सैमसंग में 5G फोन कौन कौन से हैं? - saimasang mein 5g phon kaun kaun se hain?

tarun chadha |

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 3, 2021, 1:38 PM

Samsung Galaxy A13 5G Mobile under 20000: सैमसंग ब्रांड का नया और किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। यहां देखें इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी।

सैमसंग में 5G फोन कौन कौन से हैं? - saimasang mein 5g phon kaun kaun se hain?
Samsung Galaxy A13 5G Price: देखें कीमत-फीचर्स (फोटो- सैमसंग)

Samsung Galaxy A13 5G Mobile ग्राहकों के लिए बढ़िया फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। ये Samsung 5G Smartphone कंपनी का सबसे किफायती 5जी मोबाइल फोन है जिसे 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। आइए आपको Samsung Galaxy A13 5G के फीचर्स से लेकर कीमत तक की डीटेल में जानकारी देते हैं। Samsung Galaxy A13 5G Specifications
इस Samsung Mobile फोन में 6.5 इंच की इनफिनिटी-वी एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है।

Boat Rockerz 330 Pro: 1499 रुपये में 60 घंटे तक साथ देंगे ये शानदार Bluetooth Earphones

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Samsung Galaxy A13 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साख 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस Samsung Smartphone के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

हुकुम का इक्का है Jio का ये प्लान! 601 रुपये में डेटा-कॉलिंग और 499 रुपये का ये खास फायदा

15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूजर्स एनएफसी के जरिए पैमेंट कर सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy A13 5G Price की बात करें तो इस Samsung Mobile फोन की कीमत $249.99 (लगभग 18,700 रुपये) है।

पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें

परफॉर्मेंस MediaTek Dimensity 700
डिस्प्ले 6.5 inches (16.51 cm)
स्टोरेज 64 GB
कैमरा 50 MP + 2 MP + 2 MP
बैटरी 5000 mAh
भारत में कीमत 18790
रैम 4 GB

पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Samsung Galaxy M13 5G On Amazon:  पावरफुल बैटरी, दमदार RAM और बड़े स्टोरेज के साथ शानदार कैमरे चाहने वालों के लिये आ रहा है Samsung Galaxy M13 5G फोन. इस फोन को 14 जुलाई दोपहर 12 बजे से एमेजॉन से खरीद सकते हैं. फोन में 4G और 5G के दो वेरियेंट हैं.

See Amazon Deals and Offers here


सैमसंग में 5G फोन कौन कौन से हैं? - saimasang mein 5g phon kaun kaun se hain?

Samsung Galaxy M13 4G के फीचर्स

  • इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा कैमरा है. फोन में दूसरा कैमरा 5MP का अल्ट्रावाइड और तीसरा कैमरा  2MP का डेप्थ सेंसर है. फोन के कैमरे में ऑटोफोकस का फीचर भी है. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है
  • फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोन 3 कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है जिसमें ग्रीन , ब्लैक और ब्राउन का ऑप्शन है. फोन में 12GB RAM है.
  • फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन है जिसका डिस्प्ले HD+IPS पैनल है.फोन में  मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है एंबियेंट लाइट सेंसर है

New Launch Samsung Galaxy M13 5G Phone Details


सैमसंग में 5G फोन कौन कौन से हैं? - saimasang mein 5g phon kaun kaun se hain?

Galaxy M13 5G में क्या है खास?

  • फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसमें डुअल सिम लगती है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
  • फोन में 12GB RAM और 128GB स्टोरेज है जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इस फोन में भी ग्रीन , ब्लैक और ब्राउन का ऑप्शन है.
  • इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का मेन कैमरा कैमरा है. फोन में दूसरा कैमरा 5MP का अल्ट्रावाइड और तीसरा कैमरा  2MP का डेप्थ सेंसर है. फोन के कैमरे में ऑटोफोकस का फीचर भी है. फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है.
  • ये दोनों फोन एमेजॉन पर एक्सक्लूसिवली 14 जुलाई दोपहर 12 बजे से मिलेंगे. हालांकि इनकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं हुआ लेकिन फोन ये 15 से 20 हजार की रेंज में होगा

New Launch Samsung Galaxy M13 5G Phone Details

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

सैमसंग का 5G फोन कौन सा है?

Samsung Galaxy M13 5G Price In India: सैमसंग ने हाल में ही अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है. यह फोन ब्रांड की गैलेक्सी M-सीरीज का हिस्सा है. इसमें आपको डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है. इस हैंडसेट के साथ ही कंपनी ने 4G वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है.

सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन कौन सा है?

कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन होगा Galaxy A14 सैमसंग के नए डिवाइस से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कीमत को लेकर इसे सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन माना जा रहा है। इसे कंपनी 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच की कीमत पर उतार सकती है और इसमें बजट चिपसेट मिलने की उम्मीद की जा रही है।

5G फोन कौन कौन से हैं?

OnePlus 10T. ₹49990..
Vivo X80 5G. ₹54999..
iQOO Neo 6 5G. ₹27999..
Samsung Galaxy S21 FE 5G. ₹35999..
Realme GT 2 Pro 5G. ₹43000..
iQOO 9 SE 5G. ₹29990..

सैमसंग 5G कितने रुपए का है?

Samsung Galaxy A53 5G की भारत में कीमत कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A53 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,499 रुपये है, लेकिन घटकर 31,499 रुपये हो गई है। वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये से घटकर 32,999 रुपये हो गई है।