सैमसंग नई मॉडल प्राइस - saimasang naee modal prais

सैमसंग (Samsung) ने बीते कुछ दिनों में अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमतों को कम किया है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन्स को और किफायती बनाने में लगी है। आज हम आपको सैमसंग के उन सभी फोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत में हाल ही में कटौती हुई है। ये लिस्ट आपको मदद करेगी ये जानने में कि कौनसे फोन की कीमत कितनी कम हुई है और कौनसा फोन आपके लिए अब ज्यादा पॉकेट-फ्रेंडली है। तो चलिए आपको बताते हैं इन 6 जबरदस्त फोन के बारे में सबकुछ: 

ये भी पढ़ें:- अब सिर्फ एक क्लिक में चेक करें ट्रेन का लाइव स्‍टेटस और प्लेटफॉर्म नंबर, Paytm ने शुरू की नई सेवा

1. Samsung Galaxy A33 5G 
सैमसंग ने गैलेक्सी A33 5G स्मार्टफोन को इस साल मार्च में भारत में लॉन्च किया था। सैमसंग ने स्मार्टफोन को 6GB+128GB और 8GB+128GB वर्जन में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 28,499 रुपये और 29,999 रुपये है। दोनों वर्जन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद ग्राहक 6GB और 8GB वेरिएंट को क्रमशः 25,499 रुपये और 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। डुअल सिम फोन क्वाड-रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है, जिसमें 48MP+8MP+5MP+2MP लेंस शामिल है। फ्रंट में 13MP का लेंस है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

सैमसंग नई मॉडल प्राइस - saimasang naee modal prais

2. Samsung Galaxy M12 
Samsung ने अपने Galaxy M12 स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है। यह हैंडसेट अब 1 हजार रुपये सस्ता हो गया है। फोन 4जीबी रैम और 6जीबी रैम वेरिएंट में आता है। सैमसंग ने इसके केवल इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट को ही सस्ता किया है। फोन के इस वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त 13,499 रुपये थी। अब आप इसे आप 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी M12, 6000mAh बैटरी और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं। 

सैमसंग नई मॉडल प्राइस - saimasang naee modal prais

3. Samsung Galaxy S21 FE 5G
सैमसंग ने इसी कड़ी में Samsung Galaxy S21 FE 5G को भी सस्ता किया है। सैमसंग का यह फोन अब 5 हजार रुपये सस्ता हो गया है। फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त इसके 128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 58,999 रुपये थी। 5 हजार रुपये के प्राइस कट के बाद अब आप फोन के बेस वेरिएंट को 49,999 रुपये और टॉप-वेरिएंट को 53,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

सैमसंग नई मॉडल प्राइस - saimasang naee modal prais

4. Samsung Galaxy A22 5G 
कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A22 5G स्मार्टफोन की भारत में कीमत में घटा दी है। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए22 को दो वैरिएंट- 6GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया गया था, लॉन्च के समय से अब तक इस फोन की कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये थी। लेकिन अब कीमत में गिरावट के बाद, ग्राहक 6GB वैरिएंट को 17,999 रुपये में और 8GB मॉडल को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48MP का मुख्य सेंसर, 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। 

सैमसंग नई मॉडल प्राइस - saimasang naee modal prais

5. Samsung Galaxy F22 
सैमसंग ने अपने किफायती गैलेक्सी F22 स्मार्टफोन की कीमत में भी  कटौती की है। सैमसंग गैलेक्सी F22 दो वैरिएंट- 4GB+64GB और 6GB+128GB में आता है, जिसकी कीमत क्रमश: 12,499 रुपये और 14,499 रुपये है। दोनों वर्जन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक अब 4GB वर्जन को 10,499 रुपये में और 6GB वर्जन को 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। गैलेक्सी F22 में 6,000mAh की बैटरी है और यह 15W USB-C फास्ट चार्जर के साथ आता है। डिवाइस 25W तक की चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। सैमसंग का दावा है कि फोन 130 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 40 घंटे का टॉकटाइम, 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 24 घंटे का इंटरनेट यूसेज टाइम दे सकता है।

