबाद 75 रन है।

most runs in T20 cricket list

1. रोहित शर्मा - 3737 रन

2. विराट कोहली - 3712 रन

3. मार्टिन गुप्टिल - 3497 रन 

4. बाबर आजम - 3039 रन 

5. पॉल स्टर्लिंग - 3011 रन 

6. आरोन फिंच - 2915 रन

7. डेविड वार्नर - 2684 रन 

8. मोहम्मद हफ़ीज़ - 2514 रन 

9. इयोन मॉर्गन - 2458 रन 

10. शोएब मालिक - 2535 रन 

इस लेख के माध्यम से हमने जाना T20 मे सबसे ज्यादा रन किसके है। ये रिकॉर्ड  के भारत  रोहित शर्मा है जिन्होंने अब तक 141 टी20 मैचों में सबसे ज्यादा 3737 रन बनाए है।

  • Tweet
  • Share
  • Share
  • Share
  • Share

Hello this is saleem malik this blog all about cricket. we update about upcoming matches and player stats daily basis

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है?

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 2021.

विश्व में सबसे ज्यादा रन किसका है?

मोहम्मद यूसुफ.

भारत का सबसे अच्छा बैट्समैन कौन है?

1) विराट कोहली कोहली पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं थे लेकिन उनका रिकॉर्ड टी-20 में हर टीम के खिलाफ अच्छा रहा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का बल्ला हमेशा गरजा है।

T20 का हाई स्कोर कितना है?

उन्होंने सिक्किम के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 मैच में मुंबई के लिए 147 रन बनाए थे। वहीं, साल 2022 में T20I में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 122 रन बनाते हुए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया और इसके साथ ही यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च T20 स्कोर है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग