सबसे अच्छा कौन किस भेड़ का होता है? - sabase achchha kaun kis bhed ka hota hai?

कौन सी भेड़ सबसे अच्छी गुणवत्ता का ऊन देती है?

Detailed Solution. सही उत्तर विकल्प 1 है अर्थात मेरिनो। भेड़ की मेरिनो नस्ल ऊन की बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के लिए जानी जाती है।

भेड़ की सबसे ऊंची नस्ल कौन सी है?

जैसलमेरी नस्ल की भेड़ (Jaisalmeri Sheep) सबसे लम्बी ऊन भी जैलमेरी भेड़ की होती है.

भेड़ की ऊन की क्या कीमत है?

भेड़ पालन में लागत और मुनाफा यह ऊन करीब 30 रुपए किलो तक बिक जाता है।

भेड़ों की भारतीय नस्लें कौन कौन सी है?

बीकानेरी, चोकला, मागरा, दानपुरी, मालपुरी तथा मारवाड़ी नस्ल की भेड़ो से प्राप्त होने वाले ऊन का उपयोग कालीन बनाने में किया जाता है। भेड़ की यह नस्लें उष्ण तथा उपोष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में पायी जाती है।