सैमसंग नई मॉडल प्राइस - saimasang naee modal prais

6. Samsung Galaxy M32
Samsung ने Galaxy M32 की कीमत भी भारत में कम कर दी है। सैमसंग Galaxy M32 के 4GB RAM + 64GB वाले फोन को 12,999 रुपये की रियायती कीमत पर बेचा जा रहा है, बता दें कि पहले इस फोन की कीमत 14,999 थी। इसका मतलब है कि कंपनी ने कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है। सैमसंग गैलेक्सी M32 में 6,000mAh की बैटरी, मीडियाटेक हीलियो G80 SoC, AMOLED स्क्रीन और 64-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा है। 

Samsung Galaxy A53 5G Price: प्रीमियम फीचर्स से पैक्ड इस सैमसंग 5जी स्मार्टफोन की कीमत में 3000 रुपये की कटौती कर दी गई है. आइए आप लोगों को सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी मोबाइल फोन की नई कीमत और फोन में मिलने वाली खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

सैमसंग नई मॉडल प्राइस - saimasang naee modal prais

Samsung Galaxy A53 5G Price: देखें क्या है नई कीमत (फोटो- सैमसंग)

सैमसंग नई मॉडल प्राइस - saimasang naee modal prais

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Aug 22, 2022 | 10:46 AM

Samsung Galaxy A53 5G Price in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी ए53 5जी की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती कर दी है. याद दिला दें कि इस 5जी स्मार्टफोन को इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था, इस फोन के दो वेरिएंट्स आते हैं और कंपनी ने अपने दोनों ही मॉडल्स की कीमतें कम कर दी हैं. अगर आपका भी प्लान एक नए 5जी मोबाइल फोन को खरीदने का है तो सही समय आ गया है, आइए आपको सैमसंग गैलेक्सी ए53 5G Mobile फोन की नई कीमत और इस हैंडसेट में मिलने वाली खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Samsung Galaxy A53 5G प्राइस इन इंडिया

इस सैमसंग स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 34,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वाले मॉडल को 35,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. लेकिन अब कीमत में 3000 रुपये की कटौती के बाद 6 जीबी रैम वेरिएंट को 31,499 रुपये और 8 जीबी वाले मॉडल को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें कि फोन नई कीमत के साथ सैमसंग की आधिकारिक साइट पर बेचा जा रहा है.

Samsung Galaxy A53 5G स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए गैलेक्सी ए53 5जी में एक्सीनॉस 1280 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है.
  • डिस्प्ले: फोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले (1080×2400 पिक्सल) है और ये हैंडसेट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
  • बैटरी: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 25 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. बता दें कि फोन की बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
  • कैमरा: फोन के पिथले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा स्थित है.

आज की बड़ी खबरें

2022 का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

जून 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन.
Moto Edge 30 Ultra. मोटोरोला ने घोषणा कर दी है, कि वो जल्दी ही 200MP कैमरे के साथ अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। ... .
Google Pixel 6a. ... .
iQOO Neo 6. ... .
Oppo K10 Pro. ... .
OnePlus Nord 2T. ... .
OPPO Reno 8 सीरीज़ ... .
Realme GT Neo 3T. ... .
POCO X4 GT..

सैमसंग का सबसे अच्छा सेट कौन सा है?

टॉप 10 सैमसंग मोबाइल.
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE..
सैमसंग गैलेक्सी S22 प्‍लस 5G..
सैमसंग गैलेक्सी F23 5G..
Samsung Galaxy F13..
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G..
सैमसंग गैलेक्‍सी S22..
सैमसंग गैलेक्सी M32..
Samsung Galaxy M13 5G..

सैमसंग का लेटेस्ट फोन कौन सा है?

Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन में Exynos 2100 प्रोसेसर दिया है जो 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सैमसंग ने S21 Ultra स्मार्टफोन को 5 कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है जिसमें आपको 12GB+128GB, 12GB+256GB, 16GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+512GB का सपोर्ट मिलेगा।

सैमसंग में 5G मोबाइल कौन सा है?

Samsung Galaxy M13 5G Price In India: सैमसंग ने हाल में ही अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है. यह फोन ब्रांड की गैलेक्सी M-सीरीज का हिस्सा है. इसमें आपको डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है. इस हैंडसेट के साथ ही कंपनी ने 4G वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है.