सपने में किसी की गर्दन काटते हुए देखना - sapane mein kisee kee gardan kaatate hue dekhana

सपने में अंग कटे देखना – sapne me ang kate dekhana  : हर व्यक्ति के अलग-अलग सपने होते हैं, किसी के अच्छे सपने होते हैं, किसी के बुरे सपने होते हैं लेकिन सपने सभी को आते हैं। इंसान अच्छे सपने देखकर खुश हो जाता है और बुरे सपने देखकर डर जाता है। सपने उन्हें ज्यादा …

सपने में अंग कटे देखना का क्या मतलब होता है? – sapne me ang kate dekhana Read More »

Updated: | Fri, 17 Jan 2014 05:42 PM (IST)

इंसान इच्छाओं को जाग्रत अवस्था में पूरा नहीं कर पाता, तब वह स्वप्न देखना शुरु कर देता है, जैसे-जैसे मानव-मन स्वप्नों के साथ गहरा संबंध बना लेता है, वह उनमें खोने लगता है। ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें समस्याओं का निदान स्वप्न में सहज रूप में लोगों को मिल जाता है।

संसार में ऐसा कोई मनुष्य नहीं है, जिसे स्वप्न न आते हों। अमूमन सपने सभी देखते हैं। इसलिए हम यहां स्वप्न-संबंधी केवल उन अवधारणाओं की ही चर्चा करेंगे जो मनुष्य के भावी जीवन की सुख-दुःख की घटनाओं की भविष्यवाणियां करतीं हैं।

1. जो व्यक्ति स्वप्न में शेर, घोड़ा, हाथी, सफेद बैल या रथ पर स्वयं को सवार देखता है, वह अवश्य ही गांव, नगर राज्य या देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होता है।

2. स्वप्न में बहुमूल्य पात्र में जलपान या भोजन करने वाला व्यक्ति राज्य की ओर से सम्मान प्राप्त करता है।

3. सपने में किसी का सिर काटना या अपना या किसी अन्य का कटा सिर देखना शुभकारी होता है। ऐसा व्यक्ति अकस्मात् काफी धन का स्वामी हो जाता है।

4. कोई व्यक्ति स्वप्न में स्वयं को हाथी पर सवार होकर किसी नदी के किनारे चावल (भात) खाता देखता है, वह अवश्य ही राज और वैभव को प्राप्त करने में सफल हो जाता है।

5. स्वप्न में कपास, हड्डी, भस्म, खोपड़ी, शूल, चक्र या फांसी देखने वाले को रोग, दुख, धन हानि, क्लेश भुगतना पड़ सकता है।

6. स्वप्न में जिस व्यक्ति को किसी का सिर केशरहित दिखता है, उसे बुरी आदतों से छुटकारा मिल जाता है।

7 स्वप्न में फलों को देखना बहुत ही शुभ माना गया है।

8. स्वप्न में किसी की हत्या होते देखने का अर्थ है कि कोई आपके खिलाफ बगावत कर रहा है।

9. यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी बच्चे को रोते देखेगा तो उसे अवश्य ही कोई दुःख भरा समाचार सुनने को मिलता है।

10. सपने में भेड़िया देखना संतान के द्वारा धनलाभ का सूचक होता है।

Posted By:

  • Font Size
  • Close

  • # dreams
  • # results of dreams
  • # sleeping stage
  • # prediction of dreams

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में कटा सर देखना कैसा होता है इससे जुड़ी जानकारी आज हम इस आर्टिकल में प्रस्तुत करेंगे । दोस्तों जब कोई व्यक्ति मौत को पाता है तो जरूरी नहीं कि उस व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो, बीमार होने के चलते घर पर मृत्यु हो जाए । कहीं लोग दर्दनाक मौत को भी पाते हैं जिसमें कभी किसी की हत्या होती है तो कोई सुसाइड करता है तो कोई अपने हाथों की नस काट देता है ।

आज हम आपको ऐसे ही सपने की जानकारी पेश करने वाले हैं जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं । आज हम आपको सपने में कटा सर देखना कैसा होता है इससे जुड़ी जानकारी बताएंगे । तो दोस्तों, दिल थाम कर आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़ना होगा तब जाकर आपको ऐसा होने का सही अर्थ प्राप्त हो सकता है ।

Table of Contents

  • सपने में कटा सर देखना Seeing Beheaded Person in Dream :
  • कटे सिर वाला व्यक्ति देखना Sapne mein Kate Sir Insan ko Dekhna :
  • सपने में सर धड़ से अलग करना Sapne mein Sar Dhadak se Alag Karna :
  • कटे सिर वाले व्यक्ति से बातें करना kate Sir wale insan se baatein Karna :
  • अनगिनत सिर वाले व्यक्ति को देखना Bahut sare Bina Gardan logon ko dekhna :
  • सपने में सिर पर चोट लगना Sapne mein Sir par Chot lagna :
  • खुद का कटा सिर देखना Sapne mein khud ka kata Sar Dekhna :
  • सपने में दोस्त का सर कटा देखना Sapne mein Dost ka Sar Kata Dekhna :
  • कटे सिर वाले व्यक्ति से दोस्ती करना Sapne mein Bina Sar wale se Dosti karna :

सपने में कटा सर देखना Seeing Beheaded Person in Dream :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में कटे सिर को देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने वाला है । आपकी लाइफ नेगेटिविटी की ओर बढ़ने वाली है और जीवन में आपके काफी फैसले नुकसानदेह साबित हो सकते हैं ।

कटे सिर वाला व्यक्ति देखना Sapne mein Kate Sir Insan ko Dekhna :

ज्योतिष गुरु की मानें तो सपने में कटे सिर वाले व्यक्ति को देखना आपके मन और मस्तिष्क में बढ़ती नेगेटिविटी को स्पष्ट करता है । लोगों के प्रति आपकी भावना आप की विचारधारा नकारात्मक होने का यह सपना इशारा देता है ।

सपने में सर धड़ से अलग करना Sapne mein Sar Dhadak se Alag Karna :

दोस्तों सपने में सर से धड़ अलग करने का ख्वाब देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । वर्तमान समय में आप काफी गुस्से में हैं और यह सपना आपके इस गुस्सैल स्वभाव को स्पष्ट करता है । ऐसे में आप को शांत रहने की आवश्यकता है और यह सपना इसकी ओर संकेत देता है ।

कटे सिर वाले व्यक्ति से बातें करना kate Sir wale insan se baatein Karna :

दोस्तों यदि आप सपने में कटे सिर वाले व्यक्ति से बातें करते नजर आते हैं तो यह सपना आप दुख में है आप किसी बात को लेकर चिंता में हैं । इसकी सूचना देता है । ऐसे मैं आपको अपने परम मित्र से या फिर विश्वासपात्र से इसके बारे में बातें जरूर करनी चाहिए ।

अनगिनत सिर वाले व्यक्ति को देखना Bahut sare Bina Gardan logon ko dekhna :

ज्योतिष गुरु की मानें तो सपने में अनगिनत सिर वाले व्यक्ति को देखना अशुभ माना गया है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके दुश्मन बढ़ने वाले हैं और आपकी दुश्मनी लोगों के साथ बड़े स्तर पर जा सकती है । ऐसे में आपको अपने दुश्मनों पर नजर रखनी चाहिए ।

सपने में सिर पर चोट लगना Sapne mein Sir par Chot lagna :

दोस्तों यदि आप सपने में ऐसा दृश्य देखते हैं जहां आपके सिर पर चोट लगती है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना गया है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपका किसी के साथ मतभेद हो सकता है । यह सपना लड़ाई झगड़े की ओर इशारा देता है ।

खुद का कटा सिर देखना Sapne mein khud ka kata Sar Dekhna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में खुद का कटा सिर देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना बीमारी को न्योता देने का अशुभ संकेत देता है । आने वाले दिनों में जाने अनजाने में आप अपनी सेहत की देखरेख से नजर हटा सकते हैं जो बीमारी होने का रास्ता आपके लिए आप स्वयं खोल सकते हैं ।

सपने में दोस्त का सर कटा देखना Sapne mein Dost ka Sar Kata Dekhna :

यदि आप सपने में दोस्त के कटे हुए सिर को देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके दोस्त या आपके पारिवारिक सदस्य किसी मुसीबत में आने वाले हैं । ऐसे में आपको उनकी सहायता करनी चाहिए और मुसीबत से बाहर निकालना चाहिए । 

कटे सिर वाले व्यक्ति से दोस्ती करना Sapne mein Bina Sar wale se Dosti karna :

ज्योतिष गुरु की मानें तो कटे सिर वाले व्यक्ति से दोस्ती करना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना आप डिप्रेशन में जाने का अशुभ संकेत देता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में हॉस्पिटल देखना इसका मतलब क्या है? Hospital in Dream Meaning

सपने में कांटे देखने का क्या मतलब है?

सपने में कांटे देखना Sapne Main Kata Dekhna. कांटो को सपने में देखने का अर्थ दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । यह सपना सूचना देता है कि,आने वाले दिनों में आपके जीवन में मुसीबतें बढ़ने वाली है। यह सपना जीवन में नई मुसीबतें आने का संकेत देता है।

कटा हुआ देखना क्या होता है?

ज्योतिष शास्त्र अनुसार दाएं हाथ को कटा हुआ देखना दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने बिजनेस में भारी लॉस हो सकता है । यह सपना अपने कार्य कर रही जगह पर आपको बड़ी राशि का और मेहनत लॉस होने का अशुभ संकेत देता है ।