सबसे हल्का वजन वाला स्मार्टफोन कौन सा है? - sabase halka vajan vaala smaartaphon kaun sa hai?

Xiaomi 11 Youth Vitality Edition स्मार्टफोन को कंपनी ने अपनी शाओमी 11 सीरीज के अंतर्गत लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस हैंडसेट को कंपनी ने होल-पंच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा है। कहा जा रहा है कि ये Xiaomi 5G Smartphone सबसे हल्का और पतला स्मार्टफोन है। आइए अब आप लोगों को Xiaomi 11 Youth Vitality Edition की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल में जानकारी देते हैं। Xiaomi 11 Youth Vitality Edition specifications
डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इस हैंडसेट को 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ उतारा गया है।

Tecno Pova Neo की कीमत हर किसी के बजट में! लॉन्च हुआ धाकड़ फीचर्स वाला नया फोन

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Xiaomi Smartphone में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी ऑक्टा-कोर फ्रोसेसर के साथ 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन है।

कैमरा: Xiaomi 11 Youth Vitality Edition के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, के साथ 8 मेगापिक्स्ल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा।

सॉफ्टवेयर: ये लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12.5 पर काम करता है।

पिछले हफ्ते भारत में रहा इन 5 स्मार्टफोन्स का जलवा, नया फोन खरीदने से पहले देखें लिस्ट

कनेक्टिविटी: फोन में कनेक्टिविटी के लिए आप लोगों को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, इंफ्रेड, वाई-फाई 6, 5जी, जीपीए, ए-जीपीएस, 4जी एलटीई सपोर्ट मिलेगा।

बैटरी: Xiaomi ब्रांड के इस स्मार्टफोन में 4250mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

डाइमेंशन:
फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.53x75.72x6.81 मिलीमीटर और वजन 157 ग्राम है।

Xiaomi 11 Youth Vitality Edition Price
इस Xiaomi 5G Mobile फोन की कीमत CNY 1999 (लगभग 23,800 रुपये) तय की गई है, ये दाम फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2299 (लगभग 27,300 रुपये) खर्च करने होंगे। फोन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू, व्हाइट, पिंक और ब्लैक।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

सबसे पतला स्मार्टफोन कौन सा है?

सबसे हल्का और पतला फोन मोटोरोला ने अपने एक बयान में कहा कि 7.99mm पतली बॉडी और 168 ग्राम वजन के साथ मोटो G52 इस सेगमेंट का भारत का सबसे पतला और हल्का फोन बन गया है.

सबसे कम वजन का मोबाइल कौन सा है?

दुनिया के सबसे पतले मोबाइल.
vivo x5 max (4.75mm) ... .
oppo R5 (4.85mm) ... .
Gionee E life S5.5 (5.6mm) ... .
Vivo x3s ( 5.95mm ) ... .
Huawei Ascend p8 ( 6.40mm ).

सैमसंग का सबसे पतला मोबाइल कौन सा है?

सैमसंग गैलेक्सी एम12 एक बढ़िया फोन है। इसका वजन 221 grams है और इसकी मोटाई 9.7 mm मिलीमीटर है। फोन में Octa core, 2 GHz, Cortex A55 प्रोसेसर है।

इनमें से 2021 का सबसे पतला और सबसे हल्का 5G डिवाइस कौन सा है?

मार्केट के इन बढ़ते हुए ट्रेड को देखते हुए अब Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन 'Edge 30' को लॉन्च कर दिया है, कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला और भारत का सबसे हल्का 5G फोन है। इतना ही नहीं इसका डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश के साथ आता है। यह फोन की मोटाई 6.7mm है।