सैमसंग J4 प्लस कब लॉन्च हुआ था? - saimasang j4 plas kab lonch hua tha?

Samsung Galaxy J4+, Samsung Galaxy J6+ Price in india: दोनों ही स्मार्टफोन में 3,300mAH की बैटरी दी गई है और दोनों ही फोन गूगल के एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करते हैं।

Samsung ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy J4+, Samsung Galaxy J6+ हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में फुल विजन वाली बड़ी डिस्प्ले दी गई है। Samsung के इन दोनों ही स्मार्टफोन में 6 इंच की बड़ी एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इन स्मार्टफोन्स को ब्लू, ब्लैक और लाल रंग में लॉन्च किया गया है। 25 सितंबर से सैमसंग के ये स्मार्टफोन Amazon, Flipkart, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के अलावा Samsung के रिटेल स्टोर पर भी मिलेंगे। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ने वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर की कीमत में कटौती की है, अब यह ऑफर 990 रुपये में 11 नवंबर तक उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy J4+ फीचर्स: गैलेक्सी J4 प्लस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.4 गीगाहर्ड्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 2GB की रैम दी गई है। इसमें 32 GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए Galaxy J4+ के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3,300mAH की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy J6+ फीचर्स: इसमें 6 इंच का एचडी+ (720×1480 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगी। फोन में 1.4 गीगाहर्ड्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है। फोटोग्राफी के लिए Galaxy J6+ में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए  8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,300 MAh की बैटरी दी गई है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में 4G वोल्ट, सिंगल-बैंड वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए  हैं। Samsung Galaxy J4+ की भारत में कीमत 10,990 रुपये है। Samsung Galaxy J6+ की भारत में कीमत 15,990 रुपये है।

रिलायंस जियो के ऐलान से पहले से लोग फ्री में 4G डेटा यूज करने के लिए लगातार नए सिम ले रहे हैं. इसके वेलकम ऑफर के तहत भारत में सभी 4जी स्मार्टफोन कस्टमर इसके लिए योग्य हैं. रिलायंस डिजिटल में लोग लाइन लगाकर इसे खरीद रहे हैं, जबकि कई इलाकों में 1500 रुपये में अवैध बिक्री भी हो रही है.

कई यूजर्स ने इसका सिम तो ले लिया है और उनके पास 4G स्मार्टफोन भी है लेकिन जियो काम नहीं कर रहा है. कई ऐसे यूजर्स भी हैं जो 3G या फीचर फोन में सिम लगा कर यूज करना चाह रहे हैं.

आपको बता दें कि यह 4G सिम है जो सिर्फ 4G नेटवर्क सपोर्ट करता है यानी जिसमें 4G न हो उसमें यह काम नहीं करेगा . हालांकि कुछ ट्रिक्स हैं जिनके जरिए 3G में भी इसे चलाया जा सकता है, लेकिन हम आपको सलाह नहीं देंगे. आपका स्मार्टफोन डेड हो सकता है.

अगर आपके पास 4G हैंडसेट है और सिम काम नहीं कर रहा है तो हम आपको तरीके बताते हैं.

कई हैंडसेट में यह सिम रीड नहीं कर रहा है.
  1.ऐसी प्रॉब्लम है और आपका हैंडसेट डुअल सिम है तो आप अपने जियो सिम को प्राइमरी स्लॉट में लगाएं. कंपनी भी इसे नंबर-1 स्लॉट में लगाने की सलाह दे रही है.

2. इसके बाद अपने फोन को रीस्टार्ट करें और सिम को दुबारा लगाएं.

3. अगर अभी भी आपका सिम काम नहीं कर रहा है तो संभवतः आपके फोन में यह काम नहीं करेगा.

सिम रीड कर रहा है, लेकिन इसमें सिग्नल नहीं है
  1. सिम पहले स्लॉट में लगा लिया है तो अब सेटिंग्स में जा कर देखें डेटा ऑन है या नहीं. अगर डेटा ऑन नहीं है तो इसे ऑन कर लें.

2.  नेटवर्क सेटिंग्स चेक करें यह भी देखें कि आपने सिम 1 को आपने डेटा के लिए प्राइमरी सिम बनाया है या नहीं. अगर ऐसा नहीं तो इसे बना लें.

3. मोबाइल डेटा या नेटवर्क सेटिंग्स से Preferred Network में 4G/LTE सेलेक्ट कर लें. 

4.  अगर आपको फोन में सिम रिकॉग्नाइज हो रहा तो मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में एक्सेस पॉइंट नेम सेल्कट करक जियो की सेटिंग्स सेव करें.

5. नेटवर्क ऑपरेटर मैनुअल सेलेक्ट करके जियो सेलेक्ट करें.

6. अगर अब भी सिम काम नहीं करता तो हो सकता है आपके फोन का सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर सिम के साथ सिंक नहीं हो रहा है. आप इसके सपोर्ट में भी बात कर सकते हैं.

सिम काम कर रहा है, लेकिन कॉलिंग नहीं हो रही है
1. गूगल प्ले स्टोर से Jio Join एप डाउनलो करें. इस एप के अंदर 11 एप हेंगे एक एक करके सभी एप को इंस्टॉल कर लें. उम्मीद है इसके बाद आप कॉल कर पाएंगे.

2. कई लोगों के फोन 4G LTE तो हैं, लेकिन उसमें VoLTE सपोर्ट नहीं कर रहा है. तो निराश न हों आप भी कॉलिंग कर सकते हैं, इसके लिए इसके कॉमर्शियल लॉन्च का इंतजार कर लें.

वेलकम ऑफर के बारे में हम आपको फिर से बता दें कि इसमें 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड 4G डेटा, वॉयस कॉल और मैसेज मिलेंगे. हालांकि हर दिन 4GB ही 4G डेटा मिलेगा लेकिन इसके बाद भी 128Kbps की स्पीड में चलेगा. फिलहाल कॉल में काफी दिक्कते हैं, लेकिन इंटरनेट कमोबेश ठीक चल रहा है.

सैमसंग गैलेक्सी J4 कब लॉन्च हुआ था?

Samsung Galaxy J4 बजट स्मार्टफोन को इस साल मई 2018 में लॉन्च किया गया थासैमसंग गैलेक्सी जे4 को 2 जीबी रैम/16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट में पेश किया गया था

J4 प्लस की कीमत क्या है?

सैमसंग गैलेक्सी जे4 प्लस की भारत में कीमत 10990.0 है।

सैमसंग गैलेक्सी J4 प्लस में कितने जीबी रैम है?

सैमसंग गैलेक्सी जे4 प्लस स्मार्टफोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक का अतिरिक्त डाटा स्टोर कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर (कोर्टेक्स ए53) और 2 जीबी रैम पर चलता है।

J6 प्लस कब लॉन्च हुआ था?

इन दोनों फोन की खासियतों की बात करें तो इनमें 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है और दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्लस को 15,990 को इसी साल सितंबर में लांच किया गया था और गैलेक्सी जे8 को जून में 18,990 रुपये में लांच किया गया था